Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

26 March 2025

शिक्षा मंत्रालय की ‘बालपन की कविता पहल’ होगी शुरू

छोटे बच्‍चों में भारतीय कविताओं/लोकगीतों को फिर से लोकप्रिय बनाने की ‘बालपन की कविता पहल’ 26 मार्च से शुरू होगी। इसकी शुरुआत शिक्षा मंत्रालय ने की है। इसका उद्देश्य छोटे बच्चों के लिए शुरुआती चरण में बेहतर समझ विकसित करना है। इसका लक्ष्‍य बच्‍चों को उनकी मातृभाषा में आसान मजेदार कविताओं के जरिए दुनिया से परिचित कराना भी है। प्रतियोगिता के प्रतिभागी तीन श्रेणियों प्री प्राइमरी, ग्रेड 1 और ग्रेड 2 में लोकगीत और कविताएं भेज सकते हैं। प्रतिभागी अंग्रेजी सहित सभी भारतीय भाषाओं में अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं। वे भारतीय सांस्कृतिक महत्व की क्षेत्रीय भाषाओं की कविताएं और लोकगीत भी भेज सकते हैं। प्रतियोगिता 22 अप्रैल तक माई जीओवी वेबसाइट पर चलेगी। इसमें हिस्‍सा लेने के लिए प्रवेश शुल्क नहीं है।

भारत का सामाजिक सुरक्षा कवरेज वर्ष 2021 में 24.4% से दोगुना होकर 2024 में 48.8% हुआ : अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन

भारत में सामाजिक सुरक्षा कवरेज में महत्‍वपूर्ण वृद्धि हुई है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के अनुसार भारत का सामाजिक सुरक्षा कवरेज वर्ष 2021 के, 24.4% की तुलना में 2024 में दोगुना होकर, 48.8% हो गया। आईएलओ विश्व सामाजिक सुरक्षा रिपोर्ट 2024-26 के हवाले से केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि श्रमबल में सामाजिक सुरक्षा लाभ का विस्‍तार हुआ है। उन्होंने भारत के युवाओं को कौशल प्रदान करने और उन्हें सशक्त बनाने के प्रति सरकार की वचनबद्धता पर जोर दिया। इससे युवाओं की प्रतिभा का वैश्विक स्‍तर पर प्रभाव सुनिश्चित हो पाएगा। डॉक्‍टर मांडविया ‘लोगों में निवेश’ के बारे बजट पश्‍चात वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। रोजगार के उपायों पर प्रकाश डालते उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2014 और 2024 के बीच 17 करोड़ 10 लाख नौकरियां पैदा हुईं। इनमें से बीते वर्ष में ही 4 करोड़ 60 लाख नौकरियां सृजित हुईं। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी दर वर्ष 2017-18 के 6% से घटकर वर्ष 2023-24 में 3.2% हो गई। हालांकि महिला कार्यबल की भागीदारी 22% से बढ़कर 40.3% हो गई है।

भारत ने अपनी पहली स्वदेशी एमआरआई मशीन विकसित की, परीक्षण के लिए नई दिल्‍ली के एम्स में स्थापित की जाएगी

चिकित्सा में आत्मनिर्भरता के लिए भारत ने पहली स्वदेशी चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग (एमआरआई) मशीन बनाने में कामयाबी हासिल की। अभी तक भारतीय अस्पतालों में जापान, कोरिया, अमेरिका और चीन में निर्मित एमआरआई मशीनों के जरिए मरीजों की जांच होती है लेकिन फिशर मेडिकल वेंचर्स लि. (एफएमवीएल) कंपनी ने भारत को पहली स्वदेशी मशीन सौंपी है। इसे अक्टूबर तक नई दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्स) में परीक्षण के लिए स्थापित किया जाएगा। इसका उद्देश्‍य उपचार की लागत घटाना और आयातित चिकित्सा उपकरणों पर निर्भरता कम करना है। अभी 80 से 85 प्रतिशत चिकित्‍सा उपकरण आयात होते हैं। स्वदेशी एमआरआई मशीन भारत को चिकित्सा प्रौद्योगिकी में अधिक आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी। दिल्ली एम्स ने स्वदेशी मशीन के क्लीनिकल ट्रायल में शामिल होने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ एक एमओयू साइन किया है।

भारत और सिंगापुर ने ग्रीन और डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए

