Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

20 March 2025

लोकसभा सचिवालय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ‘संसद भाषिणी’ शुरू करने के लिए किया समझौता

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में लोकसभा सचिवालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बीच एआई-संचालित बहुभाषी संसदीय संचालन के लिए “संसद भाषिणी” शुरू करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। संसद भाषिणी का उद्देश्य संसद से जुड़े कार्यों के संचालन में विभिन्न भाषाओं की सुविधा प्रदान करने और इससे जुड़ी प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित बनाने के लिए एक व्यापक इन हाउस एआई समाधान प्रदान करना है। लोकसभा सचिवालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने संसदीय आंकड़ों के संग्रह की मदद से प्रोडक्टस और टूल्स विकसित करने के लिए समन्वय और सहयोग पर सहमति व्यक्त की है। संसद द्वारा उपलब्ध कराए गए संसदीय डेटा और संसाधनों का उपयोग एआई प्रोडक्टस/टूल्स को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा। दूसरी ओर भाषिणी से अनुवाद की सुविधा और अन्य तकनीकी विशेषज्ञता उपलब्ध होगी।

‘उपभोक्ता संरक्षण’ को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने मिलाया मेटा से हाथ

सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम ‘जागो ग्राहक जागो’ के तहत भारतीय ग्राहकों को डिजिटल साक्षरता पहल के जरिए सशक्त बनाने के लिए केंद्र और मेटा ने हाथ मिलाया है। संयुक्त अभियान ‘बी एन एम्पावर्ड कंज्यूमर’ का उद्देश्य भारतीय ग्राहकों को शिक्षित करते हुए उन्हें ऑनलाइन खतरों की पहचान करना और स्वस्थ ऑनलाइन आदतों से रूबरू कराना है। इस अभियान के तहत भारतीय ग्राहकों को मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करना, ऑनलाइन जानकारियों को वेरिफाई करना और संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करना सिखाया जाएगा।

इंडिया एआई मिशन और गेट्स फाउंडेशन मिलकर बनाएंगे एआई समाधान

इंडिया एआई मिशन जल्द ही गेट्स फाउंडेशन के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित समाधान विकसित करेगा। इसका उद्देश्य देश में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे अहम क्षेत्रों को मजबूत बनाना है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस साझेदारी को औपचारिक रूप देने के लिए जल्द ही एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि एआई के जरिए इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बड़ा बदलाव लाया जाएगा। सरकार ने हाल ही में भारत एआई मिशन के तहत दो बड़े प्लेटफॉर्म लॉन्च किए हैं। पहला, एआईकोषा, जो भारत का डेटासेट प्लेटफॉर्म है। इसके जरिये उच्च गुणवत्ता वाला डेटा उपलब्ध कराया जाएगा ताकि एआई तकनीक को विकसित किया जा सके। दूसरा, एआई कंप्यूट पोर्टल, जो रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए कंपनियों को सब्सिडी वाले जीपीयू (Graphics Processing Units) तक पहुंच प्रदान करता है। फिलहाल, इस पोर्टल पर 14,000 जीपीयू सक्रिय हैं और जल्द ही 4,000 और जोड़े जाएंगे। सरकार ने एआई क्षमता को बढ़ाने के लिए 18,693 जीपीयू का ऑर्डर भी दिया है।

इसरो और एससीएल ने अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के लिए 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर विकसित किए

