Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

29 July 2023

वित्‍त मंत्री ने मुंबई में ए एम सी रेपो क्लियरिंग लिमिटेड और कॉर्पोरेट ऋण बाजार विकास कोष का शुभारंभ किया

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन ने मुंबई में कॉरपोरेट डेट मार्केट डेवलपमेंट फंड (सीडीएमडीएफ) का शुभारंभ किया और एएमसी रेपो क्लियरिंग लिमिटेड (एआरसीएल) नामक सीमित प्रयोजन वाली क्लियरिंग कॉर्पोरेशन प्रणाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत की। आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) के सचिव श्री अजय सेठ, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की अध्यक्ष श्रीमती माधबी पुरी बुच और बाज़ार के कई प्रमुख भागीदार इस अवसर पर उपस्थित थे। दोनों पहलों का उद्देश्य कॉर्पोरेट ऋण बाजारों के कामकाज को प्रभावी बनाना है। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री ने 2021-22 के केंद्रीय बजट के लिए अपने भाषण में, फंसे हुए और सामान्य समय के दौरान कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार में द्वितीयक बाजार की तरलता को बढ़ाने के लिए एक स्थायी संस्थागत ढांचे के निर्माण की घोषणा की थी, जिससे कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार में प्रतिभागियों के बीच विश्वास पैदा हुआ। बजट घोषणा कॉरपोरेट डेट मार्केट डेवलपमेंट फंड (सीडीएमडीएफ) के रूप में सामने आई है।

भारत और मलेशिया ने नई दिल्‍ली में सैन्‍य सहयोग पर उप समिति की दसवीं बैठक के दौरान आपसी हित के व्‍यापक मुद्दों पर चर्चा की

भारत और मलेशिया ने नई दिल्‍ली में सैन्‍य सहयोग पर उपसमिति की दसवीं बैठक के दौरान आपसी हित के व्‍यापक मुद्दों पर चर्चा की। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने बैठक के दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के और विस्‍तार के लिए प्रभावी और व्‍यावहारिक रास्‍ते खोजने पर विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान भारतीय प्रतिनिधि मंडल ने मलेशियाई सशस्‍त्र बलों के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए राष्‍ट्रीय रक्षा उद्योग की क्षमता पर बल दिया। रक्षा मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव अमिताभ प्रसाद ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व किया। चीफ ऑफ स्‍टाफ मेजर जनरल दातो अनवर बिन अब्‍द अजीज ने मलेशियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व किया।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत एक सौ माइक्रोसाइट परियोजना शुरू

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य प्राधिकरण ने डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य अनुकूलन को प्रोत्‍साहन देने और सबको स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल ज्‍यादा सुगम बनाने के लिए आयुषमान भारत डिजिटल मिशन के तहत एक सौ माइक्रोसाइट परियोजना शुरू की है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि यह माइक्रोसाइट लघु और मध्‍यम स्‍तरीय सभी क्‍लीनिक, नर्सिंगहोम, अस्‍पतालों और अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों के समूह के रूप में कार्य करेंगे। इन माइक्रोसाइट केन्‍द्रों पर रोगियों को डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें उपलब्‍ध करायी जायेंगी। इन केन्‍द्रों पर जाने वाले रोगी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का हिस्‍सा होंगे। वे आभा और आरोग्‍य सेतू जैसे मोबाईल फोन एप्‍लीकेशन पर अपना स्‍वास्‍थ्‍य रिकॉर्ड देख सकेंगे।

