Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

16 August 2024

11वीं बार झंडा फहराने वाले तीसरे PM बने मोदी

15 अगस्त को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया। पीएम मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री 11वें स्वतंत्रता दिवस पर 103 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया। चार बार (2016, 2019, 2022, 2023) 90 मिनट से ज्यादा का भाषण दिया है। सबसे छोटा भाषण साल 2014 में 65 मिनट का है, जब मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे। नरेंद्र मोदी 11वीं बार झंडा फहराने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बने। मोदी से पहले पंडित नेहरू ने 17 बार, इंदिरा गांधी ने 16 बार लाल किले से झंडा फहराया था। 78वें स्वतंत्रता दिवस की थीम 'विकसित भारत' रखी गई। इसके तहत स्वतंत्रता के 100वें साल यानी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है। स्वतंत्रता दिवस पर पेरिस ओलिंपिक के भारतीय खिलाड़ी स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुए।

देश में 5 साल में 75 हजार मेडिकल सीटें बढ़ेंगीं

15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में लाल किले पर झंडा फहराया। इस दौरान पीएम मोदी ने 103 मिनट के भाषण में देश में अगले 5 साल में 75 हजार मेडिकल सीटें बढ़ाने की घोषणा की। पीएम मोदी ने गैर राजनीतिक परिवारों से 1 लाख युवाओं को राजनीति में लाने की घोषणा की। 2036 में ओलिंपिक का आयोजन भारत में किए जाने का ऐलान किया। 2030 तक रेलवे को नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य तक पहुंचाया जाएगा। 5जी पूरे देश में रोल आउट होने के बाद 6जी पर फोकस किया जाएगा। पीएम मोदी ने सरकारी संस्थानों में एक साल में दो रिफॉर्म बनाने का ऐलान किया।

हरीश UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि बने

14 अगस्त को केंद्र सरकार ने पर्वतनेनी हरीश को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया। इसके साथ ही उन्हें भारत का स्थायी प्रतिनिधि भी बनाया गया है। हरीश को 24 अगस्त 2021 को जर्मनी में नियुक्त किया गया था। पर्वतनेनी हरीश 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं। वे केंद्रीय विदेश मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के रूप में भी काम कर चुके हैं। वे 2007-12 तक उपराष्ट्रपति के जॉइंट सेक्रेटरी और विशेष कार्य अधिकारी भी थे। जुलाई 2012 से मार्च 2016 तक वे ह्यूस्टन में भारत के कॉन्स्यूलेट जनरल थे। वे अप्रैल 2016 से जून 2019 तक वियतनाम में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं।

कीट नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कीट निगरानी सिस्टम लॉन्च

<केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने strong>नई दिल्ली स्थित पूसा परिसर में राष्ट्रीय नाशीजीवी (कीट) निगरानी प्रणाली (NPSS) का शुभारंभ किया। इस प्रणाली के माध्यम से किसानों के लिए कीट की सटीक पहचान सुलभ होगी तथा प्रबंधन में भी सहयोग मिलेगा। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की यह डिजिटल पहल समय पर और सटीक कीट प्रबंधन सलाह देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करती है। इस प्रणाली में उपयोगकर्ता के अनुकूल एक मोबाइल ऐप और एक वेब पोर्टल शामिल है, जो सभी किसानों के लिए सुलभता सुनिश्चित करता है। तत्काल डेटा और उन्नत विश्लेषण का लाभ उठाकर, एनपीएसएस कीट की सटीक पहचान, निगरानी, प्रबंधन को सक्षम बनाता है।एनपीएसएस से किसानों को बहुत लाभ होगा, क्योंकि यह कीटों के हमलों और फसल रोगों के लिए त्वरित समाधान प्रदान करता है, फसल के नुकसान को कम करता है और इस प्रकार उत्पादकता में सुधार करता है। प्रणाली का व्यापक कीट घटना डेटा और स्वचालित सलाह किसानों को कार्रवाई योग्य अंतर्दृष्टि के साथ सशक्त बनाएगी, जिससे उन्हें सुविचारित निर्णय लेने और अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए सक्रिय उपाय करने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लांच की आसियान-भारत फेलोशिप