मार्च 2025 में, बेंगलुरु (कर्नाटक) स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और चंडीगढ़ (पंजाब) स्थित सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला (एससीएल) ने अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के लिए दो 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर, 'विक्रम 3201' और 'कल्पना 3201' का पहला उत्पादन सौंपा। इन माइक्रोप्रोसेसरों को इसरो के तिरुवनंतपुरम (केरल) स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) ने एससीएल के साथ साझेदारी में डिजाइन और विकसित किया है। इसे नई दिल्ली (दिल्ली) में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के सचिव एस कृष्णन द्वारा अंतरिक्ष विभाग (डीओएस) के सचिव और इसरो के अध्यक्ष डॉ वी नारायणन को सौंपा गया। VIKRAM3201 भारत का पहला पूर्ण रूप से “मेक-इन-इंडिया” 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर है, जिसे लॉन्च वाहनों की चरम पर्यावरणीय स्थितियों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे SCL की 180 नैनोमीटर (nm), कॉम्प्लिमेंटर मेटल-ऑक्साइड-सेमीकंडक्टर (CMOS) सेमीकंडक्टर सुविधा में तैयार किया गया था।

कैबिनेट ने असम में नामरूप IV उर्वरक संयंत्र की स्थापना को दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीवीएफसीएल), नामरूप असम के मौजूदा परिसर में 12.7 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) वार्षिक यूरिया उत्पादन क्षमता का एक नया ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसकी अनुमानित कुल परियोजना लागत 10,601.40 करोड़ रुपये है तथा ऋण इक्विटी अनुपात 70:30 है। स्तावित संयुक्त उद्यम में इक्विटी पैटर्न इस प्रकार होगा-
असम सरकार 40 प्रतिशत, ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीवीएफसीएल)11 प्रतिशत, हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) 13 प्रतिशत, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल)- 18 प्रतिशत तथा ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) 18 प्रतिशत।

कैबिनेट ने पशुधन क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के कार्यान्वयन को दी मंजूरी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पशुधन क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम) को मंजूरी दे दी है। संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन को 15वें वित्त आयोग (2021-22 से 2025-26) के दौरान 3400 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ मंजूरी दी गई है। गोकुल मिशन में केंद्र सरकार ने दो नई गतिविधियों को भी जोड़ दिया है। इसमें कुल 15000 बछियों के लिए 30 आवासीय सुविधाओं के निर्माण के लेकर कार्यान्वयन एजेंसियों को बछिया पालन केंद्रों की स्थापना के लिए पूंजीगत लागत का 35 प्रतिशत एकमुश्त सहायता और किसानों को उच्च आनुवंशिक योग्यता (एचजीएम) आईवीएफ बछिया खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना, ताकि ऐसी खरीद के लिए दूध संघों/वित्तीय संस्थानों/बैंकों से किसानों द्वारा लिए गए ऋण पर 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रदान किया जा सके। इससे अधिक पैदावार देने वाली नस्लों के व्यवस्थित इंडक्शन में मदद मिलने को शामिल किया गया है। यह योजना राष्ट्रीय गोकुल मिशन की चल रही गतिविधियों को जारी रखने के लिए है-वीर्य केन्द्रों को मजबूत बनाना, कृत्रिम गर्भाधान नेटवर्क, बैल प्रजनन कार्यक्रम का कार्यान्वयन, लिंग-विशिष्ट वीर्य का उपयोग करके त्वरित नस्ल सुधार कार्यक्रम, कौशल विकास, किसान जागरूकता, उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना सहित नवीन गतिविधियों के लिए समर्थन, केन्द्रीय मवेशी प्रजनन फार्मों को मजबूत बनाना और इनमें से किसी भी गतिविधि में सहायता के पैटर्न में कोई बदलाव किए बिना केन्द्रीय मवेशी प्रजनन फार्मों को मजबूत बनाना।

