Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

24 March 2023

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्‍ली वैदिक हैरिटेज पोर्टल का उद्घाटन किया

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में IGNCA द्वारा निर्मित वैदिक हेरिटेज पोर्टल और 64 कलाओं पर आधारित वर्चुअल म्यूजियम 'कला वैभव' का लोकार्पण किया। इस पोर्टल का उद्देश्‍य शोधकर्ताओं को वैदिक ज्ञान परंपराओं को समझने में सहयोग करना और जनसाधारण को प्राचीन ग्रंथों की सामान्‍य जानकारी देना है। पोर्टल से वैदिक विरासत से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्‍त किया जा सकता है। इस अवसर पर केंद्रीय संस्‍कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि वैदिक हैरिटेज पोर्टल पर चारों वेदों की ऑडियो विजुअल रिकॉर्डिंग अपलोड की गई है। उन्‍होंने कहा कि इस पोर्टल पर पांच सौ 50 घंटों की अवधि के 18 हजार मंत्र उपलब्‍ध हैं।

श्री सोनोवाल ने ग्रीन पोर्ट और शिपिंग में भारत के पहले राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्‍द्र का उद्घाटन किया

केन्‍द्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग (एमओपीएसडब्‍ल्‍यू) और आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि ग्रीन टग ट्रांज़िशन प्रोग्राम (जीटीटीपी) की शुरूआत के साथ 2030 तक भारत को 'ग्रीन शिप का वैश्विक केन्‍द्र' बनाने का लक्ष्‍य है। ग्रीन पोर्ट एंड शिपिंग (एनसीओईजीपीएस) में भारत के पहले राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्‍द्र का गुरुग्राम, हरियाणा में उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम 'ग्रीन हाइब्रिड टग्स' के साथ शुरू होगा, जो ग्रीन हाइब्रिड प्रोपल्शन सिस्टम द्वारा संचालित होगा, और बाद में गैर-जीवाश्म ईंधन समाधान जैसे (मेथनॉल, अमोनिया, हाइड्रोजन) को अपनाएगा। मंत्री ने कहा कि 2025 तक सभी प्रमुख बंदरगाहों में काम शुरू करने के लिए प्रारंभिक ग्रीन टग (कर्षण नौका) के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि कम से कम 50 प्रतिशत कर्षण नौकाओं को 2030 तक ग्रीन कर्षण नौका में परिवर्तित करने की संभावना है, जो उत्सर्जन को काफी कम कर देगा क्योंकि देश निरंतर विकास का लक्ष्‍य प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ेगा।

स्मार्ट सिटी अभियान लागू करने की अवधि को बढ़ाकर इस वर्ष जून तक कर दिया गया है

केंद्र ने बताया है कि स्मार्ट सिटी अभियान के अंतर्गत 69 प्रतिशत परियोजनाएं पूरी करने के लिए 86 प्रतिशत राशि का उपयोग किया गया है। लोकसभा में एक लिखित उत्तर में आवासन और शहरी मामलों के राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सात हजार सात सौ 99 परियोजनाओं पर काम करने के लिए कहा गया था जिसमें से 3 मार्च 2023 तक पांच हजार तीन सौ 99 परियोजनाओं को पूरा कर लिया गया है। श्री किशोर ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों ने संयुक्त रूप से 69 हजार 685 करोड़ रुपये जारी किये थे जिसमें से 59 हजार 791 करोड़ रुपये का उपयोग किया गया। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी अभियान लागू करने की अवधि को बढ़ाकर इस वर्ष जून तक कर दिया गया है और सभी परियोजनाओं को इस अवधि के दौरान पूरा किया जाएगा। केंद्र सरकार ने 25 जून 2015 को स्मार्ट सिटी अभियान की शुरूआत की थी, जनवरी 2016 से जून 2016 के बीच चार चरण की प्रतियोगिता के माध्यम से एक सौ स्मार्ट सिटी का चयन किया गया था।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने डिजिक्लेम की शुरूआत की

