(National Institution for Transforming India( NITI Aayog )(राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) एक गैर संवैधानिक (Non Constitutional/Non Statutory) निकाय है | वर्तमान आर्थिक परिदृश्य और विकास की आवश्यकताओं को देखते हुए भारत सरकार ने योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग (NITI: National Institution for Transforming India) की स्थापना की। इसका उद्देश्य निजी क्षेत्र को बाधित किये बिना नीति निर्माण में निजी क्षेत्र की भूमिका को बढ़ाते हुए प्रतिस्पर्धी संघवाद एवं सहकारी संघवाद को बढ़ावा देना है।
इसकी स्थापना 1 जनवरी 2015 को हुई | मुख्यालय – दिल्ली
भारत सरकार का मुख्य थिंक-टैंक है|
इस आयोग का कार्य सामाजिक व आर्थिक मुद्दों पर सरकार को सलाह देने का है जिससे सरकार ऐसी योजना का निर्माण करे जो लोगों के हित में हो।
नीति आयोग को 2 Hubs में बाटा गया है
1) Team India Hub :- राज्यों और केंद्र के बीच में समन्वय स्थापित करना |
2) Knowledge and Innovation Hub :-नीति आयोग को बेहतर बनाने का काम |
नीति आयोग की संरचना : (NITI Aayog)श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय प्रधानमंत्री
सुमन बेरी
परमेश्वरन अय्यर
Here you can find current affairs, daily updates of educational news and notification about upcoming posts.
Check This© 2022 RajasthanGyan All Rights Reserved.