कैबिनेट ने डेयरी विकास के लिए संशोधित राष्ट्रीय कार्यक्रम को दी मंजूरी, ग्रामीण विकास को बढ़ावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को संशोधित राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम (NPDD) को मंजूरी दे दी। इस कार्यक्रम के लिए केंद्र सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट स्वीकृत किया है, जिससे इसकी कुल लागत बढ़कर 2,790 करोड़ रुपये हो गई है। यह बजट 2021-22 से 2025-26 की अवधि के लिए तय किया गया है। इस योजना का उद्देश्य देश में डेयरी सेक्टर का आधुनिकीकरण और विस्तार करना है, जिससे दूध की खरीद, प्रसंस्करण क्षमता और गुणवत्ता नियंत्रण में सुधार होगा। इसके जरिए किसानों को बेहतर बाजार पहुंच और उचित दाम मिलेंगे जिससे ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस कार्यक्रम में दो प्रमुख घटक शामिल हैं। घटक A के तहत डेयरी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा, जिसमें दूध ठंडा करने वाले संयंत्र, उन्नत दूध परीक्षण प्रयोगशालाएं और प्रमाणन प्रणाली बनाई जाएंगी। साथ ही, उत्तर-पूर्व, पहाड़ी क्षेत्रों और केंद्र शासित प्रदेशों में नई गांव स्तरीय डेयरी सहकारी समितियों का गठन होगा। इसके अलावा, इस घटक के तहत दो मिल्क प्रोड्यूसर कंपनियों (MPC) का निर्माण किया जाएगा, जिन्हें सरकार वित्तीय सहायता देगी। घटक B को “डेयरी थ्रू कोऑपरेटिव्स (DTC)” नाम दिया गया है, जो जापान सरकार और जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) के सहयोग से संचालित होगा। इसका उद्देश्य 9 राज्यों (आंध्र प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल) में डेयरी सहकारी समितियों का विकास और दूध उत्पादन, प्रसंस्करण और खरीद-बिक्री ढांचे को मजबूत करना है।

भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय व्यापार लेनदेन का निपटान भारतीय रुपए और मालदीवियन रूफिया में करने की अनुमति

भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय व्यापार लेनदेन का निपटान मौजूदा एशियाई क्लियरिंग यूनियन तंत्र के अलावा भारतीय रुपए और मालदीवियन रूफिया में करने की अनुमति होगी। मालदीव में मीडिया रिपोर्टों ने बताया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया है। इससे मालदीव को मदद मिलेगी। भारत मालदीव का सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है और द्विपक्षीय व्यापार 548 मिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक है। यह निर्णय पिछले साल नवंबर में भारतीय रिजर्व बैंक और मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद लिया गया है।

डीजीसीए ने महाराष्ट्र के अमरावती हवाई अड्डे को उड़ान संचालन के लिए लाइसेंस दिया

मार्च 2025 में, महाराष्ट्र के बेलोरा में अमरावती हवाई अड्डे को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) के तहत नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा एक हवाई अड्डा लाइसेंस प्रदान किया गया था, आधिकारिक तौर पर इसे लाइसेंस प्राप्त क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) हवाई अड्डे के रूप में नामित किया गया था। यह लाइसेंस दर्शाता है कि हवाई अड्डा अब उड़ान संचालन शुरू करने के लिए तैयार है। मुंबई (महाराष्ट्र) स्थित एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड सप्ताह में तीन बार एटीआर-72 विमान के साथ मुंबई-अमरावती-मुंबई मार्ग पर उड़ानें संचालित करेगा। मार्च 2025 के अंत तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

भारत सरकार और यूएन-महिला ने 69वें सीएसडब्ल्यू में महिला सशक्तीकरण पर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन की सह-मेजबानी की

मार्च 2025 में, भारत सरकार (जीओआई) ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन)-महिलाओं के साथ साझेदारी में एक मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन की मेजबानी की, जो न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित महिलाओं की स्थिति पर आयोग (सीएसडब्ल्यू) के 69वें सत्र के मौके पर आयोजित किया गया था। इस सत्र की सह-अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, महिला और बाल विकास मंत्रालय (एमओडब्ल्यूसीडी) और यूएन महिला की कार्यकारी निदेशक (ईडी) सिमा बहौस ने की। गोलमेज सम्मेलन में महिला सशक्तीकरण और नेतृत्व के लिए डिजिटल और वित्तीय समावेशन के महत्वपूर्ण महत्व को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम में इस बात पर जोर दिया गया कि महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक स्वायत्तता में निवेश से लैंगिक अंतर को कम करने में मदद मिलेगी।

