Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

20 January 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में लगभग 2,000 करोड़ रुपये लागत की आठ अमृत परियोजनाओं की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने महाराष्‍ट्र के सोलापुर में लगभग 2000 करोड़ रुपये लागत की आठ अमृत (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन) परियोजनाओं की आधारशिला रखी। महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत बनाए गए 90,000 से अधिक आवास राष्ट्र को समर्पित किए। सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी के 15,000 आवास समर्पित किए गए, जिनके लाभार्थियों में हजारों हथकरघा कामगार, वेंडर, पावरलूम श्रमिक, कचरा बीनने वाले, बीड़ी श्रमिक, ड्राइवर और अन्‍य शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र में पीएम-स्वनिधि के 10,000 लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त का वितरण भी शुरू किया। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के अगले 5 वर्ष तक जारी रहने की भी घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के बेंगलुरु में नए अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर के परिसर का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में नए अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (बीआईईटीसी) के परिसर का उद्घाटन किया। 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित, 43 एकड़ का यह परिसर अमेरिका के बाहर बोइंग का इस प्रकार का सबसे बड़ा निवेश है। प्रधानमंत्री ने बोइंग सुकन्या कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य देश के बढ़ते विमानन क्षेत्र में देश भर से और अधिक बालिकाओं के प्रवेश में सहायता देना है। भारत में बोइंग का नया परिसर, यहां के ऊर्जावान स्टार्टअप, निजी और सरकारी इकोसिस्‍टम के साथ साझेदारी का आधार बनेगा और वैश्विक एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के लिए अगली पीढ़ी के उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने में मदद करेगा। प्रधानमंत्री ने बोइंग सुकन्या कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य देश के बढ़ते विमानन क्षेत्र में देश भर से और अधिक बालिकाओं के प्रवेश में सहायता देना है। यह कार्यक्रम पूरे भारत की लड़कियों और महिलाओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कौशल सीखने और विमानन क्षेत्र में नौकरियों के लिए प्रशिक्षण पाने के अवसर प्रदान करेगा। युवतियों के लिए एसटीईएम करियर में रुचि जगाने में मदद करने के लिए यह कार्यक्रम 150 नियोजित स्थानों पर एसटीईएम लैब बनाएगा। यह कार्यक्रम पायलट बनने के लिए प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगा।

प्रधानमंत्री ने चेन्नई में आठ राज्यों के लिए 12 आकाशवाणी एफ.एम. परियोजनाओं सहित प्रसारण क्षेत्र से संबंधित कई विकास कार्यों की शुरुआत की

प्रधानमंत्री ने चेन्‍नई में संशोधित डीडी पोधिगई को डीडी तमिल के रूप में फिर शुरू किया। उन्होंने डीडी तमिल चैनल के लोगो का भी अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने 280 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लाकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश सहित आठ राज्यों में 12 आकाशवाणी परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में तीन स्थानों पर चार दूरदर्शन ट्रांसमीटरों का भी उद्घाटन किया। श्री मोदी ने तमिलनाडु के सेलम, वेल्लोर और तंजावुर सहित 12 राज्यों में 26 नए एफएम ट्रांसमीटर परियोजनाओं की नींव रखते हुए कहा कि शुरू की गई ट्रांसमीटर सेवाओं से प्रसारण बुनियादी ढांचे को प्रोत्‍साहन मिलेगा।

सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार 16 वर्ष से कम आयु के विद्याथियों के कोचिंग केंद्र में प्रवेश पर रोक

शिक्षा मंत्रालय ने 'कोचिंग केन्‍द्रों का विनियमन 2024' दिशा निर्देश जारी कर दिया है। इसके अनुसार कोई भी कोचिंग सेंटर 16 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों का नामांकन नहीं करेगा। दिशानिर्देशों में इस बात पर बल दिया गया कि विद्यार्थियों का नामांकन माध्यमिक विद्यालय परीक्षा के बाद ही किया जाना चाहिए। कोचिंग केन्‍द्रों को निर्देश दिया गया है कि वे अभिभावकों और विद्यार्थियों को भ्रामक वादे या रैंक या अच्छे अंक की गारंटी न दें। कोचिंग केन्‍द्र ऐसे ट्यूटर्स को नियुक्त नहीं कर सकते जिनके पास स्नातक स्तर से कम योग्यता है।

