Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

29 December 2024

राजस्थान सरकार ने पिछली सरकार के दौरान 9 नए जिले और तीन संभाग बनाने के फैसले को रद्द किया

राजस्थान सरकार ने पिछली सरकार द्वारा बनाए गए 17 नए जिलों में से नौ जिलों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा पाली, बांसवाड़ा और सीकर को मिला संभागीय दर्जा भी समाप्‍त कर दिया जाएगा। आठ नये जिले पहले की तरह ही बने रहेंगे। यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। राजस्‍थान के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि ये जिले और सम्‍भाग व्‍यावहारिक पहलु को ध्‍यान में लिए बिना चुनाव से पहले बनाए गए थे। उन्‍होंने कहा कि एक समीक्षा समिति ने कहा है कि इन जिलों को बनाने का निर्णय व्‍यावहारिक नहीं है। कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के अंत में राज्‍य में 17 नये जिले और तीन नये संभाग बनाने का निर्णय लिया था। राजस्‍व विभाग ने इस सम्‍बन्‍ध में पांच अगस्‍त, 2023 को अधिसूचना जारी की थी।

हरियाणा सरकार ने सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कार्मिकों के परिवार को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये किया

हरियाणा सरकार ने कर्तव्‍य का पालन करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कार्मिकों के परिवार को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दिया है। राज्य सरकार ने हिंदी आंदोलन 1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों की मासिक पेंशन को 15 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये करने को मंजूरी दी। हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप ए और बी परीक्षाओं में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए आधार प्रमाणीकरण सेवाओं को भी मंजूरी दी गई।

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का डेटा जारी किया

चुनाव आयोग ने 26 दिसंबर को लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ा डेटा जारी किया। इसके अनुसार लोकसभा चुनावों में 64.4 करोड़ मतदाताओं ने वोट दिया, जिसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी पुरुष मतदाताओं से ज्यादा थी। 2024 में 800 महिलाओं ने लोकसभा चुनाव लड़ा, जबकि 2019 में यह संख्या 726 थी। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 111 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं, इसके बाद उत्तर प्रदेश में 80 और तमिलनाडु में 77 महिलाएं प्रत्याशी थीं। कुल 543 लोकसभा सीटों में से 152 सीटों पर एक भी महिला उम्मीदवार नहीं थी। 2019 के मुकाबले 2024​​​​​​​ में वोटरों की संख्या में 7.43% की बढ़ोत्तरी हुई है। साल 2019 में 91.19 करोड़ के मुकाबले इस बार 97.97 करोड़ से ज्यादा नागरिक मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड हुए। इन रजिस्टर्ड मतदाताओं में से 64.64 करोड़ ने 2024 में वोट डाले थे, जबकि 2019 में ये संख्या 61.4 करोड़ थी। कुल पड़े 64.64 करोड़​​​​​​​ वोटों में से ईवीएम पर करीब 64.21 करोड़ वोट पड़े, जिनमें 32.93 करोड़ पुरुष मतदाता और 31.27 करोड़ महिला वोटर्स थीं। लगभग 43 लाख मतदाताओं ने डाक मतपत्र से वोट डाला। असम में धुबरी संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा 92.3% मतदान हुआ, वहीं जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सबसे कम 38.7% मतदान हुआ। कोई भी भारतीय नागरिक जो मतदाता सूची में रजिस्ट्रेशन कराता है, उसे मतदाता के रूप में परिभाषित किया गया है। मतदान करने वाले वोटर्स को मतदाता कहा जाता है।

संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास सूर्य किरण में भाग लेने के लिए नेपाल रवाना हुआ भारतीय सेना दल

भारतीय सेना दल 18वें बटालियन स्‍तर के संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास सूर्य किरण में भाग लेने के लिए रवाना हो गया है। इस दल में 334 सैनिक शामिल हैं। इस अभ्‍यास का आयोजन नेपाल के सलझंडी में 31 दिसम्‍बर से 13 जनवरी 2025 तक होगा। यह अभ्‍यास वन क्षेत्र और पहाड़ों में आतंकरोधी सैन्‍य अभियानों तथा संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अंतर्गत मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों में सहयोग बढाने पर केन्द्रित होगा।

