Please select date to view old current affairs.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेंगलूरू में आधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी सेन्टर परिसर का उद्घाटन करेंगे। 43 एकड क्षेत्र में एक हजार छह सौ करोड़ रूपये की लागत से बना बोइंग इंडिया परिसर अमरीका के बाहर सबसे बडा केन्द्र माना जा रहा है। इस केन्द्र से विमानन क्षेत्र और रक्षा उद्योग के अगली पीढ़ी के उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने में मदद मिलेगी। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री बोइंग सुकन्या कार्यक्रम का भी शुभारम्भ करेंगे। यह देश के बढते विमानन क्षेत्र में करियर बनाने के लिए लड़कियों को समर्थन देगा। यह कार्यक्रम विज्ञान, प्रौदयोगिकी, अभियान्त्रिकी और गणित- स्टेम में महत्वपूर्ण कौशल सीखने के लिए देशभर से लड़कियों और महिलाओं को अवसर प्रदान करेगा। विमानन क्षेत्र में करियर बनाने के लिए देश में ऐसी 150 स्टेम प्रयोगशालाएं खोली जायेंगी। इसके अन्तर्गत पायलट के रूप में प्रशिक्षण लेने की इच्छुक महिलाओं को छात्रवृत्ति भी दी जायेगी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर को समर्पित छह विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किए। उन्होंने भगवान राम पर दुनिया के विभिन्न देशों में जारी डाक टिकटों के संकलन की पुस्तिका भी जारी की। डाक टिकट के डिजाइन में राम मंदिर, चौपाई- मंगल भवन अमंगल हारी, सूर्य, सरयू नदी तथा मंदिर और मंदिर के आसपास की प्रतिमाओं के चित्र शामिल हैं।
एशिया में नागर विमानन क्षेत्र का सबसे बड़ा मंत्रमुग्ध करने वाला चार दिवसीय आयोजन "विंग्स इंडिया 24" हैदराबाद में प्रारंभ हुआ। वाणिज्यिक, सामान्य और व्यापारिक विमानन क्षेत्र में फैले इस शो की थीम है "अमृत काल में भारत को विश्व से जोड़ना: भारत नागर विमानन @2047 के लिए मंच तैयार करना"। हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर आयोजित ग्लोबल एविएशन समिट का उद्घाटन केंद्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने किया। विंग्स इंडिया 2024 में सात प्रमुख घोषणाएँ की गईं:
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने शिलॉंग के लैटकोर स्थित असम राइफल्स मुख्यालय में साइबर सिक्युरिटी ऑपरेशन्स सेंटर (CSOC) का उद्घाटन किया। यह केंद्र सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में अपनी तरह का पहला केंद्र है। वर्तमान समय में बढ़ते साइबर हमलों ने हमारे नेटवर्क को नापाक घुसपैठियों, हैकिंग और अन्य साइबर घुसपैठों से सुरक्षित रखना अनिवार्य बना दिया है। वर्तमान बुनियादी ढांचा अभियानों से जुड़े विभिन्न पहलुओं के एकीकरण और प्रबंधन को सक्षम बनाता है।
9वां स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो 17 से 19 जनवरी, 2024 तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) और एग्जीबिशन इंडिया ग्रुप द्वारा आयोजित तीन दिवसीय एक्सपो में स्मार्ट के प्रमुख वर्टिकल सम्मिलित हैं। स्मार्ट सूचना एवं संचार प्रोद्योगिकी (आईसीटी), स्मार्ट ऊर्जा, भवन, परिवहन, जल और स्वच्छ भारत आदि सहित शहर की रूपरेखा और स्मार्ट शहरों को वास्तविकता बनाने की दिशा में गहन संचार और व्यावहारिक दृष्टिकोण को सक्षम करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।
गुटनिरपेक्ष आंदोलन के सदस्य देशों का दो दिन का 19वां शिखर सम्मेलन युगांडा की राजधानी कंपाला में शुरू होगा। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।