Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

24 July 2024

2024-25 के लिए देश का बजट 48.21 लाख करोड़

23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने देश का बजट पेश किया। वे 7वीं बार बजट पेश करने वाली देश की पहली महिला वित्त मंत्री बन गईं। 2024-25 के लिए देश का बजट 48.21 लाख करोड़ रुपए है। बजट में इस बार सरकार ने मोटे तौर पर 7 चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है और 2 की ड्यूटी बढ़ा दी है। सस्ते होने वाले प्रोडक्ट में मोबाइल फोन, कैंसर की दवाएं और सोना-चांदी है और प्लास्टिक से जुड़े प्रोडक्ट महंगे हो सकते हैं। सरकार ने एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए दिए। एजुकेशन के लिए केंद्र सरकार ने 1.48 लाख करोड़ रुपए का बजट जारी किया। डिफेंस के लिए 4.54 लाख करोड़ रुपए का बजट अलोकेट किया। केंद्र सरकार बिहार के नालंदा-राजगीर कॉरिडोर सहित नालंदा को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देगी। काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर में कॉरीडोर को डेवलप करेगी। आंध्र प्रदेश के लिए 15,000 करोड़ रुपए के स्पेशल पैकेज की घोषणा की गई। विशाखापत्तनम-चेन्नई-ओरवाकल-हैदराबाद इंडस्ट्रियल कॉरिडोर स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही एक हैदराबाद-बेंगलुरु इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनेगा। रायलसीमा, प्रकाशम और उत्तरी आंध्र प्रदेश जिलों के लिए स्पेशल बैकवर्ड एरिया फंड की भी घोषणा।

बजट में सबसे ज्यादा श्रीलंका और सबसे कम मालदीव का हिस्सा

23 जुलाई को मोदी 3.0 सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। इसमें विदेश मंत्रालय को 22 हजार 154 करोड़ रुपए दिए गए हैं। विदेश मंत्रालय के बजट में 'नेबर्स फर्स्ट पॉलिसी' और 'सागर मिशन' के तहत भारत के पड़ोसी और मित्र देशों को आर्थिक मदद के लिए राशि आवंटित की गई। इनमें भूटान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव समेत 10 देश शामिल हैं। इसके अलावा कई अफ्रीकी, लैटिन अमेरिकी और यूरोएशियाई देशों के लिए भी एड का प्रावधान है। सबसे ज्यादा राशि भूटान के लिए 2 हजार 68 करोड़ का पैकेज रखा गया। श्रीलंका की मदद 60 करोड़ से 4 गुना से ज्यादा बढ़ाकर 245 करोड़ कर दी। नेपाल में चीन समर्थक केपी ओली की सरकार बनने के बावजूद देश के लिए आर्थिक मदद को 650 करोड़ से बढ़ाकर 700 करोड़ किया गया। बजट में सबसे ज्यादा कटौती चीन समर्थक मालदीव के पैकेज में की गई। 2023 में मालदीव के लिए आर्थिक मदद को 183 करोड़ से बढ़ाकर 770 करोड़ किया गया था, इस साल 400 करोड़ कर दिया गया। भारत सरकार दूसरे देशों की मदद के लिए कुल 4 हजार 773 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

Union Budget 2024: मुद्रा लोन की लिमिट 10 लाख से बढ़कर हुई 20 लाख

मुद्रा लोन की लिमिट 10 लाख से बढ़कर हुई 20 लाख वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मुद्रा लोन की लिमिट 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी है। दरअसल, सरकार द्वारा स्वरोजगार की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) दी जाती है। सरकार के इस कदम से छोटे व्यवसायियों को लाभ मिलेगा और स्वरोजगार के भी अवसर खुलेंगे। बजट में MSMEs और विनिर्माण का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। बजट में MSMEs को उनके तनाव की अवधि के दौरान बैंक ऋण जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था का ऐलान किया गया है। साथ ही मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है। पहले इस स्कीम के तहत MSME के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जा रहा था।

केंद्रीय बजट 2024 में बच्चों के लिए नई पेंशन योजना ‘एनपीएस वात्सल्य’ की घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में मंगलवार (23 जुलाई) को बच्चों के लिए नई पेंशन योजनाएनपीएस वात्सल्य’ शुरू करने की घोषणा की है । वित्त मंत्री ने संसद में 2024-25 का बजट पेश करते हुए कहा कि इस पेंशन योजना में माता-पिता और अभिभावक अंशदान करेंगे। बच्चे के वयस्क होने पर, इस योजना को सहज रूप से एक सामान्य एनपीएस खाते में बदला जा सकेगा।

