Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

25 December 2024

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान कुवैत के साथ रक्षा, संस्कृति, खेल समेत कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हुए समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा के दौरान भारत और कुवैत ने संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ तक बढ़ाने पर सहमति जताई और रविवार को रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को नियमित बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। रक्षा को रणनीतिक साझेदारी का एक महत्वपूर्ण घटक स्वीकार करते हुए दोनों देशों का कहना है कि समझौता ज्ञापन द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के लिए आवश्यक रूपरेखा प्रदान करेगा। इसमें संयुक्त सैन्य अभ्यास, रक्षा कर्मियों का प्रशिक्षण, तटीय रक्षा, समुद्री सुरक्षा और रक्षा उपकरणों का संयुक्त विकास तथा उत्पादन शामिल है। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की स्थापना से लंबे समय से चले आ रहे ऐतिहासिक संबंधों का आधार व्यापक और गहरा होगा। कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 से 22 दिसंबर 2024 को कुवैत की आधिकारिक यात्रा की थी। यह उनकी कुवैत की पहली यात्रा थी।

इस महीने 30 तारीख़ को स्पेडेक्स मिशन लॉन्च करेगा इसरो

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो इस महीने की 30 तारीख़ को स्पेडेक्स मिशन को लांच करेगा। इसके तहत अंतरिक्ष में डॉकिंग के लिए श्रीहरिकोटा में ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान-पीएसएलवी से दो छोटे उपग्रह छोड़े जाएंगे। एक अंतरिक्ष-यान के दूसरे अंतरिक्ष यान से जुड़ने को डॉकिंग और अंतरिक्ष में जुड़े दो यानों के अलग होने को अनडॉकिंग कहते हैं। स्पेडेक्स कम खर्च वाली तकनीक है जो चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्री को उतारने, चंद्रमा से नमूना लाने और भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के लिए ज़रूरी है। इस मिशन की सफलता से भारत स्पेस डॉकिंग तकनीक वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा।

एयरो इंडिया-2025: 10 से 14 फरवरी तक बेंगलुरु में आयोजित होगा 15वां संस्करण

कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहांका स्थित वायुसेना स्टेशन पर 10 से 14 फरवरी 2025 तक ‘एयरो इंडिया-2025’ का आयोजन होगा। यह एयरो इंडिया का 15वां संस्करण होगा। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रथम तीन दिवस व्यावसायिक दिवस होंगे। इस कार्यक्रम में एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की एक प्रमुख व्यापार प्रदर्शनी के साथ-साथ भारतीय वायु सेना और अन्य प्रतिभागियों द्वारा हवाई प्रदर्शन भी शामिल होंगे। एयरोस्पेस उद्योग में वैश्विक प्रमुखों और बड़ी कंपनियों के अलावा दुनिया भर के थिंक-टैंक भी इस प्रदर्शनी में भाग लेंगे। एयरो इंडिया-2023 में 27 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों और 809 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया था।

उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रमुख पहल की शुरुआत, एआई उपकरण, ई-कॉम सुरक्षा उपाय शुरू

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 2024 के अवसर पर कई उपभोक्ता-हितैषी पहलों का शुभारंभ किया। इनमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता-सक्षम हेल्पलाइन और भ्रामक विपणन प्रथाओं का पता लगाने के लिए उपकरण शामिल हैं। इसके साथ ही प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों ने इस मौके पर ऑनलाइन शॉपिंग सुरक्षा बढ़ाने का संकल्प लिया। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से संबोधित किया। इस अवसर पर ‘जागो ग्राहक जागो ऐप’, ‘जागृति ऐप’ और ‘जागृति डैशबोर्ड’, सभी सेवाओं के लिए ‘ई-मैप’ पोर्टल, कानूनी माप विज्ञान सेवाएं, एआई-सक्षम एनसीएच 2.0 और स्मार्ट मानक लॉन्च किए गए।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस नियुक्त हुए

23 दिसंबर को जस्टिस जीएस संधावालिया को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट, जबकि जस्टिस नरेंद्र जी. को उत्तराखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया। जस्टिस संधावालिया अभी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज हैं, जबकि जस्टिस नरेंद्र जी. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 24 सितंबर को जस्टिस नरेंद्र जी के नाम की सिफारिश की थी। वहीं, 17 सितंबर को कॉलेजियम ने जस्टिस संधावालिया के नाम की सिफारिश की थी। 18 अक्टूबर को जस्टिस राजीव शकधर के रिटायर होने के बाद से हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पद खाली था, अब जस्टिस संधावालिया उनकी जगह लेंगे। वहीं, नरेंद्र जी. उत्तराखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनोज कुमार तिवारी की जगह लेंगे।