इससे पहले मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर चर्चा होगी। सम्मेलन से पहले होने वाली गुटनिरपेक्ष आंदोलन के विदेश मंत्रियों की बैठक में विदेश राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन कंपाला में 21 और 22 जनवरी को अल्पविकसित और विकासशील देशों के तीसरे जी-77 सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बात पर बल दिया है कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय-एनएसओ के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था के सात दशमलव तीन प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच-डब्ल्यूईएफ के एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान यह बात कही। श्री दास ने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत की विकास गति बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी अनेक इन-हाउस शोध और विश्लेषणों पर आधारित है। श्री दास ने बताया कि वित्त वर्ष 2021 में पांच दशमलव आठ प्रतिशत की कमी के बाद, भारतीय अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2022 में नौ दशमलव एक प्रतिशत और वित्त वर्ष 2023 में सात दशमलव दो प्रतिशत की वृद्धि हुई। विशेष रूप से वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने भारत की दीर्घकालिक विदेशी-मुद्रा जारीकर्ता डिफ़ॉल्ट रेटिंग की बीबीबी-माइनस पर पुष्टि की है।
कपड़ा मंत्रालय ने तकनीकी कपड़े के विभिन्न क्षेत्रों में 103 करोड़ रुपये की नौ अनुसंधान और विकास परियोजनाओं सहित 11 परियोजना को मंजूरी दी है। इनमें से एक योजना भारत को तकनीकी कपड़ा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए उच्च कार्बन फाइबर के विकास पर केंद्रित है। कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने तकनीकी कपड़ा उत्पादों के स्वदेशी विकास को बढ़ाने के लिए सरकार और उद्योग के बीच सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ाने पर जोर दिया है।
कुवैत में नए अमीर-शेख-मशल-अल-अहमद-अल-सबह के नेतृत्व में नई सरकार का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री शेख-मोहम्मद-सबह-अल-सालेम अल-सबह के नेतृत्व में गठित कैबिनेट में 13 सदस्य शामिल हैं। इसमें तेल, वित्त और विदेश मामलों के लिए नए मंत्रियों की नियुक्तियां की गई हैं। 1961 में कुवैत के स्वतंत्र होने के बाद यह पहला अवसर है, जब परम्परा से हटकर विदेश मंत्री के रूप में शाही परिवार के बाहर से अब्दुल्लाह अली अल-याह्या की नियुक्ति की गई है।
भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) ने इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे देश में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की विविध श्रृंखला के लिए मिलकर ऋण देने (को-लैंडिंग) और ऋण सिंडिकेशन में सहयोगात्मक प्रयासों का मंच तैयार हुआ है। सेवाओं की एक श्रृंखला को शामिल करते हुए इस समझौता ज्ञापन में सभी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए मिलकर ऋण देने और सह-उद्गम सहायता प्रदान करने के प्रावधान शामिल हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य इरेडा से ऋण लेने वालों के लिए ऋण सिंडिकेशन और अंडरराइटिंग प्रक्रियाओं, ट्रस्ट और रिटेंशन अकाउंट (टीआरए) के प्रबंधन को सुव्यवस्थित करना तथा इरेडा ऋणों के लिए 3-4 वर्ष की अवधि के लिए स्थिर ब्याज दरों के बारे में काम करना है।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने देश में दो ताप विद्युत संयंत्रों के लिए इक्विटी निवेश के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। ये संयंत्र कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनियों द्वारा लगाए जाएंगे। इनका लक्ष्य लोगों को उचित लागत पर सस्ती बिजली प्रदान करना है। इनमें से एक संयंत्र मध्य प्रदेश में अमरकंटक ताप विद्युत पॉवर स्टेशन के नाम से लगाया जाएगा। इसे दक्षिण-पूर्व कोल फील्ड्स लिमिटेड और मध्यप्रदेश विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड द्वारा संयुक्त उद्यम के रूप में संचालित किया जाएगा। इसके अलावा, दूसरा सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन महानदी बेसिन पॉवर लिमिटेड द्वारा ओडिशा के सुंदरगढ जिले में स्थापित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और मानव विषयों से जुड़े अनुसंधान के बारे में चिकित्सा मूल्यांकन