Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

5 July 2024

लोकसभा में शपथ ग्रहण के नियमों में किया गया संशोधन, शपथ के दौरान कोई और टिप्पणी या नारेबाजी पर लगेगी रोक

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने संसद के निचले सदन में नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण से जुड़े नियमों में संशोधन किया है। इसके अंतर्गत, निर्वाचित सदस्यों पर शपथ के दौरान कोई और टिप्‍पणी करने और नारेबाजी पर रोक लगा दी गई है। नवीनतम संशोधनों के अनुसार, लोकसभा अध्‍यक्ष के दिशा-निर्देशों में एक नया खण्ड शामिल किया गया है। यह नया खण्ड निचले सदन को चलाने से संबंधित कुछ ऐसे मामलों को नियमित करने के लिए जोड़ा गया है, जिनका उल्लेख पहले से नियमों में विशेष रूप से नहीं था। नए खण्ड में बताया गया है कि कोई सदस्य भारत के संविधान की तीसरी अनुसूची में निर्धारित स्वरूप के अनुसार शपथ लेगा और किसी अन्य शब्द या अभिव्यक्ति का उपयोग इसकी शुरुआत या अंत में नहीं करेगा। यह नियम लोकसभा में बहुत से ऐसे निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद बनाया गया है, जिन्होंने शपथ में अलग से कुछ टिप्‍पणियां जोड़ी थी और कई सदस्यों ने इसका विरोध किया था।

हेमंत सोरेन ने संभाली झारखंड की कमान, तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ

झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा- जेएमएम के कार्यकारी अध्‍यक्ष हेमंत सोरेन ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में श्री सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कथित धन शोधन मामले में उच्‍च न्‍यायालय द्वारा जमानत पर रिहा किए जाने के कुछ दिनों बाद उन्‍होंने राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ग्रहण की। इससे पहले, 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड के बारहवें मुख्‍यमंत्री, चंपई सोरेन बने थे।

ग्रामीण विकास मंत्रालय और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने स्वयं सहायता समूह महिला उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाया

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) और केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने एक संपूर्ण सरकार दृष्टिकोण पर चलते हुए एमएसएमई मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं के जरिए स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), महिलाओं के नेतृत्व वाले ग्रामीण उद्यमों को औपचारिक रूप देने और सुदृढ़ करने में सहयोग करने हेतु एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए। ये सहयोग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के अनुसार लखपति दीदियों के सशक्तिकरण में सहायक होगा। इससे एमएसएमई मंत्रालय की यशस्विनी - अपना उद्यम, अपनी पहचान, उद्यम सहायता जैसी प्रमुख पहलों का लाभ उठाया जा सकेगा।

भारत तथा ADB महामारी संबंधी तैयारियों को मज़बूत करेंगे

हाल ही में भारत सरकार तथा एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत की स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों और भविष्य की महामारियों के विरुद्ध कार्रवाई क्षमता को एकीकृत तथा मज़बूत करने के लिये 170 मिलियन डॉलर के नीति-आधारित ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किये। इस ऋण से भारत की महामारी संबंधी तैयारियों के साथ-साथ प्रतिक्रिया क्षमताओं को मज़बूत करने में सहायता प्राप्त होगी। ADB का कार्यक्रम भारत की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM),वन नेशनल वन हेल्थ मिशन तथा स्वास्थ्य के लिये मानव संसाधन को मज़बूत करने के प्रयासों के साथ संरेखित होगा। यह राज्य, संघ एवं महानगरीय स्तर पर संक्रामक रोग निगरानी हेतु प्रयोगशाला नेटवर्क स्थापित करेगा। यह गरीबों, महिलाओं तथा अन्य कमज़ोर समूहों के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की निगरानी एवं समन्वय हेतु मज़बूत डेटा प्रणाली का निर्माण करेगा। यह नर्सों, दाइयों, संबद्ध कर्मचारियों के साथ ही डॉक्टरों की शिक्षा, सेवाओं एवं पेशेवर आचरण के मानकों को विनियमित और बनाए रखेगा।

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शास्त्री भवन में डीएमएफ गैलरी का उद्घाटन किया

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने शास्त्री भवन में डीएमएफ गैलरी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे भी उपस्थित थे। डीएमएफ गैलरी में जिला खनिज संस्थान/ प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और खनन कंपनियों द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत समर्थित स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को शास्त्री भवन परिसर में प्रदर्शित किया जाएगा। मंत्रियों ने स्वयं सहायता समूहों के साथ संवाद किया और ओडिशा के डीएमएफ क्योंझर और कोरापुट के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उनके उत्पादों की सराहना की तथा देश के विभिन्न जिलों में स्वयं सहायता समूहों को सहयोग देने के लिए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड और हिंडाल्को के विशेष प्रयासों की सराहना की।

