Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

7 November 2024

रिपब्लिकन पार्टी के डोनल्ड ट्रंप अमरीका के 47वें राष्ट्रपति

अमरीका में राष्‍ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनल्ड ट्रंप ने, डेमोक्रेट कमला हैरिस को हराकर जीत हासिल की है। उन्‍होंने दो सौ 77 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करके निर्णायक जीत प्राप्‍त की। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को जीतने के लिए दो सौ 70 वोटों की आवश्‍यकता होती है। अमेरिकी संसद की कुल सीटों की संख्या 535 है जिनमें से 435 हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (HOR) और 100 सीनेट के सदस्य हैं। भारत में जिस तरह लोकसभा है, वैसे ही अमेरिका में (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव) है। वहीं , जैसे हमारे देश में राज्यसभा है, वैसे ही वहां सीनेट है। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवारों को कुल 538 में से 270 इलेक्टोरल वोट का बहुमत हासिल करना होता है।

कैबिनेट ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को दी मंजूरी

पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य मध्यम वर्गीय छात्रों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने में वित्तीय बाधाओं को दूर करना है। इस पहल के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिला लेने वाले छात्रों को बिना गारंटर (कोलैटरल) के ऋण प्राप्त हो सकेगा। कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय सूचना मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह घोषणा की। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत हर साल लगभग 1 लाख छात्र अपनी पढ़ाई के लिए शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकेंगे। जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये तक है, उन्हें 10 लाख रुपये तक के ऋण पर तीन प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा, जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय 4.5 लाख रुपये तक है, उन्हें पहले की तरह ब्याज रहित अनुदान मिलता रहेगा।

नितिन गडकरी ने पुणे में जैन संग्रहालय और ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 5 नवंबर को अभय प्रभावना संग्रहालय और ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। ये पुणे, महाराष्ट्र के मावल तालुका के परवाड़ी गांव में तैयार किया गया है। इसे डेवलप करने में लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत आई। अभय प्रभावना संग्रहालय और ज्ञान केंद्र का निर्माण फिरोदिया इंस्टीट्यूट ऑफ फिलॉसफी, कल्चर और हिस्ट्री द्वारा किया गया है, जो एक चैरिटेबल ट्रस्ट। अमर प्रेरणा ट्रस्ट का एक प्रभाग है। अमर प्रेरणा ट्रस्ट के अध्यक्ष अभय फिरोदिया 'अभय प्रभावना संग्रहालय और ज्ञान केंद्र' के संस्थापक हैं। संग्रहालय 3.5 लाख वर्ग फीट की वातानुकूलित और क्यूरेटेड जगह में बना है। इसमें 30 डिजाइन की गई गैलरी हैं, जहां जैन मूल्यों का सार प्रस्तुत किया गया है। संग्रहालय में हाई-टेक ऑडियो-विजुअल तकनीक, एनिमेशन, वर्चुअल रियलिटी, इंटरैक्टिव सिस्टम बनाया गया है। इसमें 350 विशेष रूप से बनाए गई कलाकृतियां, मूर्तियां और बड़े प्रतिरूप शामिल हैं, जो जटिल दार्शनिक और आध्यात्मिक अवधारणाओं को आधुनिक और आसान तरीके से समझाते हैं।

केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक ने 20 लाख डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए

केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक ने उत्तराखंड में जलापूर्ति, स्वच्छता और शहरी सेवाओं को बेहतर बनाने में सहायता के लिए 20 लाख डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर आर्थिक मामलों के विभाग की संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी ने कहा कि यह परियोजना, केंद्र सरकार के शहरी विकास एजेंडे के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार की शहरी सेवाओं को बढ़ाने की पहल के अनुरूप है। इसका उद्देश्य शहरों में जीवन यापन को बेहतर बनाना और स्थिरता को बढावा देना है। यह परियोजना हल्द्वानी में परिवहन, शहरी गतिशीलता, जल निकासी, बाढ प्रबंधन और समग्र सार्वजनिक सेवाओं को बढ़ाएगी। इससे उत्तराखंड के चार शहरों में जलापूर्ति में सुधार होगा।