भारत में एच125 हेलीकॉपटर्स का निर्माण होगा

23 जुलाई को टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) और एयरबस हेलीकॉप्टर्स के बीच एच125 हेलीकॉप्टर्स को लेकर समझौता हुआ। इन हेलीकॉप्टर्स को भारत में बनाने के लिए फाइनल एसेंबली लाइन (FAL) को स्थापित किया जाएगा। मेड इन इंडिया एच125 हेलीकॉप्टर की डिलीवरी 2026 में शुरू होगी। FAL की स्थापना के लिए योजना की घोषणा 26 जनवरी को एयरबस के CEO गिलौम फाउरी और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने की थी। एच125 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर है। यह दुनिया का इकलौता हेलीकॉप्टर है, जिसने माउंट एवरेस्ट पर लैंडिंग की है। इस हेलीकॉप्टर को फ्रांस में एयरोस्पेटिएल और यूरोकॉप्टर ने बनाया है।

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड ने अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक अभियान में उत्कृष्ट सेवा देने के लिए ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित करने का फैसला किया

22 जुलाई को इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) ने भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ओलिंपिक ऑर्डर से सम्मानित करने की घोषणा की। बिंद्रा को यह सम्मान 10 अगस्त को पेरिस में 142वें IOC सत्र के दौरान दिया जाएगा। इससे पहले, पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को यह अवॉर्ड दिया जा चुका है। अभिनव बिंद्रा पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल कैटेगरी में वर्ल्ड और ओलिंपिक खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने 2006 में वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप और 2008 में ओलिंपिक में गोल्ड जीता था। अभिनव बिंद्रा 2010-14 तक इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) की एथलीट समिति के सदस्य थे। 2014 में उन्हें ISSF का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। ओलिंपिक ऑर्डर IOC का सर्वोच्च सम्मान है, जो ओलिंपिक आंदोलन में अहम योगदान के लिए दिया जाता है। 2018 से बिंद्रा IOC एथलीट आयोग के सदस्य हैं।

सियाचिन में AAD की पहली महिला अधिकारी की तैनाती

भारतीय सशस्त्र बलों में लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण के लिए एक ऐतिहासिक क्षण में, कैप्टन सुप्रीता सी.टी. ने सियाचिन ग्लेशियर में परिचालनात्मक रूप से तैनात होने वाली सेना वायु रक्षा कोर की पहली महिला अधिकारी बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। सियाचिन ग्लेशियर को हिमालय में पूर्वी काराकोरम पर्वतमाला में स्थित विश्व के सबसे ऊँचे युद्धक्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है। भारत ने वर्ष 1984 में सियाचिन ग्लेशियर पर अपना प्रभाव स्थापित करने के लिये ऑपरेशन मेघदूत शुरू किया था, जिसके तहत उसने रणनीतिक रूप से महत्त्वपूर्ण इस ग्लेशियर पर सफलतापूर्वक नियंत्रण हासिल कर लिया था। यह विश्व के गैर-ध्रुवीय क्षेत्रों में दूसरा सबसे लंबा ग्लेशियर है और यूरेशियन प्लेट को भारतीय उपमहाद्वीप से अलग करने वाले जल निकासी विभाजन के दक्षिण में स्थित है। नुब्रा नदी (Nubra River) सियाचिन ग्लेशियर से निकलती है। ताजिकिस्तान के याज़गुलम रेंज में स्थित फेडचेंको ग्लेशियर विश्व के गैर-ध्रुवीय क्षेत्रों में अवस्थित सबसे लंबा ग्लेशियर है। सामरिक महत्त्व, विषम जलवायु और दुर्गम भू-भाग के कारण सियाचिन में विभिन्न चुनौतियाँ बनी रहती हैं। कैप्टन सुप्रीता से पहले शिवा चौहान सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी थीं।

GeM का ई-लर्निंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम अब 12 आधिकारिक भाषाओं में उपलब्ध