अपोफिस क्षुद्रग्रह का अध्ययन करने के लिए जापान, नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसियों के साथ साझेदारी करेगा इसरो

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा है कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी अपोफिस क्षुद्रग्रह का अध्ययन करेगी, जब यह 2029 में पृथ्वी के सबसे करीब होगा। इसरो में क्षुद्रग्रह दिवस अवलोकन के अवसर पर बेंगलुरु में एस. सोमनाथ ने कहा कि 340 मीटर चौड़े अपोफिस क्षुद्रग्रह का अध्ययन जापान, नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसियां करेंगी और इसरो उनके साथ साझेदारी करेगा।

भारत व्यापार संवर्धन संगठन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में बढ़ाया गया प्रदीप सिंह खरोला का कार्यकाल

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आई.टी.पी.ओ.) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी, प्रदीप सिंह खरोला का कार्यकाल बढ़ा दिया है। समिति ने उन्हें 19 अक्टूबर 2025 तक सेवा विस्तार दिया है। श्री खरोला राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के अध्यक्ष और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एन.टी.ए.) के महानिदेशक बने रहेंगे।

भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी धीरेंद्र ओझा को पत्र सूचना कार्यालय का महानिदेशक नियुक्त किया गया

भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी धीरेंद्र ओझा को पत्र सूचना कार्यालय (पी.आई.बी.) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। श्री ओझा शेफाली शरण का स्थान लेंगे, जिन्हें प्रकाशन विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत मानकों और नियामक व्यवस्था के विकास के लिए केंद्र ने वित्त पोषण संबंधी दिशा निर्देश जारी किए

केंद्र ने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत मानकों और नियामक व्यवस्था के विकास के लिए परीक्षण सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और संस्थागत समर्थन के वित्तपोषण के दिशानिर्देश जारी किए हैं। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने कहा है कि इस योजना को वित्त वर्ष 2025-26 तक कुल दो सौ करोड़ रुपये योजना खर्च के साथ शुरू किया जाएगा। मंत्रालय ने बताया है कि राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान द्वारा लागू की जाने वाली इस योजना का सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए नई परीक्षण सुविधाओं के निर्माण और मौजूदा सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इस योजना में GH2 उत्पादन और व्यापार में गुणवत्ता, स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मजबूत गुणवत्ता और निष्पादन परीक्षण सुविधाओं का विकास शामिल है। राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन पिछले वर्ष 4 जनवरी को वित्त वर्ष 2029-30 तक 19 हजार सात सौ करोड़ रुपये से अधिक के योजना खर्च के साथ शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बनाना और वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन की दिशा में काम करना है।

प्रमुख अर्थशास्त्री एन. के. सिंह को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस में प्रतिष्ठित मानद फैलोशिप से सम्मानित किया गया

प्रमुख अर्थशास्त्री और नीति निर्माता श्री एन के सिंह ने कहा है कि दुनिया में भारतीय युग की शुरुआत हो रही है। उन्‍होंने कहा कि भारत, वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा है। श्री सिंह, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस में प्रतिष्ठित मानद फैलोशिप से सम्मानित होने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे। प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ने कहा कि यह सम्मान श्री सिंह के लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंधों और उनके प्रयासों को मान्यता करता है।

भारत-चीन के बीच LAC को लेकर चर्चा

4 जुलाई को कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का आयोजन हुआ। इसमें भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और भारत-चीन के मुद्दों पर चर्चा की। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल (LAC) पर चर्चा हुई। जयशंकर ने सीमावर्ती इलाकों में विवादित मुद्दों के जल्द समाधान की जरूरत पर जोर दिया। दोनों नेताओं के बीच सीमावर्ती इलाकों में विवादित मुद्दों को जल्द निपटाने के लिए राजनयिक और सैन्य प्रयासों को दोगुना करने पर सहमति बनी। SCO में भारत, चीन, पाकिस्तान, रूस समेत 9 देश शामिल हुए। SCO का गठन 1996 में शंघाई में हुआ था, जिसका मकसद सीमावर्ती देशों के बीच बढ़ते तनाव को रोकना है।

SBI ने लॉन्च किया MSME सहज : 15-मिनट का ऑनलाइन लोन सॉल्यूशन

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने “MSME सहज” नामक एक क्रांतिकारी ऑनलाइन व्यापार ऋण समाधान पेश किया है, जो MSMEs के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। यह वेब-आधारित प्लेटफ़ॉर्म MSMEs को उनके GST पंजीकृत बिक्री चालानों के विरुद्ध तेजी से और बिना किसी कठिनाई के ऋण प्राप्त करने की अनुमति देता है। MSMEs 15 मिनट से भी कम समय में आवेदन से लेकर वितरण तक, बिना किसी मैनुअल हस्तक्षेप के ₹1 लाख तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

