Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

27 March 2025

न्यायमूर्ति हरीश टंडन ने उड़ीसा उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

न्यायमूर्ति हरीश टंडन ने उड़ीसा उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने भुवनेश्वर के राजभवन में न्यायमूर्ति टंडन को पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस महीने की 21 तारीख को न्यायमूर्ति टंडन को उड़ीसा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था। शपथ ग्रहण समारोह में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उनके मंत्रिमंडल के कुछ अन्य मंत्री तथा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने डीएक्स-ऐज की शुरूआत की

नीति आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से उत्कृष्टता और विकास को सशक्त बनाने के लिए डीएक्स-ऐज की शुरूआत की। डीएक्स-एज सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-एमएसएमई, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं और शैक्षणिक संस्थानों को जोड़ने वाली एक व्‍यवस्‍था बनाने की एक राष्ट्रीय पहल है। इस अवसर पर श्री सुब्रह्मण्यम ने कहा कि डीएक्स-ऐज तकनीकी विशेषज्ञता का एक बड़ा पूल विकसित करके डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि एमएसएमई को प्रौद्योगिकी तक संरचित, लागत प्रभावी पहुंच मिले तथा दक्षता, राजस्व और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में वृद्धि हो। उन्‍होंने कहा कि यह मॉडल देश में छह करोड़ एमएसएमई की समस्याओं का प्रौद्योगिकी तथा यान्त्रिक मेधा के माध्यम से समाधान करने में सहायता करेगा।

भारतीय मूल के वैज्ञानिक जय भट्टाचार्य बने एन.आई.एच. के निदेशक

अमरीका की सीनेट ने नेशनल इंस्ट्टियूट ऑफ हेल्‍थ-एन.आई.एच. के निदेशक के तौर पर भारतीय मूल के वैज्ञानिक जय भट्टाचार्य की नियुक्ति की पुष्टि कर दी है। सीनेट की सरकारी वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को 47 की तुलना में 53 वोटों से उनकी नियुक्ति की पुष्टि की गई। अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने पिछले वर्ष नवम्‍बर में श्री भट्टाचार्य को एन.आई.एच. का 18वां निदेशक मनोनीत किया था। श्री भट्टाचार्य नेशनल ब्‍यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च के रिसर्च एसोसिएट हैं। वे स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हेल्‍थ पॉलिसी के प्रोफेसर भी हैं।

श्रीलंका: कोलंबो में रामायण सम्मेलन

श्रीलंका में, अंतर्राष्‍ट्रीय रामायण और वैदिक अनुसंधान संस्‍थान ने कोलम्‍बो के स्‍वामी विवेकानंद सांस्‍कृतिक केन्‍द्र में रामायण कॉन्‍क्‍लेव का आयोजन किया। बीकानेर विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित और गुजरात विश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर नीरजा गुप्‍ता सहित सुप्रसिद्ध विशेषज्ञों ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस कॉन्‍क्‍लेव को संबोधित किया। भारत और श्रीलंका के धार्मिक नेताओं ने विभिन्न देशों का उदाहरण देते हुए भगवान राम के व्यक्तित्व का पूरे विश्व पर उनके प्रभाव के बारे में बताया।

पापुआ न्यू गिनी ने गलत सूचना और पोर्नोग्राफी को नियंत्रित करने के लिए फेसबुक को प्रतिबंधित किया

पापुआ न्यू गिनी ने घृणा भाषण, गलत सूचना और पोर्नोग्राफी को नियंत्रित करने के लिए फेसबुक को प्रतिबंधित कर दिया है। पापुआ न्‍यू गिनी के पुलिस मंत्री पीटर त्सियामालिली जूनियर ने कहा कि सरकार अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता को नियंत्रित नहीं बल्कि हानिकारक सामग्री से नागरिकों की रक्षा करने की कोशिश कर रही है। इस बीच, फेसबुक पर अचानक लगाए गए प्रतिबंध के कारण विपक्षी सांसद और राजनीतिक आलोचक इस कदम की आलोचना कर रहे हैं। उन्‍होंने इसे मानवाधिकार का उल्‍लंघन बताया है। फेसबुक पापुआ न्‍यू गिनी में सबसे चर्चित सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म है।

