Please select date to view old current affairs.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू के नए रेलवे डिवीजन और तेलंगाना में चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला भी रखी। अभी देश में रेलवे के कुल 17 जोन और 68 डिवीजन हैं। जम्मू रेल डिवीजन में उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला रेल लिंक को कवर किया जाएगा। वहीं, चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन तेलंगाना के मेडकल-मलकाजगिरी जिले में स्थित है जिसे करीब 413 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इसके अलावा ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार करने के लिए रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन का निर्माण किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जनवरी को राजधानी दिल्ली के न्यू अशोकनगर स्टेशन से गाजियाबाद के साहिबाबाद के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत रेल कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इसके जरिए दिल्ली-मेरठ जाने वाले यात्री महज 40 मिनट में अपनी यात्रा पूर कर पाएंगे। न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक नमो भारत रैपिड रेल कुल 11 स्टेशन से होकर गुजरेगी। नमो भारत रैपिड रेल परियोजना को पीएम गति शक्ति सेंट्रल मास्टर प्लान के साथ जोड़ा गया है जिसका उद्देश्य लोगों की यात्रा को निर्बाध,सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना है।
गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा विकसित भारतपोल पोर्टल का शुभारंभ किया। भारतपोल पोर्टल का उद्देश्य इंटरपोल के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय सहायता के लिए सभी अनुरोधों पर कार्रवाई को सुव्यवस्थित करना है, जिसमें रेड नोटिस और अन्य इंटरपोल नोटिस जारी करना शामिल है। भारतपोल पोर्टल कानून प्रवर्तन एजेंसियों को वास्तविक समय की जानकारी प्राप्त करने में महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करेगा। इस पोर्टल को साइबर, वित्तीय तथा संगठित अपराध; ऑनलाइन कट्टरपंथ और मादक पदार्थों तथा मानव तस्करी सहित अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए विकसित किया गया है। यह पोर्टल सभी हितधारकों को एक साझा मंच पर लाएगा। इस अवसर पर श्री अमित शाह ने 35 सीबीआई अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किए, जिन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक और जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक से सम्मानित किया गया है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घोषणा की कि वह लिबरल पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देंगे। हालांकि वह तब तक पद पर बने रहेंगे जब तक पार्टी नया नेता नहीं चुन लेती। गौरतलब है कि यह फैसला पार्टी के अंदर बढ़ते दबाव के बाद लिया गया है, हाल के सर्वेक्षणों में लिबरल पार्टी को अगले चुनाव में बड़ी हार का सामना करने की संभावना जताई गई है। जस्टिन ट्रूडो ने नवंबर 2015 में प्रधानमंत्री का पद संभाला था और दो बार पुनः निर्वाचित हुए। लेकिन पिछले दो वर्षों में उनकी लोकप्रियता गिरने लगी, खासकर महंगाई और मकान की कमी के कारण जनता में गुस्सा बढ़ा। अक्टूबर तक होने वाले अगले चुनाव में विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी को बड़ी जीत मिलने की संभावना है। कंजरवेटिव नेता पियरे पोइलीवर, जिन्होंने 2022 में कोविड-19 वैक्सीन के खिलाफ ट्रक चालकों के प्रदर्शन का समर्थन किया था तेजी से जनता के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं।
भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 5 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए दो स्पेशल कैटेगरी के वीजा शुरू किए हैं- 'ई-स्टूडेंट वीजा' और 'ई-स्टूडेंट-एक्स वीजा'। ई-स्टूडेंट वीजा ऐसे विदेशी छात्रों को जारी किया जाएगा है जो भारत में मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डॉक्टरेट या सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए एडमिशन चाहते हैं। ई-स्टूडेंट वीजा 5 साल के लिए वैध होगा। इसे बाद में बढ़ाया भी जा सकता है। इस वीजा का फायदा उठाने के लिए स्टूडेंट्स को 'स्टडी इन इंडिया (SII)' पोर्टल के जरिए अप्लाई करना होगा। भारत के SII प्रोग्राम में 600 से अधिक एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स शामिल हैं जो इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, साइंस, आर्ट, योग और बौद्ध अध्ययन जैसे विशेष क्षेत्रों में 8,000 से अधिक कोर्स प्रोवाइड करते हैं।
