Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

21 December 2024

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सिकंदराबाद के रक्षा प्रबंधन महाविद्यालय – सीडीएम को राष्‍ट्रपति ध्‍वज से सम्‍मानित किया

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक औपचारिक कार्यक्रम में सिकंदराबाद के रक्षा प्रबंधन महाविद्यालय – सीडीएम को राष्‍ट्रपति ध्‍वज से सम्‍मानित किया। यह महत्‍वपूर्ण मान्‍यता भारतीय सशस्‍त्र बलों के कुशल नेतृत्‍व को आकार देने में समर्पित अग्रणी रक्षा संस्‍थान-सीडीएम के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। राष्‍ट्रपति ध्‍वज किसी भी रक्षा संस्‍थान के लिए सबसे उच्‍चतम पुरस्‍कार माना जाता है। यह पुरस्‍कार पेशेवर सैन्‍य शिक्षा के प्रति महाविद्यालय के असाधारण योगदान का परिचायक है। 1970 में रक्षा प्रबंधन महाविद्यालय की स्‍थापना के समय से इसके महत्‍वपूर्ण योगदान का उल्‍लेख करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत उभरती प्रौद्योगिकियों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को उच्च प्राथमिकता दे रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मु ने कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट पर एक विशेष डाक कवर जारी किया है। इस अवसर पर तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने ‘पर्ल्स ऑफ एंशिएंट इंडियन विजडम’ नामक पुस्तक का अनावरण किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने जैसलमेर में राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन वित्त वर्ष 2026 के लिए आम बजट पेश करने से संबंधित तैयारियों के सिलसिले में जैसलमेर में राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक कर रही हैं। वित्त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। इस बैठक में गोवा, हरियाणा, जम्‍मू-कश्‍मीर, मेघालय और ओडिशा के मुख्‍यमंत्री, अरूणाचल प्रदेश, बिहार, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और तेलंगाना के उपमुख्‍यमंत्री भी शामिल हैं। इस बैठक में आर्थिक कार्य और व्‍ययय विभागों के सचिवों तथा वित्त मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों के अलावा राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री भी भाग ले रहे हैं। वित्त मंत्री जैसलमेर में आयोजित होने वाली वस्‍तु और सेवा कर परिषद की 55वीं बैठक की भी अध्‍यक्षता करेंगी।

केन्द्रीय गृह एव सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 61 वें स्थापना दिवस परेड समारोह में सिलीगुड़ी,पश्चिम बंगाल में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 61वें स्थापना दिवस परेड पर सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल में मुख्य अतिथि को तौर पर शामिल हुए। गृह मंत्री ने इंटीग्रेटेड चैक पोस्ट( ICP) अगरतला व पेट्रापोल में BGF के नवनिर्मित आवासीय परिसर का ई-लोकार्पण भी किया। सशस्त्र सीमा बल 1962 में चीनी आक्रमण के बाद, विशेष सेवा ब्यूरो के रूप में मई 1963 में स्थापित किया गया था। सशस्त्र सीमा बल गृह मंत्रालय (2001 जनवरी) के मंत्रालय के तत्वाधान में आया था। एसएसबी भारत नेपाल (जून 2001) और भारत नेपाल सीमा सौंपा के लिए एक प्रमुख खुफिया एजेंसी घोषित किया गया।

भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने महाराष्ट्र में तटीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 42 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए, ताकि सामुदायिक सहनीयता को बढ़ावा देने में मदद की जा सके

भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने महाराष्ट्र राज्य में स्थानीय समुदायों और प्राकृतिक पारिस्थितिकी प्रणालियों की सहनीयता को बढ़ाने हेतु तटीय और नदी तट संरक्षण प्रदान करने के लिए 42 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। महाराष्ट्र सतत जलवायु-सहनीय तटीय संरक्षण और प्रबंधन परियोजना के लिए ऋण समझौते पर भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग की संयुक्त सचिव सुश्री जूही मुखर्जी और एडीबी की ओर से एडीबी के इंडिया रेजिडेंट मिशन की कंट्री डायरेक्टर सुश्री मियो ओका ने हस्ताक्षर किए। सुश्री मुखर्जी ने कहा कि एडीबी के वित्तपोषण से महाराष्ट्र के समुद्र तट को पुनर्जीवित और स्थिरता प्रदान करने तथा तटीय समुदायों की आजीविका की रक्षा करने में मदद मिलेगी।