SERA और ब्लू ओरिजिन ने अंतरिक्ष मानव मिशन के लिए भारत को साझेदार राष्ट्र घोषित किया

अंतरिक्ष अन्वेषण और अनुसंधान एजेंसी (एसईआरए) और ‘ब्लू ओरिजिन’ ने अपने मानवयुक्त अंतरिक्षयान कार्यक्रम के लिए भारत को साझेदार राष्ट्र घोषित किया है। यह कार्यक्रम उन देशों के नागरिकों के लिए है जिन्होंने कुछ अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में भेजे हैं या एक भी नहीं भेजे हैं।अमेरिका स्थित एजेंसी एसईआरए ब्लू ओरिजिन के दोबारा इस्तेमाल किए जाने योग्य उपकक्षीय रॉकेट ‘न्यू शेपर्ड’ के भावी मिशन पर दुनिया भर के नागरिकों को छह सीट प्रदान करेगी। ‘न्यू शेपर्ड’ चुनिंदा अंतरिक्ष यात्रियां को 11 मिनट के लिए क्रेमन रेखा (पृथ्वी के सतह से करीब 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर) के पार भेजेगी जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरिक्ष की सीमा माना जाता है। अंतरिक्ष यात्री जमीन पर उतरने से पहले कई मिनट तक गुरुत्वाकर्षण की अनुपस्थिति में भारहीन होने की अवस्था का अनुभव करेंगे।

IAS निकुंज श्रीवास्तव वर्ल्ड बैंक में नियुक्त

3 जुलाई को केंद्र सरकार ने निकुंज श्रीवास्तव को वर्ल्ड बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का सीनियर एडवाइजर नियुक्त किया। उन्हें गुजरात कैडर के IAS अधिकारी राजीव टोपनो की जगह पर नियुक्त किया गया है। निकुंज श्रीवास्तव 3 साल तक अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं देंगे। वे वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व और माइनिंग डिपार्टमेंट में प्रमुख सचिव के तौर पर नियुक्त हैं। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने 5 अधिकारियों की केंद्र सरकार की विदेशों में स्थित पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी किए। त्रिपुरा कैडर के 1995 बैच के IAS अधिकारी आशुतोष जिंदल को वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में मंत्री (आर्थिक) नियुक्त किया गया। मणिपुर कैडर के 2008 बैच के IAS ऑफिसर ह्रषिकेश अरविंद मोदक को वर्ल्ड बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया। 2010 बैच की IAS अधिकारी अंशिका अरोड़ा जिनेवा स्थित वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) में भारत के स्थायी मिशन में कंसल्टेंट की सेवाएं देंगी। महाराष्ट्र कैडर के 2010 बैच के IAS अधिकारी आशुतोष सलिल को ब्रुसेल्स के भारतीय दूतावास में सलाहकार (उद्योग और इंजीनियरिंग) के तौर पर नियुक्त किया।

प्यूमा इंडिया ने रियान पराग और नितीश कुमार रेड्डी को अपना एंबेसडर बनाया

स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा इंडिया ने जेनरेशन जेड उपभोक्ताओं के साथ अपने जुड़ाव को गहरा करने के लिए क्रिकेटरों रियान पराग और नितीश कुमार रेड्डी को अपने साथ जोड़ा है । यह कदम युवा प्रतिभाओं को पोषित करने और देश में युवा संस्कृति के साथ स्पोर्ट्स ब्रांड के जुड़ाव को मजबूत करने की प्यूमा की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है।

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस 2024

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस हर साल 3 जुलाई को मनाया जाता है। इस विशेष दिन का उद्देश्य हमारे पर्यावरण पर प्लास्टिक बैग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह लोगों को प्लास्टिक बैग का उपयोग बंद करने और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प खोजने के लिए प्रोत्साहित करता है।

स्मृति बिस्वास का 100 साल की उम्र में निधन हुआ

3 जुलाई को बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का नासिक में निधन हो गया। उम्र संबंधी समस्याओं की वजह से 100 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। ईसाई रीति-रिवाजों के साथ उनका 4 जुलाई को अंतिम संस्कार किया गया। स्मृति 1930 से 1960 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थीं। उन्होंने 'नेक दिल', 'अपराजिता' और 'मॉडर्न गर्ल' जैसी कई फिल्मों में काम किया था। स्मृति ने 10 साल की उम्र में बंगाली फिल्म 'संध्या' में चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में डेब्यी किया था। उन्होंने गुरु दत्त, वी शांताराम, मृणाल सेन, बिमल रॉय, बीआर चोपड़ा और राज कपूर की फिल्मों में काम किया था। 1960 में फिल्म डायरेक्टर एसडी नारंग से शादी करने के बाद स्मृति ने एक्टिंग से संन्यास ले लिया था।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.