Please select date to view old current affairs.
केंद्र सरकार ने डॉ. वी. नारायणन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का नया अध्यक्ष बनाया है। वे 14 जनवरी को डॉ. एस. सोमनाथ की जगह लेंगे। नारायणन की नियुक्ति 14 जनवरी से दो साल की अवधि के लिए रहेगी। इसरो के नये अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन अभी लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (एलपीएससी) के निदेशक हैं। नारायणन ने लगभग चार दशक तक अंतरिक्ष संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। रॉकेट और अंतरिक्ष यान प्रणोदन उनकी विशेषज्ञता का क्षेत्र है। वह जीएसएलवी एमके इल वाहन के सी25 क्रायोजेनिक प्रोजेक्ट के परियोजना निदेशक भी थे। 1984 में नारायणन इसरो में शामिल हुए और केंद्र के निदेशक बनने से पहले विभिन्न पदों पर कार्य किया।
राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की स्थायी समिति (सीएसपीओसी) की बैठक के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार को लंदन पहुंचे। स्पीकर ओम बिरला लंदन में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे यहां हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर सर लिंडसे हॉयल और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के लॉर्ड स्पीकर लॉर्ड मैकफॉल ऑफ अल्क्लीथ से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, वे ब्रिटेन में रह रहे भारतीय प्रवासियों से भी संवाद करेंगे। लंदन पहुंचने पर भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने बिरला और उनके शिष्टमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
8 से 10 जनवरी 2025 तक दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इंडसफूड 2025 का 8वां सेशन होगा। केंद्रीय खाद्य मंत्री चिराग पासवान इसका उद्घाटन करेंगे। ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (TPCI) इस प्रदर्शनी को आयोजित करता है। 9 से 11 जनवरी तक TPCI इंडसफूड मैन्यूफैक्चरिंग और इंडसफूड एग्रीटेक नाम के दो इवेंट्स और आयोजित करेगा। इंडसफूड 2025 में 30 से ज्यादा देशों के 2,300 लोग एक्जीबिशन में हिस्सा लेंगे। आयोजन में 7,500 से ज्यादा इंटरनेशनल खरीदार, 15,000 भारतीय खरीदार, 30 से ज्यादा इंटरनेशनल शेफ ऑर्गेनाइजेशंस के अध्यक्ष और 100 भारतीय प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस इवेंट से भारतीय फूड कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स विदेशों के बाजारों तक पहुंचाने में मदद मिलती है। इंडसफूड 2025 के तहत भारतीय पाककला संघ यानी (IFCA) के साथ मिलकर पहली बार ‘एशिया प्रेसिडेंट फोरम’ की मेजबानी भी करेगा।
20 और 21 जनवरी 2025 को भारत इनफॉर्मल वर्कर्स की सोशल सिक्योरिटी को लेकर एक टेक्निकल सेमिनार की मेजबानी करेगा। यह सेमिनार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और इंटरनेशनल सोशल सिक्योरिटी एसोसिएशन मिलकर आयोजित करेंगे। कार्यक्रम दिल्ली के यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। सेमिनार में एशिया और पेसिफिक रीजन के 31 देशों के 40 एक्सपर्ट वर्कर्स की सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वर्ल्ड बैंक, इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन, UN इंडिया जैसी संस्थाएं अपने प्रेजेंटेशन देंगी। भारत सरकार का वित्त मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, नीति आयोग, स्वास्थ्य मंत्रालय और कई राज्य इसमें हिस्सा लेंगे।
इंडोनेशिया, विकासशील देशों के समूह ब्रिक्स (BRICS) का फुल मेंबर यानी पूर्ण सदस्य बन गया है। ब्रिक्स के अध्यक्ष देश ब्राजील ने सोमवार 6 जनवरी, 2024 को इसकी घोषणा की। अब ब्रिक्स में 10 देश- ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन, साउथ अफ्रीका, इजिप्ट, इथियोपिया, ईरान, यूएई और इंडोनेशिया शामिल हैं। ब्राजील ने 1 जनवरी 2025 को ब्रिक्स की अध्यक्षता संभाली है। वह इस साल के अंत तक यह जिम्मेदारी संभालेगा। इंडोनेशिया की ब्रिक्स का सदस्य बनने की उम्मीदवारी को 2023 में ही ब्रिक्स देशों का समर्थन मिल गया था। उसने 2024 में नई सरकार बनने के बाद ब्रिक्स में शामिल होने का निर्णय लिया था। ब्रिक्स में शामिल देशों का उद्देश्य आपसी शांति, सुरक्षा, विकास और सहयोग को बढ़ावा देना है।
उजाला योजना के तहत 6 जनवरी 2025 तक 36.87 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए गए हैं, जिससे यह देश में सबसे व्यापक रूप से अपनाई जाने वाली पहलों में से एक बन गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जनवरी, 2015 उजाला योजना को शुरू किया था। उजाला योजना ने अपनी 10वीं वर्षगांठ को ऊर्जा दक्षता में अभूतपूर्व पहल के रूप में चिह्नित किया है । पहले इसे घरेलू दक्ष प्रकाश कार्यक्रम (डीईएलपी) के रूप में पेश किया गया और बाद में इसे उजाला के रूप में पुनः ब्रांड किया गया। उजाला योजना से उपभोक्ताओं को काफी कम दरों – 70 रुपए प्रति एलईडी बल्ब, 220 रुपए प्रति एलईडी ट्यूब लाइट और 1110 रुपए प्रति ऊर्जा-कुशल पंखा- पर एलईडी उपकरण प्राप्त होते हैं।