राजस्थान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आधारित गिग वर्कर्स के कल्याण के लिये विधेयक पारित करने वाला पहला राज्य बना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य विधानसभा ने राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग कर्मकार (रजिस्ट्रीकरण और कल्याण) विधेयक-2023 पारित किया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आजीविका अर्जित कर रहे लाखों गिग वर्कर्स के कल्याण के लिये विधेयक पारित करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बना है। राज्य सरकार ने ओला, स्विगी, उबर, जोमेटो जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से गिग वर्कर्स के रूप में जुड़े लाखों युवाओं को सौगात दी है। इन गिग वर्कर्स के हितों का संरक्षण कर अब उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस विधेयक के माध्यम से बनने वाले अधिनियम के अंतर्गत राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग कर्मकार कल्याण बोर्ड की स्थापना की जाएगी। साथ ही राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग कर्मकार सामाजिक सुरक्षा और कल्याण निधि का गठन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के राज्य बजट में गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने व शोषण से बचाने के लिये गिग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट लाने तथा इसके अंतर्गत गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड की स्थापना की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने 200 करोड़ रुपए की राशि से गिग वर्कर्स वेलफेयर एंड डेवलपमेंट फंड के गठन की भी घोषणा की थी।

राजस्थान के जयपुर में आधिकारिक सम्‍पर्क समूह सिविल-20 शिखर सम्‍मेलन की शुरुआत

राजस्थान के जयपुर में जी-20 के आधिकारिक सम्‍पर्क समूह सिविल-20 शिखर सम्‍मेलन की शुरुआत होगी। इस तीन दिवसीय शिखर सम्‍मेलन में 700 से अधिक प्रतिनिधि के शामिल होने की आशा है। अम्‍मा के नाम से जानी जाने वाली आध्यात्मिक गुरु अमृतानंदमयी देवी इस शिखर सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करेंगी। उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहेंगे। सिविल-20 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए विश्व भर के प्रतिनिधि आ रहे हैं। तीन दिन चलने वाले शिखर सम्‍मेलन के पांच सत्रों में विभिन्‍न विषयों पर विस्‍तृत चर्चा होगी। सिविल-20 शिखर सम्‍मेलन नागरिक समाज संगठनों और वि‍श्‍वभर के नीति निर्माताओं के साथ विस्तृत चर्चा के बाद 16 कार्य समूहों द्वारा तैयार नीति अनुशंसाएं प्रस्‍तुत करेगा। जयपुर शहर और हवाई अड्डे पर प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

एशियाई विकास बैंक और भारत ने राजस्थान में शहरी सेवाओं के विस्तार के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए

भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने जल आपूर्ति और स्वच्छता प्रणालियों का विस्तार करने तथा चुने हुए शहरों में शहरी-सहनीयता और विरासत को बढ़ाने के लिए जारी राजस्थान माध्यमिक शहर विकास क्षेत्र परियोजना के अतिरिक्त वित्तपोषण के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए। ऋण समझौते पर भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के अपर सचिव श्री वुमलुनमंग वुअलनाम और एडीबी की ओर से एडीबी के इंडिया रेजिडेंट मिशन के कंट्री डायरेक्टर श्री ताकेओ कोनिशी ने हस्‍ताक्षर किए। ऋण समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद, श्री वुअलनाम ने कहा कि अतिरिक्त वित्तपोषण राजस्थान सरकार को अपने माध्यमिक शहरों में अवसंरचना से जुड़ी कमियों को दूर करने की प्रतिबद्धता में सहायता प्रदान करेगा। इसके जरिए जल आपूर्ति और स्वच्छता सेवाओं का विस्तार होगा तथा चयनित शहरी स्थानीय निकायों में निवास करने की क्षमता में सुधार होगा।

कुतुबमीनार में भव्य शुभारंभ के बाद ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ का वर्चुअल पोर्टल लाइव हुआ

केन्द्रीय संस्कृति, विधि एवं न्याय और संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने नई दिल्ली के कुतुबमीनार परिसर में ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ के वर्चुअल पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्कृति एवं विदेश मंत्री राज्‍य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी, ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे भी उपस्थित थीं। ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’, एक वर्चुअल संग्रहालय है जो भारत के 6.5 लाख से अधिक गांवों का सांस्कृतिक मानचित्रण करता है और इसे 27 जुलाई 2023 को कुतुबमीनार में एक भव्य शुभारंभ समारोह के दौरान जनता के लिए लाइव किया गया।