एशिया के सबसे बड़ा एयर शो 'एयरो इंडिया 2025' 10 से 14 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। एयरो इंडिया 2025 कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित येलहंका में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का थीम है- 'रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज'। 13 और 14 फरवरी को लोगों को एयर शो देखने की अनुमति होगी। कार्यक्रम के दौरान मित्र देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी आयोजित की जाएंगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों के CEO, घरेलू सार्वजनिक CMD और भारत की प्रमुख निजी रक्षा और एयरोस्पेस निर्माण कंपनियां भाग लेंगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने दिल्ली में सत्ता में आने पर महिलाओं को ढाई हजार रुपये प्रति माह देने के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की है। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने यह जानकारी दी। श्री यादव ने कहा कि दिल्ली की हर महिला को ढाई हजार रुपये देने की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और उन पर हो रहे अत्याचारों के कारण महिलाओं की देखभाल करना कांग्रेस की जिम्मेदारी है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नई दिल्ली में ‘पंचायत से संसद’ कार्यक्रम के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में 20 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की पंचायतीराज संस्थाओं से चुनी गई करीब 500 महिला प्रतिनिधि भाग ले रही हैं। इसका उद्देश्य पंचायतीराज संस्थाओं की अनुसूचित जनजातियों से चुनी गई महिला प्रतिनिधियों को सशक्त बनाना है। साथ ही इन महिलाओं को संवैधानिक प्रबंधों के बारे में जानकारी देने सहित संसदीय प्रक्रिया और प्रभावशाली नेतृत्व को प्रोत्साहित किया गया।
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सोमवार को असम के गुवाहाटी में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत 50 करोड़ रुपये की लागत वाली 50 प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया। यह परियोजना अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम को छोड़कर पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी राज्यों को कवर करती है। इसके अलावा केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री ने सिक्किम में देश के पहले ‘जैविक मत्स्य पालन क्लस्टर’ का शुभारंभ किया। मत्स्य पालन और जलीय कृषि क्षेत्र भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो लगभग 3 करोड़ मछुआरों और मछली किसानों को आजीविका प्रदान करता है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य उत्तर पूर्वी राज्यों में रोजगार के अवसर पैदा करना है। साथ ही, मत्स्य पालन के बुनियादी ढांचे और उत्पादकता को बढ़ाना है।
केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने 6 जनवरी को नई दिल्ली में विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना के दूसरे दौर का शुभारंभ किया, जिसे पीएलआई योजना 1.1 कहा गया है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि इस्पात मंत्रालय ने 5 उत्पाद श्रेणियों के लिए विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना 1.1 शुरू की है, जो मौजूदा पीएलआई योजना के समान है। ‘पीएलआई योजना 1.1’ 6 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक खुली रहेगी। स्पेशियलिटी स्टील के लिए पीएलआई योजना ने स्पेशियलिटी स्टील के उत्पादन में आत्मनिर्भरता विकसित करने के मुद्दे को सबसे आगे ला दिया है। स्पेशियलिटी स्टील के आयात में कमी, क्षमता निर्माण के माध्यम से ‘आत्मनिर्भरता’ प्राप्त करने, रोजगार सृजन के लिए निवेश सुनिश्चित करने और स्टील व्यवसाय में मूल्य श्रृंखला को आगे बढ़ाने से देश को लाभ होगा। इस्पात मंत्रालय ने 29 जुलाई, 2021 को ₹ 6,322 करोड़ के बजटीय परिव्यय के साथ विशेष इस्पात के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के पहले दौर को अधिसूचित किया।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत के पहले एआई-आधारित कैंपस की स्थापना की घोषणा की है। यह कैंपस उन्नाव के एससीआर क्षेत्र में स्थित होगा और यहां विद्यार्थियों को एआई-संवर्धित शिक्षा प्रदान की जाएगी। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का यह नया एआई-सक्षम कैंपस 2025-26 शैक्षणिक सत्र से शुरू होगा। इसमें इंजीनियरिंग, बिजनेस, हेल्थ और लाइफ साइंसेज, ह्यूमैनिटीज, लिबरल आर्ट्स और लीगल स्टडीज जैसे छह प्रमुख क्षेत्रों में स्नातक और पोस्टग्रैजुएट प्रोग्राम्स उपलब्ध कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस परियोजना के लिए उन्नाव में अधिकार पत्र भी जारी कर दिया है।
केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के फुलिया में भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन किया। नया आईआईएचटी परिसर पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और सिक्किम के छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करेगा। नए परिसर का निर्माण अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करके 5.38 एकड़ भूमि पर 75.95 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। आईआईएचटी, फुलिया में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सीटों की संख्या मौजूदा 33 से बढ़ाकर 66 की गई। इस उद्घाटन समारोह के दौरान सभी 6 केंद्रीय आईआईएचटी के लिए एकीकृत वेबसाइट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा “जैक्वार्ड बुनाई के लिए कंप्यूटर-सहायता प्राप्त फीगर्ड ग्राफ डिजाइनिंग” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में भारत की तरफ से पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को 2 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। हालांकि फिल्म ये अवॉर्ड जीतने से चूक गई। ऑल वी इमेजिन एज लाइट को बेस्ट फिल्म (नॉन इंग्लिश) और बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। हालांकि मई 2024 में इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार मिल चुका है। 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म कैटेगरी में फ्रांस की फिल्म एमिलिया पेरेज ने अवॉर्ड जीता। वहीं बेस्ट डायरेक्टर का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड डायरेक्टर ब्रेडी कॉर्बेट को फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए मिला।
स्क्वैश में भारत की अनाहत सिंह ने इंग्लैंड के बर्मिंघम में ब्रिटिश जूनियर ओपन में अंडर-17 गर्ल्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। 16 वर्षीय शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने मिस्र की मलिका एल कराक्सी को 3-2 से हराया। इस जीत के साथ ही अनाहत ने तीसरा ब्रिटिश जूनियर ओपन खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले, उन्होंने वर्ष 2019 में अंडर-11 और वर्ष 2023 में अंडर-15 वर्ग में जीत हासिल की थी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अंतरिम सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ही बोर्ड के अगले सेक्रेटरी होंगे। 4 जनवरी को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख थी। उनके अलावा किसी और ने नॉमिनेशन फॉर्म नहीं भरा। 12 जनवरी को BCCI में सचिव और कोषाध्यक्ष के पद पर उपचुनाव होंगे। दूसरा कोई उम्मीदवार नहीं होने के चलते सैकिया ही सचिव पद पर कायम रहेंगे। उन्होंने दिसंबर में जय शाह की जगह संभाली थी जो अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन बन गए हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 5 जनवरी को दिल्ली में 10 मीटर वर्ल्ड क्लास ओलिंपिक लेवल की शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया। ये 15 लेन इलेक्ट्रॉनिक टारगेट सिस्टम से लैश है। इसमें पिस्टल और राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस की जा सकती है।
5 जनवरी को सिडनी टेस्ट में मिली 6 विकेट से हार के साथ ही भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी हार गई। बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस सीरीज में 10 साल के बाद हराया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2014-15 के सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया से सीरीज जीती थी। 5 मैचों की सीरीज में 32 विकेट लेने वाले बुमराह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 28 नवंबर 1947 को खेला गया। तब इस सीरीज का कोई विशेष नाम नहीं था। 1996-97 में इस टेस्ट सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नाम दिया गया।
तीसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में भारत को हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से सीरीज जीतने के साथ ही फाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पास इस चक्र में अभी दो और मैच बचे हैं, जो इस महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में होंगे। लेकिन अगर वे 0-2 से हार भी जाते हैं, तब भी भारत या श्रीलंका में से कोई भी टीम उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल के शीर्ष दो स्थानों से नहीं हटा सकेगी। दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। बता दें कि यह पहली बार है जब भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचा है। इससे पहले के दो संस्करणों में वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उपविजेता रहा था।
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.