Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

24 December 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय के सेवानिवृत्त न्‍यायाधीश वी. रामासुब्रमण्यन को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय के सेवानिवृत्त न्‍यायाधीश वी. रामासुब्रमण्यन को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। सेवानिवृत्त न्‍यायाधीश प्रियांक कानूनगो और डॉ. बिद्युत रंजन सारंगी को आयोग का सदस्य बनाया गया है। न्यायमूर्ति रामासुब्रमण्यन सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्यायाधीश के रूप में 29 जून 2023 को सेवानिवृत्त हुए थे। यह नियुक्ति पूर्व न्यायाधीश अरुण कुमार मिश्रा के इस वर्ष पहली जून को आयोग के अध्यक्ष पद के रूप में कार्यकाल समाप्त होने के बाद हुई है। भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) एक केंद्रीय मानवाधिकार संस्था है । इसमें एक अध्यक्ष व पांच सदस्य होते हैं। आयोग का अध्यक्ष भारत का कोई रिटायर चीफ जस्टिस होना चाहिए। एक सदस्य सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत या रिटायर जस्टिस और एक हाईकोर्ट में कार्यरत या रिटायर चीफ जस्टिस होना चाहिए। दो अन्य सदस्यों को मानवाधिकार से संबंधित जानकारी या काम का अनुभव होना चाहिए। आयोग में एक महिला सदस्य भी होनी चाहिए। इन सदस्यों के अतिरिक्त आयोग में चार अन्य पदेन सदस्य होते हैं । ये हैं – राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जन- जाति आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष।

केंद्र-सरकार और एशियाई विकास बैंक ने हरित और टिकाऊ बुनियादी-ढांँचा परियोजनाओं के लिए 500 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए

केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक ने देश की जलवायु प्रतिबद्धताओं के अनुरूप हरित और टिकाऊ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 500 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं। एक बयान में, वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह ऋण संप्रभु गारंटी के साथ भारत इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड- आईआईएफसीएल को दिया जाएगा। परियोजना बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में हरित और सर्वोत्तम प्रथाओं को एकीकृत करने के लिए आईआईएफसीएल की संस्थागत क्षमता का निर्माण करेगी।

गणतंत्र दिवसः 2025 के लिए झांँकियों का विषय होगा- ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकासगणतंत्र दिवसः 2025 के लिए झांँकियों का विषय होगा। परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर अपनी झांकी दिखाने के लिए 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का चयन किया गया है। इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, दादर नगर हवेली तथा दमन-दीव, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक आदि शामिल हैं। इनके अलावा, केंद्र सरकार के 11 मंत्रालयों और विभागों को भी चुना गया है। मंत्रालय ने कहा है कि चयनित झांकियां भारत की विविध शक्तियों और इसकी निरंतर विकसित हो रही सांस्कृतिक समावेशिता को गौरवशाली भविष्य की ओर अग्रसर करते हुए विश्व के दर्शकों के सामने ‘स्वर्णिम भारत – विरासत और विकास’ का प्रदर्शन करेंगी।

सरकार ने 5वीं और 8वीं कक्षा की वार्षिक-परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को अगली-कक्षा में प्रोन्‍नत करने वाली नीति ख़त्म की

केंद्र सरकार ने पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्‍नत करने वाली नीति खत्म कर दी है। शिक्षा सचिव संजय कुमार ने कहा कि पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को दो महीने के भीतर दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा। दोबारा परीक्षा के बाद अगर वे फिर से फेल होते हैं तो उन्हें अगली कक्षा में प्रोन्‍नत नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन विदयार्थियों को उनकी प्रारंभिक शिक्षा पूरी होने तक स्कूल से नहीं निकाला जाएगा। यह फैसला बच्चों में सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है। सरकार ने इसमें एक प्रावधान भी जोड़ा है कि 8वीं तक के ऐसे बच्चे को स्कूल से निष्कासित भी नहीं किया जाएगा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने BHU और शिक्षा मंत्रालय के साथ त्रिपक्षीय MoU साइन किए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 दिसंबर को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और शिक्षा मंत्रालय के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किए। इसके तहत BHU के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (IMS) को ज्यादा फंडिंग और टेक्निकल सपोर्ट प्रोवाइड किया जाएगा। इस MoU से हायर एजुकेशन स्टैंडर्ड और रिसर्च में एक्सीलेंसी आएगी। इसमें IMS, BHU और AIIMS के बीच स्टूडेंट्स और फैकल्टी आदान-प्रदान का भी प्रस्ताव है। इससे नॉलेज और एक्सपर्टीज को शेयर करने में आसानी होगी। ये हेल्थ फैसिलिटी के इनोवेशन, रोबोटिक्स सर्जरी, हॉस्पिटल एडिमिनिस्ट्रेशन के सेक्टर में और मजबूती लाएगा। साथ ही इस MoU से IMS और BHU को विश्व स्तरीय संस्थान के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी। इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का एक प्रतिष्ठित संस्थान है जिसके चार हिस्से हैं- चिकित्सा संकाय, आयुर्वेद संकाय, दंत चिकित्सा संकाय और नर्सिंग कॉलेज।

डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय-अमरिकी उद्यमी श्रीराम कृष्णन को एआई का वरिष्ठ नीति सलाहकार नियुक्त किया

अमरीका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने भारतीय मूल के अमरीकी उद्यमी श्रीराम कृष्‍णन को कृत्रिम बुद्धिमत्ता-एआई पर व्हाइट हाउस की नीति का वरिष्‍ठ सलाहकार नियुक्‍त किया है। कृष्‍णन डेविड साक्‍स के साथ मिलकर काम करेंगे, जिन्‍हें व्हाइट हाउस का ए आई और किप्‍टो प्रभारी नियुक्‍त किया गया है। डेविड साक्‍स ट्रम्‍प प्रशासन के दौरान ए आई नीति पर काम करेंगे। कृष्‍णन का जन्‍म चेन्‍नई में हुआ था। स्‍नातक शिक्षा पूरी करने के बाद वह अमरीका चले गये। उन्‍होंने विंडो अजूरे के संस्‍थापक सदस्‍य के रूप में माइक्रोसॉफ्ट में करियर की शुरूआत की। वे पॉडकास्टर और लेखक भी हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, उनका प्रशासन पनामा नहर पर नियंत्रण पुनः प्राप्त करने का प्रयास करेगा

अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन पनामा नहर पर नियंत्रण वापस पाने की कोशिश कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह फैसला महत्वपूर्ण जलमार्ग का उपयोग करने वाले जहाजों से अनर्गल शुल्क वसूले जाने के कारण लिया जा सकता है। अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को जोड़ने वाली पनामा नहर को वर्ष 1977 में अमरीकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर द्वारा हस्ताक्षरित एक संधि के तहत 31 दिसंबर, 1999 को पनामा को सौंप दिया गया था। पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो ने ट्रंप के प्रस्ताव को पनामा की संप्रभुता का निरादर बताते हुए खारिज कर दिया है। पनामा के वार्षिक राजस्व में यह नहर पांचवें हिस्से का योगदान करती है और देश की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है।

स्मृति मंधाना ने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया

भारत सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वडोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में 91 रन बनाये और महिला क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का नया किर्तीमान हासिल किया। मंधाना के वर्ष 2024 में सभी प्रारूपों में 1602 रन हो गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट का 1593 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मंधाना ने यह उपलब्धि सिर्फ 36 मैचों में हासिल की, जिसमें वर्ष 2024 का उनका सर्वोच्च स्कोर चेन्नई टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 149 रन रहा। मंधाना ने इस महीने की शुरुआत में 763 रनों के साथ एक कैलेंडर वर्ष में टी20 प्रारूप में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया था। उन्होंने 19 दिसंबर को महिला टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड भी हासिल किया।

एशिया यूथ और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत के साईराज परदेशी ने एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते

कतर की राजधानी दोहा में एशिया यूथ और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत के साईराज परदेशी ने एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते। उन्होंने ये पदक स्नैच, क्लीन और जर्क श्रेणियों में जीते। उन्होंने पुरुषों के 81 किलोग्राम वर्ग का यह खिताब जीतने के दौरान अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड को बेहतर किया। साईराज ने कुल 310 किलोग्राम का वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड भी स्थापित किया। यह पुरुष वर्ग में भारत का पहला स्वर्ण पदक है। उन्होंने स्नैच श्रेणी में 139 किलोग्राम वजन उठाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और इस श्रेणी में रजत पदक जीता। उन्होंने क्लीन और जर्क श्रेणी में 171 किलोग्राम भार उठाकर दूसरा रजत पदक जीता, जो क्लीन और जर्क श्रेणी में राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। ईरान के अमीरमोहम्मद रहमती ने कुल 307 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक जीता जबकि सऊदी अरब के अलजावरी मोहम्मद अली ने 306 किलोग्राम का भार उठाकर कांस्य पदक जीता। इस बीच, संजना ने महिलाओं की 76 किलोग्राम वर्ग में कुल पांच रजत पदक जीते। उन्होंने तीन पदक यूथ और दो पदक जूनियर वर्ग में जीते। सुश्री संजना ने कुल 120 किलोग्राम वजन उठाया। उन्‍होंने स्नैच में 90 किलोग्राम तथा क्लीन और जर्क में 120 किलोग्राम वजन उठाया।