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफ के बाद से उनके उत्तराधिकारी को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। खबरों के अनुसार भारतीय मूल की नेता अनीता आनंद पीएम पद की एक मजबूत दावेदार हैं। अनीता आनंद की पहचान एक विद्वान, वकील और शोधकर्ता की रही है। वह टोरंटो यूनिवर्सिटी में कानून की प्रोफेसर रही हैं जहां उन्होंने इनवेस्ट प्रोटक्शन और कॉर्पोरेट गर्वनेंस में जेआर किंबर चेयर का पद संभाला था। वर्तमान में वह कनाडा की परिवहन और आंतरिक व्यापार मंत्री हैं। अनीता इंदिरा आनंद का जन्म केंटविले, नोवा स्कोटिया में हुआ था। उनके माता-पिता (दोनों अब दिवंगत हो चुके हैं) भारतीय फिजिशियन थे। उनके पिता तमिलनाडु से और उनकी मां पंजाब से थीं। अनीता आनंद ने क्वीन्स यूनिवर्सिटी से राजनीतिक अध्ययन में बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स), ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से न्यायशास्त्र में बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स), डलहौजी यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ लॉ और टोरंटो यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ लॉ की डिग्री हासिल की है। जस्टिन ट्रूडो ने 6 जनवरी को लिबरल पार्टी के नेता पद और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, वह लिबरल पार्टी के नए नेता चुने जाने तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को रेल भवन में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के राज्य मंत्री एल मुरुगन के साथ भारत सरकार का आधिकारिक कैलेंडर लॉन्च किया। इस अवसर पर मंत्री वैष्णव ने बताया कि इस साल के कैलेंडर का विषय “जनभागीदारी से जनकल्याण” है। उन्होंने कहा, “कैलेंडर दिखाता है कि कैसे हम लोगों के जीवन में पीएम मोदी के विजन और योजनाओं के माध्यम से बड़ा बदलाव लाने में सफल हुए हैं।”
अमेरिका की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भारत में क्लाउड और कृत्रिम मेधा (एआई) बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए तीन अरब डॉलर (25,722 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ सत्य नडेला ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है। सत्य नडेला ने कहा कि देश के एआई परिवर्तन में तेजी लाने में मदद करने के लिए भारत में एआई बुनियादी ढांचे और कौशल में हमारे नए निवेश की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। सीईओ सत्य नडेला ने बेंगलुरु में माइक्रोसॉफ्ट एआई टूर के मंच से कहा कि माइक्रोसॉफ्ट अगले दो साल में भारत में क्लाउड और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी।
निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया। 70 सदस्यीय दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को वोट डाले जायेगे और आठ फरवरी को मतगणना होगी। चुनाव की अधिसूचना दस जनवरी को जारी की जाएगी। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है। 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। मौजूदा दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। सत्तारूढ आम आदमी पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 29 प्रत्याशी घोषित किए हैं।
विश्व तेलुगु सम्मेलन आन्ध्र प्रदेश के राजामहेन्द्रवरम में गोदावरी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में शुरू हो रहा है। दो दिन के इस सम्मेलन में प्रतिष्ठित तेलुगु लेखक, साहित्यकार, पूर्व उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, पूर्व मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमणा, दोनों तेलुगु राज्यों के राज्यपाल, केंद्रीय और राज्य मंत्री, सांसद, कलाकार और अभिनेता शामिल होंगे। तेलुगु भाषा, साहित्य और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित इस विश्व सम्मेलन में कविता-सत्र, प्रतिस्पर्धाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में खेल और युवा कल्याण विभाग की पार्थ योजना का शुभारंभ करेंगे। राज्य के खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस और अर्द्ध सैन्य बल में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जाएगा।
केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 479 के प्रावधानों को लागू करने को कहा है। यह धारा जेल में भीड़भाड़ की समस्या को कम करने के लिए विचाराधीन कैदियों की रिहाई के आवेदनों पर कार्रवाई करने का निर्देश देती है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। नए नियमों के तहत पहली बार अपराध करने वाले लोगों को अपनी अधिकतम सजा की एक तिहाई अवधि पूरा करने के बाद रिहाई के पात्र होंगे।
7 जनवरी को पेट्रोलियम और नैचुरल गैस मिनिस्ट्री ने साल 2024 का रिव्यू जारी किया। इसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 10.33 करोड़ LPG कनेक्शन दिए जा चुके हैं। वहीं देश में कुल LPG कनेक्शन 32.83 करोड़ हैं। साल 2014 में देश में कुल 14.52 करोड़ LPG कनेक्शन थे। देश भर में करीब 13 लाख गैस सिलेंडर रोज रीफिल किए जाते हैं। देश में घरेलू गैस की सालाना खपत प्रति व्यक्ति 3.95 किलो है। देश भर में ऑपरेशनल यानी चालू गैस पाइपलाइन 24,945 किलोमीटर की हो गई है। 2014 में 15,340 किलोमीटर की गैस पाइपलाइन थीं। देश भर में 17,400 पेट्रोल टंकियों यानी रिटेल आउटलेट्स पर E20 पेट्रोल (20% एथेनॉल ब्लेंडेड) है।
पुरुष शॉटपुट में एशियाई खेल विजेता बहादुर सिंह सागू को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ का नया अध्यक्ष चुना गया है। चंडीगढ़ में शुरू हुई महासंघ की दो दिन की वार्षिक आम बैठक में यह घोषणा की गई। वे निवर्तमान अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला का स्थान लेंगे।
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.