Please select date to view old current affairs.
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने चार पुस्तकों, विंग्स टू आवर होप्स- वॉल्यूम 1 (अंग्रेजी और हिंदी), राष्ट्रपति भवन: हेरिटेज मीट्स द प्रेजेंट और कहानी राष्ट्रपति भवन की का लोकार्पण किया। इस अवसर पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री (आई एंड बी) डॉ. एल. मुरुगन और आई एंड बी सचिव श्री संजय जाजू भी मौजूद थे। विंग्स टू अवर होप्स नामक पुस्तक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में विभिन्न अवसरों पर दिए गए भाषणों को संकलित किया गया है। "राष्ट्रपति भवन: हेरिटेज मीट्स द प्रेजेंट " राष्ट्रपति भवन की गहन खोज है, जो इसके इतिहास, विरासत और वास्तुकला की भव्यता का वर्णन करती है। यह पुस्तक पाठकों को राष्ट्रपति भवन की भव्यता, इसकी अवधारणा से लेकर भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास के रूप में इसकी वर्तमान स्थिति तक की एक अंतरंग झलक प्रदान करती है। ‘कहानी राष्ट्रपति भवन की’ पुस्तक में बच्चों के लिए राष्ट्रपति और राष्ट्रपति भवन से जुड़ी जानकारी है। तीन अध्यायों - ‘हमारे राष्ट्रपति’, ‘राष्ट्रपति भवन के मुख्य आकर्षण’ और ‘राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर’ में विभाजित यह पुस्तक राष्ट्रपति भवन के लगभग सौ साल के इतिहास को सरल शब्दों में प्रस्तुत करती है।
18 जुलाई को भारत के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह और जस्टिस आर. महादेवन को जज की शपथ दिलाई। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों की संख्या पूरी हो गई। जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट में पदस्थ होने वाले पहले न्यायाधीश हैं। वे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत थे। जस्टिस सिंह का जन्म 1 मार्च 1963 को मणिपुर के इम्फाल में हुआ था। 2008 में उन्हें गुवाहाटी हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किया था। 2018 में जस्टिस सिंह को गुवाहाटी हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस बना दिया गया था। जस्टिस आर. महादेवन इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर कार्यरत थे। 2013 में महादेवन को मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस के तौर पर नियुक्त किया गया।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मॉरीशस में भारत के पहले ऐसे जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया जो विदेश में स्थित है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगनॉथ भी इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित थे। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि इस औषधि केन्द्र की स्थापना का वादा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष के शुरू में किया था जिसे अब पूरा किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत-मॉरीशस स्वास्थ्य साझेदारी परियोजना के अंतर्गत भारत में निर्मित और सस्ती दवाओं की आपूर्ति की जाएगी ताकि जन स्वास्थ्य और लोगों की खुशहाली को बढ़ावा दिया जा सके। इससे पहले विदेश मंत्री डॉक्टर जयशंकर ने मॉरीशस के ग्रैंड बोआ क्षेत्र में भारत की आर्थिक सहायता से बनी मेडिक्लिनिक परियोजना का भी उद्घाटन किया और इसे आपसी मित्रता की नवीनतम अभिव्यक्ति का करार दिया। इस अवसर पर डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि मेडिक्लिनिक खुलने से ग्रैंड बोआ क्षेत्र में 16 हज़ार लोगों को विशेषज्ञ उपचार सेवा मिलेगी। इस पर गर्व महसूस करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य हम सभी के लिए प्राथमिकता का क्षेत्र है और इसके प्रति हम सब जागरूक हुए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘मानस‘ 1 9 3 3 की शुरूआत की। ‘मानस’ (मादक पदार्थ निषेध आसूचना केंद्र) हेल्पलाइन के माध्यम से, नागरिक मादक पदार्थों की तस्करी की जानकारी साझा कर सकते हैं तथा नशामुक्ति और पुनर्वास पर सलाह लेने के लिए 24 घंटे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से जुड़ सकते हैं। इसके साथ ही श्री अमित शाह ने NCB की ‘वार्षिक रिपोर्ट 2023’ और ‘नशामुक्त भारत’ पर Compendium भी जारी किया। गृह मंत्री ने नई दिल्ली में नार्को-समन्वय केन्द्र की 7वीं उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