हाल ही में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) के ई-लर्निंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, 12 आधिकारिक भाषाओं में उपलब्ध कराए गए हैं। वर्ष 2024 में शुरू किया गया गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS), सरकार द्वारा शुरू की गई एक अभिनव पहल का परिचायक है। GeM-LMS ज्ञान का महत्त्वपूर्ण भंडार है जिसे उपयोगकर्त्ता-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ डिज़ाइन किया गया है। यह उपयोगकर्त्ताओं और प्रशिक्षकों के लिये एक व्यापक मंच प्रदान करने के साथ पंजीकरण, प्रशिक्षण तथा प्रमाणन जैसी विभिन्न मध्यवर्ती प्रक्रियाओं का समर्थन करता है। GeM में इंटरैक्टिव और उपयोगकर्त्ता के अनुकूल LMS का विस्तार करके इसमें छह और आधिकारिक भाषाएँ शामिल की गई हैं, जिससे यह शिक्षण प्लेटफॉर्म भारत की कुल बारह आधिकारिक भाषाओं में सुलभ हो गया है। GeM एक 100% सरकारी स्वामित्व वाला राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद पोर्टल है जो विभिन्न सरकारी विभागों/संगठनों/सार्वजनिक उपक्रमों को सामान्य उपयोग की आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद हेतु सुविधा प्रदान करता है। यह पहल भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा वर्ष 2016 में शुरू की गई थी।

एनसीईआरटी कक्षा 6 की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक में मध्य रेखा, सिंधु-सरस्वती सभ्यता की विशेषताएं

NCERT की नई पाठ्यपुस्तकों में पुरानी पाठ्यपुस्तकों की तुलना में कई बदलाव किये गए हैं। इसका उद्देश्य स्कूली शिक्षा के लिये राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा, 2023 और राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप पाठ्यपुस्तकों को तैयार करना है, जिसमें पारंपरिक भारतीय ज्ञान के एकीकरण एवं सामाजिक विज्ञान शिक्षण हेतु विषयगत दृष्टिकोण पर बल दिया गया है। इनमें हड़प्पा सभ्यता को 'सिंधु-सरस्वती' सभ्यता के रूप में संदर्भित किया गया है, जिसमें सरस्वती नदी की प्रमुखता पर प्रकाश डाला गया है। इसमें उल्लेख किया गया है कि सरस्वती नदी (जिसे अब घग्गर-हकरा नदी के रूप में जाना जाता है) की हड़प्पा सभ्यता में प्रमुख भूमिका थी और इसके सूखने से इस सभ्यता के पतन का मार्ग प्रशस्त हुआ। ग्रीनविच मध्याह्न रेखा को अपनाने से बहुत पहले भारत की अपनी प्रधान मध्याह्न रेखा थी जिसे "मध्य रेखा" के नाम से जाना जाता था, जो उज्जैन शहर से होकर गुजरती थी। पाठ्यपुस्तक में 'उज्जयिनी मध्याह्न रेखा' की अवधारणा का परिचय दिया गया है जो भारत की एक प्राचीन प्रधान मध्याह्न रेखा थी जिसका उपयोग खगोलीय गणनाओं के लिये किया जाता था।

प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस

केरल ने इस दुर्लभ लेकिन घातक संक्रमण के हाल के मामलों के बाद प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस ((Primary Amoebic Meningoencephaliti - PAM) के निदान, प्रबंधन और रोकथाम के लिये तकनीकी दिशा-निर्देश जारी किये हैं। केरल स्वास्थ्य विभाग ने मैनिंजाइटिस मामलों से निपटने के लिये SOP जारी किये हैं, जो इस दुर्लभ संक्रमण के लिये भारत में संभवतः दिशा-निर्देशों का पहला सेट है। अधिकांश मामलों में अमीबिक परजीवी नेगलेरिया फाउलेरी (Naegleria Fowleri) की पहचान की गई, जिसमें से एक मामले में वर्मअमीबा वर्मीफॉर्मिस (Vermamoeba Vermiformis) की भी पहचान की गई। इसे "ब्रेन ईटिंग अमीबा" के रूप में जाना जाता है, यह नाक के मार्ग से मस्तिष्क को संक्रमित करता है, जिससे मस्तिष्क के ऊतकों को गंभीर नुकसान होता है। विशेष रूप से बच्चे इसके प्रति संवेदनशील होते हैं, हाँलाकि PAM एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में या दूषित जल पीने से नहीं फैलता है।