जैसलमेर के पत्थरों से तैयार देश का पहला डिजिटल म्यूजियम

भारत का पहला डिजिटल म्यूजियम दुनियाभर के दर्शकों के लिए खुल गया है। मुंबई-पुणे हाईवे पर पारवड़ी क्षेत्र में बने इस म्यूजियम को तैयार करने में 12 साल का समय लगा और लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत आई। इस म्यूजियम के परिसर में चित्तौड़गढ़ दुर्ग के जैसी जैसलमेर के पत्थरों से तैयार भव्य प्रतिकृति यानी रेप्लिका है। यह म्यूजियम जैन धर्म के इतिहास और दर्शन पर आधारित है। इंद्रयानी नदी के किनारे और 2200 वर्ष पुरानी पीली जैन गुफाओं के करीब स्थित यह म्यूजियम 3.5 लाख वर्गफीट में फैला है। इसमें खास तौर पर डिजाइन 30 दर्शक-दीर्घाएं हैं। यहां लगभग 350 से ज्यादा कलाकृतियां, मूर्तियां और प्रतिकृतियां हैं। गैलेरी में जैन धर्म की हजार वर्ष पुरानी पांडुलिपि भी लगाई गई है।

फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रेंकोइस बायरू ने नई सरकार का ऐलान किया

फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रेंकोइस बायरू ने नई सरकार का ऐलान किया है। पूर्व प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स और एलिजाबेथ बोर्न को भी नए मंत्रिमंडल में शामिल किया गया हैं। जीन-नोएल बैरोट, यूरोप मामले और विदेश मंत्री और सेबेस्टियन लेकॉर्नू रक्षा मंत्री के प्रमुख पद पर बने रहेंगे। प्रधानमंत्री बायरू ने मंत्रिमंडल की बैठक की जिसमें वर्ष 2025 का बजट पारित करने और महीनों के राजनीतिक गतिरोध के बाद बढ़ते राष्ट्रीय ऋण को संबोधित करने की मांग की गई। नई सरकार के तहत पहली मंत्रिपरिषद 3 जनवरी 2025 को निर्धारित किया गया है।

टोंगा के नये प्रधानमंत्री चुने गये अइसाके वलू इके

अइसाके वलू इके टोंगा के नये प्रधानमंत्री चुने गये हैं। उन्‍हें अगले वर्ष फरवरी में आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। वे हुकावामेलिकु सियाओसी सोवालेनी की जगह लेंगे, जिन्होंने 9 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया था।

बीसीसीआई ने 2025 अंडर-19 टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट-टीम की घोषणा की

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड – बीसीसीआई ने 2025 अंडर-19 टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की है। निकी प्रसाद टीम की कप्‍तानी करेंगी। सानिका चालके को उप-कप्तान बनाया गया है। कमलिनी जी और भाविका अहिरे को बतौर विकेट कीपर टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप 18 जनवरी को मलेशिया के कुआलालंपुर में शुरू होगा।

67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में साहू तुषार माने ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

भोपाल में 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में साहू तुषार माने ने धनुष श्रीकांत को हराकर 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। यह उनका पहला सीनियर राष्ट्रीय खिताब था। इस श्रेणी में धनुष श्रीकांत को रजत पदक मिला। यश वर्धन ने रुद्रांक्ष पाटिल को हराकर कांस्य पदक जीता। पुरुषों के जूनियर राष्ट्रीय फाइनल में महाराष्ट्र के रुदांक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। पाटिल पूर्व विश्व चैंपियन रहे हैं। इस श्रेणी में कर्नाटक के अभिषेक शेखर ने रजत और हरियाणा के हिमांशु ने कांस्य पदक जीता। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल युवा प्रतिय़ोगिता में हिमांशु ने 253.0 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता। इस श्रेणी में मध्य प्रदेश के यश पांडेय ने रजत पदक और पश्चिम बंगाल के अभिनव शॉ ने कांस्य पदक जीता।

राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस

राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस हर साल 24 दिसंबर को मनाया जाता है। इसी दिन उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम, 1986 लागू हुआ था। इस वर्ष का विषय है – वर्चुअल सुनवाई और उपभोक्ता न्याय तक डिजिटल पहुंच

एनएचएआई ने राजमार्गों पर पशुओं के लिए आश्रय-स्थल परियोजना शुरू की

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे पशुओं के लिए आश्रय-स्थल बनाने की प्रायोगिक परियोजना शुरु की है। इसका उद्देश्य पशु-जनित दुर्घटनाओं को टालना और सड़कों को अधिक सुरक्षित बनाना है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि इससे यात्रा का अनुभव बेहतर होगा और बेघर पशुओं की देखभाल भी हो सकेगी। ये आश्रय-स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी, 148बी, 21 और 112 पर भी बनाए जाएंगे।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Home

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.