Please select date to view old current affairs.
पीएम मोदी कुवैत के अमीर महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर 21-22 दिसंबर 2024 को कुवैत का दौरा करेंगे। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा होगी।यात्रा के दौरान पीएम कुवैत के नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे। पीएम मोदी कुवैत में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे। बता दें कि हाल ही में कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या ने भारत का दौरा किया और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ चर्चा की। यात्रा के दौरान, विदेश मंत्रालय ने कुवैती मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि इस बैठक से भारत और कुवैत के बीच बहुआयामी संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा। दोनों देशों ने विदेश मंत्रियों के स्तर पर एक संयुक्त सहयोग आयोग (जेसीसी) की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए।
रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 दिसंबर को कैंसर की वैक्सीन बनाने का ऐलान किया। इसकी जानकारी रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई कप्रीन ने रेडियो पर दी। इस वैक्सीन को अगले साल से रूस के नागरिकों को फ्री में लगाया जाएगा। हालांकि अभी रूस के इस दावे की अंतर्राष्ट्रीय रूप से पुष्टि नहीं की गई है। mRNA या मैसेंजर-RNA इंसानों के जेनेटिक कोड का एक छोटा सा हिस्सा है, जो हमारी सेल्स (कोशिकाओं) में प्रोटीन बनाती है। इसे आसान भाषा में ऐसे भी समझ सकते हैं कि जब हमारे शरीर पर कोई वायरस या बैक्टीरिया हमला करता है तो mRNA टेक्नोलॉजी हमारी सेल्स को उस वायरस या बैक्टीरिया से लड़ने के लिए प्रोटीन बनाने का मैसेज भेजती है। इससे हमारे इम्यून सिस्टम को जो जरूरी प्रोटीन चाहिए, वो मिल जाता है और हमारे शरीर में एंटीबॉडी बन जाती है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे कन्वेंशनल वैक्सीन के मुकाबले ज्यादा जल्दी वैक्सीन बन सकती है। इसके साथ ही इससे शरीर की इम्युनिटी भी मजबूत होती है। mRNA टेक्नोलॉजी पर आधारित यह कैंसर की वैक्सीन पहली वैक्सीन है।
हिन्दी के लिए वर्ष 2024 का साहित्य अकादमी पुरस्कार जान-मानी लेखिका गगन गिल को उनके कविता संग्रह मैं जब तक आई बाहर के लिए दिया जाएगा। नई दिल्ली में यह घोषणा करते हुए साहित्य अकादमी के सचिव श्रीनिवास राव ने बताया कि अंग्रेजी समेत सभी 21 भषाओं के लेखकों को अगले वर्ष 8 मार्च को एक लाख रुपए की नकद राशि और मांग पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा।
भारतीय नौसेना का अत्याधुनिक हाइड्रोग्राफिक पोत आईएनएस निर्देशक विशाखापत्तनम में नौसेना में शामिल हो गया। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आईएनएस निर्देशक के जलावतरण समारोह में भाग लिया। सर्वेक्षण पोत परियोजना का दूसरा पोत आईएनएस निर्देशक, जल क्षेत्र का सर्वेक्षण करने के साथ नौवहन और समुद्री परिचालन में सहायता के लिए तैयार किया गया है। 80 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री वाला यह पोत देश के जलक्षेत्र का मानचित्रण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
18 दिसंबर को भारत सरकार ने IFS ऑफिसर अरुण कुमार साहू को 'रिपब्लिक ऑफ बुल्गारिया' में भारत का राजदूत नियुक्त किया है। वे 1996 बैच के IFS ऑफिसर हैं। साहू के शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है। अरुण वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव (मध्य यूरोप) के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वह त्रिनिदाद, टोबैगो में भारत के राजदूत रह चुके हैं।
भारतीय नागरिक अगले वर्ष जनवरी से श्रीलंका की वीजा मुक्त यात्रा कर सकेंगे। भारत उन 39 देशों में शामिल है जिनके लिए श्रीलंका ने वीजा मुक्त यात्रा की व्यवस्था की है। भारत यात्रा पर आये श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिथा हेराथ ने नई दिल्ली में इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित संवाद में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए संसदीय गजट अधिसूचना जनवरी में जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रीलंका आने वाले पर्यटकों में सबसे बडी संख्या भारतीयों की है।
भारत स्मार्टफोन निर्यात करने वाला दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। वर्ष 2019 में यह 23वें स्थान पर था। कंपनियों द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों और उद्योग संघों से एकत्र आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2024 में देश से स्मार्टफोन निर्यात ने मात्र एक महीने में 20 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक समाचार लेख साझा करते हुए इस उपलब्धि की सराहना की और इसे ‘मेकिंग भारत स्टोरी’ करार दी। उद्योग संघों के आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने देश का स्मार्टफोन निर्यात 20 हजार 395 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना शुरू की जाएगी। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद रही। श्री केजरीवाल ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा। श्री केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बुजुर्गों का इलाज मुफ़्त में किया जाएगा।