चीन ने बनाई दुनिया की पहली हाई-स्पीड कार्बन फाइबर ट्रेन

चीन ने सिर्फ़ कार्बन फाइबर से बनी एक क्रांतिकारी यात्री ट्रेन दिखाई है। यह हाई-स्पीड रेल तकनीक में एक बड़ा कदम है। इस प्रगति की बदौलत चीन अब इस क्षेत्र में और भी ज़्यादा अग्रणी बन गया है। चूंकि नई ट्रेन पुरानी स्टील ट्रेनों की तुलना में बहुत हल्की है, इसलिए स्मॉग का स्तर काफ़ी हद तक कम हो जाएगा। मुख्य लक्ष्य ऐसे वाहनों को चलाना है जो प्रदर्शन से समझौता किए बिना यथासंभव हल्के हों। यह योजना बनाई गई है कि कार्बन फाइबर ट्रेन 87 मील प्रति घंटे तक की गति तक पहुँचेगी और नियमित स्टील ट्रेनों की तुलना में 7% कम ऊर्जा का उपयोग करेगी। परिवहन में स्वस्थ, कम कार्बन वाले भविष्य के लिए यह नया विचार बहुत महत्वपूर्ण है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने ‘राजीव गांधी सिविल अभयहस्तम’ का किया शुभारंभ

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने एक अनूठे कार्यक्रम की शुरुआत की है जो तेलंगाना से आए सिविल सेवाओं के उम्मीदवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। इसके तहत, जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा (Mains) में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें तैयारी के लिए ₹1 लाख की राशि दी जाएगी। इस योजना का नाम “राजीव गांधी सिविल्स अभयहस्तम” रखा गया है। यह तेलंगाना क्षेत्र के लगभग 400 उम्मीदवारों के लिए मददगार होगा जो हर साल मेन्स के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं। सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) अपने ‘निर्माण’ कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में सहायता प्रदान करेगी।

IISR ने जीता सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी पुरस्कार

भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान (IISR) को बागवानी विज्ञान के क्षेत्र में अपने अग्रणी काम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी पुरस्कार मिला है। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह पुरस्कार नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के 96वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान प्रस्तुत किया। ‘त्वरित घुलनशील हल्दी युक्त मसालेदार दूध पाउडर की प्रक्रिया’ नामक तकनीक आईसीएआर के बागवानी विज्ञान प्रभाग के अंतर्गत टॉप पांच तकनीकों में से एक थी। इस तकनीक का पहले ही मालाबार रीजनल को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन लिमिटेड (Kozhikode) द्वारा व्यावसायीकरण किया जा चुका है।

राज्य सरकार ने मजदूरों के लिए शुरू किया श्रमिक बसेरा योजना

गुजरात राज्य सरकार ने श्रमिक बसेरा योजना 2024 शुरू की है। इस योजना के तहत वित्तीय अस्थिरता का सामना कर रहे व्यक्तियों, विशेषकर श्रमिकों, को अस्थायी आवास सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। गुजरात के मुख्यमंत्री के अनुसार, सरकार अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा और राजकोट शहरों में 17 आवासीय संरचनाएं स्थापित करेगी ताकि निर्माण श्रमिकों और अन्य श्रमिकों को आवास सुविधाएं मिल सकें। इस योजना की मदद से, वित्तीय अस्थिरता का सामना कर रहे निर्माण श्रमिकों या श्रमिकों को आवास सुविधाओं की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। गुजरात राज्य सरकार ने गुजरात श्रमिक बसेरा योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य गुजरात राज्य के सभी निर्माण श्रमिकों और मजदूरों के जीवन स्तर में गुणात्मक परिवर्तन लाना है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार विभिन्न आवासीय संरचनाएं बनाएगी जहां मजदूर या निर्माण श्रमिक रह सकते हैं। नागरिकों को आवास केंद्र में एक दिन ठहरने के लिए केवल 5 रुपये का भुगतान करना होगा। गुजरात सरकार के अनुसार, जब सुविधाएं तैयार हो जाएंगी, तो कुल लगभग 15,000 निर्माण श्रमिकों को लाभ होगा। इस योजना को लागू करने के लिए गुजरात राज्य सरकार कुल 1500 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

सरकार ने लॉन्च किया ओटीटी प्लेटफॉर्म हैलो मेघालय

मेघालय ने राज्य के स्वामित्व वाला ‘हेलो मेघालय’ लॉन्च किया, जो मुख्य रूप से सीमित पहुँच या छोटे बाज़ार वाली क्षेत्रीय भाषाओं के लिए एक ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म है। श्री संगमा ने कहा, “हेलो मेघालय की परिकल्पना हमारे प्रतिभाशाली युवा स्थानीय संगीतकारों, फिल्म निर्माताओं और विभिन्न क्षेत्रों में कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक वैश्विक स्थान के रूप में की गई है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म उन्हें रचनात्मक गतिविधियों से आजीविका सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है।”

