Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

19 March 2025

प्रधानमंत्री मोदी और क्रिस्टोफर लक्सन ने संयुक्त रूप से 10वें रायसीना डायलॉग का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने 17 मार्च 2025 को नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग के 10वें संस्करण का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। वार्षिक रायसीना डायलॉग का 10वां संस्करण 17-19 मार्च 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन रायसीना डायलॉग के 10वें संस्करण के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने मुख्य भाषण भी दिया। क्रिस्टोफर लक्सन 16-20 मार्च 2025 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। रायसीना डायलॉग भारतीय परिप्रेक्ष्य के साथ भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर एक प्रमुख सम्मेलन है। यह दुनिया भर के भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र के क्षेत्र के विशेषज्ञों के लिए एक मंच प्रदान करता है, ताकि वे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने आने वाले सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकें और संवाद और चर्चा के माध्यम से उनका समाधान खोजने का प्रयास कर सकें। रायसीना डायलॉग का नाम दिल्ली में स्थित रायसीना पहाड़ी से लिया गया है। दिल्ली में रायसीना पहाड़ी के क्षेत्र को ब्रिटिश भारत की नई राजधानी बनाने के लिए चुना गया था, जब राजधानी को 1911 में कोलकाता (कलकत्ता) से स्थानांतरित किया गया था। रायसीना प्रतीकात्मक रूप से भारत सरकार की सत्ता के केंद्र का प्रतिनिधित्व करता है। रायसीना डायलॉग का आयोजन ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सहयोग से किया जाता है। पहला रायसीना डायलॉग 2016 में आयोजित किया गया था और तब से यह हर साल आयोजित किया जाता है।

चुनाव आयोग ने EPIC-आधार लिंकिंग प्रक्रिया पर की बैठक

भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने मंगलवार को वोटर ID (EPIC) को आधार से लिंक करने को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने की। बैठक में चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी, केंद्रीय गृह सचिव, विधायी विभाग के सचिव, MeitY सचिव, UIDAI के सीईओ और तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल हुए। आयोग ने स्पष्ट किया कि EPIC-आधार लिंकिंग प्रक्रिया संविधान के अनुच्छेद 326 और 1950 के जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार ही होगी। आयोग ने जोर देकर कहा कि आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाण नहीं है, बल्कि केवल व्यक्ति की पहचान साबित करता है। आयोग ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार, भारत में केवल नागरिकों को ही मतदान का अधिकार है। आधार कार्ड केवल पहचान का प्रमाण देता है, न कि नागरिकता का। इसलिए, EPIC-आधार लिंकिंग पूरी तरह से अनुच्छेद 326, जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 23(4), 23(5) और 23(6) और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार होगी। इस संबंध में UIDAI और ECI के तकनीकी विशेषज्ञों के बीच जल्द ही चर्चा शुरू होगी। इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता पहचान को सटीक बनाना और चुनावी व्यवस्था को अधिक मजबूत बनाना है।

भारत और फ्रांस की नौसेनाएं द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास के 23वें संस्करण - वरुण 2025 के लिए तैयार

भारत और फ्रांस के बीच स्थायी समुद्री साझेदारी के प्रमाण के रूप में द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास वरुण का 23वां संस्करण 19 से 22 मार्च, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। साल 2001 में अपनी शुरुआत होने के बाद से अभ्यास वरुण सहयोग की आधारशिला के रूप में विकसित हुआ है, जो नौसैनिक सहभागिता और परिचालन हेतु तालमेल को बढ़ाने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस वर्ष के संस्करण में सतह के नीचे, धरातल और हवाई क्षेत्र में समुद्री अभ्यासों तथा जटिल युद्धाभ्यासों की एक रोमांचक श्रृंखला आयोजित करने का संकेत दिया गया है।

सीएससी अकादमी ने देश भर के इच्छुक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु शूलिनी विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की