ओडिशा कैबिनेट ने मिशन शक्ति स्कूटर योजना को दी मंजूरी

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मिशन शक्ति स्कूटर योजना को मंजूरी दे दी, जिसका उद्देश्य लाभार्थियों को 1,00,000 रुपये तक के बैंक ऋण पर ब्याज छूट प्रदान करना है, जिससे वे स्कूटर खरीद सकें। यह पहल मिशन शक्ति फेडरेशन लीडर्स और सीएसएस (कम्युनिटी सपोर्ट स्टाफ) के लिए दोपहिया वाहनों तक सस्ती पहुंच प्रदान करती है। यह उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को अधिक कुशलता से पूरा करने के लिए सशक्त करेगा, इस प्रकार उनकी प्रभावशीलता में वृद्धि होगी और समुदाय के भीतर उनकी पहुंच का विस्तार होगा। इस योजना से एसएचजी (स्वयं सहायता समूहों) के लगभग 75,000 सामुदायिक सहायता स्टाफ सदस्यों और एसएचजी से जुड़े लगभग 1,25,000 फेडरेशन लीडर्स को लाभ होने की उम्मीद है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय -डीजीसीए- ने इंडिगो एयरलाइंस पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय -डीजीसीए- ने संचालन, प्रशिक्षण प्रक्रियाओं और इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं से संबंधित दस्तावेजों में कुछ प्रणालीगत कमियों के लिए इंडिगो एयरलाइंस पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसने एयरलाइंस को डीजीसीए आवश्यकताओं और ओईएम मूल उपकरण निर्माता के दिशानिर्देशों के अनुरूप अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में संशोधन करने का भी निर्देश दिया है। इंडिगो एयरलाइंस ने इस साल छह महीने के भीतर ए321 विमान पर फोर टेल स्ट्राइक घटनाओं का अनुभव किया। डीजीसीए ने एयरलाइंस का विशेष ऑडिट किया और संचालन, प्रशिक्षण और इंजीनियरिंग कार्यक्रम पर उनके दस्तावेज़ीकरण और प्रक्रिया की समीक्षा की। डीजीसीए ने कहा कि विशेष ऑडिट के दौरान कुछ प्रणालीगत कमियां देखी गईं। इसने एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी कर निर्धारित समयावधि के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। इसमें कहा गया है कि उत्तर की विभिन्न स्तरों पर समीक्षा की गई और इसे संतोषजनक नहीं पाया गया।

पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ‘एज द व्हील टर्न्स’ नामक पुस्तक का विमोचन किया

रायल कॉर्पोरेशन की हीरक जयंती के अवसर पर, रायल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक, रंजीत प्रताप ने एक व्यावहारिक पुस्तक जारी की है जो व्यवसाय की दुनिया में उनकी उल्लेखनीय यात्रा का एक मनोरम विवरण प्रस्तुत करती है। ‘एज द व्हील टर्न्स’ शीर्षक वाली यह सम्मोहक कथा रंजीत प्रताप के व्यक्तिगत अनुभवों, कठिनाइयों और जीत को साझा करके पाठकों को प्रेरित करने की उम्मीद करती है। इस पुस्तक का विमोचन भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, रायल निगम के प्रमुख उद्योगपतियों, अधिकारियों और मित्रों की उपस्थिति में किया गया, जिसमें कई सेवानिवृत्त कंपनी कर्मी भी शामिल थे।

अमित शाह ने CISF कवर के तहत 66 हवाई अड्डों के लिए केंद्रीकृत सुरक्षा नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आधिकारिक तौर पर नई दिल्ली में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा स्थापित एक केंद्रीकृत विमानन सुरक्षा नियंत्रण केंद्र (ASCC) का उद्घाटन किया। इस पहल के पीछे प्राथमिक उद्देश्य मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करना है। एएससीसी वर्तमान में सीआईएसएफ के सुरक्षा कवरेज के तहत 66 नागरिक हवाई अड्डों से संबंधित सभी संभावित खतरों और सोशल मीडिया गतिविधि की निगरानी के लिए जिम्मेदार होगा।