भारत और सिंगापुर ने ग्रीन और डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर -जीडीएससी के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्‍य जहाजरानी गलियारे को डिजिटलीकरण करना और कार्बन रहित बनाना है। सिंगापुर के समुद्री और बंदरगाह प्राधिकरण और बंदरगाह, शिपिंग मंत्रालय ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि सिंगापुर-भारत ग्रीन और डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर, दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाएगा और शून्य या लगभग शून्य ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन- जी एस जी प्रौद्योगिकी के विकास और उसे अपनाने तथा डिजिटल समाधानों में तेजी लाना है।

पूर्व कैबिनेट सचिव राजीव गौबा नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त

पूर्व कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है। झारखंड कैडर से भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1982 बैच के अधिकारी गौबा 2019 से अगस्त 2024 के दौरान पांच साल तक कैबिनेट सचिव रहे। उन्होंने कोविड-19 से निपटने और आर्थिक सुधार कार्यनीतियों सहित प्रमुख नीतिगत निर्णय लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री गौबा ने केंद्रीय गृह सचिव, शहरी विकास मंत्रालय में सचिव और झारखंड के मुख्य सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रधानमंत्री द्वारा स्वीकृत नियुक्ति के बाद श्री गौबा नीति आयोग के अन्य पूर्णकालिक सदस्यों के समान सेवाएं प्रदान करेंगे।

केरल ने भारत का पहला वरिष्ठ नागरिक आयोग स्थापित किया

19 मार्च 2025 को, केरल भारत का पहला राज्य बन गया, जिसने राज्य में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों, कल्याण और पुनर्वास की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ नागरिक आयोग की स्थापना के लिए केरल विधानसभा द्वारा अनुमोदन के बाद ‘केरल राज्य वरिष्ठ नागरिक आयोग विधेयक, 2025’ नामक एक समर्पित कानून पारित किया। आयोग बुजुर्ग आबादी की भलाई की रक्षा और उसे बढ़ावा देने के लिए विभिन्न राज्य विभागों के साथ सहयोग करने के लिए जिम्मेदार होगा।

उत्तराखंड के बाद गुजरात समान नागरिक संहिता लागू करने वाला दूसरा राज्य बनेगा

उत्तराखंड के बाद गुजरात समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बन जाएगा। राज्य के विधि मंत्री रुशिकेश पटेल ने राज्‍य विधानसभा में कहा कि यूसीसी राज्य के सभी लोगों के लिए समान न्याय सुनिश्चित करने और एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को साकार करने की दिशा में एक कदम है। श्री पटेल ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया को गति देने के लिए राज्य सरकार ने राजकोट, सूरत और वडोदरा जिला मुख्यालयों में तीन नए मध्यस्थता न्यायाधिकरणों का प्रावधान किया है। राज्य में नगरपालिकाओं और पंचायतों के मामलों की सुनवाई मध्यस्थता न्यायाधिकरण में करने का भी निर्णय लिया गया है।

अमरीका: राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने देश की चुनाव प्रक्रिया में बदलाव के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने देश की चुनाव प्रक्रिया में व्यापक बदलाव के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। इन बदलावों के तहत मतदाता पंजीकरण के लिए नागरिकता के दस्तावेजी प्रमाण की आवश्यकता होगी। इसमें चुनाव के दिन तक सभी मतपत्र प्राप्त होना भी तय होगा। इस आदेश के अनुसार अमरीका बुनियादी और आवश्यक चुनाव सुरक्षा लागू करने में विफल रहा है। इसमें प्रान्‍तों से आग्रह किया गया है कि वे मतदाता सूचियों को साझा करने और चुनाव से संबंधित अपराधों पर मुकदमा चलाने के लिए संघीय एजेंसियों के साथ सहयोग करें। इसमें यह भी चेतावनी दी गई कि जिन प्रान्‍तों में चुनाव अधिकारी कानून का पालन करने में विफल रहते हैं, उन प्रान्‍तों को संघीय निधि में कटौती का सामना करना पड़ सकता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने स्वदेशी वेब ब्राउज़र विकसित करने के लिए IWBDC का आयोजन किया

