Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

17 August 2024

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान

16 अगस्त को चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनावों का ऐलान किया। जम्मू-कश्मीर में 3 फेज,18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया था। हरियाणा में एक फेज में 1 अक्टूबर को मतदान होगा। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। सिक्योरिटी फोर्सेज और त्योहार होने की वजह से महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव बाद में कराए जाएंगे। इससे पहले 2019 में हरियाणा-महाराष्ट्र के चुनाव एक साथ हुए थे।

ISRO ने EOS-08 सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग की

16 अगस्त को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने देश के सबसे छोटे रॉकेट SSLV-D3 से अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-8 (EOS-08) को सफल लॉन्च किया। यह लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से की गई। यह सैटेलाइट पृथ्वी की कक्षा से बाहर करीब 475 किमी ऊपर स्थापित किया गया। EOS-08​ सैटेलाइट का मकसद पर्यावरण और आपदा को लेकर सटीक जानकारी देना है। अंतरिक्ष में भेजे गए EOS-08 सैटेलाइट में तीन पेलोड हैं। इसमें इलेक्ट्रो ऑप्टिकल इंफ्रारेड पेलोड (EOIR), ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम-रिफ्लेक्टोमेट्री पेलोड (GNSS-R) और SiC-UV डोसीमीटर शामिल हैं। EOIR पेलोड को आपदा निगरानी, पर्यावरण निगरानी जैसे काम के लिए तस्वीरें खींचने के लिए डिजाइन किया गया। GNSS-R पेलोड से समुद्र की सतह पर हवा का विश्लेषण, मिट्टी की नमी का आकलन, बाढ़ का पता लगाने के लिए रिमोट सेंसिंग क्षमता के लिए किया जाएगा। SiC UV पेलोड डोसीमीटर गगनयान मिशन के लिए अल्ट्रावायलेट किरणों की निगरानी करेगा।

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान

16 अगस्त को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया गया। इसमें मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया। सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार निर्देशक आनंद एकर्षी की "आट्टम" (नाटक) को दिया गया और सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का पुरस्कार निर्देशक सिद्धांत सरीन की "आयेना" (मिरर) को मिला। कांतारा ने बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड अपने नाम किए। कांतारा फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर चुने गए। "कांतारा" ने संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार जीता। तमिल फिल्म तिरुचित्राम्बलम के लिए नित्या मेनन और गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख बेस्ट एक्ट्रेस बनीं। फिल्म ऊंचाई के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड सूरज बड़जात्या को मिला है। इसी फिल्म के लिए नीना गुप्ता ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है। प्लेबैक सिंगिंग कैटेगरी में ब्रह्मास्त्र के लिए अरिजीत सिंह ने अवॉर्ड जीता है। सिनेमा पर लिखी सर्वश्रेष्ठ पुस्तक का पुरस्कार निरुद्ध भट्टाचार्जी और पार्थिव धर द्वारा लिखी "किशोर कुमार: द अल्टीमेट बायोग्राफी" को दिया गया। ये अवॉर्ड उन फिल्मों के लिए दिए गए हैं जिन्हें फिल्म सेंसर बोर्ड ने 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेंसर सर्टिफिकेट दिया है। 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी अक्टूबर 2024 में होगी। नेशनल अवॉर्ड विनर को एक मेडल की तरह रजत कमल या स्वर्ण कमल और नकद पुरस्कार दिया जाता है। कुछ कैटेगरी में सिर्फ स्वर्ण कमल या रजत कमल ही मिलता है।

पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा थाइलैंड की PM बनी

16 अगस्त को थाइलैंड में संसद ने पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया। वे पूर्व प्रधानमंत्री थाक्सिन शिनवात्रा की बेटी हैं। पाइतोंग्तार्न थाईलैंड के इतिहास की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री भी हैं, साथ ही वे इस पद पर पहुंचने वाली देश की दूसरी महिला हैं। यिंगलुक थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनने वाली देश की पहली महिला थीं। पाइतोंग्तार्न, शिनवात्रा फैमिली से प्रधानमंत्री बनने वाली तीसरी नेता हैं। संसद में शिनावत्रा के पक्ष में 319 वोट पड़े वहीं, उनके विरोध में 145 वोट पड़े। 27 सांसदों ने वोट नहीं डाला। सदन में 493 सांसद हैं और पाइतोंग्तार्न को बहुमत हासिल करने के लिए 248 मतों की जरूरत थी।

सरकार किसानों की पहुंच विज्ञान तक बनाने के लिए रेडियो पर एक कार्यक्रम किसानों की बात आरंभ करेगी