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि तथा सम्बद्ध विज्ञान में उच्च शिक्षा के लिए आसियान-भारत फैलोशिप लांच की। आईसीएआर कन्वेंशन सेंटर, राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र परिसर, पूसा, नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर तथा श्री भागीरथ चौधरी भी उपस्थित थे। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि 2024-25 से शुरू होने वाले पांच वर्षों में आसियान देशों के छात्रों को 50 फेलोशिप प्रदान की जाएंगी।अगले पांच वर्षों तक प्रति वर्ष दस फेलोशिप प्रदान की जाएंगी। इसमें कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में मास्टर डिग्री कार्यक्रम शामिल होंगे, और पहले बैच के लिए अंतिम तिथि 27 अगस्त है। आसियान-भारत कोष द्वारा वित्त पोषित इस पहल में चयनित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश शुल्क, रहने का खर्च और आकस्मिक व्यय शामिल होंगे।

तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी करेगा भारत

भारत तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी करेगा। इस शिखर सम्‍मेलन का विषय है- ‘सतत भविष्य के लिए एक सशक्त ग्लोबल साउथ’। विदेश मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में बताया कि इसमें पिछले सम्‍मेलनों में विश्‍व की विभिन्न जटिल चुनौतियों पर हुई चर्चाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। इन चुनौतियों में संघर्ष, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा संकट तथा जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं से विश्व का प्रभावित होना शामिल है। सम्मेलन में ग्लोबल साउथ के देश चुनौतियों, प्राथमिकताओं तथा अल्प विकसित और विकासशील देशों की समस्याओं, विशेषकर विकास के क्षेत्रों में समाधान, तलाशने पर चर्चा करेंगे। मंत्रालय ने बताया कि पिछले दो शिखर सम्मेलनों की ही तरह यह सम्‍मेलन भी वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष के स्‍तर का होगा, जिसकी मेजबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

नलिन प्रभात जम्मू-कश्मीर के स्पेशल DG बने

14 अगस्त को नलिन प्रभात जम्मू-कश्मीर के नए स्पेशल DG नियुक्त किए गए। वे मौजूदा डीजीपी आरआर स्वैन के रिटायरमेंट के बाद नए पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभालेंगे। आरआर स्वैन 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। नलिन प्रभात 1 अक्टूबर को DGP का पद ग्रहण करेंगे। वर्तमान में नलिन राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की महानिदेशक (DG) हैं। उन्होंने आंध्र प्रदेश और केंद्र सरकार में कई पदों पर काम किया है। नलिन विशेष महानिदेशक (SDG) के रूप में कार्यरत थे। उन्हें तीन बार वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। नलिन को पराक्रम पदक, विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक और आंतरिक सुरक्षा पदक भी मिल चुका है। नलिन प्रभात का जन्म 14 जून 1968 को हिमाचल प्रदेश के मनाली के थुंगरी गांव में हुआ था।

भेल को दामोदर घाटी निगम से 1,600 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना का ठेका मिला

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल को दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) से कोडरमा जिला, झारखंड में 1,600 मेगावाट (2×800 मेगावाट) की परियोजना का ठेका मिला है। भेल ने बयान में कहा कि इस 1600 मेगावाट कोडरमा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट (एसटीपीपी) को अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली (आईसीबी) के जरिये हासिल किया गया।

एनएचए और एमयूएचएस ने डिजिटल स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

