Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

23 December 2024

कुवैत ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया अपना सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान “द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर” दिया गया है। यह पीएम मोदी को किसी देश द्वारा दिया गया 20वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है। “मुबारक अल कबीर ऑर्डर” कुवैत का एक विशेष नाइटहुड सम्मान है। यह सम्मान आमतौर पर किसी देश के प्रमुख, विदेशी शासकों और राज परिवार के सदस्यों को दोस्ती के प्रतीक के रूप में दिया जाता है। इससे पहले यह सम्‍मान दो पूर्व अमरीकी राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन और जॉर्ज बुश तथा ग्रेट ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्‍स जैसे विदेशी नेताओं को दिया जा चुका है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का खाड़ी देश कुवैत की राजकीय यात्रा के दौरान वहां भव्य स्वागत किया गया तथा कुवैत के बयान पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह भी मौजूद रहे।

सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्यायाधीश मदन लोकुर को संयुक्त राष्ट्र आंतरिक न्याय परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्यायाधीश मदन लोकुर को संयुक्त राष्ट्र आंतरिक न्याय परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री लोकुर का कार्यकाल 12 नवंबर, 2028 तक रहेगा। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संयुक्त राष्ट्र की न्याय प्रणाली के प्रशासन में निष्‍पक्षता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए नई आंतरिक न्याय प्रणाली के हिस्से के रूप में इस परिषद का गठन किया गया। न्यायमूर्ति लोकुर ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायाधीश के रूप में छह वर्ष से अधिक समय तक कार्य किया। वे वर्ष 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे।

जीएसटी-परिषद ने कई वस्तुओं पर कर की दरें कम करने या छूट देने का फैसला किया

राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक संपन्न हुई, जिसमें वस्तु एवं सेवा कर से जुड़े कई फैसले लिए गए। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों, राज्यों के वित्त मंत्रियों और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए सीतारामन ने बताया कि जीएसटी परिषद ने कई वस्तुओं पर कर की दरें कम करने या छूट देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि जीन-थेरेपी को जीएसटी से छूट दी गई है। साथ ही बैंकों और एनबीएफसी के दंड शुल्क, देर से भुगतान शुल्क पर जीएसटी नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के प्रशिक्षण भागीदारों को भी जीएसटी से छूट देने का फैसला किया गया है, लेकिन यह फैसला अधिसूचना जारी होने के बाद लागू होगा।

कुवैत में रामायण और महाभारत का अरबी में अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला अल बरून ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाक़ात की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कुवैत में भारतीय श्रमिकों के एक कैंप का दौरा कर उनसे मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। कुवैत के उप-प्रधानमंत्री शेख फहद यूसुफ सऊद अल-सबाह ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री ने रामायण और महाभारत का अरबी में अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला अल बरून और उसे प्रकाशित करने वाले अब्दुल लतीफ अल नसेफ से भी मुलाकात की। कुवैत में प्रधानमंत्री मोदी से गर्मजोशी से मिलने वालों में 101 वर्षीय मंगल सेन हांडा भी शामिल थे, जो भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के पूर्व अधिकारी हैं। वे अब कुवैत में रहते हैं और लगभग चार दशक पहले रिटायर्ड हुए थे।

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने वन-रिपोर्ट-2023 का विमोचन किया

