Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

3 November 2024

संस्कृति मंत्रालय ने 'अमृत परम्परा' फेस्टिवल सीरीज शुरू की

दिल्ली में कर्तव्य पथ और द्वारका के सेंटर फॉर कल्चरल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (CCRT) में ये कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनका उद्देश्य कला और संस्कृति के जरिए देश में एकजुटता लाने का प्रयास करना है। लुप्त हो रही कलाओं और परंपराओं पर ध्यान देना भी इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 'कावेरी मीट्स गंगा' अमृत परंपरा' नामक विशेष सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया। अमृत परंपरा सीरीज के तहत पहला कार्यक्रम 'कावेरी मीट्स गंगा' है, जो 2 से 5 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत उत्तर और दक्षिण भारत की नृत्य और गायन की परंपरा और शैलियों को दिखाया जाएगा। 'कावेरी मीट्स गंगा' तमिलनाडु के प्रसिद्द मार्गाजी उत्सव के लिए श्रद्धा के प्रतीक जैसा है, जो कि तमिल कैलेंडर के मार्गाजी महीने के दौरान चेन्नई में आयोजित होता है। कार्यक्रम में ब्रज क्षेत्र की गोवर्धन पूजा, आंध्र प्रदेश का कुचीपुड़ी नृत्य, भरतनाट्यम और केरल की पंचवाद्यम जैसी लोक कला का प्रदर्शन होगा। बांसुरी वादक राकेश चौरसिया, सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान जैसे संगीतकार होंगे। रमा वैद्यनाथन और मीनाक्षी श्रीनिवासन जैसी भरतनाट्यम की कलाकार शामिल होंगी। कार्यक्रम में विदेशी मामलों के मंत्री एस. जयशंकर मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी के प्रमुख सचिव ने ब्राजील में G-20 की बैठक में हिस्सा लिया

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा के नेतृत्व में भारत के एक हाई डेलीगेशन ने G-20 के 'डिजास्टर रिस्क रिडक्शन वर्किंग ग्रुप' (DRRWG) की मीटिंग में हिस्सा लिया। 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2024 तक ब्राजील के बेलेम में यह बैठक हुई। आम सहमति से आपदाओं के खतरे को कम करने के लिए पहली मंत्रिस्तरीय घोषणा पर सहमति बनी। G-20 देशों की भारतीय अध्यक्षता के दौरान DRRWG की 5 प्राथमिकताएं तय हुई थीं। पी.के. मिश्रा ने ब्राजील की मीटिंग में इन पर जोर दिया। 'आपदा प्रतिरोधी इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए गठबंधन' यानी सीडीआरआई प्रधानमंत्री मोदी की पहल है। सीडीआरआई में 40 देश और 7 अंतरराष्ट्रीय संगठन सदस्य के तौर पर शामिल हैं। पी.के. मिश्रा ने आपदा का खतरा कम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के बनाए सेंडई फ्रेमवर्क को लेकर भारत सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में बताया। इस दौरान भारतीय प्रतिनिधि ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के मंत्रियों से भी मिले। जापान, नॉर्वे, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया और जर्मनी जैसे देशों के मंत्रियों से भी भारत की द्विपक्षीय बैठकें हुईं। G-20 की भारतीय अध्यक्षता के दौरान DRRWG इनिशिएटिव की शुरुआत हुई थी। अगले साल ब्राजील में G-20 की बैठक होनी है।

एयर मार्शल अजय अरोड़ा एयर ऑफिसर-इंचार्ज मेंटेनेंस बने

एयर मार्शल अजय कुमार अरोड़ा ने एयर ऑफिसर-इंचार्ज मेंटेनेंस का पद ग्रहण किया है। उनके पद ग्रहण का कार्यक्रम वायु सेना मुख्यालय में हुआ। अजय अरोड़ा ने पदभार ग्रहण करने के बाद नेशनल वॉर मेमोरियल पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

जापान और यूरोपियन यूनियन में सिक्योरिटी और डिफेंस पार्टनरशिप हुई

टोक्यों में यूरोपियन यूनियन के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल और उनके जापानी समकक्ष ताकेशी इवाया ने इस साझेदारी की संयुक्त घोषणा की। बोरेल ने इसे 'ऐतिहासिक और सही समय पर लिया गया निर्णय' कहा। बोरेल ने कहा कि यह यूरोपियन यूनियन का किसी एशिया-पेसिफिक देश के साथ अपनी तरह का पहला समझौता है। समझौते के तहत यूरोपियन यूनियन और जापान, जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज करेंगे, डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी सूचनाएं साझा करेंगे और स्पेस सिक्योरिटी जैसे कई दूसरे मुद्दों पर आपसी सहयोग से काम करेंगे।

प्रवीणा राय ने MCX के सीईओ का कार्यभार संभाला

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) में प्रवीणा राय ने 31 अक्टूबर, 2024 को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में कार्यभार संभाला, और अब वे पांच साल के कार्यकाल की शुरुआत कर रही हैं। MCX द्वारा जारी एक बयान में इस नियुक्ति की घोषणा की गई, जिससे संगठन के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। राय बैंकिंग, पेमेंट्स और ट्रांजैक्शन प्रबंधन में अपने व्यापक अनुभव के साथ भारत के सबसे बड़े कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज का नेतृत्व करेंगी।

ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाया

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मेजबान टीम के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाया। बता दें, पंत ने 36 गेंदों में 50 रन पूरे किए। उन्होंने 59 गेंदों पर 60 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 101.69 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (41 गेंदों)के नाम था, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। इन दो खिलाड़ियों के अलावा, दो और खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले भी यही कारनामा किया है। हरभजन सिंह ने 2010 में यह कारनामा किया था, जब उन्होंने 42 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। सरफराज खान दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बेंगलुरु में चल रही सीरीज के पहले टेस्ट में ब्लैककैप्स के खिलाफ खेलते हुए 42 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। बता दें कि ऋषभ पंत के नाम किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है। साल 2022 में बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंद में पंत ने अर्धशतक जड़ा था। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक के नाम सर्वकालिक रिकॉर्ड है, मिस्बाह ने 2014 में अबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 गेंद में अर्धशतक जड़ने का कामल किया था।

फैशन डिजाइनर रोहित बल का 63 साल की उम्र में निधन

भारत के मशहूर फैशन डिजाइनरों में से एक रोहित बल का निधन हो गया है। डिजाइनर 63 साल के थे और उन्होंने ठीक 2 हफ्ते पहले अपना फैशन शो भी किया था। रोहित फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के संस्थापक सदस्य थे।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.