सीएससी अकादमी ने देश में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा की सुलभता को बढ़ाने हेतु देश के शीर्ष रैंक वाले विश्वविद्यालयों में से एक, हिमाचल प्रदेश के शूलिनी विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग का उद्देश्य देश भर के विद्यार्थियों को ऑनलाइन मोड के जरिए स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान करना है। सीएससी अकादमी की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में मौजूद खाई को पाटेगी, उद्योग जगत से संबंधित उपयुक्त कौशल और ग्रामीण एवं वंचित क्षेत्रों की पहली पीढ़ी के शिक्षार्थियों के लिए विशेष तौर पर करियर की बेहतर संभावनाएं प्रदान करेगी। इस पहल के जरिए, कॉमन सर्विसेज सेंटर (सीएससी) संचालक (ग्राम स्तरीय उद्यमी -वीएलई) विद्यार्थियों के पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेंगे ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में भी इच्छुक विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा और अधिक सुलभ हो सके। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हजारों शिक्षार्थियों को सशक्त बनाना और भारत की श्रमशक्ति एवं अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। सोलन में स्थित शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज देश के शीर्ष रैंक वाले विश्वविद्यालयों में से एक है।

श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना ऐप शुरू किया

वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री और सड़क और परिवहन राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ​​की मौजूदगी में 17 मार्च को संसद भवन नई दिल्ली के समन्वय हॉल नंबर 5 में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए एक समर्पित मोबाइल ऐप शुरू किया। इस ऐप के जरिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना से जुड़ी जानकारियां देने के लिए पहले सुविधा केंद्र की शुरुआत की गई है। यह केंद्र कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने बनाया है। यहां से युवाओं को इंटर्नशिप के बारे में जानकारी और मदद मिलेगी।

एआई कोष नामक डेटा सेट बनाने के लिए लोकसभा और भारत एआई मिशन के बीच हुआ समझौता

लोकसभा और भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मिशन ने नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। मीडिया से बात करते हुए, श्री वैष्णव ने कहा कि एआई कोष नामक एक डेटा सेट बनाया जाएगा, जो लोकसभा में बहस का किसी भी भाषा में अनुवाद करने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि इससे शोधकर्ताओं, संसद सदस्यों और शिक्षाविदों को शोध उद्देश्यों के लिए संसद की विस्तृत बहसों तक किसी भी भाषा में अनुवाद की सुविधा मिलेगी। मंत्री ने कहा कि इस समझौते का उद्देश्य एआई तकनीक का उपयोग करके एक व्यापक एआई-आधारित भाषाई भंडार बनाना है।

प्रधानमंत्री युवा लेखक परामर्श योजना (युवा) योजना

शिक्षा मंत्रालय (एमओई) और भारत के राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) ने 11 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री युवा लेखक परामर्श योजना, जिसे युवा 3.0 के नाम से जाना जाता है, के तीसरे संस्करण का शुभारंभ किया। इस पहल का मकसद 30 वर्ष से कम उम्र के युवा लेखकों को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें उनके रचनात्मक लेखन कौशल को निखारने के लिए मार्गदर्शन और अवसर प्रदान करना है। युवा 3.0, अपने पूर्ववर्ती, युवा 1.0 और युवा 2.0 की सफलता पर आधारित है, जो भारत में साहित्यिक प्रतिभा को बढ़ावा देने और पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को जारी रखता है। पीएम-युवा 3.0 के विषय हैं: राष्ट्र निर्माण में प्रवासी भारतीयों का योगदान; भारतीय ज्ञान प्रणाली; और आधुनिक भारत के निर्माता (1950-2025)

डीएमआरसी ने ब्लू डार्ट के साथ शहरी माल ढुलाई सेवा शुरू की

भारत के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क ऑपरेटर, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने रसद कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में अपने नेटवर्क पर शहरी कार्गो (माल) सेवा शुरू की है। डीएमआरसी ने दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) क्षेत्र में डीएमआरसी के मेट्रो नेटवर्क में माल के परिवहन के लिए ब्लू डार्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। डीएमआरसी के अनुसार, यह दक्षिण एशिया और प्रशांत क्षेत्र में इस तरह की माल सेवा शुरू करने वाला पहला मेट्रो नेटवर्क है। शुरुआत में, माल सेवा डीएमआरसी की ब्लू लाइन पर शुरू की गई थी, और धीरे-धीरे, इसे डीएमआरसी के सभी नेटवर्क तक विस्तारित किया जाएगा।