किरण राव की ‘लापता लेडीज’ को भारत में दर्शकों और समीक्षकों ने खूब पसंद किया था, लेकिन यह फिल्म 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 की रेस से बाहर हो गई है। यह फिल्म अंतिम 15 फिल्मों की सूची में शामिल नहीं हो पाई। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने 18 दिसंबर की सुबह यह ऐलान किया। अंतिम 15 फिल्मों की सूची में ब्रिटिश-भारतीय फिल्म निर्माता संध्या सूरी की फिल्म ‘संतोष’ शामिल है, लेकिन फिल्म ‘संतोष’ ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेगी। अंतिम 15 की लिस्ट में ‘आई एम स्टिल हियर’ (ब्राजील), ‘यूनिवर्सल लैंग्वेज’ (कनाडा), ‘एमिलिया पेरेज’ (फ्रांस), ‘द गर्ल विद द नीडल’ (डेनमार्क) ‘वेव्स’ (चेक रिपब्लिक), ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’ (जर्मनी), ‘टच’ (आइसलैंड), ‘नीकैप’ (आयरलैंड), ‘वर्मिग्लियो’ (इटली), ‘फ्लो’ (लातविया), ‘आर्मंड’ (नॉर्वे), ‘फ्रॉम ग्राउंड जीरो’ (फिलिस्तीन), ‘डाहोमी’ (सेनेगल) और ‘हाउ टू मेक मिलियन्स बिफोर ग्रैंडमा डाइस’ (थाईलैंड) शामिल है। फिल्म लापता लेडीज को आमिर खान प्रोडक्शंस ने बनाया था।
गंगा नदी डॉल्फिन को असम में पहली बार टैग किया गया है, जो राज्य में वन्यजीव संरक्षण के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। टैगिंग पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और राष्ट्रीय कैंपा (प्रतिपूरक वनीकरण प्रबंधन और योजना प्राधिकरण) के बीच भारतीय वन्यजीव संस्थान के समर्थन से एक सहयोगी परियोजना का हिस्सा थी। यह परियोजना हमारे राष्ट्रीय जलीय पशु के संरक्षण की हमारी समझ को गहरा करेगी। बता दें कि गंगा नदी डॉल्फिन, जो कभी भारतीय उपमहाद्वीप की प्रमुख नदी प्रणालियों में व्यापक रूप से वितरित की जाती थी, ने हाल के वर्षों में अपनी आबादी में काफी गिरावट देखी है। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रोजेक्ट डॉल्फिन के तहत डॉल्फिन का सर्वे शुरू किया गया है जो दुनिया में अपनी तरह का पहला सर्वेक्षण है। दो वर्षों में किए गए इस सर्वेक्षण में गंगा, ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदियों के 8,000 किलोमीटर क्षेत्र को शामिल किया गया। इसके नतीजे अभी जारी नहीं किए गए हैं। भारतीय वन्यजीव संस्थान के नेतृत्व में किए गए इस सर्वेक्षण में दो प्रजातियों- गंगा नदी डॉल्फिन और सिंधु नदी डॉल्फिन को शामिल किया गया। भारत ने 2020 में मीठे पानी की नदियों और तटीय जल दोनों में डॉल्फिन की रक्षा के लिए प्रोजेक्ट डॉल्फिन की शुरुआत की थी।
गुजरात में बनासकांठा जिले का मसाली गांव सौर ऊर्जा से चलने वाला देश का पहला सीमावर्ती गांव बन गया है। पाकिस्तान की सीमा से 40 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव की आबादी महज 800 है। जिला प्रशासन के प्रयासों से अब यह गांव पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव बन गया है।
भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के तुरंत बाद यह घोषणा की। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही श्रृंखला के पहले तीन टेस्ट में से केवल एक में भाग लिया, जिसमें उन्होंने एडिलेड टेस्ट में 53 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। अश्विन भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ अनिल कुंबले (619) के नाम है। उन्होंने 6 नवंबर, 2011 को दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया। अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में छह शतक और 14 अर्धशतक भी हैं। अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे मैच में 156 और 65 टी-20 मैच में 72 विकेट हासिल किए हैं।
शतरंज में, भारत के प्रणव वेंकटेश ने स्लोवेनिया में फिडे विश्व अंडर-18 यूथ रैपिड और ब्लिट्ज़ खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। चेन्नई के शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय ग्रैंडमास्टर ने रैपिड श्रेणी में 9 दशमलव 5 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। प्रणव ने ब्लिट्ज़ श्रेणी में एक राउंड शेष रहते हुए 19 दशमलव 5 अंक हासिल किए।
तीसरा विश्व टेनिस लीग टूर्नामेंट अबू धाबी में शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट 22 दिसंबर तक चलेगा। इसमें चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनके नाम हैं- ऑनर-एफ-एक्स ईगल्स, टीएसएल हॉक्स, गेम चेंजर्स फाल्कन्स और काइट्स। प्रत्येक टीम में चार खिलाड़ी होंगे। सभी टीमें एक ही राउंड-रॉबिन प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें प्रत्येक टीम एक-दूसरे के साथ एक-एक मैच खेलेगी।
17 दिसंबर को दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के चुनाव में रोहन जेटली की अगुवाई वाले पैनल की जीत हुई। रोहन जेटली ने पूर्व क्रिकेटर और TMC सांसद कीर्ति आजाद को 800 वोटों के अंतर से हराया। रोहन को 1,577 वोट मिले, जबकि कीर्ति आजाद को केवल 777 वोट मिल सके। उपाध्यक्ष पद पर शिखा कुमार ने 1,246 वोट पाकर जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राकेश कुमार बंसल को 536 वोट से हराया। सचिव पद पर अशोक शर्मा ने 893 वोट प्राप्त किए, जबकि विनोद तिहारा को 744 वोट मिले।
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.