केन्‍द्र सरकार और एशियाई विकास बैंक ने 35 करोड़ डॉलर के नीतिगत ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किये

केन्‍द्र सरकार और एशियाई विकास बैंक-एडीबी ने 35 करोड़ डॉलर के नीतिगत ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किये हैं। यह ऋण मल्‍टीमॉडल और इं‍टीग्रेटेड लॉजिस्टिक इकोसिस्‍टम को मजबूत करने के दूसरे कार्यक्रम का हिस्‍सा है। इस कार्यक्रम के माध्‍यम से सरकार देश के लॉजिस्टिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार कर रही है। इसमें दो अन्‍य कार्यक्रम शामिल हैं, जिसका उद्देश्‍य आपूर्ति श्रृंखला के लचीलेपन में सुधार करना और विनिर्माण क्षेत्र में तेज़ी लाना है। इस ऋण समझौते पर आर्थिक कार्य विभाग, उद्योग और आंतरिक व्‍यापार संवर्धन विभाग और एशियाई विकास बैंक ने हस्‍ताक्षर किये हैं। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय ने बयान में कहा है कि भारत की लॉजिस्टिक क्षेत्र का विकास विनिर्माण क्षेत्र में प्रतिस्‍पर्धा बढ़ाने के लिए महत्‍वपूर्ण है।

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए के-9 वज्र-टी स्व-चालित ट्रैक्ड आर्टिलरी बंदूकों की खरीद के लिए 7,629 करोड़ ₹ के एक अनुबंध पर हस्‍ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए के-9 वज्र-टी स्व-चालित ट्रैक्ड आर्टिलरी बंदूकों की खरीद के लिए सात हजार छह सौ 29 करोड़ रूपये के एक अनुबंध पर हस्‍ताक्षर किये है। इस अनुबंध पर नई दिल्‍ली में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों और लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने हस्‍ताक्षर किये। रक्षा मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में बताया कि के-9 वज्र-टी की खरीदारी तोपखानों के आधुनिकीकरण और भारतीय सेना की समग्र परिचालन तैयारियों को बढ़ाएगी। मंत्रालय ने बताया कि ये बंदूकें उन्नत तकनीक से लैस हैं और लंबी दूरी तक सटीक प्रहार करने में सक्षम हैं।

डीआरडीओ, आईआईटी दिल्ली और उद्योग भागीदारों ने डीआरडीओ उद्योग अकादमिक उत्कृष्टता केंद्र (डीआईए-सीओईएस) द्वारा आयोजित कार्यक्रम के 10 त्रिपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए

डीआरडीओ उद्योग अकादमिक उत्कृष्टता केंद्र (डीआईए-सीओईएस) ने 19 दिसंबर, 2024 को आईआईटी दिल्ली में डीआरडीओ-उद्योग-अकादमिक - स्वदेशी सैन्य अनुप्रयोगों की तैयारी के लिए वैश्विक दृष्टिकोण' (डीआईए-गारिमा) शीर्षक से एक कार्यक्रम का आयोजन किया। डीआरडीओ, आईआईटी दिल्ली और उद्योग भागीदारों के बीच 10 त्रिपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। समझौतों का विवरण इस प्रकार है:

  • हल्के वजन की बुलेट प्रतिरोधी जैकेट (एबीएचईडी-एडवांस्ड बैलिस्टिक हाई एनर्जी डिफीट) की प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण:
    1. एमआईडीएचएएनआई (मिश्रा धातु निगम), रोहतक
    2. एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली
    3. एआर पॉलिमर (एमकेयू)-कानपुर
  • स्वदेशी बैलिस्टिक उपकरण के विकास के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओए)
  • अत्यधिक ठंड में सुरक्षात्मक कपड़ों की सीमित श्रृंखला के उत्पादन के लिए एमओए:
    1. एरोनव इंडस्ट्रियल सेफ्टी एप्लाइंसेस
    2. अरफिन इंडिया लिमिटेड
    3. एरो गारमेंट्स, तिरुपुर
  • अत्यधिक गर्मी में सुरक्षात्मक कपड़ों की सीमित श्रृंखला के उत्पादन के लिए एमओए:
    1. एरो गारमेंट्स, तिरुपुर
    2. एरोनव इंडस्ट्रियल सेफ्टी एप्लाइंसेस
    3. कैटालिस्ट टेकटेक्स लिमिटेड, दिल्ली

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ाने के लिए टाटा पावर ने केनरा बैंक के साथ किया करार

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने शुक्रवार को केनरा बैंक के साथ करार का ऐलान किया। इसका उद्देश्य पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ाना है। कंपनी ने बयान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य पीएम सूर्य घर स्कीम में लोगों को फाइनेंस के विकल्प उपलब्ध करना है, जिससे इस योजना को किफायती बनाया जा सके। इस स्कीम के तहत 3 किलोवाट क्षमता तक के सौर सिस्टम के लिए 2 लाख रुपये का लोन ऑफर किया जा सकता है। यहां 10 प्रतिशत मार्जिन मनी की आवश्यकता होगी। बिना कुछ गिरवी रखकर लिए गए इस लोन पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा और इस लोन की अवधि अधिकतम 10 वर्ष तक की होगी। वहीं, 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के सौर सिस्टम के लिए इस स्कीम के तहत 6 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 20 प्रतिशत मार्जिन मनी की आवश्यकता होगी। यह लोन कोलेटरल फ्री होगा। इस राशि पर 10 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा। इस लोन की अधिकतम अवधि 10 वर्ष तक की होगी।

माइक्रोमैक्स ने ताइवान की स्टोरेज चिप कंपनी से साझेदारी की

19 दिसंबर को भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी 'माइक्रोमैक्स' और ताइवान की स्टोरेज चिप कंपनी 'फिसन' ने साझेदारी की। इसके तहत दोनों कंपनियों ने AI आधारित स्टोरेज चिपसेट मॉड्यूल डिजाइन और निर्माण के लिए एक जॉइंट वेंचर माईफाई (MiPhi) की स्थापना की। फिसन, NAND कंट्रोलर और NAND स्टोरेज टेक्नोलॉजी में लीडिंग कंपनी है। जॉइंट वेंचर MiPhi, कंपनी सर्वरों के लिए स्टोरेज चिपसेट डिजाइन करेगी, जो सुरक्षा और रणनीतिक दोनों हिसाब से देश के विकास के बेहद जरूरी हैं। इस जॉइंट वेंचर का लक्ष्य ग्राफिक्स प्रॉसेसिंग यूनिट यानी GPU की लागत को कम करना है। इसका फोकस सर्वर स्टोरेज चिपसेट पर होगा। इसका उत्पादन नोएडा के प्लांट से होगा।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने भारतीय नौसेना को सौंपे दो महत्‍वपूर्ण युद्धपोत

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड-एमडीएल ने दो महत्‍वपूर्ण युद्धपोत – नीलगिरि और सूरत भारतीय नौसेना को सौंप दिये हैं। नीलगिरि पी17ए श्रेणी का पहला स्टेल्थ फ्रिगेट पोत और सूरत पी15बी श्रेणी का गाइडेड मिसाइल विध्वंसक का चौथा स्टेल्थ विध्वंसक है। इनकी डिजाइन युद्धपोत डिज़ाइन ब्यूरो ने तैयार किया है। इन युद्धपोतों का अब समुद्री परीक्षण किया जाएगा। अत्याधुनिक तकनीक से लैस नीलगिरि, प्रोजेक्ट 17ए का प्रथम श्रेणी का पोत है और यह दुनिया में इस श्रेणी के बेहतरीन पोतों के समान है। सूरत प्रोजेक्ट 15बी श्रेणी का चौथा पोत है जो समुद्री युद्ध के पूरे क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्य और मिशन को अंजाम देने में सक्षम है। इस पोत में 72 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है जो कि आत्‍मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है।

पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी करेगा भारत

भारत अगले वर्ष नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2025 की मेजबानी करेगा। विश्व पैरा एथलेटिक्स ने बताया कि यह चैम्पियनशिप भारत में पहली बार खेली जा रही है। इसका आयोजन 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होगा। विश्व पैरा एथलेटिक्स की यह 12वीं चैंपियनशिप है और चौथी बार एशिया में आयोजित की जा रही है। नयी दिल्ली से पहले यह 2015 में दोहा, 2019 में दुबई और 2024 में कोबे में आयोजित की गई थी। इसके अलावा, नई दिल्ली में अगले साल 11 से 13 मार्च तक पहली बार विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स का भी आयोजन किया जाएगा।

जेके टायर नोविस कप 2024 शुरू

मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट 'जेके टायर नोविस कप 2024' 20 दिसंबर से शुरू हो गया। यह रेस कॉम्पिटीशन शुक्रवार और शनिवार (20 और 21 दिसंबर) को तमिलनाडु के चेट्टीपलायम के कारी मोटर स्पीडवे सर्किट में हो रहा है। टूर्नामेंट जेके टायर नोविस कप 2024 का चैंपियन शनिवार, 21 दिसंबर को मिल जाएगा। जेके टायर नोविस कप में सात टीमें हिस्सा लेंगी। सात टीमों के 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। इसमें कई बड़े रेसर जैसे- बेंगलुरु के नेशनल रेसिंग चैंपियन रूहान अल्वा, फॉर्मूला LGB4 में जेके टायर नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप के मौजूदा चैंपियन तिजिल राव, जो बेंगलुरु से ही हैं, आमिर सईद (कोट्टायम), विश्वास विजयराज, अर्जुन नायर और नाथन हिस्सा लेंगे। कारी मोटर स्पीडवे फॉर्मूला थ्री ऑटो रेसिंग सर्किट या रेस ट्रैक है। ये चेट्टीपलायम, तमिलनाडु में बना हुआ है। 2.100 किमी लंबे इस ट्रैक का उद्घाटन 2003 में किया गया था। सर्किट का नाम एस. करिवर्धन के नाम पर रखा गया है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश चौटाला का 89 वर्ष की आयु में निधन

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश चौटाला का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। श्री चौटाला पहली बार 2 दिसंबर 1989 को मुख्यमंत्री बने थे और वे 22 मई 1990 तक इस पद पर रहे। उन्होंने 12 जुलाई 1990 को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, हालांकि पांच दिन बाद ही चौटाला को पद से इस्तीफा देना पड़ा। फिर 22 अप्रैल 1991 को उन्होंने तीसरी बार मुख्यमंत्री का पद संभाला, लेकिन दो सप्ताह बाद ही केंद्र सरकार ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया। 24 जुलाई 1999 को चौटाला ने चौथी बार मुख्यमंत्री का पद संभाला और दिसंबर 1999 में उन्होंने विधानसभा भंग करवा दी। श्री चौटाला दो मार्च 2000 को विधानसभा चुनाव के बाद पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने। इसके बाद वे पूरे पांच वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे। वे अब भी राजनीति में सक्रिय थे। वे ‘ताऊ’ के नाम से मशहूर भारत के 6वें उप प्रधानमंत्री और दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे चौधरी देवी लाल के पुत्र थे।

मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन हुआ

मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का 19 दिसंबर को निधन हो गया। मलयालम फिल्मों और सीरियलों में अलग-अलग तरह की यादगार भूमिकाएं निभाने वाली मीना ने 81 साल की उम्र में उम्र अंतिम सांस ली। मीना गणेश ने 19 साल की उम्र में मलयालम सिनेमा में एक्टिंग शुरू की थी। हालांकि, शुरुआत उन्होंने थिएटर से की थी। साल 1977 में फिल्म ‘मणि मुजक्कम’ से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी। फिल्म का निर्देशन पीए बैकर ने किया था। अपने करियर में मीना ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उन्होंने ज्यादातर सपोर्टिंग रोल निभाए थे।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.