सरकार किसानों की पहुंच विज्ञान तक बनाने के लिए रेडियो पर एक कार्यक्रम किसानों की बात आरंभ करेगी। यह कार्यक्रम आकाशवाणी पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात की तर्ज पर होगा। केन्‍द्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्‍ली में किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अगले महीने शुरू होगा। श्री चौहान ने कहा कि उनके साथ कृषि वैज्ञानिक और विभागीय अधिकारी किसानों को जानकारी उपलब्‍ध करायेंगे।

MSME मंत्रालय और SBA, USA सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) ने संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार के छोटे व्यवसाय प्रशासन (SBA) के साथ छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (SMEs) पर सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह MoU 13 अगस्त को नई दिल्ली में MSME मंत्रालय के सचिव एस. सी. एल. दास और संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार के SBA की प्रशासक इसाबेल कासिलास गुज़मैन के बीच हस्ताक्षरित हुआ। यह MoU दोनों पक्षों को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने और सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए एक ढांचा प्रदान करता है। इसमें वैश्विक बाजार में MSMEs की भागीदारी को बेहतर बनाने के लिए दोनों पक्षों के बीच विशेषज्ञता के आदान-प्रदान की परिकल्पना की गई है, जिसमें व्यापार और निर्यात वित्त तक पहुंच, प्रौद्योगिकी और डिजिटल व्यापार, हरित अर्थव्यवस्था, और व्यापार सुविधा जैसे विषयों पर आपसी दौरे, वेबिनार और कार्यशालाओं का आयोजन शामिल है।

लोक प्रसारण, प्रसार भारती और संसद टेलीविजन के बीच संसद भवन परिसर में एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये गए

लोक प्रसारण, प्रसार भारती और संसद टेलीविजन के बीच संसद भवन परिसर में एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये गए। संसद टी वी के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी राजित पुन्हानी और प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी तथा दोनों संगठनों के वरिष्‍ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन का आदान प्रदान किया गया। समझौता ज्ञापन से संसाधनों को साझा करना, कर्मचारियों का प्रशिक्षण और एक दूसरे के कार्यक्रमों को प्रोत्‍साहन देना संभव होगा। श्री द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि समझौता ज्ञापन से विषय वस्‍तु और कार्यक्रमों को साझा किया जा सकेगा तथा संसद टी वी का प्रसारण प्रसार भारती के ओ टी टी प्‍लेटफार्म पर भी हो सकेगा। इसके अलावा प्रशिक्षण की सुविधा होगी।

केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने देश में तीन नई मेट्रो रेल परियोजनाओं और दो नए हवाई अड्डों के निर्माण की स्‍वीकृति दी

केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने देश में तीन नई मेट्रो रेल परियोजनाओं और दो नए हवाई अड्डों के निर्माण की स्‍वीकृति दी। इन परियोजनाओं में 15 हजार छह सौ करोड़ रूपये की लागत से बेंगलूरू मेट्रो का तीसरा चरण, 12 हजार दो सौ करोड़ रूपये का ठाणे रिंग मेट्रो तथा तकरीबन तीन हजार करोड़ रूपये की लागत से पुणे मेट्रो रेल विस्‍तार परियोजना शामिल है। मंत्रिमण्‍डल ने बिहार के बिहटा तथा पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे में नई इकाईयां बनाने को स्‍वीकृति दी है।

‘भारत के 75 महान क्रांतिकारी’ पुस्तक का विमोचन

राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने राज्यसभा सांसद भीम सिंह की नवीनतम पुस्तक ‘भारत के 75 महान क्रांतिकारी’ के विमोचन समारोह में भाग लिया। यह पुस्तक उन कम ज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को उजागर करती है, जिनके योगदान को अक्सर भुला दिया जाता है। इस पुस्तक का उद्देश्य ऐतिहासिक बलिदानों को पहचान कर विकसित भारत के निर्माण की प्रेरणा देना है।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने फ्लड वॉच इंडिया 2.0 ऐप लॉन्च किया

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने नई दिल्ली में केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) द्वारा विकसित ‘फ्लडवॉच इंडिया’ मोबाइल एप्लिकेशन के संस्करण 2.0 को लॉन्च किया। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने देश में बाढ़ की स्थिति से संबंधित जानकारी और जनता तक वास्तविक समय के आधार पर 7 दिनों तक बाढ़ के पूर्वानुमान को प्रसारित करने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करने के उद्देश्य से 17 अगस्त, 2023 को मोबाइल एप्लिकेशन का पहला संस्करण जारी किया था।

RBL Bank ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विजय फिक्स्ड डिपॉजिट की घोषणा की