10वां ब्रिक्‍स नीति योजना संवाद ब्रासीलिया, ब्राजील में समाप्त हुआ

10वां ब्रिक्‍स नीति योजना संवाद ब्रासीलिया, ब्राजील में समाप्त हुआ। इस दो दिवसीय संवाद में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नीति नियोजकों के साथ-साथ ब्रिक्‍स के विस्तारित सदस्यता से वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह संवाद ब्रिक्‍स के संस्थागत विकास पर विचार-विमर्श करने का एक अवसर भी प्रदान करता है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस संवाद में वैश्विक स्वास्थ्य सहयोग, विकसित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और वित्तीय परिदृश्य, जलवायु कार्रवाई, कृत्रिम बुद्धिमत्ता शासन और बहुपक्षीय शांति और सुरक्षा ढाँचों के सुधार पर चर्चा की गई। वैश्विक भू-राजनीतिक मुद्दों और क्षेत्रीय विकास पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के नीति योजना और शोध के संयुक्त सचिव रघुराम एस ने किया।

केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने “रिपल्स ऑफ चेंज: जेंडर-ट्रांसफॉर्मेटिव रूरल वाश प्रोग्राम्स इन इंडिया” नामक पुस्तक का विमोचन किया

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने नई दिल्ली में “रिपल्स ऑफ चेंज: जेंडर-ट्रांसफॉर्मेटिव रूरल वाश प्रोग्राम्स इन इंडिया” नामक पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक में ग्रामीण वाश पर दस कहानियां हैं, जो सामुदायिक नेतृत्व, महिला सशक्तीकरण और स्थानीय नवाचार पर जानकारी देती हैं। श्री सीआर पाटिल ने कहा है कि स्वच्छ भारत और जल जीवन मिशन केवल बुनियादी ढांचे के बारे में नहीं बल्कि सम्मान, सशक्तिकरण और परिवर्तन के बारे में हैं। कार्यक्रम में श्री पाटिल ने जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग के उन्नत वेबसाइट पोर्टल का भी शुभारंभ किया।

डीआरडीओ-नौसेना ने ओडिशा में वर्टिकल-लॉन्च्ड शॉर्ट-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन – डीआरडीओ और भारतीय नौसेना ने ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से स्वदेशी रूप से विकसित वर्टिकल-लॉन्च्ड शॉर्ट-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण एक भूमि-आधारित वर्टिकल लॉन्चर से बहुत ही नज़दीकी रेंज और कम ऊँचाई पर एक उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य को निशाना साधकर किया गया। इसने मिसाइल प्रणाली की निकट-सीमा-निम्न ऊंचाई क्षमता को स्थापित किया है।

रक्षा मंत्रालय ने सेना की परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए 6,900 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना की परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए 155 मिलीमीटर और 52 कैलिबर एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम और हाई मोबिलिटी व्हीकल 6 गुणा 6 गन टोइंग वहनो की खरीद के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए। लगभग 6 हजार 900 करोड़ रुपये की कुल लागत से नई दिल्ली में भारत फोर्ज लिमिटेड और टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। इस के साथ ही चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक पूंजीगत खरीद के लिए रक्षा मंत्रालय ने कुल एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं। 155 मिलीमीटर और 52 कैलिबर एटीएजीएस पुरानी और छोटी कैलिबर की तोपों की जगह लेगी और भारतीय सेना की तोपखाने की क्षमताओं को बढ़ाएगी।