देश में डिजिटल स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (एमयूएचएस) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर 13 अगस्त को हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत एमयूएचएस एनएचए को अपना डिजिटल हेल्थ फाउंडेशन कोर्स (डीएचएफसी) देगा और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) की शुरुआत के लिए एनएचए द्वारा सुझाए गए अतिरिक्त डिजिटल स्वास्थ्य कार्यक्रमों का सह-विकास करेगा। एनएचए एक अंतर-संचालन योग्य डिजिटल स्वास्थ्य इको-सिस्टम के विकास के लिए देश में डिजिटल स्वास्थ्य परिदृश्य पर सरकारी नीति का संचालन करता रहेगा। समझौता ज्ञापन में भविष्य में ऐसे और पाठ्यक्रम विकसित करने का भी प्रस्ताव है।

महाराष्ट्र सरकार ने बनाई संरक्षिक स्मारक

राज्य सरकार ने संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, महाराष्ट्र प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल और अवशेष अधिनियम, 1960 के तहत रत्नागिरी में जियोग्लिफ और पेट्रोग्लिफ को ‘संरक्षित स्मारक’ के रूप में अधिसूचित किया है। संस्कृति विभाग की एक अधिसूचना के अनुसार, रत्नागिरी के देउद में पेट्रोग्लिफ का समूह मध्यपाषाण युग (लगभग 20,000-10,000 साल पहले) का है। जियोग्लिफ़ और पेट्रोग्लिफ़ प्राचीन कला के विभिन्न प्रकार हैं, दोनों में पृथ्वी की सतह या चट्टान की सतह पर छवियों या डिज़ाइनों का निर्माण शामिल है। अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोग्लिफ में एक गैंडा, हिरण, बंदर, गधा और पैरों के निशान दर्शाए गए हैं।

बिहार सरकार ने मंदिरों, मठों और ट्रस्टों का पंजीकरण अनिवार्य किया

बिहार सरकार ने प्रदेश के सभी मंदिरों, मठों और ट्रस्टों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है और उनकी अचल संपत्तियों का ब्यौरा बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड (बीएसबीआरटी) की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीएसबीआरटी, राज्य के कानून विभाग के अधीन काम करता है।

सरकार ने रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के लिए हीरा इम्प्रेस्ट लाइसेंस बहाल किया

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने डायमंड इम्प्रेस्ट लाइसेंस की बहाली की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य भारत के रत्न एवं आभूषण क्षेत्र को पुनर्जीवित करना है। यह निर्णय रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) द्वारा आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो (आईआईजेएस) 2024 के दौरान लिया गया। इस नीतिगत बदलाव से हीरे के आयात से संबंधित मुद्दों का समाधान होने और भारत की निर्यात प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि होने की उम्मीद है।

पंजाब सरकार ने ‘पंजाब सहायता केंद्र’ लॉन्च किया

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi Airport) के टर्मिनल-3 पर पंजाब के लोगों के लिए एक मुफ्त हेल्पिंग सेंटर का शुभारंभ किया है। यह केंद्र पंजाबियों के लिए एक तरह से हेल्प डेस्क के रूप में काम करेगा।इससे पंजाब भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने समर्पित एनआरआई सुविधा केंद्र स्थापित किया है, जो अपने विदेशी समुदाय की सहायता के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

यमुना के बाढ़ के मैदानों में सतत भूजल विकास के माध्यम से फरीदाबाद में जल आपूर्ति में बढ़ोतरी का अध्ययन करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू)

साल 2031 तक फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के लिए अनुमानित जल आपूर्ति की कमी को दूर करने को लेकर केंद्रीय भूजल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह यमुना के बाढ़ के मैदानों में भूजल संसाधनों के सतत विकास के माध्यम से शहर की जल आपूर्ति को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) के दायरे में यमुना बाढ़ के मैदानों में भूजल की क्षमता और गुणवत्ता का आकलन करने के लिए एक व्यापक अध्ययन शामिल है। इस अध्ययन के आधार एक व्यापक भूजल प्रबंधन योजना तैयार की जाएगी, जिसमें फरीदाबाद जिले में तय अध्ययन क्षेत्र के भीतर भूजल संसाधनों के कृत्रिम पुनर्भरण और आगे के विकास के लिए रणनीतियों को शामिल किया जाएगा। यह समझौता ज्ञापन (एमओयू) 31 मार्च, 2025 तक वैध है और इस अवधि तक अध्ययन के पूरा हो जाने की आशा है।