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वन-रिपोर्ट 2023 का विमोचन किया। ताज़ा अनुमान के अनुसार, भारत का कुल वन और पौध-क्षेत्र 8 लाख 27 हज़ार वर्ग किलोमीटर से अधिक इलाक़े में फैला है जो देश के कुल क्षेत्रफल के 25 प्रतिशत से अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक़, 2021 के मुकाबले, 2023 में वन-क्षेत्र में लगभ डेढ हज़ार वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है। श्री यादव ने बताया कि दावानल की जानकारी सही समय पर देने की उन्नत तकनीक के कारण वन प्रबंधन बेहतर हुआ है। वन सर्वेक्षण रिपोर्ट हर दो साल पर जारी की जाती है। इसमें उपग्रह डेटा और फील्ड सर्वेक्षण के आधार पर देश के वन-क्षेत्र और पौध-क्षेत्र का व्यापक आकलन प्रस्तुत किया जाता है। उल्लेखनीय है कि 1987 से भारतीय वन सर्वेक्षण द्वारा द्विवार्षिक आधार पर भारत वन स्थिति रिपोर्ट को प्रकाशित किया जा रहा है। वर्तमान आकलन के अनुसार, कुल वन और वृक्ष आवरण 8,27,357 वर्ग कि.मी. है, जो देश के भौगोलिक क्षेत्र का 25.17 प्रतिशत है। वनावरण का क्षेत्रफल लगभग 7,15,343 वर्ग कि.मी. (21.76 प्रतिशत) है जबकि वृक्ष आवरण का क्षेत्रफल 1,12,014 वर्ग कि.मी. (3.41 प्रतिशत) है।

  • वन एवं वृक्ष आवरण में अधिकतम वृ‌द्धि दर्शाने वाले शीर्ष चार राज्य हैं- छत्तीसगढ़ (684) वर्ग कि.मी.), उत्तर प्रदेश (559 वर्ग कि.मी.), ओडिशा (559 वर्ग कि.मी.) तथा राजस्थान (394 वर्ग कि.मी.) हैं।
  • वनावरण में अधिकतम वृद्धि दर्शाने वाले शीर्ष तीन राज्य हैं- मिजोरम (242 वर्ग कि.मी.), गुजरात (180 वर्ग कि.मी.) और ओडिशा (152 वर्ग कि.मी.) हैं।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे अधिक वन एवं वृक्ष आवरण वाले शीर्ष तीन राज्य हैं- मध्य प्रदेश (85,724 वर्ग कि.मी.), अरुणाचल प्रदेश (67,083 वर्ग कि.मी.) और महाराष्ट्र (65,383 वर्ग कि.मी.) है।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक वनावरण वाले शीर्ष तीन राज्य हैं- मध्य प्रदेश (77,073 वर्ग कि.मी.), अरुणाचल प्रदेश (65,882 वर्ग कि.मी.) और छत्तीसगढ़ (55,812 वर्ग कि.मी.) हैं।
  • कुल भौगोलिक क्षेत्रफल की तुलना में वन आवरण के प्रतिशत की दृष्टि से, लक्ष‌द्वीप (91.33 प्रतिशत) में सबसे अधिक वन आवरण है, जिसके बाद मिजोरम (85.34 प्रतिशत) और अंडमान एवं निकोबार द्वीप (81.62 प्रतिशत) का स्थान है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई अड्डों पर उड़ान यात्री कैफे शुरू करने की घोषणा की

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई अड्डे पर किफ़ायती दरों पर भोजन और पानी जैसी बुनियादी ज़रूरतें उपलब्ध कराने के लिए पूरे देश में उड़ान यात्री कैफे शुरू करने की घोषणा की है। इस अनूठी पहल को प्रायोगिक आधार पर कोलकाता हवाई अड्डे पर शुरू किया गया है। इसके सफल हो जाने पर भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण इन्‍हें देश भर में अन्य हवाई अड्डों पर भी आरंभ करेगा। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहला उड़ान यात्री कैफे शुरू हो जाने के साथ विमान यात्रियों को अब पानी की बोतलें, चाय, कॉफी और स्नैक्स जैसी ज़रूरी चीज़ें सस्‍ती दरों पर मिलेंगी।

अमरीकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मध्य प्रदेश को वर्ष 2025 के लिए चर्चित वैश्विक गंतव्यों में मान्यता दी

अमरीकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मध्य प्रदेश को वर्ष 2025 के लिए चर्चित वैश्विक गंतव्यों में मान्यता दी है। यह मान्यता मध्य प्रदेश की समृद्ध विरासत, अद्वितीय वन्य जीवन और मनोहर प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाती है। पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रबंध निदेशक शिव शेखर शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह वैश्विक मान्यता पर्यटन गंतव्य के रूप में मध्य प्रदेश की स्थिति मजबूत करती है। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों, टाइगर रिजर्व और सांस्कृतिक विरासत के साथ मध्य प्रदेश हर यात्री को अद्वितीय अनुभव देता है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की मान्यता विशेष रूप से प्रसिद्ध यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो, पन्ना और बांधवगढ़ का महत्व उजागर करती है।

आइसलैंड में सोशल डेमोक्रेटिक एलायंस की प्रधानमंत्री क्रिसटर्न फ्रोस्टाडोटिर के नेतृत्व में नई-सरकार ने कार्यभार ग्रहण किया

आइसलैंड में सोशल डेमोक्रेटिक एलायंस- एसडीए की प्रधानमंत्री क्रिसटर्न फ्रोस्टाडोटिर के नेतृत्व में नई सरकार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। सुश्री फ्रोस्टाडोटिर आईसलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं। वे 2021 में संसद में चुनी गईं थी और 2022 में एसडीए की नेता बनीं। तीन दलों के गठबंधन सरकार ने एसडीए, लिबरेशन रिफार्म पार्टी और पीपुल्स पार्टी शामिल हैं। सरकारी बयान में कहा गया है कि एसडीए और लिबरेशन रिफार्म पार्टी के पास चार-चार मंत्रालय रहेंगे। जबकि पीपुल्स पार्टी को तीन विभाग दिये गये हैं।

उपभोक्‍ता कार्य विभाग, राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस 2024 के अवसर पर मंगलवार को जागो ग्राहक जागो ऐप, जागृति ऐप और जागृति डैशबोर्ड का शुभारंभ करेगा

उपभोक्‍ता कार्य विभाग, राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस 2024 के अवसर पर मंगलवार को जागो ग्राहक जागो ऐप, जागृति ऐप और जागृति डैशबोर्ड का शुभारंभ करेगा। इन पोर्टलों का उद्देश्‍य ग्राहकों को गुमराह करने वाले डार्क पैटर्न के विरुद्ध स्‍वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करने में केन्‍द्रीय उपभोक्‍ता संरक्षण प्राधिकरण – सी सी पी ए की दक्षता को बढ़ाना है। जागो ग्राहक जागो ऐप का उद्देश्‍य उपभोक्‍ताओं की ऑनलाइन गतिविधियों के दौरान सभी यूनिवर्सल रिसोर्स लिंक्‍स- यू आर एल को लेकर आवश्‍यक ई-कॉमर्स सूचना प्रदान करना है। किसी यू.आर.एल. लिंक के असुरक्षित होने पर इसके इस्‍तेमाल में सावधानी बरते जाने की स्थिति में यह ऐप ग्राहकों को सचेत करता है। जागृति ऐप, एक या उससे अधिक अवैध घोषित डार्क पैटर्न की संदिग्‍ध उपस्थिति वाले यू.आर.एल. की रिपोर्ट करने की अनुमति ग्राहकों को देता है। ये रिपोर्ट समस्‍या निवारण और त्‍वरित कार्रवाई करने के लिए केन्‍द्रीय उपभोक्‍ता संरक्षण प्राधिकरण के पास शिकायत के रूप में दर्ज कर ली जाएगी।

अंडर-19 महिला टी-20 एशिया कप: फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर जीता खिताब

क्वालालंपुर में अंडर-19 महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में भारत ने बंग्लादेश को 41 रन से हराकर खिताब जीत लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 117 रन बनाए। जी.त्रिशा ने 47 गेंदों में 52 रन का सर्वाधिक योगदान किया। बंग्लादेश की ओर से फरजाना एस्मिन ने चार खिलाडियों को आउट किया। बंग्लादेश की टीम 118 रन के लक्ष्य के जवाब में 18 ओवर ओर तीन गेंद में 76 रन पर ही सिमट गई। भारत की आयुषी शुक्ला ने तीन विकेट लिए जबकि परूनिका सिसोदिया और सोनम यादव ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। इस टूर्नामेंट में एशिया की श्रेष्ठ छह टीमों ने हिस्सा लिया। निकी प्रसाद की कप्तानी में भारत ने इस प्रतियोगिता में सभी मैचों में जीत हासिल की।