मार्च 2025 में, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने भारतीय वेब ब्राउज़र विकास चुनौती (IWBDC) का आयोजन किया है, जिसका उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत एक स्वदेशी वेब ब्राउज़र विकसित करना है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, MeitY ने नई दिल्ली में MeitY द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इस चुनौती के विजेताओं की घोषणा की। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC), बैंगलोर, कर्नाटक ने इस पहल का प्रबंधन किया।
शीर्ष विजेता:
ज़ोहो कॉर्पोरेशन – प्रथम पुरस्कार (1 करोड़ रुपये)
टीम पिंग – द्वितीय पुरस्कार (75 लाख रुपये)
टीम अजना – तृतीय पुरस्कार (50 लाख रुपये)
जियो विश्वकर्मा – विशेष उल्लेख

फ्रांस में 2025 पार्टनरशिप फॉर हेल्दी सिटीज समिट में कॉर्डोबा, फोर्टालेजा और ग्रेटर मैनचेस्टर को सम्मानित किया गया

21 मार्च 2025 को, तीन शहरों कॉर्डोबा (अर्जेंटीना), फोर्टालेजा (ब्राजील) और ग्रेटर मैनचेस्टर (यूनाइटेड किंगडम, यूके) को पेरिस, फ्रांस में आयोजित 2025 पार्टनरशिप फॉर हेल्दी सिटीज समिट में गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) और चोटों की रोकथाम में उनके महत्वपूर्ण प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। पुरस्कारों ने तीन शहरों द्वारा हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह और चोटों जैसे एनसीडी से निपटने में किए गए मापनीय सुधारों को मान्यता दी, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार वैश्विक मौतों का 80% से अधिक कारण हैं।

ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति ने नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति की

21 मार्च 2025 को ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सईद ने प्रधानमंत्री (पीएम) कामेल मादौरी को बर्खास्त कर दिया और सर्रा ज़ाफ़रानी ज़ेंज़री को सरकार का नया प्रमुख नियुक्त किया। जुलाई 2021 में कैस सईद के राष्ट्रपति बनने के बाद से यह चौथा प्रधान मंत्री परिवर्तन है। सर्रा ज़ाफ़रानी ज़ेंज़री नजला बौडेन (अक्टूबर 2021-अगस्त 2023) के बाद ट्यूनीशिया की दूसरी महिला पीएम बनीं।

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना बने 'फिट इंडिया' आइकन

मार्च 2025 में, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को केंद्रीय मंत्री मनसुख लक्ष्मणभाई मंडाविया, युवा मामले और खेल मंत्रालय (MYAS) द्वारा पहली बार फिट इंडिया कार्निवल कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान आधिकारिक 'फिट इंडिया आइकन' नामित किया गया था, जो नई दिल्ली, दिल्ली में आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम में फिटनेस के महत्व पर जोर दिया गया था। इसके साथ ही आयुष्मान प्रधानमंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया में शामिल हो गए हैं।

उनियाला केरलेंसिस: केरल के अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व में पहचानी गई एक नई वनस्पति प्रजाति

मार्च 2025 में, शोधकर्ताओं ने केरल के तिरुवनंतपुरम में अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व (एबीआर) में एक नई वनस्पति प्रजाति ‘उनियाला केरलेंसिस’ (परिवार एस्टेरेसी) की खोज की है। यह हल्के बैंगनी फूलों वाली एक घनी झाड़ी है और इसे उनियाला वंश की एक अलग प्रजाति के रूप में पुष्टि की गई है, जो इसे वर्नोनिया से अलग करती है। इस प्रजाति का नाम केरल राज्य के नाम पर रखा गया है। इस पौधे की खोज फाइटोटैक्सा पत्रिका में प्रकाशित हुई थी।

जॉर्डन के अम्मान में एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में सुनील कुमार ने कांस्य पदक जीता

जॉर्डन के अम्मान में एशियाई चैम्पियनशिप के 87 किलोग्राम ग्रीको रोमन कुश्ती मुकाबले में भारतीय पहलवान सुनील कुमार ने चीन के जियाक्सिन हुआंग को हराकर कांस्य पदक जीता। इससे पहले, सुनील ने क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के सुखरोब अब्दुलखाएव को 10-1 से हराया था। वहीं, भारत के सागर ठाकरान ने 77 किलो ग्राम वर्ग के क्वालीफाइंग मुकाबले में जीत हासिल की। लेकिन वे क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन के अमरो सादेह से दस-शून्य से हार गए।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.