अनुच्छेद - 63 भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा।
उपराष्ट्रपति बनने की योग्यता
उसमें राज्य सभा सदस्य बनने जैसी योग्यता हो।
उपराष्ट्रपति की शपथ - राष्ट्रपति के समक्ष(69 अनुच्छेद के अनुसार)।
कार्यकाल - सामान्यतय 5 वर्ष(अनुच्छेद 66 के अनुसार)।
त्यागपत्र - राष्ट्रापति को देता है।
उपराष्ट्रपति को अविश्वास प्रस्ताव द्वारा हटाया जाता है इसकी सबसे पहले कार्यवाही राज्य सभा में होती है। 14 दिन की पूर्व सूचना के आधार पर राज्य सभा अपने दो तिहाई बहुमत से जिसे लोकसभा सहमत हो उपराष्ट्रपति को हटाया जा सकता है।
नोट - कार्यवाहक राष्ट्रपति को महावियोग द्वारा हटाया जाता है।
अनुच्छेद - 64 उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है।
अनुच्छेद - 65 राष्ट्रपति की आकस्मिक रिक्तिता को उपराष्ट्रपति के द्वारा पूरा करना।
नोट - कार्यवाहक उपराष्ट्रपति का प्रावधान संविधान में नहीं है।
भारत का पहला उपराष्ट्रपति - सर्वपल्ली राधाकृष्णन
वर्तमान उपराष्ट्रपति - श्री हांमिद असारी
दोनो लगातार दो बार उपराष्ट्रपति बने है।
के. कृष्णकान्त एक मात्र उपराष्ट्रपति जिनकी पद पर रहते मृत्यु हुई।
क्रम की दृष्टि से 14 उपराष्ट्रपति तथा व्यक्ति की दृष्टि से 12 उपराष्ट्रपति बने है।
Here you can find current affairs, daily updates of educational news and notification about upcoming posts.
Check This© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.