नियंत्रक और महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू ने गुजरात के राजकोट में इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑडिट ऑफ लोकल गवर्नेंस (iCAL) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री मुर्मू ने स्थानीय स्वशासन और स्थानीय सरकारी लेखा परीक्षकों की क्षमता निर्माण में पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर दिया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र जमीनी स्तर पर मुद्दों के लिए थिंक टैंक के रूप में काम करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सूचना साझा करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा और स्थानीय स्व-संस्थाओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
वर्ल्डएटलस डॉट कॉम की ओर से जारी की गई विश्व की 10 सबसे बड़ी कोयला खानों की सूची में छत्तीसगढ़ स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की गेवरा और कुसमुंडा कोयला खानों को क्रमश: दूसरा और चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले में स्थित ये दोनों खानें प्रतिवर्ष 100 मिलियन टन से अधिक कोयला का उत्पादन करती हैं, जो भारत के कुल कोयला उत्पादन का लगभग 10 प्रतिशत है। गेवरा ओपनकास्ट खान की वार्षिक उत्पादन क्षमता 70 मिलियन टन है। इसने वित्त वर्ष 2023-24 में 59 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया। इस खान ने वर्ष 1981 में कार्य शुरू था। आज इसमें देश की अगले 10 वर्षों की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त कोयला भंडार मौजूद है। कुसमुंडा ओपनकास्ट खान ने वित्त वर्ष 2023-24 में 50 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन किया, जो गेवरा के बाद ऐसी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की दूसरी खान है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में एक सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) ने भारत में वॉयस-ओवर कलाकारों के लिए एक कौशल उन्नयन प्रोग्राम “द वॉयसबॉक्स” लॉन्च करने के लिए नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ हाथ मिलाया है। वॉयसबॉक्स कार्यक्रम अंग्रेजी, हिन्दी, मराठी, बंगाली, मलयालम, तमिल, तेलुगु और गुजराती भाषाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए वॉयस-ओवर कलाकारों के लिए पूर्व-शिक्षण प्रशिक्षण की मान्यता (आरपीएल) प्रदान करेगा। कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, संरचित कार्यशालाएं, जिसमें प्रशिक्षण (अतिथि व्याख्यान और सलाह सत्र की विशेषता) शामिल होगा, उसके बाद भारत के सात प्रमुख शहरों - नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और कोच्चि में मूल्यांकन आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक बैच में 30 उम्मीदवार शामिल होंगे, जिसमें 210 प्रतिभागियों का चयन प्रारंभिक स्क्रीनिंग के माध्यम से किया जाएगा। प्रतिभागियों में कम से कम 50 प्रतिशत महिलाएं होंगी। भारत का अग्रणी डिजाइन संस्थान - पर्ल एकेडमी इस कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण साझेदारी के रूप में शामिल होगा। प्रत्येक बैच से सात शीर्ष प्रतिभागियों को नेटफ्लिक्स के विशेष प्रोजेक्ट, “आज़ादी की अमृत कहानियाँ” में योगदान देने के लिए चुना जाएगा, जहाँ वे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को दर्शाती कहानियों को सुनाने के लिए अपनी आवाज देंगे।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने नई दिल्ली में लोक संवर्धन पर्व का उद्घाटन किया। यह पर्व इस महीने की 16 से 31 तारीख तक मंत्रालय की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत लोक संवर्धन पर्व का आयोजन किया गया। यह आयोजन पूरे देश से समृद्ध भारतीय परंपरा के शिल्प, उत्पादों, कला और संस्कृति को बढ़ावा देता है।
भारतीय नौसैनिक युद्धपोत आई.एन.एस. तेग ने ओमान के तट के निकट डूबे तेल टैंकर से आठ भारतीयों सहित चालक दल के नौ सदस्यों को बचा लिया है। कोमोरोस-ध्वज वाले तेल टैंकर एम.वी. प्रेस्टीज फाल्कन में 13 भारतीय और श्रीलंका के तीन लोगों सहित चालक दल के 16 सदस्य शामिल थे। शेष लोगों की तलाश जारी है। टैंकर के पलटने के बाद खोज और बचाव प्रयासों के लिए भारतीय नौसैनिक युद्धपोत और एक पी-8 आई समुद्री गश्ती विमान भेजा गया है। टैंकर रास मद्रकाह से लगभग 25 समुद्री मील दक्षिण पूर्व में पलट गया था। भारतीय दूतावास ने बताया कि वह ओमान के अधिकारियों के निरंतर संपर्क में है। ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र और भारतीय नौसेना द्वारा इस क्षेत्र में खोज तथा राहत और बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है।