‘रग्बी इंडिया’ ने अगले साल से 6 फ्रेंचाइजी-आधारित टीमों के साथ रग्बी प्रीमियर लीग शुरू करने की घोषणा की

रग्बी इंडिया’ ने अगले साल से 6 फ्रेंचाइजी-आधारित टीमों के साथ रग्बी प्रीमियर लीग- आर पी एल शुरू करने की घोषणा की। देश में रग्बी की नियामक संस्था ने इस लीग के लिए जी एम आर स्पोर्ट्स के साथ 10 साल की रणनीतिक साझेदारी की है। यह दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी-आधारित रग्बी लीग होगी।

जूनियर विश्व पेनकैक सिलाट चैंपियनशिप में भारत का जलवा, नुसरत फातिमा ने देश के लिए जीता रजत पदक

कारगिल के संकू की नुसरत फातिमा ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 18 से 22 दिसंबर तक अबू धाबी में आयोजित 5वीं जूनियर विश्व पेनकैक सिलाट चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। 58 किलोग्राम जूनियर वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए, उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन वैश्विक लड़ाकू खेलों में भारत के बढ़ते कद को रेखांकित करता है। उनका रजत पदक सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं की क्षमता की ओर ध्यान आकर्षित करता है, जो अंतरराष्ट्रीय खेल-प्रतियोगिताओं में राष्ट्र की आकांक्षाओं में योगदान देता है।

राष्ट्रीय किसान दिवस

हर साल 23 दिसंबर को 'राष्ट्रीय किसान दिवस' या 'किसान दिवस' के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था। उनके जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। वे किसानों के सबसे बड़े नेता कहे जाते हैं। भारत रत्न चौधरी चरण सिंह का जन्म 1902 में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के नूरपुर गांव में हुआ था। किसान परिवार में जन्मे चरण सिंह ने भारत की आजादी की लड़ाई में भाग लिया और इसके बाद भी वह लगातार किसानों के मुद्दों के लिए सक्रिय रहे। उनके कार्यों और नीतियों ने उन्हें किसानों के मसीहा के रूप में स्थापित किया। पहली बार चरण सिंह 1967 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। इससे पहले उन्होंने मंत्री रहते हुए कई विभागों को संभाला था। चरण सिंह एक बार फिर 1970 में यूपी के मुख्यमंत्री बने थे। चौधरी चरण सिंह ने 1979 से 1980 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। उनका कार्यकाल भले ही छोटा था, लेकिन उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाईं। उनकी नीतियां कृषि क्षेत्र में स्थिरता लाने और किसानों की समस्याओं को दूर करने में सहायक रहीं। साल 2001 में भारत सरकार ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के सम्मान में 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस घोषित किया था।

सुप्रसिद्ध फिल्‍म निर्देशक श्याम बेनेगल का मुंबई में निधन

हिन्दी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्देशक श्याम बेनेगल का आज लम्‍बी बीमारी के बाद 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। श्री बेनेगल समानांतर सिनेमा के अग्रणी निर्देशकों में शुमार किये जाते हैं। श्री बेनेगल ने अंकुर, मंडी, निशांत, जुनून, मंथन, भूमिका, वेल्कम टू सज्जनपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, जुबेदा, सरदारी बेगम, मम्मो और सूरज का सातवाँ घोड़ा जैसी फिल्‍में दीं। उनके द्वारा निर्देशित दूरदर्शन धारावाहिक भारत एक खोज टेलीविजन इतिहास की अविस्‍मरणीय प्रस्‍तुत‍ि है। श्री बेनेगल का जन्‍म 14 दिसंबर, 1934 को हुआ था। श्री बेनेगल को 1976 में पद्मश्री सम्मान दिया गया। वे अपने योगदान के लिये भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाज़े गये। सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फीचर फिल्म के लिये राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाँच बार जीतने वाले वे एकमात्र फिल्म निर्देशक हैं। श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा वर्ष 1991 में कला के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Home

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.