असम सरकार का बड़ा फैसला, मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण कानून रद्द

असम सरकार द्वारा असम मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम और नियम 1935 को निरस्त कर दिया गया है। सीएम सरमा ने कहा कि इस कानून को खत्म करने का मकसद लैंगिक न्याय और बाल विवाह को कम करने का है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की कि विधेयक विधानसभा के आगामी मानसून सत्र के दौरान पेश किया जाएगा। इस निर्णय का उद्देश्य बाल विवाह के मुद्दों को संबोधित करना और विवाह और तलाक के पंजीकरण में समानता लाना है।

संजीव कृष्णन दूसरे कार्यकाल के लिए पीडब्ल्यूसी इंडिया के अध्यक्ष चुने गए

संजीव कृष्णन को दूसरे कार्यकाल के लिए PwC इंडिया के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुने गये है, जो 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होगा। यह पुनर्नियुक्ति फर्म के विकास और नवाचार में उनके महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करती है। कृष्णन, जिन्होंने 1 जनवरी, 2021 को अपना पहला कार्यकाल शुरू किया था, बाहरी और आंतरिक रूप से PwC का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे, और PwC ग्लोबल स्ट्रैटेजी काउंसिल में अपनी भूमिका बनाए रखेंगे।

इंडसइंड बैंक ने इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट के साथ साझेदारी की

इंडसइंड बैंक ने इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट (IIS) के साथ लंबे समय से चल रहे सहयोग को जारी रखते हुए बैंक की सीएसआर पहल ‘रेसल फॉर ग्लोरी’ कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। यह एक उच्च प्रदर्शन ओलंपिक प्रशिक्षण सुविधा है, जिसका मुख्यालय विजयनगर, बेल्लारी में है। ‘रेसल फॉर ग्लोरी’ कार्यक्रम को ‘इंडसइंड फॉर स्पोर्ट्स’ पहल के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया है, जो बैंक की एक गैर-बैंकिंग खेल वर्टिकल है, जिसकी स्थापना 2016 में हुई थी। ‘इंडसइंड फॉर स्पोर्ट्स’ अपने पहलों के माध्यम से विविधता, भिन्नता और प्रभुत्व के दर्शन पर आधारित है, जो खेल का उपयोग करके हितधारकों को उत्साहित, शिक्षित और संलग्न करने का लक्ष्य रखता है।

मनोलो मार्केज बने भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच

मनोलो मार्केज़ को 20 जुलाई को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) द्वारा भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया। मार्केज़ ISL 2024-25 के बाद पूर्णकालिक राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे। बार्सिलोना, स्पेन के रहने वाले मार्केज़ का भारत में कोचिंग का शानदार रिकॉर्ड है। अपने पहले कार्यकाल में, उन्होंने अंडरडॉग हैदराबाद एफसी को ISL चैंपियन बना दिया, इसके बाद वे गोवा में कोच बने। पिछले सीजन में, गोवा ने लीग में तीसरा स्थान हासिल किया और प्लेऑफ के सेमीफाइनल में पहुँचा।

हरमनप्रीत कौर स्मृति मंधाना को पीछे छोड़कर भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं

हरमनप्रीत कौर अब स्मृति मंधाना को पछाड़कर भारत की ओर से महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। यह उपलब्धि 21 जुलाई को दांबुला में यूएई के खिलाफ भारत के महिला एशिया कप टी-20 मैच के दौरान हासिल की गई। हरमनप्रीत के अब तक 171 टी20 मैचों में 3,415 रन हो गए हैं, जिसमें 28.22 की औसत और 107.35 की स्ट्राइक रेट शामिल है। वहीं, स्मृति मंधाना के नाम 3378 रन दर्ज हैं। हरमनप्रीत कौर ने मंधाना को पीछे छोड़ दिया है।

शिखर धवन बने MotoGP इंडिया के ब्रांड एंबेसडर

क्रिकेट और मोटरस्पोर्ट्स की दुनिया को जोड़ते हुए, यूरोस्पोर्ट इंडिया ने प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को भारत में MotoGP™ के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। यह रणनीतिक साझेदारी मोटरसाइकिल रेसिंग के प्रचार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, एक ऐसा देश जहां परंपरागत रूप से क्रिकेट प्रेमियों का दबदबा है।