सिक्किम सरकार ने प्रति व्यक्ति 50 रुपये का पर्यटक शुल्क लगाया

सिक्किम की प्रेम सिंह तमांग सरकार ने राज्य में प्रवेश करने वाले पर्यटकों के लिए 50 रुपये का प्रवेश शुल्क लगा दिया है। इसे 15 मार्च 2025 से लागू किया गया है। राज्य सरकार ने सिक्किम पर्यटक व्यापार पंजीकरण नियम, 2025 के प्रावधानों के तहत यह शुल्क लगाया गया है। राज्य में आने वाले पर्यटकों को 50 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा और यह 30 दिनों तक के प्रवास के लिए वैध होगा। यदि पर्यटक 30 दिनों के बाद फिर से राज्य में आता है तो उसे फिर से 50 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। पांच साल से कम उम्र के बच्चों और आधिकारिक ड्यूटी पर आने वाले सरकारी अधिकारियों को शुल्क से छूट दी गई है।

भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक ऑफ मॉरीशस के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गये

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और बैंक ऑफ मॉरीशस (बीओएम) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गये हैं जिसके अन्‍तर्गत सीमा पर लेन-देन के लिए स्‍थानीय करेंसी को बढावा दिया जायेगा। आरबीआई के अनुसार इस समझौते का उद्देश्‍य द्विपक्षीय व्‍यापार में भारतीय रुपये और मॉरीशस के रुपये के इस्तेमाल में सुविधा होगी। इससे सभी नागरिकों को अपने-अपने देश की करेंसी में अदायगी करने में सुविधा होगी। इसके साथ ही भारत और मॉ‍रीशस के बीच व्‍यापार बढेगा और वित्‍तीय समानता आयेगी। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, सांस्‍कृतिक और आर्थिक संबंध भी मजबूत होंगे।

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और क्रू-9 के अन्य सदस्य 9 महीने अंतरिक्ष में फंसे रहने के बाद पृथ्‍वी पर लौटे

अन्तरिक्ष परी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने धरती पर सुरक्षित वापसी की है। अमरीका में फ्लोरिडा के समन्दर में स्पेसएक्स के कैप्सूल, यान ने सफल लैंडिंग कर ली है। गौरतलब है कि यान में तकनीकी खराबी की वजह से सुनीता और बुच 9 महीने से अधिक समय से अन्तरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए थे। 5 जून 2024 को वे 8 दिन के लिए अन्तरिक्ष मिशन पर निकली थीं।

शनि को 128 नए चंद्रमा मिले, कुल चंद्रमाओं की संख्या 274 हुई

अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (आईएयू) ने गैस के विशालकाय ग्रह शनि के 128 नए चंद्रमाओं को आधिकारिक रूप से मान्यता दी है, जिससे इस ग्रह के चंद्रमाओं की संख्या अब 274 हो गई है। आईएयू द्वारा ताइवान के एकेडेमिया सिनिका में एडवर्ड एश्टन के नेतृत्व में खगोलविदों की एक टीम की खोजों को मान्यता दिए जाने के बाद शनि के चंद्रमाओं की संख्या में वृद्धि हुई है। शनि के पास अब आधिकारिक तौर पर हमारे सौर मंडल के आठ ग्रहों में से सबसे अधिक चंद्रमा हैं। बृहस्पति के 95 चंद्रमा हैं, जो सौर मंडल में दूसरे सबसे अधिक चंद्रमाओं की संख्या है। कनाडा-फ्रांस-हवाई दूरबीन से ली गई छवियों को जोड़कर 128 नए चंद्रमाओं की खोज की गई। शनि के कुछ अन्य चंद्रमाओं की खोज वॉयजर 1 और कैसिनी अंतरिक्ष यान की अंतरिक्ष यात्राओं के दौरान की गई थी,जब ये शनि ग्रह के पास से गुजरे थे।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.