बोर्ड, स्वास्थ्य और युवा देखभाल निरीक्षणालय, केंद्रीय समिति की ओर से स्वास्थ्य, कल्याण, खेल मंत्रालय, नीदरलैंड के बीच “चिकित्सा उत्पादों के विनियमन के क्षेत्र में सहयोग पर” हस्ताक्षरित एक आशय पत्र (एमओआई) के बारे में अवगत कराया गया। इस आशय पत्र पर 7 नवंबर, 2023 को हस्ताक्षर किए गए थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) तथा डोमिनिकन गणराज्य के चिकित्सा, खाद्य और स्वच्छता उत्पाद संगठन महानिदेशालय, सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक सहायक मंत्रालय के बीच चिकित्सा उत्पाद विनियमन के क्षेत्र में सहयोग पर हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन से अवगत कराया गया। इस समझौता ज्ञापन पर 4 अक्टूबर, 2023 को हस्ताक्षर किए गए थे। यह समझौता ज्ञापन चिकित्सा उत्पादों और पक्षकारों के अधिकार क्षेत्र के भीतर प्रासंगिक प्रशासनिक और विनियामक मामलों से संबंधित क्षेत्रों में सूचना के आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और एजेंसिया नैशनल डी रेगुलेशन, कंट्रोल वाई विजिलेंसिया सैनिट्रिया - एआरसीएसए, डॉक्टर लियोपोल्डो इज़क्विएटा पेरेज़, इक्वाडोर गणराज्य के बीच चिकित्सा उत्पाद विनियमन के क्षेत्र में सहयोग पर 07 नवंबर 2023 को हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन से अवगत कराया गया। समझौता ज्ञापन दोनों पक्षों के बीच नियामक पहलुओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद करेगा तथा चिकित्सा उत्पादों के विनियमन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेहतर समन्वय में मदद करेगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार और केन्या सरकार के सूचना, संचार और डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्रालय के बीच डिजिटल परिवर्तन के लिए जनसंख्या स्केल पर लागू सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग पर 5 दिसम्बर, 2023 को हस्ताक्षर किए गए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) से अवगत कराया गया। समझौता ज्ञापन का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सहयोग और डिजिटल परिवर्तनकारी पहलों को लागू करने में अनुभवों और डिजिटल प्रौद्योगिकियों-आधारित समाधानों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल को ईयू-भारत व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) के तहत सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम, इसकी आपूर्ति श्रृंखला एवं नवाचार पर कार्य व्यवस्था को लेकर भारत सरकार और यूरोपीय आयोग के बीच 21 नवंबर, 2023 को हस्ताक्षर किए गए समझौता ज्ञापन (एमओयू) से अवगत कराया गया। इस एमओयू का उद्देश्य उद्योगों और डिजिटल प्रौद्योगिकियों की उन्नति के लिए सेमीकंडक्टर को बढ़ाने की दिशा में भारत और यूरोपीय संघ के बीच सहयोग को मजबूत करना है।
महाराष्ट्र में पेंच टाइगर रिजर्व ने भारत के उद्घाटन डार्क स्काई पार्क के रूप में मान्यता हासिल करके इतिहास रच दिया है, जो एशिया में पांचवें स्थान पर है। यह प्रतिष्ठित स्वीकृति रात्रि आकाश की पवित्रता की रक्षा करने और खगोल विज्ञान के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक इष्टतम सेटिंग बनाने के लिए रिजर्व की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। प्रकृति संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ ने एक प्राकृतिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संसाधन के रूप में रात्रि आकाश के आंतरिक मूल्य को पहचानते हुए, इस विशिष्टता को प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रिजर्व के उप निदेशक प्रभु नाथ शुक्ला ने प्रकृति संरक्षण के लिए प्राकृतिक अंधेरे को संरक्षित करने, पारिस्थितिक अखंडता बनाए रखने और शहरी केंद्रों में समुदायों की भलाई में योगदान देने के महत्व पर प्रकाश डाला।