साल 2022-23 में 5 करोड़ से ज्यादा मनरेगा वर्कर के नाम हटाए गए

वित्त वर्ष 2022-23 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत पांच करोड़ से अधिक जॉब कार्ड रद्द कर दिए गए, जो 2021-22 की तुलना से 247 प्रतिशत अधिक है। एक लिखित जवाब में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा में यह जानकारी दी। ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह कहा कि फर्जीवाड़ा, डुप्लिकेट जॉब कार्ड, काम करने की इच्छा नहीं होना, परिवार के ग्राम पंचायत से स्थायी रूप से स्थानांतरित हो जाने या मृत्यु जैसे कारणों से नाम हटाए गए हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में 1,49,51,247 श्रमिकों के मनरेगा जॉब कार्ड रद्द किए गए थे, जबकि 2022-23 में यह संख्या 5,18,91,168 थी। सबसे अधिक कार्ड पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से रद्द किए गए।

पाकिस्तान ए ने जीता एसीसी पुरुष एमर्जिंग टीम एशिया कप 2023

पाकिस्तान ए क्रिकेट टीम ने आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका में फाइनल में भारत ए को हराकर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) पुरुष इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 जीता। यह टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत है, इससे पहले उसने ढाका, बांग्लादेश में बांग्लादेश के खिलाफ 2019 के फाइनल में कप जीता था।

लद्दाख के कारगिल को मिला पहला महिला पुलिस स्टेशन

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पहले महिला पुलिस थाने ने काम करना शुरू कर दिया है। इसे महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। लद्दाख के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसडी सिंह जामवाल ने थाने का उद्घाटन किया। यहां विशेष रूप से महिलाओं से संबंधित अपराधों का निपटारा किया जाएगा। जरूरतमंद महिलाओं की तत्काल सहायता सुनिश्चित करने के लिए थाने में 24 घंटे काम होगा। इसके साथ ही यह एक संसाधन केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा, जहां महिलाओं को मार्गदर्शन और परामर्श की सेवाएं भी दी जाएंगी।

टीवी नरेंद्रन फिर बने टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक

टाटा स्टील ने टीवी नरेंद्रन को पांच साल के एक और कार्यकाल के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि नरेंद्रन का नया कार्यकाल 19 सितंबर से शुरू होगा। उनका मौजूदा कार्यकाल 18 सितंबर को खत्म होने वाला है। टाटा स्टील ने कहा कि इस नियुक्ति पर शेयरधारकों की मंजूरी लेनी अभी बाकी है। नरेंद्रन को अक्टूबर, 2017 में कंपनी का सीईओ एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था। इसके पहले वह एक नवंबर, 2013 को कंपनी के प्रबंध निदेशक (भारत एवं दक्षिण-पूर्व एशिया) बनाए गए थे।

पैन गोंगशेंग बने चीन के केंद्रीय बैंक के नए गवर्नर

पैन गोंगशेंग को चीन के केंद्रीय बैंक के गवर्नर के रूप में नामित किया गया, जो सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की दशक में एक बार होने वाले सत्ता परिवर्तन की व्यापक रूप से प्रत्याशित अंतिम बड़ी नियुक्ति थी। केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर और चीन के सरकारी बैंकिंग उद्योग के अनुभवी पैन ने अमेरिकी प्रशिक्षित अर्थशास्त्री यी गैंग की जगह ली है, जिन्होंने पांच साल तक इस पद को संभाला था। औपचारिक विधायिका, नेशनल पीपल्स कांग्रेस द्वारा पैन की पदोन्नति का समर्थन, मार्च में घोषित अन्य कैबिनेट स्तर की नियुक्तियों के बाद किया गया है।

सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ खाते के लिए 8.15% ब्याज दर की घोषणा की