सरकार ने कहा--75वें गणतंत्र दिवस की परेड महिला प्रगति पर केंद्रित

नई दिल्‍ली के कर्तव्‍य पथ पर 26 जनवरी को 75वीं गणतंत्र दिवस परेड 'विकसित भारत' और 'भारत-लोकतंत्र की मातृका' विषय के साथ, महिला केंद्रित होगी। नई दिल्ली में रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने कहा कि मार्च करने वाली महिलाएं परेड का बड़ा हिस्सा होंगी। उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, केंद्रीय मंत्रालयों और संगठनों की अधिकांश झांकियां देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, एकता और प्रगति का प्रदर्शन करेंगी। श्री अरमाने ने कहा कि पहली बार, परेड की शुरुआत 100 महिला कलाकार करेंगी। ये महिलाएं शंख, नादस्वरम, नगाड़ा सहित भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाएंगी। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे। श्री अरमाने ने कहा कि फ्रांस का 95 सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33 सदस्यीय बैंड दस्ता भी परेड में हिस्सा लेगा।

भारत को मत्स्य पालन प्रबंधन पर संयुक्त राष्‍ट्र खाद्य और कृषि संगठन की समिति का उपाध्‍यक्ष चुना गया है

भारत को मत्स्य पालन प्रबंधन पर संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन की समिति का उपाध्‍यक्ष चुना गया है। रोम में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अल्‍प विकसित और विकासशील देशों के प्रतिनिधि के रूप में इस महत्वपूर्ण समिति में मत्स्य पालन और प्रबंधन के क्षेत्र में भारत की भूमिका इस क्षेत्र की दिशा तय करेगी। भारत 57 वर्षों में पहली बार वैश्विक मत्‍स्‍य पालन और प्रबंधन ब्यूरो के सदस्य के रूप में काम करेगा। भारत में दो करोड 80 लाख से अधिक लोग मत्स्य पालन के व्‍यवसाय से जुड़े हुए हैं।

भारत ने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में विश्‍व कल्‍याण और स्‍त्री-पुरूष समानता के लिए वैश्विक गठबंधन की घोषणा की है

भारत ने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में विश्‍व कल्‍याण और स्‍त्री-पुरूष समानता के लिए वैश्विक गठबंधन की घोषणा की है। इसका प्राथमिक और घोषित उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्यम के क्षेत्रों में दुनिया की सर्वोत्तम प्रथा, ज्ञान और निवेश को आकर्षित करना है। यह गठबंधन अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बड़े पैमाने पर लाभ के लिए जी-20 नेताओं की प्रतिबद्धताओं को आगे बढ़ाएगा। इनमें बिजनेस-20, महिला-20 जैसे विभिन्‍न समूहों की प्रतिबद्धताएं शामिल होंगी। बैठक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और हरदीप सिंह पुरी तथा विश्‍व आर्थिक मंच के अध्यक्ष क्लाउस श्वाब मौजूद थे।

केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर ने अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए पारंपरिक हाथ से चित्रित अनुष्ठानिक धनुष "ओनाविल्लू" भेंट किया

केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित पद्मनाभस्वामी मंदिर ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए पारंपरिक हाथ से चित्रित अनुष्ठानिक धनुष "ओनाविल्लू" भेंट किया है। पद्मनाभस्वामी मंदिर के पुजारियों और प्रशासनिक समिति के सदस्यों ने एक कार्यक्रम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रतिनिधियों को ओनाविल्लू सौंपा। यह एक अनुष्ठानिक धनुष है, जो पद्मनाभस्वामी मंदिर के देवता भगवान विष्णु को प्रतिवर्ष तिरुओणम के दिन अर्पित किया जाता है। लकड़ी के इस धनुष में भगवान विष्णु और उनके अवतारों से संबंधित वृतांत का सचित्र वर्णन है।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्‍य में कला संस्कृति एवं भाषा मंत्रालय और हिंदी अकादमी विभाग द्वारा चांदनी चौक क्षेत्र में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्‍य में कला संस्कृति एवं भाषा मंत्रालय और हिंदी अकादमी विभाग द्वारा चांदनी चौक क्षेत्र में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गयाI इस सम्‍मेलन में देशभर से विभिन्‍न क्षेत्रों के चर्चित कवियों ने भाग लियाI इन कवियों में पद्मश्री डॉ सुरेंद्र शर्मा, कवि अशोक चक्रधर, कवि डॉक्टर विष्णु सक्सेना, कवि अरुण जैमिनी, कवि राजेंद्र मालवीय और अन्‍य कई शामिल थे। इस सम्मेलन का आयोजन प्रतिवर्ष लाल किले के पास होता है लेकिन कुछ समस्याओं के चलते यह कवि सम्मेलन इस बार लाल किले पर न होकर चांदनी चौक के टाउन हॉल में किया गया।

अरुणाचल प्रदेश के दिरांग में एक विज्ञान केंद्र और डिजिटल तारामंडल की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