अमरावती के विकास के लिए APCRDA और HUDCO ने 11,000 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए

मार्च 2025 में, विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) स्थित आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (APCRDA) और आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) के तहत नई दिल्ली (दिल्ली) स्थित आवास और शहरी विकास निगम लिमिटेड (HUDCO) ने आंध्र प्रदेश की ग्रीनफील्ड राजधानी अमरावती के निर्माण के लिए 11,000 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। 11,000 करोड़ रुपये का ऋण अमरावती के निर्माण के चरण-1 के लिए आवश्यक 26,000 करोड़ रुपये का हिस्सा है। ऋण का उद्देश्य अमरावती के विकास के लिए वित्त पोषण की कमी को पूरा करना है, जिससे AP की नई राजधानी के निर्माण में तेजी आएगी।

आरईसी ने पंप स्टोरेज परियोजनाओं के लिए केरल के ईएमसी के साथ 18,360 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

आरईसी लिमिटेड (पूर्व में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड), विद्युत मंत्रालय (एमओपी) के तहत एक महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) ने केरल में पंप स्टोरेज परियोजनाओं (पीएसपी) के सहयोग और वित्तपोषण के लिए केरल सरकार के ऊर्जा प्रबंधन केंद्र (ईएमसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन के तहत, आरईसी अगले 5 वर्षों में केरल में पीएसपी सेगमेंट में 18,360 करोड़ रुपये का वित्तपोषण करेगा। 12 से 13 मार्च 2025 तक केरल के कोच्चि में आयोजित ग्लोबल ग्रीन हाइड्रोजन एंड रिन्यूएबल एनर्जी समिट 2025 के दौरान समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। शिखर सम्मेलन का आयोजन केरल सरकार ने केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) और ईएमसी के सहयोग से किया था।

तमिलनाडु: थूथुकुडी के तटीय इलाकों में पहुंचा फ्लेमिंगो का एक बड़ा झुंड

तमिलनाडु के थूथुकुडी (तूतीकोरिन) के तटीय इलाकों में फ्लेमिंगो का एक बड़ा झुंड पहुंचा है। अपने आकर्षक गुलाबी पंखों के लिए जाने जाने वाले ये पक्षी इस क्षेत्र के समृद्ध संसाधनों का लाभ उठाते हुए प्रजनन और भोजन के लिए यहां आए हैं। दरअसल, फ्लेमिंगो का यह झुंड खारे पानी के निकायों और नमक के मैदानों से आकर्षित हुआ है, जो इन प्रवासी पक्षियों के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करते हैं। आपको बता दें, अक्टूबर से मार्च तक, तटीय शहर के नमक के मैदान फ्लेमिंगो के लिए आदर्श भोजन स्थल बन जाते हैं। अफ्रीका, दक्षिणी एशिया, मध्य पूर्व और दक्षिणी यूरोप के विभिन्न हिस्सों से बड़े फ्लेमिंगो थूथुकुडी में प्रवास करते हैं। केकड़े, झींगा, कीड़े, कीड़े और कंद जैसे खाद्य स्रोतों की उपलब्धता के कारण फ्लेमिंगो इस क्षेत्र की ओर आकर्षित होते हैं। तूतीकोरिन बीच रोड के पास अलायथी वन इन पक्षियों के लिए एक प्रसिद्ध घोंसला बनाने की जगह है।

थूथुकुडी तट पर खोजी गई नई ईल प्रजाति का नाम तमिल भाषा के नाम पर रखा गया

मार्च 2025 में, लखनऊ (उत्तर प्रदेश, यूपी) स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय मछली आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (ICAR-NBFGR) के शोधकर्ताओं ने तमिलनाडु (TN) के थूथुकुडी तट पर पाई जाने वाली कॉन्ग्रिड ईल की एक नई प्रजाति की खोज की है। यह ‘एरियोसोमा’ जीनस से संबंधित है और दुनिया की सबसे पुरानी भाषा ‘तमिल’ के नाम पर इसका नाम तमिलिकम रखा गया है।

वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म भारत में DFB-पोकल सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले का सीधा प्रसारण करेगा

वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म भारत में ड्यूशर फुटबॉल-बंड, DFB-पोकल सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले का सीधा प्रसारण करेगा। इस सिलसिले में प्रसार भारती और डीएफबी जर्मनी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इससे भारत और जर्मनी के बीच फुटबॉल संबंधों को मजबूती मिलेगी। समझौते के तहत, एक अंडर-17 प्रतिभा खोज टूर्नामेंट का शुभांरभ किया जाएगा, जिसमें 20 युवा भारतीय खिलाड़ियों को जर्मनी में प्रशिक्षण लेने का अवसर मिलेगा। वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भारतीय प्रशंसकों के लिए एक विशेष प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें जीतने पर उन्हें DFB-पोकल फाइनल मुकाबला देखने का मौका मिलेगा।

खेलो इंडिया पैरा गेम्स का दूसरा संस्‍करण नई दिल्ली में शुरू

खेलो इंडिया पैरा गेम्स का दूसरा संस्‍करण नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। 27 मार्च तक चलने वाला यह टूर्नामेंट नयी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम और डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित होगा। इसमें एक हजार 300 से अधिक खिलाडी छह स्‍पर्धाओं में भाग लेंगे जिसमें पैरा तीरंदाजी, पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, पैरा टेबल टेनिस, पैरा पावरलिफ्टिंग और पैरा शूटिंग शामिल हैं। युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने खेलो इंडिया पैरा गेम्‍स का गीत, शुभंकर और लोगो जारी किया। खेलो इंडिया पैरा गेम्स शुभंकर उज्ज्वला दिल्ली की गोरैय्या से प्रेरित है, जो शहर के गौरव और लड़ाई की भावना का प्रतीक है। इस अवसर पर श्री मांडविया ने कहा कि खेलो इंडिया पहल ने खिलाडि़यों को उल्‍लेखनीय मंच प्रदान किया है।

लैंडो नोरिस ने F1 की सीजन-ओपनिंग ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स 2025 जीती

16 मार्च 2025 को, मैकलारेन के ब्रिटिश फॉर्मूला वन (F1) ड्राइवर लैंडो नोरिस ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अल्बर्ट पार्क सर्किट में आयोजित 2025 सीजन ओपनर ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स में जीत हासिल की। रेड बुल रेसिंग के मैक्स वर्स्टैपेनमर्सिडीज के जॉर्ज रसेल ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के चेयरमैन अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया

मार्च 2025 में, मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और राजपूत राजा महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का 81 वर्ष की आयु में राजस्थान के उदयपुर में सिटी पैलेस में निधन हो गया। उनका जन्म 13 दिसंबर 1944 को उदयपुर में हुआ था। वे उदयपुर में हिस्टोरिक रिजॉर्ट होटल्स (एचआरएच) होटल समूह के चेयरमैन और महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन (एमएमसीएफ), उदयपुर के चेयरमैन और मैनेजिंग ट्रस्टी थे। वे 1960 और 1970 के दशक में एक सक्रिय क्रिकेटर रहे और दिसंबर 1961 में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट (राजस्थान) में पदार्पण किया। उनके नेतृत्व में, ‘द क्रिकेट इंस्टीट्यूट, उदयपुर’ की स्थापना की गई। यह एक अनूठी संस्था है और राजस्थान में अपनी तरह का एकमात्र संस्थान है, जो खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देता है। यू.के. में पेशेवर पोलो को बढ़ावा देने के लिए, उन्होंने इंग्लैंड (यू.के.) में कैम्ब्रिज और न्यूमार्केट पोलो क्लब में ‘द उदयपुर कप’ की स्थापना की। उन्होंने उदयपुर में मेवाड़ पोलो टीम बनाई।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.