दिल्ली सरकार ने एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू किया

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 6 नवंबर को एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत खुले में कचरा जलाने की घटनाओं पर निगरानी की जाएगी। साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए दिल्ली नगर निगम सहित विभिन्न एजेंसियों को तैनात किया गया है। अभियान के तहत संबंधित विभागों की 588 पेट्रोलिंग टीम तैनात की जाएगी। इसके अलावा एंटी डस्ट अभियान से संबंधित टीमों ने अभी तक 7,927 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। निर्माण स्थलों पर दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर 428 नोटिस और चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही 63 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक बने संजय वर्मा

महाराष्ट्र सरकार ने 5 नवंबर को राज्य के नए पुलिस महानिदेशक यानी DGP के रूप में संजय वर्मा को नियुक्त किया। वे महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के IPS ऑफिसर हैं। उन्होंने प्रदेश की पहली महिला DGP रहीं 1988 बैच की IPS ऑफिसर रश्मि शुक्ला की जगह ली। रश्मि शुक्ला के खिलाफ कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी। इन शिकायतों के बाद रश्मि शुक्ला को राज्य पुलिस प्रमुख के पद से हटाने का आदेश दिया था।

दत्तक ग्रहण जागरूकता माह 2024 का आयोजन

महिला और बाल विकास मंत्रालय देश में कानूनी रूप से बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए दत्तक ग्रहण जागरूकता माह 2024 मना रहा है। इस साल इसका विषय है- देखरेख और पालन पोषण की भावना द्वारा बडे बच्चों का पुनर्वास। केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण-सीएआरए गोद लेने से संबंधित मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ एक बड़े अभियान की योजना बनाई है, जिसमें उन बच्चों को गोद लेने पर जोर दिया जाएगा जो अधिक उम्र के हैं और जिनकी विशेष आवश्यकताएं हैं। मंत्रालय इस वर्ष उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 21 नवंबर को दत्तक ग्रहण जागरूकता माह मनाएगा।

भारतीय सेना ने उत्तरी कमान में 550 अस्मि मशीन पिस्तौलें शामिल की

देश की आत्मनिर्भरता पहल को विशेष बढ़ावा देते हुए भारतीय सेना ने अपनी उत्तरी कमान में 550 ‘अस्मि‘ मशीन पिस्तौल को शामिल किया है। इस हथियार को भारतीय सेना के कर्नल प्रसाद बंसोड़ ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ साझेदारी में विकसित किया है और इसका निर्माण हैदराबाद में एक भारतीय कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इसकी खास बात यह है कि बैरल की लंबाई कम किए बिना हथियार की कुल लंबाई को काफी कम किया जा सकता है। ‘अस्मि’ मशीन पिस्तौल विशेष रूप से नजदीकी लड़ाई और विशेष अभियानों के लिए डिज़ाइन की गई है। यह पिस्तौल और सबमशीन गन दोनों के रूप में प्रभावी ढंग से कार्य करती है।

डिजिटल तटरक्षक परियोजना के डेटा सेंटर की आधारशिला नई दिल्ली में रखी गई

भारतीय तटरक्षक बल के उपमहानिदेशक आनंद प्रकाश बडोला ने नई दिल्‍ली के महिपालपुर में डिजिटल तटरक्षक परियोजना के डेटा सेंटर की आधारशिला रखी। तटरक्षक बल के लिए रणनीतिक रूप से महत्‍वपूर्ण यह परियोजना प्रौद्योगिकी प्रगति का प्रमाण साबित होगी। इसके तहत नई दिल्‍ली के महिपालपुर में अत्याधुनिक डेटा सेंटर, कर्नाटक के न्यू मंगलूर में आपदा राहत डेटा केंद्र और तटरक्षक स्‍थलों के बीच व्‍यापक संपर्क व्‍यवस्‍था शामिल है। टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही प्रोजेक्ट डीसीजी में नई दिल्ली में अत्याधुनिक डेटा सेंटर का निर्माण, कर्नाटक के न्यू मैंगलोर में ‘आपदा रिकवरी डेटा सेंटर’ और जहाजों सहित आईसीजी केंद्रों के बीच अखिल भारतीय कनेक्टिविटी और ‘एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग’ एप्लिकेशन का कार्यान्वयन भी शामिल है।

जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नीति आयोग ने 15 दिवसीय जल उत्‍सव का शुभारंभ किया

नीति आयोग ने जल प्रबंधन, संरक्षण और सतत उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 6 नवंबर से 15 दिन (24 नवंबर) के जल उत्‍सव का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पिछले वर्ष दिसंबर में आयोजित मुख्‍य सचिवों के सम्‍मेलन के दौरान नदी उत्‍सव की तर्ज पर जल उत्‍सव मनाने का विचार सामने रखा था। इसका आयोजन जल शक्ति मंत्रालय के राष्‍ट्रीय जल जीवन मिशन, पेयजल और स्‍वच्‍छता विभाग द्वारा किया गया है। एक पखवाड़े के दौरान विशिष्‍ट व्‍यक्ति और स्‍थानीय नेताओं द्वारा जल बंधन संकल्‍प दिलाया जाएगा और जल संपदा पर तथ्‍यात्‍मक जानकारी दी जाएगी।

मध्‍य प्रदेश में राज्‍य सरकार की नौकरियों में महिला आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया गया

मध्‍य प्रदेश में राज्‍य सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया है। इस आशय के प्रस्‍ताव पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्‍यक्षता में हुई राज्‍य मंत्रिमंडल की बैठक में मुहर लगायी गई।

कर्नाटक : पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क में नए मेहमानों का स्वागत

कर्नाटक के मंगलुरु पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क में पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत उड़ीसा के नंदनकानन चिड़ियाघर से सात नए जानवर लाए गए हैं। पार्क के इन नए मेहमानों में एक एशियाई शेर, एक भेड़िया, दो घड़ियाल मगरमच्छ, एक सिल्वर फीजेंट, और दो पीले-गोल्डन फीजेंट शामिल हैं। इसके बदले में, पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क ने नंदनकानन चिड़ियाघर को एक जंगली कुत्ता, चार रेटिकुलेटेड अजगर, दो ब्राह्मणी चील, तीन एशियाई पाम सिवेट और दो बड़े बगुले भेजे हैं। पशु विनिमय कार्यक्रम का उद्देश्य अकेले रहने वाले जानवरों को साथी प्रदान करना और वंश को संरक्षित करना है। पिलिकुला चिड़ियाघर में पहले से तीन शेर हैं, और एक नर एशियाई शेर साथी के रूप में नंदनकानन चिड़ियाघर से लाया गया है।

सी-डॉट और आईआईटी रुड़की ने “5जी ग्रामीण कनेक्टिविटी के लिए पॉलिमर आधारित कम लागत वाले मिलीमीटर वेव ट्रांसीवर के निर्माण” के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग (डीओटी) के प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (सी-डॉट) ने “5जी ग्रामीण कनेक्टिविटी के लिए मिलीमीटर वेव ट्रांसीवर” के निर्माण के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते पर दूरसंचार विभाग की दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास निधि (टीटीडीएफ) योजना के तहत हस्ताक्षर किये गये हैं। भारतीय स्टार्टअप, शिक्षाविदों और अनुसंधान एवं विकास संस्थानों को वित्तपोषित करने के लिए बनाई गई यह योजना दूरसंचार उत्पादों और समाधानों के डिजाइन, विकास और व्यावसायीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवर्तक है। इसका उद्देश्य किफायती ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराना है, जो पूरे भारत में डिजिटल सेवाओं की कमी दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मुक्‍केबाजी में मंदीप जांगड़ा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग फेडरेशन का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब जीता

बॉक्सिंग में, भारतीय मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा ने केमैन आइलैंड्स में वर्ल्ड बॉक्सिंग फेडरेशन का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब जीत लिया है। उन्होंने सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय में ब्रिटेन के कोनोर मैकिन्टोश को 10-0 से हराया। इसके साथ ही, मनदीप किसी भी प्रो–बॉक्सिंग इवेंट श्रेणी में विश्व चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं। 2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले मंदीप को अपने पेशेवर करियर में अब तक केवल एक हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने अपने 12 मुकाबलों में से 11 जीते हैं जिनमें से सात नॉकआउट जीत हैं।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.