अमेरिकी कंपनी से एलसीए मार्क-1ए के लिए शुरू हुई इंजन की आपूर्ति

लंबे इंतजार के बादमेरिकी कंपनी जीई एयरोस्पेस ने भारत के स्वदेशी लड़ाकू जेट एलसीए मार्क-1ए के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को इंजन की आपूर्ति शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की हाल ही वाशिंगटन यात्रा के दौरान इंजन आपूर्ति में देरी का मुद्दा उठाया गया था। भारतीय वायु सेना के साथ फरवरी, 2021 में अनुबंध होने के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को इसी साल मार्च से नए विमान की आपूर्ति होनी थी, लेकिन इसमें लगने वाले इंजन की अमेरिका से आपूर्ति में देरी की वजह से इंतजार लंबा हो गया। अब जीई ​एयरोस्पेस ने ​एचएएल को 99 एफ-404 इंजनों में से पहले की डिलीवरी करने का ऐलान 25 मार्च को कर दिया है​। एचएएल के साथ 40 साल के संबंधों और देश की रक्षा निर्माण क्षमताओं को बढ़ाते हुए 1980 के दशक में एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी के साथ सहयोग करने के बाद जीई एयरोस्पेस के एफ-404 इंजन को 2004 में सिंगल-इंजन तेजस के लिए चुना गया था। यह इंजन भारत के एकल इंजन वाले लड़ाकू विमान के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है​। जीई एयरोस्पेस और तेजस की टीमों ने इसे भारतीय वायु सेना की जरूरतों के अनुरूप बनाने के लिए कई वर्षों तक मिलकर काम किया। एफ-404 के साथ 2008 में अपने पहले परीक्षण उड़ान में विमान कई मिशन ऊंचाइयों पर चढ़ा और मैक 1.1 की गति हासिल की। ​​2016 तक जीई एयरोस्पेस ने एचएएल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पूरी की और एलसीए तेजस के लिए 65 इंजन वितरित किए।

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती पर डाक टिकट का किया विमोचन

भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को राजधानी रायपुर में उनको समर्पित डाक टिकट का भव्य विमोचन किया। सामाजिक सद्भाव, महिला सशक्तिकरण और धार्मिक भक्ति में माता कर्मा का योगदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। उनका जीवन हमें समाज में एकता और सद्भाव को बढ़ावा देते हुए अस्पृश्यता और रूढ़िवाद जैसी विभिन्न सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करता है। भगवान कृष्ण की समर्पित अनुयायी माता कर्मा ने अटूट विश्वास, साहस और नि:स्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया था। अपनी गहरी भक्ति से प्रेरित होकर, उन्होंने भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेने के लिए यात्रा शुरू की। पवित्र शहर पुरी पहुंचने पर मंदिर के सेवकों ने उनसे पारंपरिक व्यंजन खिचड़ी बनाने का अनुरोध किया। उनकी खुशी के लिए भगवान कृष्ण ने उनकी भेंट स्वीकार की।

भारत ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप-2025 में दूसरा कांस्य पदक जीता

भारतीय पहलवानों ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप-2025 के दूसरे दिन भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। नितेश ने जॉर्डन के अम्मान में देश के लिए दूसरा कांस्य पदक जीता। नितेश ने ग्रीको-रोमन वर्ग में उल्लेखनीय कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए पुरुषों के 87 किलोग्राम भार वर्ग में सुनील कुमार द्वारा जीते गए कांस्य पदक में एक और कांस्य पदक जोड़ दिया। कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में नितेश ने तुर्कमेनिस्तान के अमनबर्डी अगामामेदोव को 9-0 से करारी शिकस्त दी।

खेलो इंडिया पैरा गेम्स में रजत पदक जीतने वाली दुनिया की एकमात्र चौगुनी पैरा तीरंदाज हैं पायल नाग

पायल नाग दुनिया की एकमात्र चौगुनी पैरा तीरंदाज हैं, जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में संपन्न हुए खेलो इंडिया पैरा गेम्स में रजत पदक जीता है। ओडिशा की दिव्यांग तीरंदाज पायल नाग के खिलाफ, जम्मू और कश्मीर की शीतल ने कंपाउंड तीरंदाजी ओपन फाइनल मुकाबले में 109-103 से जीत हासिल की। पायल एक राष्ट्रीय चैंपियन हैं और उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में पैरा तीरंदाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते थे।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.