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से दावा वितरण के लिए डिजिक्लेम की शुरूआत की। इसी के साथ छह राज्यों के बीमाकृत किसानों को एक हजार 260 करोड़ रुपये से अधिक के बीमा दावों का भुगतान किया गया है। इसमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और हरियाणा के किसान शामिल हैं।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड में तेरह हजार दौ सौ करोड़ रुपये मूल्य वाली 31 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड में तेरह हजार दौ सौ करोड़ रुपये मूल्य वाली 31 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में वाराणसी-रांची आर्थिक गलियारा, जमशेदपुर में डबल डेकर एलिवेटेड सड़क परियोजना और बोकारो-जैना, मोरे-गोला-औरमांजी एक्सप्रेस-वे शामिल है। श्री गडकरी ने सुगम वाणिज्यिक यातायात के लिए रांची-जमशेदपुर सड़क परियोजना को रांची रिंग रोड से जोड़ने का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री गडकरी ने कहा कि 2024 से पहले झारखंड को 2 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। श्री गडकरी ने जमशेदपुर से तीन हजार आठ सौ करोड़ रुपये की लागत वाली 10 सड़क परियोजनाओं और रांची से नौ हजार चार सौ करोड़ रुपये की लागत वाली 21 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

गुजरात की अदालत ने 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई

गुजरात में सूरत की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्‍पणी पर 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में दोषी करार दिया है। अदालत ने उन्‍हें दो वर्ष जेल की सजा भी सुनाई है। हालांकि न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट एच एच वर्मा की अदालत ने राहुल गांधी को जमानत दे दी है और सजा पर 30 दिन की रोक लगाई हुई है ताकि वे इस अवधि में ऊपरी अदालत में अपील कर सकें। इस फैसले के बाद राहुल गांधी की वायनाड संसदीय चुनाव क्षेत्र से संसद सदस्‍यता भी जा सकती है और वहां उप-चुनाव कराना पड़ सकता है। जब फैसला सुनाया गया तब उस वक्‍त राहुल गांधी भी अदालत में मौजूद थे। कांग्रेस नेता ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के कोल्‍लार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरनेम पर आ‍पत्तिजनक टिप्‍पणी की थी। भारतीय जनता पार्टी के विधायक पुर्णेश मोदी ने राहुल गांधी की कथित अपमानजनक टिप्‍पणी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

सरकार ने मणिपुर के इम्फाल में राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की है

खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि सरकार ने मणिपुर के इम्फाल में राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की है। राज्यससभा में एक लिखित उत्तर में उन्‍होंने कहा कि यह देश में अपनी तरह का पहला विशेष विश्वविद्यालय है। यह राष्ट्रीय प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने के अलावा, खेल विज्ञान, प्रौद्योगिकी, प्रबंधन और प्रशिक्षण के क्षेत्रों में खेल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय की परिकल्पना शारीरिक शिक्षा में उन्नत अध्ययन और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए की गई है। भारत का पहला राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय इंफाल, मणिपुर में खोला गया है। इसकी स्थापना वर्ष 2018 में हुई थी।

श्री सर्बानंद सोनोवाल ने बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्‍ल्‍यू) के रीयल-टाइम प्रदर्शन निगरानी डैशबोर्ड 'सागर मंथन' का उद्घाटन किया

केन्‍द्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग और आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने एमओपीएसडब्‍ल्‍यू के रीयल टाइम प्रदर्शन निगरानी डैशबोर्ड - मंत्रालय और अन्य सहायक कंपनियों से संबंधित सभी एकीकृत डेटा वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म 'सागर मंथन' का वर्चुअली शुभारंभ किया। इसका उद्घाटन एमओपीएसडब्‍ल्‍यू में राज्‍य मंत्री श्री श्रीपद वाई नाइक; श्री शांतनु ठाकुर और मंत्रालय के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। यह डैशबोर्ड अच्छी तरह से समन्वित वास्तविक समय की जानकारी में सुधार करके विभिन्न विभागों के कामकाज को बदल देगा। इस प्‍लेटफॉर्म को एमओपीएसडब्‍ल्‍यू में सचिव और आईएएस श्री सुधांशु पंत के मार्गदर्शन में बिना किसी बाहरी मदद के मंत्रायल ने डेढ़ महीने से भी कम समय में कुशलतापूर्वक विकसित किया है।

क्वांटम कम्प्यूटिंग, आईओटी सुरक्षा और साइबर सुरक्षा सहित डीप-टेक में अनुसंधान एवं विकास के लिए यूआईडीएआई और एसईटीएस ने हाथ मिलाया