17 जुलाई को एशियन पैरालिंपिक कमेटी (APC) की कार्यकारी बैठक हुई। इसमें भारत की पैरालिंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक को साउथ एशिया के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। दीपा भारतीय पैरालिंपिक कमेटी की पूर्व अध्यक्ष भी हैं। दीपा की नियुक्ति के बाद कार्यकारी बोर्ड में महिला प्रतिनिधियों की संख्या पांच हो गई। वे पैरा गेम्स में साउथ एशियन देशों का प्रतिनिधित्व करेंगीं। इस एरिया में दीपा पैरा गेम्स के विकास और उन्हें प्रमोट करने की जम्मेदारी संभालेंगीं। दीपा शॉटपुट और जेवलिन थ्रो के साथ तैराकी और मोटर रेसलिंग की पैरा खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 33 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल जीते हैं। वे भारत की पहली महिला हैं, जिन्हें हिमालय कार रैली में आमंत्रित किया गया था। भारत सरकार ने दीपा को अर्जुन पुरस्कार और राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया था। दीपा मलिक का जन्म 30 सितंबर 1970 को हरियाणा के सोनीपत में हुआ था।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की गई। इसमें भारत के सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर ही बने हुए हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल छठे स्थान पर रहे। ऋतुराज गायकवाड बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान लुढ़ककर आठवें स्थान पर आ गए हैं। हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी-20 श्रृंखला को चार एक से जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने हाल की रैंकिंग में खासी बढ़त हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 844 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। पुरुष टी-20 की ऑल राउंडर रैंकिंग में भारत के हार्दिक पांड्या ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें शीर्ष दस में जगह मिली है। हार्दिक पांड्या को छठा स्थान हासिल हुआ है। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा अब भी पहले स्थान पर बने हुए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने छह देशों को एसोसिएट क्रिकेट में आईसीसी डेवलपमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है। दक्षिण अमरीकी देश मेक्सिको को क्रिकेट में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कृत किया गया है। जबकि वह फुटबॉल में पहले से प्रतिष्ठित है। अन्य देशों में ओमान, नीदरलैण्ड्स, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल और स्कॉटलैंड शामिल हैं।
जम्मू कश्मीर की प्रसिद्ध तलवारबाज श्रेया गुप्ता ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में चल रही राष्ट्रमंडल जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपना पहला व्यक्तिगत अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल किया है। श्रेया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की सोंडर निकोल को 16 अंकों की तालिका में 15-3 से मात दी। वहीं पदक के लिए हुए मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तलवारबाज हार्ज गाला को 15-13 से पछाड़ दिया। सेमीफाइनल में श्रेया को सिंगापुर की जुलियट मिंड से 15-11 से हार का सामना करना पड़ा था। श्रेया इससे पहले 2018 और 2022 में न्यू कैसल और लंदन में हुई राष्ट्रमंडल कैडेट और जूनियर तलवारबाजी चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक हासिल कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने उज्बेकिस्तान में एशियाई चैंपियनशिप की टीम प्रतियोगिता में जूनियर स्तर पर कांस्य पदक जीता था। वे 15 प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं। उन्हें युवा मामलों और खेल मंत्रालय की ओर से टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम में उत्कृष्ट खिलाड़ी और खेलो इंडिया एथलीट भी चुना गया था।
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.