थर्ड आई एशियाई फिल्म महोत्सव का 21वां संस्‍करण 10 से 16 जनवरी 2025 तक मुंबई और ठाणे में आयोजित किया जाएगा

थर्ड आई एशियाई फिल्म महोत्सव का 21वां संस्‍करण 10 से 16 जनवरी 2025 तक मुंबई और ठाणे में आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में 61 फिल्में अंधेरी, सायन और ठाणे के मूवीमैक्स सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी। महोत्सव की शुरुआत चीनी फिल्म द ब्लैक डॉग से होगी, जिसने कान फिल्म महोत्सव में अन सर्टेन रिगार्ड श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता था। इस साल महोत्सव में प्रसिद्ध पटकथा लेखक और गीतकार जावेद अख्तर को एशियन फिल्म कल्चर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। पत्रकार रफीक बगदादी को सत्यजीत रे मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने रूस की हवाई सीमा में एक यात्री विमान को गिराए जाने की घटना पर अजरबैजान के राष्‍ट्रपति इल्‍हाम अलीयेव से माफी मांगी

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने रूस की हवाई सीमा में एक यात्री विमान को गिराए जाने की घटना पर अजरबैजान के राष्‍ट्रपति इल्‍हाम अलीयेव से माफी मांगी है। इस घटना में 38 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, श्री पुतिन ने इस घटना के लिए रूस को सीधे रूप से जिम्‍मेदार नहीं माना है। श्री पुतिन और श्री अलीयेव के बीच टेलीफोन पर बातचीत के बाद रूस ने कहा है कि श्री पुतिन ने इस घटना को त्रासदीपूर्ण बताते हुए कहा है कि यह उस समय हुई जब रूस की हवाई रक्षा प्रणाली यूक्रेन के ड्रोन हमलों पर जवाबी कार्रवाई कर रही थी। इससे पहले, कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि रूस की हवाई रक्षा प्रणाली ने इस विमान को उस समय निशाना बनाया, जब वह चेचेन्‍या में उतरने का प्रयास कर रहा था। इससे विमान को कैस्पियन सागर की ओर जाना पडा और यह कजाकिस्‍तान में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। विमान में सवार 67 में से 38 यात्रियों की मौत हो गई।

यूरोपीय संघ के देशों में स्‍मार्टफोन, टैबलेट और कैमरे के लिए एक समान सी-टाइप चार्जर की व्‍यवस्‍था लागू हुई

यूरोपीय संघ के देशों में स्‍मार्ट फोन, टैबलेट और कैमरे के लिए एक समान सी-टाइप चार्जर की व्‍यवस्‍था लागू हो गई है। इसके साथ ही, संघ के सभी 27 देशों में यू.एस.बी. सी-टाइप पोर्ट वाले उपकरण उपलब्‍ध कराना निर्माताओं के लिए बाध्‍यकारी हो गया है। हैड फोन, स्‍पीकर, की-बोर्ड और अन्‍य इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों में भी सी-टाइप पोर्ट की व्‍यवस्‍था होगी। यूरोपीय संघ का कहना है कि इससे, लागत और अपशिष्‍ट में कमी आएगी और नए उपकरण के लिए नए चार्जर को खरीदना जरूरी नहीं होगा। यूरोपीय संघ में इस कानून को वर्ष 2022 में मंजूरी दी गई थी।