अरुणाचल प्रदेश राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद तथा संस्कृति मंत्रालय के राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद ने अरुणाचल प्रदेश के दिरांग में एक विज्ञान केंद्र और डिजिटल तारामंडल की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। ज्ञापन पर हस्ताक्षर आज कोलकाता में किये गये। ईटानगर और नामसाई के बाद यह राज्य का तीसरा विज्ञान केंद्र होगा। जबकि ईटानगर में विज्ञान केंद्र पहले से ही कार्य कर रहा है। पिछले वर्ष 18 दिसंबर को नामसाई में एक विज्ञान केंद्र और तारामंडल स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे।

भारत सरकार ने सभी विद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को अगले तीन वर्षों के भीतर भारतीय भाषाओं में प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए अध्ययन सामग्री डिजिटल रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया

भारत सरकार ने विद्यार्थियों को अपनी भाषा में अध्ययन करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से निर्णय लिया है कि विद्यालय और उच्च शिक्षा के अंतर्गत सभी पाठ्यक्रमों के लिए अध्ययन सामग्री संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित भारतीय भाषाओं में डिजिटल रूप से उपलब्ध कराई जाएगी। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में, सरकार ने सभी विद्यालयों और उच्च शिक्षा नियामकों जैसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जैसे आईएनआई के प्रमुखों को अगले तीन वर्षों में सभी पाठ्यक्रम भारतीय भाषाओं में अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और स्कूल शिक्षा विभाग को भी राज्य के विद्यालयों और विश्वविद्यालयों के संबंध में मुद्दा उठाने के लिए कहा गया है।

आंध्र प्रदेश केसीएम जगन मोहन रेड्डी ने बीआर आंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन किया

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार (19 जनवरी) को विजयवाड़ा के स्वराज मैदान में 125 फीट ऊंची बीआर आंबेडकर प्रतिमा का उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश और आंबेडकर थीम पर आधारित एक विशाल ड्रोन शो आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने 400 करोड़ रुपये की लागत से बनी बीआर आंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा को 'सामाजिक न्याय की प्रतिमा' करार दिया। आंबेडकर स्मृति वनम में लगी यह प्रतिमा प्रतिमा 81 फुट ऊंची कंक्रीट के आसन पर स्थापित की गई है। इसके अलावा परिसर में बीआर अंबेडकर अनुभव केंद्र, 2,000 सीटों वाला कन्वेंशन सेंटर, फूड कोर्ट, बच्चों के खेलने के लिए पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, वॉकवे और अन्य सुविधाएं भी हैं।

जापान के मून स्नाइपर ने की चांद पर सफल लैंडिंग

जापान का मून मिशन स्नाइपर ने चांद की सतह पर सफलतापूर्वक लैंड कर लिया है। जापान की स्पेस एजेंसी JAXA ने बीते साल 7 सितंबर को अपने स्नाइपर को चांद के लिए रवाना किया था। 4 महीने से ज्यादा की यात्रा के बाद यह मून स्नाइपर ने स्लिम मिशन के तहत चांद पर लैंडिंग की है। जापान चांद पर पहुंचने वाला पांचवा देश बन गया है। भारत के सफल चंद्रयान मिशन के बाद जापान ने अंतरिक्ष में इतिहास रचा है। जापान की स्पेस एजेंसी JAXA ने बताया है कि उसके उसके स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग मून ने चांद की सतह पर लैंडिंग की है।

आरईसी को डिजिटलीकरण के लिए स्कोप उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त हुआ

विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत एक महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम और एक अग्रणी एनबीएफसी, आरईसी लिमिटेड को विशेष संस्थागत श्रेणी (डिजिटलीकरण) की श्रेणी में प्रतिष्ठित स्कोप उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार अपने कार्यस्थल के डिजिटलीकरण और कागज रहित कार्यालय स्थापित करने में सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए आरईसी लिमिटेड की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पुरस्कार 18 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ द्वारा प्रदान किया गया। आरईसी लिमिटेड के निदेशक (वित्त), श्री अजॉय चौधरी और कार्यकारी निदेशक (बीडीएम), श्री सौरभ रस्तोगी ने समारोह में विनम्रतापूर्वक भारत के उपराष्ट्रपति से पुरस्कार स्वीकार किया।

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री किरण रिजिजू ने भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023 में युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन किया