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) और भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय के भाग इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन और सुरक्षा के लिए सोसायटी (एसईटीएस) ने डीप टेक क्षेत्र में उपकरणों और उत्‍पादों के विकास में सहयोग और संयुक्त अनुसंधान एवं विकास करने पर सहमति व्यक्त की। समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अंतर्गत दोनों संगठन साइबर सुरक्षा, आईओटी सुरक्षा, मोबाइल उपकरण सुरक्षा, फाइनेंशियल नेटवर्क स्लाइस सिक्‍योरिटी और हार्डवेयर सुरक्षा इत्यादि जैसे डीप टेक और उभरते तकनीकी क्षेत्रों में संयुक्त शोध करेंगे।

वार्षिक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास- कोंकण 2023

भारतीय नौसेना और ब्रिटिश रॉयल नेवी के बीच वार्षिक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास- कोंकण 2023 अरब सागर के कोंकण तट पर 20 से 22 मार्च, 2023 तक आयोजित किया गया। इस अभ्यास में निर्देशित मिसाइल युद्धपोत आईएनएस त्रिशूल और टाइप 23 निर्देशित मिसाइल युद्धपोत एचएमएस लैंकेस्टर ने हिस्सा लिया तथा अंतर-परिचालनीयता बढ़ाने व सर्वश्रेष्ठ अभ्यासों को अपनाने के लिए कई समुद्री अभ्यास किए। इस अभ्यास में समुद्री परिचालन के सभी क्षेत्र वायु, सतह और उप-सतह शामिल थे। इसके अलावा सरफेस इन्फ्लैटबल टार्गेट 'किलर टोमैटो' पर गनरी शूट्स, हेलीकॉप्टर ऑपरेशन, वायु-रोधी व पनडुब्बी-रोधी युद्धपोत अभ्यास, विजिट बोर्ड सर्च व सीजर (वीबीएसएस), पोत कुशलता और कर्मियों का आदान-प्रदान भी शामिल था।

रक्षा मंत्रालय ने मध्यम शक्ति रडार 'अरुधरा' और 129 डीआर- 118 रडार चेतावनी प्राप्तकर्ताओं के लिए बीईएल के साथ 3,700 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय ने 23 मार्च, 2023 को भारतीय वायु सेना की परिचालन क्षमताओं में बढ़ोतरी के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ 3,700 करोड़ रुपये से अधिक के दो अलग-अलग अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए। इनमें पहला अनुबंध 2,800 करोड़ रुपये से अधिक का है, जो भारतीय वायु सेना के लिए मध्यम शक्ति रडार (एमपीआर) 'अरूधरा' की आपूर्ति से संबंधित है। वहीं, दूसरा अनुबंध लगभग 950 करोड़ रुपये का है, जो 129 डीआर-118 रडार चेतावनी प्राप्तकर्ता (आरडब्ल्यूआर) से संबंधित है। ये दोनों परियोजनाएं खरीदें {भारतीय - आईडीएमएम (स्वदेशी रूप से डिजाइन विकसित व निर्मित)} श्रेणी के तहत हैं। ये अनिवार्य रूप से 'आत्मनिर्भर भारत' की भावना के प्रतीक हैं और देश को रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता की सोच को साकार करने में सहायता करेंगे। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एमपीआर (अरुधरा) रडार को स्वदेशी रूप से डिजाइन व विकसित किया है और इसका निर्माण बीईएल करेगी। डीआर-118 रडार वार्निंग रिसीवर एसयू-30 एमकेआई विमान की इलेक्ट्रॉनिक युद्ध (ईडब्ल्यू) क्षमताओं में काफी बढ़ोतरी करेगा। इसके अधिकांश उप-संयोजन और पुर्जे स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त किए जाएंगे।

भारतीय उद्योगपति श्री रतन टाटा को विशिष्ट सेवा के लिए ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ में मानद अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया

ऑस्ट्रेलिया-भारत द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से व्यापार, निवेश और परोपकार के लिए विशिष्ट सेवा हेतु, भारतीय उद्योगपति और परोपकारी रतन टाटा को ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (एओ) के जनरल डिवीजन में एक मानद अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ'फारेल ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल ने उनकी नियुक्ति की घोषणा की। रतन टाटा टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस, टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष और दुनिया के सबसे अमीर उद्यमियों में से एक हैं। रतन टाटा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गहरे संबंधों के एक मजबूत और प्रभावशाली समर्थक रहे हैं, जिसमें भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते की वकालत करना शामिल है, जिसे 2022 में अंतिम रूप दिया गया था। उनके काम में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, जल, कृषि, पर्यावरण, और ऊर्जा, सामाजिक न्याय और समावेशन, डिजिटल परिवर्तन, आपदा राहत, और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण सहित कई क्षेत्रों में विकास का समर्थन करना और अवसर पैदा करना शामिल है। उन्हें न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय से डॉक्टर ऑफ बिजनेस मानद उपाधि सहित कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार और प्रशस्तियां मिली हैं।

जो बिडेन भारतीय-अमेरिकी मिंडी कलिंग को 2021 राष्ट्रीय मानविकी पदक प्रदान करेंगे

व्हाइट हाउस ने घोषणा की कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन भारतीय मूल की अभिनेत्री, कॉमेडियन और लेखिका मिंडी कलिंग, जो वेरा मिंडी चोकलिंगम के नाम से भी जानी जाती हैं को 2021 राष्ट्रीय मानविकी पदक प्रदान करेंगे। कला का राष्ट्रीय पदक अमेरिकी सरकार द्वारा कलाकारों, कला संरक्षकों और समूहों को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है और यह उन अनुकरणीय व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित करता है जिन्होंने अमेरिका में कलाओं को आगे बढ़ाया है और अपनी विशिष्ट उपलब्धि, समर्थन या संरक्षण के माध्यम से दूसरों को प्रेरणा प्रदान की है।

जयंती चौहान बिसलेरी का नेतृत्व करेंगी

बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान अब बोतलबंद पानी कंपनी बिसलेरी का नेतृत्व करेंगी। बता दें कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) के साथ अधिग्रहण की बातचीत समाप्त होने के बाद कंपनी ने नेतृत्व जयंती को सौंपने का फैसला किया है। बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान ने मीडिया को बताया है कि जयंती हमारी प्रफेशनल टीम के साथ कंपनी चलाएंगी और अब हम अपना कारोबार बेचना नहीं चाहते।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने अनूप बागची को एमडी नियुक्त किया

निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी ICICI Prudential Life Insurance कंपनी के नए एमडी व सीईओ अनूप बागची होंगे। बागची जून में मौजूदा एमडी व सीईओ एन एस कन्नन की जगह लेंगे, जो पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लेंगे। बागची अभी ICICI Bank के कार्यकारी निदेशक हैं और बीमा नियामक की मंजूरी के बाद वह 19 जून, 2023 को कार्यभार संभालेंगे।

जी कृष्णकुमार को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने घोषणा की है कि जी. कृष्णकुमार कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यभार संभालेंगे। आधिकारिक आदेश के अनुसार, कृष्णकुमार अप्रैल 2025 तक या किसी अन्य सूचना तक चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर रहेंगे।

दूर के ग्रहों पर टर्मिनेटर जोन में जीवन हो सकता है: शोध

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, इरविन के वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन किया है जो एक्सोप्लैनेट्स के “टर्मिनेटर ज़ोन” में मौजूद एलियन जीवन की संभावना का सुझाव देता है। ये क्षेत्र ऐसे क्षेत्र हैं जो बहुत गर्म या बहुत ठंडे नहीं हैं। एक्सोप्लैनेट ऐसे ग्रह हैं जो हमारे सौर मंडल के बाहर मौजूद हैं, और उनमें से कई ज्वारीय रूप से बंद(tidally locked) हैं। इसका मतलब यह है कि ग्रह का एक पक्ष हमेशा उस तारे का सामना करता है जिसकी वह परिक्रमा करता है, जबकि दूसरा पक्ष हमेशा अंधकार में रहता है। टर्मिनेटर एक्सोप्लैनेट के दिन पक्ष और रात पक्ष के बीच विभाजन रेखा है। वैज्ञानिकों ने पाया है कि इन ग्रहों के चारों ओर एक बैंड है, जिसे “टर्मिनेटर ज़ोन” के रूप में जाना जाता है, जहाँ तरल पानी के अस्तित्व के लिए बिल्कुल सही तापमान है। शोधकर्ताओं के अनुसार, इन एक्सोप्लैनेट्स के दिन का भाग चिलचिलाती गर्मी वाला हो सकता है, जबकि रात का भाग कड़ाके की ठंड और संभावित रूप से बर्फ से ढका होता है। इसलिए, जीवन के अस्तित्व के लिए सबसे अच्छा स्थान टर्मिनेटर जोन में होगा, जहां तापमान बिल्कुल सही होता है।

