Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

16 December 2024

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मध्यप्रदेश में ग्वालियर की विक्टोरिया मार्केट बिल्डिंग में भू-विज्ञान संग्रहालय का उद्घाटन किया

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मध्यप्रदेश में ग्वालियर की विक्टोरिया मार्केट बिल्डिंग में भू-विज्ञान संग्रहालय का उद्घाटन किया। इस संग्रहालय में पृथ्वी और मानव जाति के विकास की अनूठी जानकारी उपलब्ध है। यहां पृथ्वी की उत्पत्ति, ज्वालामुखी, भूकंप और मानव सभ्यता के विकास की प्रक्रिया को आधुनिक तकनीकों और मल्टीमीडिया डिस्प्ले के जरिए समझाया गया है। म्यूजियम में डायनासोर का अंडा और अन्य दुर्लभ भूवैज्ञानिक नमूने भी रखे गए हैं, जो दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण हैं। म्यूजियम की दो गैलरियां हैं। पहली गैलरी में पृथ्वी की उत्पत्ति और विकास को रोचक तरीके से दिखाया गया है, जबकि दूसरी गैलरी में मानव जाति और सभ्यता के विकास की कहानी को प्रदर्शित किया गया है। इसमें यह भी दिखाया गया है कि कैसे डायनासोर का अस्तित्व समाप्त हुआ और मानव सभ्यता ने विकास किया। यह संग्रहालय राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद और ग्वालियर नगर निगम के सहयोग से बनाया गया है। श्री धनखड़ ने जीवाजी विश्वविद्यालय में महाराजा श्रीमंत जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय जलमार्गों पर मालढुलाई को बढ़ावा देने के लिए ‘जलवाहक’ योजना की शुरुआत

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री (एमओपीएसडब्ल्यू) श्री सर्बानंद सोनोवाल ने राष्ट्रीय जलमार्ग 1 (गंगा नदी) के साथ-साथ राष्ट्रीय जलमार्ग 2 (ब्रह्मपुत्र नदी) और राष्ट्रीय जलमार्ग 16 (बराक नदी) के माध्यम से लंबी दूरी के कार्गो के परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिए कार्गो प्रोत्साहन की एक महत्वपूर्ण नीति - ‘जलवाहक’ - का अनावरण किया। इसका उद्देश्य गंगा, ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों से जुड़े जलमार्गों पर लंबी दूरी की मालढुलाई को प्रोत्साहित करना है। इस स्कीम से तीन सौ किलोमीटर से अधिक दूरी तक माल ढुलाई के लिए देशी जलमार्गों के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। श्री सोनोवाल ने कोलकाता में जीआर जेट्टी से 3 मालवाहक जहाजों को रवाना भी किया। इसके साथ ही हल्दिया से राष्ट्रीय जलमार्ग संख्‍या-एक और दो के लिए मालवाहक जहाजों की सेवा शुरु हो गई है। श्री सोनोवाल ने जलमार्ग से माल ढुलाई किफायती और पर्यावरण अनुकूल है,इसलिए सरकार इसे बढ़ावा देना चाहती है। उन्होंने कहा कि इससे रेलवे और सड़क मार्ग पर यातायात का दबाव भी कम होगा। यह योजना राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (गंगा), 2 (ब्रह्मपुत्र) और 16 (बराक नदी) पर टिकाऊ और लागत प्रभावी परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने गुजरात के सूरत में राज्य के पहले सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग आउटसोर्स प्लांट का किया उद्घाटन

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने गुजरात के सूरत में राज्य के पहले सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग आउटसोर्स प्लांट का उद्घाटन किया। सूरत की सुथी सेमीकॉन ने पलसाना तालुका के बगुमरा में 840 करोड़ रुपये का निवेश करके एक प्लांट स्थापित किया है। इस प्लांट में प्रतिदिन तीन लाख सेमीकंडक्टर चिप्स का उत्पादन होगा। इस में इलेक्ट्रॉनिक चिप का उत्पादन शुरू हो चुका है। सुची सेमीकॉन के संस्थापक अशोक मेहता हैं।

मध्यप्रदेश में ग्वालियर में सौवां तानसेन संगीत समारोह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज

मध्यप्रदेश में ग्वालियर में सौवां तानसेन संगीत समारोह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया। यह रिकार्ड नौ वाद्ययंत्रों को लगातार 9 मिनट तक बजाकर बनाया गया। इसमें 536 पुरुष और महिला कलाकारों ने हिस्सा लिया। कलाकारों ने राग मल्हार, मियां की तोरी और दरबारी कान्हरा का प्रदर्शन किया। मशहूर बांसुरी वादक पंडित रोनू मजुमदार ने समन्वय का कार्य किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे। तानसेन समारोह का आयोजन मध्यप्रदेश का संस्कृति विभाग करता है।

प्रशांतपार व्‍यापक और प्रगतिशील भागीदारी समझौते में शामिल हुआ ब्रिटेन

ब्रिटेन प्रशांतपार व्‍यापक और प्रगतिशील भागीदारी (सीपीटीपीपी) समझौते में शामिल हो गया। वह इस समझौते में शामिल होने वाला 12वां और यूरोप का पहला देश बन गया है। इस समझौते में कनाडा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रुनेई, चिली, मलेशिया, मैक्सिको, पेरू, सिंगापुर और वियतनाम शामिल हैं। ब्रिटेन 2016 ब्रेक्सिट जनमत संग्रह के बाद विदेश में नए व्यापार सौदे स्थापित करने का प्रयास कर रहा है। सीपीटीपीपी का वर्ष 2018 में गठन किया गया था और इसका उद्देश्‍य चीन की प्रभुता के खिलाफ इस गुट के देशों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना था। इस समझौते से ब्रिटेन की कंपनियां 500 मिलियन डॉलर से अधिक का व्‍यापार कर पायेंगी जोकि विश्‍व की कुल अर्थव्‍यवस्‍था में 15 प्रतिशत से अधिक योगदान होगा।

हरियाणा: हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्‍वविद्यालय की एक हेक्‍टेयर की समेकित कृषि प्रणाली मॉडल को राष्‍ट्रीय मान्‍यता मिली

हरियाणा के हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्‍वविद्यालय की अखिल भारतीय समेकित कृषि प्रणाली अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत विकसित एक हेक्‍टेयर की समेकित कृषि प्रणाली मॉडल को राष्‍ट्रीय मान्‍यता प्रदान की गई है। विश्‍वविद्यालय के कुलपति बी.आर काम्‍बोज ने बताया कि इस मॉडल सं किसान विभिन्‍न फसलों, सब्जियों और फलों की खेती के साथ केंचुए से बनी खाद के उत्‍पादन, मशरूम की खेती और बायोगैस के उत्‍पादन सहित विभिन्‍न प्रकार की कृषि गतिविधियां कर सकते हैं। यह मॉडल विशेष रूप से छोटे और सीमांत किसानों के लिए तैयार किया गया है, ताकि वे उपलब्‍ध संसाधनों के अधिकतम उपयोग से कृषि लागत घटाकर अधिक उत्‍पादन कर सकें। श्री काम्‍बोज ने कहा कि समेकित दृष्टिकोण, पर्यावरण अनुकूल है और इससे किसानों को पूरे वर्ष आय अर्जित करने में सहायता मिलती है। इसके अतिरिक्‍त इससे मिट्टी की उर्वरता भी बढती है।

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्‍तीसगढ़ पुलिस को प्रतिष्ठित राष्‍ट्रपति निशान अलंकरण प्रदान किये

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में एक कार्यक्रम में छत्‍तीसगढ़ पुलिस को प्रतिष्ठित राष्‍ट्रपति निशान अलंकरण प्रदान किये। इस अवसर पर गृहमंत्री ने परेड का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 से पहले छत्‍तीसगढ़ को नक्‍सल मुक्‍त बनाने के केन्‍द्र सरकार के संकल्‍प को पूरा करने के लिए छत्‍तीसगढ़ पुलिस पूरी वीरता और समर्पण के साथ नक्‍सलरोधी अभियान चला रही है।

लद्दाख में करगिल के सिल्‍मू राजकीय उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय में सेना ने स्‍थानीय समुदाय के सहयोग से शेरकी-ला-विजय दिवस मनाया

लद्दाख में करगिल के सिल्‍मू राजकीय उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय में सेना ने स्‍थानीय समुदाय के सहयोग से शेरकी-ला-विजय दिवस मनाया। यह आयोजन 1971 में भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के दौरान सामरिक महत्व के शेरकी-ला दर्रे को मुक्त कराने की स्‍मृति में किया गया।