आजादी की सालगिरह के मौके पर आरबीएल बैंक (RBL Bank) निवेशकों के लिए बेहतर एफडी विकल्प पेश किया है। बैंक ने सुरक्षित निवेश विकल्प का नाम विजय फिक्स्ड डिपॉजिट (Vijay Fixed Deposits) रखा है। बहादुर सैनिकों के साहस और बलिदान को समर्पिक इस स्कीम में निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल रहा है। विजय फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लिमिडिटेड अवधि के लिए उपलब्ध रहेगी। निवेशकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई विजय एफडी स्कीम में 3 करोड़ रुपये से कम की रकम जमा की जा सकती है। ये स्कीम 500 दिन में मैच्योर होगी। फंड की जरूरत पड़ने पर निवेशक मैच्योरिटी से पहले भी निकासी कर सकेंगे।

नवरोज़

भारत के प्रधानमंत्री ने पारसी नववर्ष नवरोज़- जिसे विशेष रूप से महाराष्ट्र और गुजरात में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, के अवसर पर अपनी शुभकामनाएँ दीं। इस वर्ष, नवरोज़ 16 अगस्त 2024 को मनाया गया। जबकि विश्व स्तर पर यह मार्च में मनाया जाता है, भारत में यह उत्सव शहंशाही (Shahenshahi) या फसली कैलेंडर के आधार पर जुलाई या अगस्त में मनाया जाता है, जिसमें लीप वर्ष नहीं होता है। नवरोज़ जिसका अर्थ है "नया दिन", पारसी धर्म में गहराई से निहित है, जो प्राचीन फारस (आधुनिक ईरान) में पैगंबर ज़रथुस्त्र (Prophet Zarathustra) द्वारा स्थापित सबसे पुराने एकेश्वरवादी धर्मों में से एक है। भारत में नवरोज़ को फारसी राजा जमशेद के नाम पर जमशेद-ए-नवरोज़ (Jamshed-i-Navroz) के नाम से भी जाना जाता है। पारसी नववर्ष उत्सव की शुरुआत 3000 वर्ष पुरानी है और इसे भारत में 7वीं शताब्दी में गुजरात में प्रवास करने वाले ज़ोरास्ट्रियन (जिन्हें पारसी भी कहा जाता है) लोगों द्वारा लाया गया था। यूनेस्को ने वर्ष 2009 में प्रारंभिक प्रविष्टि के बाद वर्ष 2016 में नवरोज़ को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया।

अग्नि मैन नाम से मशहूर आरएन अग्रवाल का निधन

15 अगस्त को देश के जाने-माने एयरोस्पेस साइंटिस्ट और अग्नि मिसाइल के जनक डॉ राम नारायण अग्रवाल का निधन हो गया। उन्होंने 83 साल की उम्र में हैदराबाद स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली। आरएन अग्रवाल ने भारत में लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम में अहम भूमिका निभाई थी। वे अग्नि मिसाइलों के पहले प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे और उन्हें अग्नि मैन के नाम से भी जाना जाता था। अग्रवाल को 1990 में पद्म श्री और 2000 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उन्हें 2004 में प्रधानमंत्री की तरफ से एयरोस्पेस और अग्नि के क्षेत्र में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला था। उन्होंने 1983 से 2005 तक प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में अग्नि मिशन प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व किया। वे 2005 में एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटरी (ASL), हैदराबाद के डायरेक्टर पद से रिटायर हुए थे। उनके नेतृत्व में मई 1989 में टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर मिसाइल की सफल टेस्टिंग हुई। इसके बाद मिसाइल के कई वर्जन विकसित किए गए और रक्षा बलों में शामिल किए गए। आज अग्नि V परमाणु-सक्षम, इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल 5000 किलोमीटर से ज्यादा दूर के टारगेट पर हमला करने की क्षमता रखती है। आरएन अग्रवाल ने डॉ अरुणाचलम और डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के साथ अग्नि और अन्य मिसाइल प्रोग्राम पर काम किया। उन्होंने अपने 22 सालों के लंबे कार्यकाल में मिसाइलों के लिए री-एंट्री टेक्नोलॉजी, ऑल कंपोजिट हीट शील्ड, ऑनबोर्ड प्रोपल्शन सिस्टम, गाइडेंस और कंट्रोल स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुसान वोज्स्की का कैंसर से निधन

टेक इंडस्ट्री की अग्रणी हस्ती और यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुज़ैन वोज्स्की का 56 साल की उम्र में कैंसर से दो साल की लड़ाई के बाद निधन हो गया है। सुसान डायने वोज्स्की एक अमेरिकी व्यापारिक कार्यकारी थीं, जिन्होंने 2014 से 2023 तक यूट्यूब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में कार्य किया। 2022 में उनकी कुल संपत्ति का अनुमान $765 मिलियन था। वोज्स्की ने 20 से अधिक वर्षों तक प्रौद्योगिकी उद्योग में काम किया। वह 1998 में गूगल के निर्माण में शामिल हुईं, जब उन्होंने कंपनी के संस्थापकों को अपने गैराज को कार्यालय के रूप में किराए पर दिया।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.