पेरुमल मुरुगन के उपन्यास ‘पुक्कुझी’ को अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2023 की लंबी सूची के लिए नामांकित किया गया

पेरुमल मुरुगन (Perumal Murugan) के उपन्यास ‘पुक्कुझी’ (Pookkuzhi), जिसे अंग्रेजी में ‘Pyre’ के नाम से भी जाना जाता है, को अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2023 की लंबी सूची के लिए नामांकित किया गया है। यह मान्यता प्राप्त करने वाला पहला तमिल उपन्यास बनकर इस पुस्तक ने इतिहास रच दिया है। उपन्यास 1980 के दशक के दौरान ग्रामीण तमिलनाडु में स्थापित है और एक युवा अंतर्जातीय जोड़े के भाग जाने के माध्यम से जाति आधारित हिंसा की पड़ताल करता है। ‘पुक्कुझी’ के लेखक मुरुगन जाने-माने उपन्यासकार और तमिल साहित्य के प्रोफेसर हैं। उन्होंने तमिल ग्रामीण लोक, उनकी परंपराओं और सामाजिक पदानुक्रम के दैनिक जीवन पर विस्तार से लिखा है। अपने कामों के माध्यम से, मुरुगन ने जाति व्यवस्था की आलोचना की है।

इसरो का युविका – युवा विज्ञानी कार्यक्रम

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) में करियर बनाने और अंतरिक्ष विज्ञान के लिए एक जुनून विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए युवा विज्ञानी कार्यक्रम (Yuva Vignani Karyakram – YUVIKA) शुरू किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से, इसरो का उद्देश्य उन प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करना और उनका पोषण करना है, जिनकी विज्ञान और प्रौद्योगिकी में गहरी रुचि है और उन्हें भविष्य के अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित करता है। इस कार्यक्रम के लिए हाल ही में आवेदन खोले गए हैं। युविका कार्यक्रम पूरे भारत के 9वीं कक्षा (या समकक्ष) के छात्रों के लिए खुला है। यह कार्यक्रम प्रत्येक राज्य / केंद्र शासित प्रदेश से तीन छात्रों का चयन करता है, और उन्हें देश भर के विभिन्न इसरो केंद्रों में दो सप्ताह के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छोटे बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान, अंतरिक्ष अनुप्रयोगों और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को जानने का अवसर प्रदान करना है।

भारत में किया जाएगा 2023 SAFF चैम्पियनशिप का आयोजन

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने घोषणा की है कि दक्षिण एशिया के सबसे प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट, SAFF चैंपियनशिप के 2023 संस्करण का आयोजन 21 जून से 3 जुलाई तक बेंगलुरु में किया जाएगा। तिरुवनंतपुरम में आयोजित 2015 संस्करण के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF) के सभी सदस्य संघ शामिल होंगे, प्रतियोगिता के 13वें संस्करण को दो समूहों में विभाजित किया जाएगा। टीमें ग्रुप चरण में राउंड-रॉबिन लीग मैच खेलेंगी, जिसमें प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ड्रा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

Microsoft का नया ChatGPT बेस्ड टूल Co-pilot

Microsoft ने Microsoft 365 Copilot के साथ अपने नवीनतम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) एकीकरण का अनावरण किया। एक प्रेस बयान के अनुसार, कार्यस्थल उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया, को-पायलट “व्यावसायिक डेटा के साथ बड़े भाषा मॉडल की शक्ति और रचनात्मकता को उजागर करने, उत्पादकता को अनलॉक करने और कौशल बढ़ाने के लिए Microsoft 365 ऐप्स” को जोड़ता है। को-पायलट एक सहायक की तरह काम करता है और वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, आउटलुक और टीम्स जैसे लोकप्रिय रोजमर्रा के ऐप्स के साथ एकीकृत किया गया है, ताकि उपयोगकर्ता इसे आसानी से एक्सेस कर सकें। इसके अतिरिक्त, Microsoft ने आपके Microsoft 365 ऐप और डेटा जैसे कैलेंडर ईमेल, चैट, दस्तावेज़, मीटिंग और संपर्कों के साथ काम करने के लिए अनुभव को बढ़ाने और इसे आसान और तेज़ बनाने के लिए व्यावसायिक चैट लॉन्च किया है।