भारत ने जीती महिला जूनियर एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप

भारत ने महिला जूनियर एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप जीत ली है। ओमान की राजधानी मस्‍कत में फाइनल में भारत ने चीन को 3-2 से पराजित किया। शूटआउट में साक्षी राणा, इशिका और सुनेलिता टोप्‍पो ने गोल किए जबकि भारतीय गोलकीपर निधि ने पेनल्‍टी शूटआउट में तीन गोल बचाए। इससे पहले जिनझुआंग ने चीन के लिए मैच का पहला गोल किया। भारत की कणिका सिवाच ने तीसरे क्‍वार्टर में गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया। भारत की दीपिका सेहरावत ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 12 गोल किए। भारत ने पिछले वर्ष कोरिया गणराज्‍य को हराकर पहला महिला जूनियर एशिया कप जीता था।

मुम्‍बई ने जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब, दूसरी बार बनी विजेता

मुम्‍बई की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में मुंबई ने मध्य प्रदेश को पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मध्‍य प्रदेश ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए। मुंबई ने 18वें ओवर में पांच विकेट पर 180 रन बनाकर मैच जीत लिया। सूर्य कुमार यादव ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। सूर्यांश शेजे ने नाबाद 36 और अज‍िं‍क्‍या रहाणे ने 37 रन बनाए। शेजे को प्‍लेयर आफ द मैच घोषित किया गया। मध्‍य प्रदेश के लिए कप्‍तान रजत पाटीदार ने नाबाद 81 रन बनाए। मुंबई की टीम ने दूसरी बार यह खिताब जीता है। 2022 में उसने हिमाचल प्रदेश को हराकर यह खिताब जीता था।

मुंबई इंडियंस ने 16 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कमलिनी को एक करोड़ 60 लाख रूपये में खरीदा

महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट 2025 के लिए बेंगलुरु में नीलामी हुई। इसमें डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, जी. कमलिनी और प्रेमा रावत को सबसे ऊंची कीमत पर ख़रीदा गया। गुजरात जायंट्स ने वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा को एक करोड़ 70 लाख रुपये में और मुंबई की बल्लेबाज सिमरन को सबसे अधिक एक करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदा। मुंबई इंडियंस ने 16 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कमलिनी को एक करोड़ 60 लाख रूपये में खरीदा। उत्तराखंड की ऑलराउंडर प्रेमा के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किए।

उत्तराखंड के देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रतीक-चिह्न, शुभंकर, गान, जर्सी और मशाल का अनावरण किया गया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रतीक–चिह्न, शुभंकर, गान, जर्सी और मशाल का अनावरण किया। 38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड में होने हैं। ये खेल देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, रुद्रपुर और हल्द्वानी में होंगे। राष्ट्रीय खेलों में कुल 38 स्पर्धाएं होंगी, जिनमें चार प्रदर्शन खेल शामिल हैं।

तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन

विश्वविख्यात तबला वादक और पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। परिवार के मुताबिक हुसैन इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से पीड़ित थे। परिवार ने बताया कि वे पिछले दो हफ्ते से सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती थे। जाकिर का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था। उस्ताद जाकिर हुसैन को 1988 में पद्मश्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था। उनके पिता का नाम उस्ताद अल्लारक्खा कुरैशी और मां का नाम बावी बेगम था। जाकिर के पिता अल्लारक्खा भी तबला वादक थे। हुसैन ने सिर्फ 11 साल की उम्र में अमेरिका में पहला कॉन्सर्ट किया था। 1973 में उन्होंने अपना पहला एल्बम 'लिविंग इन द मटेरियल वर्ल्ड' लॉन्च किया था। हुसैन को 2009 में पहला ग्रैमी अवॉर्ड मिला। 2024 में उन्होंने 3 अलग-अलग एल्बम के लिए 3 ग्रैमी जीते। इस तरह जाकिर हुसैन ने कुल 4 ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किए। इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी बीमारी इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस में फेफड़ों के टिश्यू डैमेज हो जाते है, जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है। सांस फूलना और गले में कफ आना इसके शुरुआती लक्षण हैं। 2016 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें ऑल स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में भाग लेने के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था। जाकिर हुसैन पहले इंडियन म्यूजिशियन थे, जिन्हें यह इनविटेशन मिला था।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.