NASA का 'द पार्कर सोलर प्रोब' पहुंचा सूरज के सबसे करीब

हाल ही में नासा के पार्कर सोलर प्रोब द्वारा किसी भी अन्य मानव निर्मित उपकरण की तुलना में सूर्य के अधिक निकट उड़ान भरकर 430,000 मील प्रति घंटे की गति प्राप्त करके तथा 982°C तक के तापमान को सहन करके एक ऐतिहासिक रिकाॅर्ड बनाया गया है। र्ष 2018 में लॉन्च किये गए कार के आकार के इस रोबोटिक अंतरिक्ष यान का नाम अमेरिकी सौर खगोल भौतिकीविद् यूजीन न्यूमैन पार्कर के नाम पर रखा गया है। यह नासा का पहला मिशन है जिसका नाम किसी जीवित शोधकर्त्ता के नाम पर रखा गया है तथा यह सूर्य के कोरोना के 3.8 मिलियन मील के दायरे में अन्वेषण करने वाला पहला मिशन है। इस प्रोब में अत्यधिक तापमान को सहन करने के लिये उन्नत कार्बन-कम्पोज़िट हीट शील्ड का उपयोग किया गया है। पार्कर सोलर प्रोब का लक्ष्य सूर्य के निकट 6.5 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरते हुए सूर्य के ऊर्जा प्रवाह, कोरोना के तापन का अध्ययन करना है। यह सौर पवनों के स्रोत की भी जाँच करेगा, जो अंतरिक्ष मौसम को प्रभावित करने वाले आवेशित कणों की उच्च गति वाली तरंगे हैं। आदित्य-L1 मिशन लैग्रेंज प्वाइंट L1 पर भारत की सौर वेधशाला है, जो सूर्य के क्रोमोस्फेरिक और कोरोनल गतिकी का निरंतर अवलोकन करने में सक्षम है।

5 कंपनियों के शेयर BSE-NSE पर लिस्ट हुए

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 27 दिसंबर को 5 कंपनियों के शेयर लिस्ट हुए। इनमें ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, ममता मशीनरी लिमिटेड, सनातन टेक्सटाइल्स लिमिटेऔर कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड शामिल हैं।

बेलगाम कॉन्ग्रेस अधिवेशन के 100 वर्ष

वर्ष 1924 के बेलगाम कॉन्ग्रेस अधिवेशन की शताब्दी का आयोजन 26-27 दिसंबर 2024 को कर्नाटक के बेलगाम में किया गया। यह आयोजन बेलगाम में ऐतिहासिक 39वें अखिल भारतीय कॉन्ग्रेस अधिवेशन की महात्मा गांधी की अध्यक्षता के स्मरण में होता है, जहाँ उन्होंने कॉन्ग्रेस पार्टी की विचारधारा एवं संगठनात्मक संरचना में प्रमुख योगदान दिया था। यह एकमात्र कॉन्ग्रेस अधिवेशन था जिसकी अध्यक्षता गांधी जी ने पार्टी प्रमुख के रूप में की थी। गांधी, दिसंबर 1924 से अप्रैल 1925 तक कॉन्ग्रेस अध्यक्ष के पद पर रहे। वर्ष 1916 में गांधी ने बेलगाम की पहली यात्रा स्थानीय नेता देशपांडे के निमंत्रण पर की थी। गांधी ने अस्पृश्यता को समाप्त करने, खादी को बढ़ावा देने तथा ग्रामोद्योग को समर्थन देने पर बल दिया, जिससे कॉन्ग्रेस के तहत राजनीतिक स्वतंत्रता एवं सामाजिक सुधार दोनों के लिये आंदोलन शुरू हुआ। कॉन्ग्रेस सदस्यों के लिये खादी कातना अनिवार्य था और मासिक रूप से 2,000 गज खादी कपड़ा बनाना अनिवार्य था। गांधी ने कॉन्ग्रेस की सदस्यता शुल्क में 90% की कटौती की। गांधी ने इस मंच का उपयोग हिंदू-मुस्लिम एकता की वकालत करने के लिये किया, जो व्यापक स्वतंत्रता आंदोलन के लिये आवश्यक था। इस अधिवेशन में उल्लेखनीय संगीत प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें हिंदुस्तानी संगीत के उस्ताद विष्णु दिगंबर पलुस्कर और युवा गंगूबाई हंगल ने हिस्सा लिया, साथ ही कन्नड़ गीत "उदयवगली नम्मा चलुवा कन्नड़ नाडु" भी प्रस्तुत किया गया। अधिवेशन के लिये खोदा गया पंपा सरोवर कुआँ, दक्षिण बेलगावी के कुछ हिस्सों को जलापूर्ति करता है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.