लिस्ट-ए में शामिल होने वाले सबसे युवा भारतीय बने बाएं हाथ के क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी

बाएं हाथ के क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी लिस्ट-ए में शामिल होने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। इससे पहले, 13 वर्षीय वैभव आईपीएल से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। राजस्थान रॉयल्स ने उनकी सेवाएँ एक करोड़ एक लाख रूपए में खरीदी हैं। वैभव, विजय हज़ारे ट्रॉफी में बिहार की ओर से खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी के नाम रणजी ट्रॉफी में खेलने और अंडर-19 क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय होने का रिकॉर्ड भी है।

अगले वर्ष भारत में आयोजित होगा जूनियर निशानेबाजी विश्‍व कप

जूनियर निशानेबाजी विश्‍व कप अगले वर्ष भारत में आयोजित होगा। इसमें राइफल, पिस्टल और शॉटगन के मुकाबले होंगे। यह पहली बार होगा जब भारत जूनियर निशानेबाजी विश्‍व कप की मेजबानी करेगा। यह देश में आयोजित होने वाली तीसरी प्रमुख विश्‍व निशानेबाजी प्रतियोगिता होगी। पिछले वर्ष भोपाल में सीनियर विश्‍व कप और इस वर्ष निशानेबाजी विश्‍व कप फाइनल का आयोजन हुआ था।

ब्राजील के जोआओ फोंसेका ने जेद्दा में नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्‍स टेनिस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया

ब्राजील के जोआओ फोंसेका ने सऊदी अरब के जेद्दा में नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्‍स टेनिस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया है। फोंसेका ने चार सेट के मुकाबले में अमेरिका के लर्नर टीएन को 2-4, 4-3, 4-0, 4-2 से हराकर चैंपियनशिप जीत ली है। 18 वर्षीय फोंसेका इस वर्ष टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र के प्रतिभागी थे। वे 2019 में जैनिक सिनर की जीत के बाद टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के चैंपियन हैं। नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स एक वार्षिक टेनिस प्रतियोगिता है जिसमें 20 वर्ष और इससे कम आयु के सीज़न के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी भाग लेते हैं।

मुंबई में वेस्‍टर्न इंडिया स्‍लैम स्क्वॉश टूर्नामेंट में भारत की अनाहत सिंह ने महिला सिंगल्‍स का ख़िताब जीता

मुंबई में वेस्‍टर्न इंडिया स्‍लैम स्क्वॉश टूर्नामेंट में भारत की अनाहत सिंह ने महिला सिंगल्‍स का खिताब जीत लिया है। फाइनल में अनाहत ने शीर्ष वरीयता प्राप्‍त भारत की ही आकांक्षा सालुंखे को 3-0 से हराया। अनाहत ने तीनों गेम 11-8 के एक समान अंतर से जीते।

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ पहल की शुरुआत की

इस सप्ताह की शुरुआत में शुरू किए गए फिट इंडिया साइक्लिंग अभियान की निरंतरता को बनाए रखते हुए, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आज मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ पहल की शुरुआत की। साइक्लिंग अभियान के व्यापक प्रभाव का उल्लेख करते हुए श्री मांडविया ने कहा कि “फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल” पहल भारत में 1100 से अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित की जा रही है। ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) और माई भारत के सहयोग से किया जाता है। कार्यक्रम भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (एनसीओई) और देश भर के खेलो इंडिया केंद्रों (केआईसी) में एक साथ आयोजित किए जाते हैं।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Home

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.