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन में रूस की घुसपैठ से उत्पन्न संघर्ष को हल करने के उद्देश्य से एक वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए स्विट्जरलैंड के समझौते को सुरक्षित कर लिया है। स्विट्जरलैंड, जो अपनी तटस्थता और पिछली मध्यस्थता भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, एक समाधान खोजने के लिए बातचीत की सुविधा प्रदान करेगा। ज़ेलेंस्की ने स्विस समकक्ष वियोला एमहर्ड के साथ बर्न में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान खुलासा किया कि शांति शिखर सम्मेलन के प्रतिभागियों को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। हालाँकि, उन्होंने समावेशिता की ओर इशारा करते हुए यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने वाले देशों को निमंत्रण पर जोर दिया।
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने घातक निपाह वायरस वैक्सीन के लिए पहला मानव परीक्षण शुरू किया है, जिसमें ऑक्सफोर्ड वैक्सीन समूह के नेतृत्व में 18 से 55 वर्ष की आयु के 51 प्रतिभागियों को शामिल किया गया है। एक अभूतपूर्व पहल में, यूनाइटेड किंगडम में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने घातक निपाह वायरस के लिए पहला मानव-वैक्सीन परीक्षण शुरू कर दिया है। यह पहल भारत सहित विभिन्न एशियाई देशों पर वायरस के गंभीर प्रभाव को संबोधित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। परीक्षण 18 से 55 वर्ष की आयु के 51 व्यक्तियों पर किए जाएंगे और इसका नेतृत्व ऑक्सफोर्ड वैक्सीन समूह द्वारा किया जाएगा।
प्रसिद्ध लेखक एम.जे. अकबर ने सह-लेखक के. नटवर सिंह के साथ, “गांधी: ए लाइफ इन थ्री कैंपेन्स” नामक एक नई पुस्तक लॉन्च की। इस पुस्तक का अनावरण प्रधान मंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय में प्रधान मंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय में प्रधान मंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी की कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में किया गया था।
विनीसियस जूनियर की हैट्रिक की मदद से रियाल मैड्रिड ने सऊदी अरब में खेले गए मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना को 4-1 से हराकर स्पेनिश सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता। विनीसियस ने मैच में अपने तीनों गोल पहले हाफ में किए जिससे रियाल मैड्रिड सत्र की अपनी पहली ट्रॉफी हासिल करने में सफल रहा। रियाल मैड्रिड ने सुपर कप में 13वां खिताब जीता। बर्सिलोना ने 14 बार यह ट्रॉफी जीती है। विनीसियस ने पहला गोल करने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह जश्न मनाया। रोनाल्डो अभी सऊदी अरब की लीग में खेलते हैं। रियाल मैड्रिड की तरफ से रोड्रिगो ने भी गोल किया जबकि बार्सिलोना की तरफ से एकमात्र गोल रॉबर्ट लेवांडोस्की ने पहले हाफ में किया।
एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में रांची में जर्मनी ने भारत को हरा दिया। रोमांचक मुकाबले में दीपिका ने गोल दागकर भारत को बढत दिला दी थी लेकिन जर्मनी की शार्लेट स्टेपनहॉर्स्ट ने 2 गोल कर जर्मनी को आगे कर दिया। इशिका चौधरी ने भी एक गोल दागकर स्कोर 2-2 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद हुए पेनाल्टी शूटऑउट में जर्मनी ने 4-3 से जीत दर्ज की। भारतीय हॉकी टीम के पास अब जापान के साथ मुकाबला जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वलीफाई करने का मौका होगा। दूसरे सेमीफाइनल में अमेरिका ने जापान को हरा दिया था।
मशहूर मलयालम संगीत निर्देशक के जे जॉय का चेन्नई में उनके घर पर निधन हो गया है। वह 77 वर्ष के थे। जे जॉय 1970 के दशक में कीबोर्ड जैसे उपकरणों के इस्तेमाल से मलयालम फिल्म संगीत जगत में पहले ‘तकनीकी संगीतकार’ के रूप में मशहूर थे। उन्होंने 1970 के दशक में की-बोर्ड जैसे संगीत उपकरणों का इस्तेमाल किया। जॉय काफी वक्त से बीमार चल रहे थे और बिस्तर पर थे।
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.