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करके महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) ने एक ही दिन में दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के साथ तीन अलग-अलग समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। यह मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के इतिहास में एक प्रमुख उपलब्धि है। इस सहभागिता का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा बलों तक विविध क्षेत्रों में योग के लाभों को बढ़ावा देना है।

NPCI ने BHIM को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में किया शामिल

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने एनपीसीआई भीम सर्विसेज लिमिटेड (NBSL) को पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी के रूप में शामिल करने की घोषणा की है। NBSL को पहले भारत इंटरफेस फॉर मनी ‘BHIM’ के नाम से जाना जाता था। एनपीसीआई ने ललिता नटराज को नई सहायक कंपनी की मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। नटराज इससे पहले आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ काम कर चुके हैं। भीम एक अलग कंपनी होगी। इसे प्रमुख भुगतान ऐप्लिकेशन के रूप में विकसित करने पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।

ब्रायन निकोल स्टारबक्स के CEO बने

14 अगस्त को ग्लोबल कॉफी चेन स्टारबक्स ने ब्रायन निकोल को नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया। वे भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन की जगह लेंगे। निकोल 9 सितंबर को CEO का पद संभालेंगे। तब तक, CFO, राचेल रग्गेरी, अंतरिम CEO के रूप में काम करेंगे। ब्रायन निकोल मार्च 2018 से चिपोटल मैक्सिकन ग्रिल को लीड कर रहे थे। निकोल पहले कंपनी के CEO और डायरेक्टर थे। मार्च 2020 से वे बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। चिपोटल में शामिल होने से पहले निकोल टैको बेल के CEO थे। यहां वे कंपनी के प्रेसिडेंट के साथ-साथ चीफ मार्केटिंग और इनोवेशन ऑफिसर के तौर पर भी काम कर रहे थे।

अमेज़न इंडिया और जेंटारी ने इलेक्ट्रिक वाहन डिलीवरी बेड़े के विस्तार के लिए साझेदारी की

अमेजन इंडिया ने अपने ईवी परिनियोजन कार्यक्रम के लिए इलेक्ट्रिक परिवहन कंपनी जेंटारी के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। कंपनी का लक्ष्य 2025 तक अंतिम छोर तक डिलीवरी के लिए 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों का बेड़ा तैयार करना है। अमेजन इंडिया ने कहा कि सहयोग के तहत जेंटारी ग्रीन मोबिलिटी बिजनेस अगले तीन वर्षों में कंपनी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद तथा तैनाती करेगी। इसके अलावा ईवी बेड़े के निर्बाध संचालन तथा रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए डिलीवरी सेवा भागीदारों (डीएसपी) को बेड़ा प्रबंधन सेवाएं प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी से डिलीवरी सेवा प्रदाताओं (डीएसपी) को अमेजन डिलीवरी के लिए अधिक इलेक्ट्रिक तिपहिया तक पहुंच प्राप्त होगी।

पैरालंपिक्स 2024 : भारत 84 एथलीटों का भेज रहा अपना सबसे बड़ा दल, 32 महिला एथलीट भी शामिल

पैरालंपिक्स 2024 फ्रांस की राजधानी पेरिस में 28 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। भारत इन खेलों के लिए 84 एथलीटों के साथ अपना सबसे बड़ा दल भेजेगा। टोक्यो में भारत ने 54 एथलीट भेजे थे, जिनमें सिर्फ 14 महिलाएँ थीं। पेरिस के लिए, दल में 84 एथलीट शामिल किए गए हैं, जिनमें 32 महिलाएँ हैं। टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 19 पदक जीते थे, जिनमें पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य शामिल हैं। इस बार देश को अपने पदकों की संख्या में इजाफा करने की उम्मीद होगी।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.