माननीय केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय श्री किरण रिजिजू ने 17 जनवरी, 2024 को हरियाणा के फरीदाबाद में भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिष्ठित युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन किया। युवा वैज्ञानिक सम्मेलन एक व्यावसायिक मंच के रूप में कार्य करता है, जो 45 वर्ष से कम आयु के युवा स्नातकोत्तर, शोधार्थियों, पोस्टडॉक्स, शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, उद्यमियों और नवप्रवर्तकों को एक साथ लाता है। इसमें अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाओं, शैक्षणिक संस्थानों और उद्योगों सहित विविध पृष्ठभूमि के प्रतिभागी भाग लेते हैं। इस सम्मेलन का उद्देश्य उन अनुभवों, विचारों और चर्चाओं के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाना है जो देश की वैज्ञानिक अंतर्दृष्टि में योगदान देते हैं। सीएसआईआर-राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान के साइंस मीडिया कम्युनिकेशन सेल (एसएमसीसी) ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर युव वैज्ञानिक सम्मेलन के मीडिया प्रचार-प्रसार का समन्वय किया।

एनएचपीसी, चेशर होम इंडिया (दिल्ली इकाई) के शारीरिक और मानसिक दिव्यांगजनों को चिकित्सा देखभाल और पोषण संबंधी सहायता प्रदान करेगी

एनएचपीसी और चेशर होम इंडिया, दिल्ली इकाई के बीच कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसका उद्देश्य ओखला रोड स्थित चेशर होम इंडिया, दिल्ली इकाई में रहने वाले शारीरिक और मानसिक दिव्यांगजनों को चिकित्सा देखभाल और पोषण संबंधी सहायता प्रदान करना है। इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत एनएचपीसी चेशर होम इंडिया, दिल्ली इकाई में रहने वालों को एक साल तक चिकित्सा और पोषण संबंधी सहायता प्रदान करेगी। इसके अलावा इनकी देखभाल के लिए डॉक्टरों, नर्सों, मनोचिकित्सकों और परिचारकों की नियुक्ति की व्यवस्था की भी जाएगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के लिए पदों के सृजन की मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के लिए संयुक्त सचिव स्तर के तीन पदों यानी संयुक्त सचिव के दो पद और आर्थिक सलाहकार के एक पद के सृजन को मंजूरी दे दी है। इस वित्‍त आयोग का गठन 31 दिसंबर, 2023 की अधिसूचना के माध्यम से संविधान के अनुच्छेद 280 के अनुपालन में किया गया था। नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष है।

सरकार ने फार्मासिस्ट से केवल वैध नुस्खे पर ही एंटीबायोटिक्स बेचने को कहा

सरकार ने फार्मासिस्टों से केवल डॉक्टर की पर्ची पर ही एंटीबायोटिक दवाएं बेचने को कहा है। साथ ही सभी डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेजों से एंटी-माइक्रोबियल यानी रोगाणुरोधी दवाएं लिखते समय कारण बताने को कहा है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने इस संबंध में सभी मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों को निर्देश जारी किये हैं। रोगाणुरोधी प्रतिरोध दुनिया भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है और इससे सालाना लाखों लोगों की मौत होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 2019 में विश्व में बैक्टीरियल एंटी-माइक्रोबियल प्रतिरोध 12 लाख 70 हजार लोगों की मौत से जुड़ा था।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने विश्व टेबल टेनिस फीडर महिला सिंगल्‍स जीतने के लिए श्रीजा अकुला को बधाई दी

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अमरीका के टेक्सास में विश्व टेबल टेनिस फीडर महिला सिंगल्‍स जीतने के लिए श्रीजा अकुला को बधाई दी है। अकुला ने फाइनल में अमरीका की लिली झांग को सीधे गेम में 3-0 से हराया।

एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर में कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में भारत जापान से शून्य-एक से हार गया है।

रांची में एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर में कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में भारत, जापान से शून्य-एक से हार गया है। इसके साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई करने से भी चूक गई है। पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को इस मैच में जीत हासिल करनी जरूरी थी। भारतीय महिला टीम टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अमेरिका से 0-1 से हार गई थी, लेकिन इसके बाद उसने न्यूजीलैंड और इटली को हराकर पूल बी में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी से हार झेलनी पड़ी थी। भारत-जर्मनी के बीच वह मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में जर्मनी ने चार-तीन से भारत को हरा दिया।

तमिलनाडु के चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स आरम्‍भ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि युवा भारत नए भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से लोगों को जानने और नई दोस्ती करने का अवसर प्रदान करता है। प्रधानमंत्री ने चेन्नई में खेलो इंडिया गेम्स के छठे संस्करण का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स की विभिन्न श्रेणियों ने खेल प्रतिभाओं को एक साथ ला दिया है। उन्होंने खेलों के संचालन के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। वीरा मंगई वेलु नचियार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को पहचानने और पोषित करने की आवश्‍यकता है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.