भारत ने पिछले 30 वर्षों में वनों की कटाई में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की : रिपोर्ट

यूटिलिटी बिडर द्वारा “Deforestation Report” की रिपोर्ट से पता चला है कि भारत ने पिछले 30 वर्षों में वनों की कटाई में सबसे अधिक वृद्धि देखी है। देश ने 1990 और 2000 के बीच 3,84,000 हेक्टेयर जंगलों को खो दिया, लेकिन यह आंकड़ा 2015 और 2020 के बीच बढ़कर 6,68,400 हेक्टेयर हो गया। यह प्रवृत्ति भारत को ब्राजील के बाद वनों की कटाई के मामले में दूसरा सबसे बड़ा देश बनाती है। रिपोर्ट में डेटा एग्रीगेटर Our World In Data के 1990 से 2000 और 2015 से 2020 तक के आंकड़ों का उपयोग करके 98 देशों में वनों की कटाई के रुझानों का विश्लेषण किया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पशुपालन और तिलहन की खेती वैश्विक वनों की कटाई के प्रमुख कारण हैं। अकेले मवेशी पालन से 2,105,753 हेक्टेयर वनों का वार्षिक नुकसान होता है, इसके बाद तिलहन की खेती से 9,50,609 हेक्टेयर का नुकसान होता है। ताड़ के तेल की खेती (palm oil cultivation) के कारण इंडोनेशिया में वनों का भारी नुकसान हुआ, जिससे 6,50,000 हेक्टेयर वन नष्ट हो गए। वनों की कटाई के मामले में यह विश्व स्तर पर तीसरे स्थान पर है।

बुरुंडी (Burundi) ने 30 वर्षों में अपना पहला पोलियो प्रकोप (Polio Outbreak) घोषित किया

लैंडलॉक्ड पूर्वी अफ्रीकी देश बुरुंडी ने 30 वर्षों में अपना पहला पोलियो प्रकोप (Polio Outbreak) घोषित किया है। पश्चिमी बुरुंडी के इस्ले जिले में एक चार वर्षीय बच्चे के संपर्क में आने वाले दो अन्य बच्चों के साथ टीके से जुड़े पोलियो का पता चलने के बाद प्रकोप की पुष्टि हुई। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र से अपशिष्ट जल की पर्यावरणीय निगरानी के पांच नमूनों में पोलियोवायरस टाइप 2 का पता चला था। पोलियोवायरस टाइप 2 ओरल पोलियो वैक्सीन में निहित वायरस का एक कमजोर स्ट्रेन है। यह वायरस लंबे समय तक कम-प्रतिरक्षित आबादी के बीच फैल सकता है, जिससे टीके से जुड़े संक्रमण हो सकते हैं। WHO ने नोट किया है कि टाइप 2 संक्रमण बच्चों में तीव्र फ्लेसीड पक्षाघात (acute flaccid paralysis) का कारण बन सकता है।

“Groundwater: A Valuable but Diminishing Resource” रिपोर्ट जारी की गई

जल संसाधन पर स्थायी समिति द्वारा “Groundwater: A Valuable but Diminishing Resource” रिपोर्ट जारी की गई। इसने सुझाव दिया कि भारत सरकार को भूजल के अतिदोहन को कम करने के उपाय करने चाहिए। समिति ने बिजली मंत्रालय और कृषि व किसान कल्याण विभाग के साथ-साथ जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग से बिजली आपूर्ति के लिए प्री-पेड कार्ड और बिजली को कुछ घंटों तक सीमित करने जैसे उपायों को शुरू करके बिजली के पंपों के उपयोग को हतोत्साहित करने का आग्रह किया। रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और तमिलनाडु जैसे राज्य किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान करते हैं, जो भूजल के अत्यधिक दोहन में योगदान देता है। समिति ने सिफारिश की है कि भूजल के दुरुपयोग को कम करने के लिए किसानों को मुफ्त बिजली प्रतिबंधित की जानी चाहिए। हालांकि जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग और कृषि व किसान कल्याण विभाग कथित तौर पर कृषि को दी जाने वाली बिजली के लिए सब्सिडी कम करने या बंद करने के लिए राज्यों को राजी करने में असमर्थ हैं।