नेशनल मैंगो डे 2024

हर साल 22 जुलाई को नेशनल मैंगो डे मनाया जाता है। यह दिन आम को समर्पित होता है। नेशनल मैंगो डे का दिन लोगों को आम के महत्व और खूबसूरती के प्रति जागरूक करता है। आम को फलों का राजा भी कहा जाता है। यह अपने स्वाद, पोषण और गंध के लिए फेमस है। न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी आम बड़े चाव से खाया जाता है। पहली बार 22 जुलाई 2005 में नेशनल मैंगो डे का आयोजन किया गया था।

राष्ट्रीय प्रसारण दिवस 2024

हर वर्ष 23 जुलाई के दिन को भारत में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह खास दिन देश में संगठित रेडियो प्रसारण के जन्म की याद दिलाता है, जिसे 1927 में भारतीय प्रसारण कंपनी (IBC) की स्थापना के रूप में जाना जाता है। यह दिन भारत के विकास, शैक्षिक पहुंच और सांस्कृतिक संरक्षण में प्रसारण द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालता है। भारत में प्रसारण का इतिहास 20वीं सदी की शुरुआत से ही है। 23 जुलाई, 1927 को इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (IBC) ने बॉम्बे स्टेशन से पहला आधिकारिक रेडियो प्रसारण किया। इस ऐतिहासिक घटना ने भारत में रेडियो प्रसारण के जन्म को चिह्नित किया, जिसने समाचार, संगीत और मनोरंजन के लिए एक प्लेटफॉर्म दिया। इसके बाद 1930 में भारतीय प्रसारण सेवा (आईएसबीएस) का गठन किया गया, जिसका नाम 1936 में बदलकर ऑल इंडिया रेडियो (AIR) रखा गया।

शिक्षा सप्ताह 2024

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की चौथी वर्षगांठ मनाने के लिए 22 जुलाई से 28 जुलाई, 2024 तक शिक्षा सप्ताह मना रहा है। सप्ताह भर चलने वाला यह कार्यक्रम सहयोग को बढ़ावा देने और NEP 2020 द्वारा शुरू किए गए शैक्षिक सुधारों पर प्रकाश डालने पर केंद्रित है। पहले दिन 22 जुलाई को टीएलएम दिवस, 23 जुलाई को एफएलएन दिवस, 24 जुलाई को खेल दिवस, 25 जुलाई को सांस्कृतिक दिवस, 26 जुलाई को कौशल एवं इनीशिएटिव दिवस, 27 जुलाई को ईको क्लब दिवस व 28 जुलाई को सामुदायिक भागीदारी दिवस का आयोजन किया जाएगा।

चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती

हाल ही में प्रधानमंत्री ने चंद्रशेखर आज़ाद को उनकी जयंती (23 जुलाई 2024) पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वह एक लोकप्रिय भारतीय नेता और क्रांतिकारी थे जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता के लिये संघर्ष किया। उनका जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्य प्रदेश के अलीराजपुर ज़िले में हुआ था। 15 वर्षीय छात्र के रूप में दिसंबर, 1921 में यह असहयोग आंदोलन में शामिल हुए। गांधी द्वारा वर्ष 1922 में असहयोग आंदोलन को वापस लिये जाने के बाद चंद्रशेखर आज़ाद, हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (Hindustan Republican Association- HRA) में शामिल हो गए। HRA भारत का एक क्रांतिकारी संगठन था जिसकी स्थापना वर्ष 1924 में पूर्वी बंगाल में शचींद्र नाथ सान्याल, राम प्रसाद बिस्मिल और जोगेश चंद्र चटर्जी द्वारा औपनिवेशिक सरकार को सत्ताहीन करने के क्रम में सशस्त्र क्रांति करने हेतु की गई थी। इसके सदस्यों में भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, सुखदेव, रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खान एवं राजेंद्र लाहिड़ी थे। HRA को बाद में ‘हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ (HSRA) के रूप में पुनर्गठित किया गया था। इसकी स्थापना वर्ष 1928 में नई दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला में चंद्रशेखर आज़ाद, अशफाक उल्ला खान, भगत सिंह, सुखदेव थापर और जोगेश चंद्र चटर्जी ने की थी। चंद्रशेखर आज़ाद वर्ष 1929 में लॉर्ड इरविन की ट्रेन पर बम फेंकने के षड्यंत्र में भी शामिल थे। 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के आज़ाद पार्क में चंद्रशेखर आज़ाद को वीरगति प्राप्त हुई।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.