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खाते के लिए 8.15% ब्याज दर की घोषणा की है। ईपीएफ खाते पर ब्याज दर की घोषणा 24 जुलाई, 2023 को एक सर्कुलर जारी कर की गई है। बता दें कि इस ब्याज दर को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आधिकारिक ब्याज दर बनाने के लिए वित्त मंत्रालय की ओर से अधिसूचित किया जाएगा, उसके बाद ही ईपीएफ सदस्यों के खाते में नए ब्याज दर के हिसाब से राशि जमा की जाएगी।

नागालैंड को आधिकारिक तौर पर लम्पी स्किन डिजीज पॉजिटिव राज्य घोषित किया गया

नागालैंड को आधिकारिक तौर पर लम्पी त्वचा रोग पॉजिटिव राज्य के रूप में घोषित किया गया है। पशुओं में संक्रामक और संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम, 2009 के तहत राज्य के चार जिलों में लम्पी त्वचा रोग का पता चलने के बाद यह घोषणा की गई है। पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवा निदेशालय पशुपालन और डेयरी विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा जारी सलाह और दिशानिर्देशों के अनुसार संबंधित राज्य विभाग के साथ सभी आवश्यक निवारक उपायों को लागू करेगा।

वेरस्टापेन ने हंगरी GP का खिताब 33.731 सेकेंड के अंतर से जीता

मैक्स वेरस्टापेन (रेड बुल) ने हंगरी GP का खिताब 33.731 सेकेंड के अंतर से जीता। वेरस्टापेन की शीर्ष रैंकिंग में बढ़त 110 अंक की हो गई है और नीदरलैंड का यह खिलाड़ी लगातार दूसरी विश्व चैंपियनशिप जीतने की ओर बढ़ रहा है। टीम के साथी पेरेज ने भी तीसरे स्थान पर रहे फर्नांडो अलोंसो पर बढ़त बनाई जो हंगरी में निराशाजनक नौवें स्थान पर रहे।

डेनमार्क के जोनास विंगेगार्ड ने जीता टूर डी फ्रांस का 110वां संस्करण

डच पेशेवर साइकिल रेसिंग टीम जंबो-विस्मा के डेनमार्क के जोनास विंगगार्ड ने पेरिस, फ्रांस में चैंप्स-एलिसिस पर लगातार दूसरे वर्ष टूर डी फ्रांस का 110 वां संस्करण जीता है। टूर डी फ्रांस (फ्रांस का दौरा) एक वार्षिक पुरुषों की मल्टीप्ल-स्टेप साइकिल दौड़ है जो मुख्य रूप से फ्रांस में आयोजित की जाती है।

विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2023

वैश्विक स्तर पर हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता फैलाने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ प्रतिवर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। हेपेटाइटिस वायरस में पांच सामान्य रूप से ज्ञात उपभेद हैं: टाइप ए, बी, सी, डी। वे सभी यकृत को प्रभावित करते हैं लेकिन रोग की उत्पत्ति, संचरण और गंभीरता में कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं। हेपेटाइटिस को टीकाकरण और प्रबंधनीय के साथ रोका जा सकता है, लेकिन वर्तमान में कोई इलाज नहीं है। इस वर्ष का थीम ‘वन लाइफ वन लीवर’ है। प्रारंभ में 19 मई को मनाया गया, विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2010 में 28 जुलाई को स्थानांतरित कर दिया गया था।

मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2023

मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रतिवर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य मैंग्रोव पारिस्थितिक तंत्र के महत्व को विशिष्ट, कीमती और नाजुक वातावरण के रूप में वैश्विक समझ को बढ़ाना है। यह दिन इन पारिस्थितिक तंत्रों के प्रबंधन, सुरक्षा और उपयोग में स्थायी प्रथाओं की वकालत करना चाहता है। यूनेस्को के सामान्य सम्मेलन ने आधिकारिक तौर पर 2015 में इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस को अपनाया। वन सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021 के अनुसार, 2019 के आकलन की तुलना में भारत में मैंग्रोव कवर में 17 वर्ग किमी की वृद्धि हुई है। यह अब 4,992 वर्ग किमी में फैल गया है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.