“Pathways to Atmanirbhar Bharat” रिपोर्ट जारी की गई

लॉरेंस बर्कले नेशनल लेबोरेटरी और द इंडिया एनर्जी एंड क्लाइमेट सेंटर (IECC) द्वारा हाल ही में “Pathways to Atmanirbhar Bharat” नामक अध्ययन जारी किया गया। इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पास स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में निवेश के माध्यम से 2047 तक ऊर्जा स्वतंत्रता प्राप्त करने का अवसर है। इस रिपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान पर प्रकाश डाला गया, जिसमें 2030 तक अक्षय ऊर्जा क्षमता के 500 गीगावॉट स्थापित करने और बाजार के एक महत्वपूर्ण हिस्से पर कब्जा करने के लिए भारत में ईवी की बिक्री बढ़ाने का लक्ष्य शामिल है। इसके अतिरिक्त, सरकार का लक्ष्य 2030 तक 5 मिलियन टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करना है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने खेल से संन्यास की घोषणा की

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन ने अपने क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने क्वींसलैंड के खिलाफ अपने अंतिम शेफील्ड शील्ड फर्स्ट-क्लास मैच के खेलने के बाद इस निर्णय को घोषित किया। पेन ने 2018 से 2021 तक 23 टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की थी और उनके करियर में कुल 35 टेस्ट खेले थे। स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के 2018 के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान बॉल टैम्परिंग स्कैंडल के बाद कप्तानी से अलग कर दिया गया था और पेन ने उनकी जगह ली थी।

भारत ने असम के तामुलपुर में एशियाई खो-खो चैम्पियनशिप के पुरुष और महिला दोनों वर्ग में खिताब जीते

भारत ने असम के तामुलपुर में आयोजित एशियाई खो-खो चैम्पियनशिप के महिला और पुरूष दोनों खिताब अपने नाम किये हैं। महिला वर्ग में भारत ने नेपाल को एक पारी और 33 अंक से हराया। वहीं पुरुष वर्ग में भी भारत ने नेपाल को पारी और छह अंक से हराकर खिताब अपने नाम किया। चैम्पियनशिप में भारत दोनों वर्गों में अजेय रहा है। प्रतियोगिता में नौ देशों ने भाग लिया। असम विधानसभा के अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी और मंत्री यू जी ब्रह्मा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

23 मार्च : शहीद दिवस

हर साल, 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस तीन महान युवा नेताओं भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु के साहस और वीरता को याद करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन इन तीन महान नेताओं को फांसी दी गयी थी। गौरतलब हो, अंग्रेजों ने 23 मार्च 1931 को भारत मां के अमर सपूत भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी थी। हालांकि कोर्ट ने तीनों को फांसी दिए जाने की तारीख 24 मार्च तय की थी, लेकिन अंग्रेजों ने एक दिन पहले चुपचाप लाहौर सेंट्रल जेल में उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया।

23 मार्च : विश्व मौसम विज्ञान दिवस

हर साल 23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इस दिन को विश्व मौसम संगठन (WMO) और संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी मनाया जा रहा है। विश्व मौसम दिवस 2023 के लिए थीम “जनरेशन के साथ मौसम, जलवायु और जल का भविष्य” है। 23 मार्च को इसलिए चुना गया है क्योंकि 1950 में उस दिन विश्व मौसम संगठन (World Meteorological Organization) की स्थापना हुई थी। यह संगठन अंतर्राष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन (IMO) से उत्पन्न हुआ है, जिसका विचार वियना अंतर्राष्ट्रीय मौसम विज्ञान कांग्रेस 1873 में निहित है। WMO को 1950 में WMO सम्मेलन के अनुसमर्थन द्वारा स्थापित किया गया था, जिसके बाद यह संगठन संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी बन गई। WMO का मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जिनेवा में स्थित है।

नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस: 21 मार्च

हर साल 21 मार्च को नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह दिवस जातिवाद और नस्लीय भेदभाव के विरुद्ध एकजुटता का आह्वान करता है। मानवाधिकारों के उल्लंघन के अतिरिक्त इस नस्लीय भेदभाव का मानव स्वास्थ्य और कल्याण पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है तथा यह सामाजिक सामंजस्य में बाधा उत्पन्न करता है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.