Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

9 January 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में किया रोड शो, ग्रीन हाइड्रोजन हब सहित कई विकास परियोजनाओं की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक भव्य रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम के पास पुदिमडाका में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का ग्रीन हाइड्रोजन हब प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। यह प्रोजेक्ट राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के तहत बनने वाला पहला ग्रीन हाइड्रोजन हब है। इस परियोजना में लगभग 1 लाख 85,000 करोड़ का निवेश होगा, जिसमें 20 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का विकास शामिल है। यह भारत की सबसे बड़ी ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन सुविधाओं में से एक होगी, जहां प्रतिदिन 1500 टन ग्रीन हाइड्रोजन और 7500 टन ग्रीन हाइड्रोजन से बने उत्पाद जैसे ग्रीन मेथनॉल, ग्रीन यूरिया और टिकाऊ विमान ईंधन का उत्पादन किया जाएगा। यह परियोजना मुख्य रूप से निर्यात बाजार को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है और भारत को 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करेगी। प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश में 19,500 करोड़ रुपये की लागत वाली रेलवे और सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें विशाखापत्तनम में साउथ कोस्ट रेलवे मुख्यालय का शिलान्यास भी शामिल है। ये परियोजनाएं कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी, भीड़भाड़ कम करेंगी और क्षेत्रीय सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अनाकापल्ली जिले के नक्कापल्ली में एक बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास भी किया। यह पार्क हजारों नौकरियां पैदा करेगा और विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारे और विशाखापत्तनम-काकीनाडा पेट्रोलियम और रसायन निवेश क्षेत्र के पास होने के कारण आर्थिक विकास को गति देगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में चेन्नई-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे के तहत कृष्णपट्टनम औद्योगिक क्षेत्र (केआरआईएस सिटी) का भी शिलान्यास किया। यह परियोजना राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत एक प्रमुख परियोजना है और इसे एक हरित औद्योगिक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है।

18वें प्रवासी भारतीय दिवस का प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया औपचारिक रूप से उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ओडिशा में भुवनेश्‍वर के जनता मैदान में 18वां प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि भारतीय मूल के लोगों ने विश्‍वभर में अपने कार्यों से देश का गौरव बढ़ाया है। प्रधानमंत्री इस समय सम्‍मेलन को संबोधित कर रहे हैं। तीन दिवसीय 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन बुधवार को भुवनेश्वर के जनता मैदान में धूमधाम से शुरू हुआ। इस सम्मेलन का उद्घाटन ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने दीप जलाकर किया। उद्घाटन सत्र का शीर्षक ‘युवा प्रवासी भारतीय दिवस’ था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मालदीव के रक्षा मंत्री से भेंट

8 से 10 जनवरी तक 3 दिन के भारत दौरे पर आए मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इस दौरान दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच मालदीव की सेना को हथियार और बाकी डिफेंस उपकरण देने, जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज और डिफेंस प्रोजेक्ट्स जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। भारत प्रवास के दौरान घासन गोवा और मुंबई भी जाएंगे। चीन समर्थक माने जाने वाले मुहम्मद मुइज्जु नवंबर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति बने थे। राष्ट्रपति बनने के एक साल बाद मुइज्जु भारत के दौरे पर आए और कहा कि भारत से संबंध मालदीव के लिए महत्वपूर्ण हैं।

भारतीय युद्धपोत INS तुशील की पहली पोर्ट विजिट हुई

भारतीय नौसेना के सबसे नए गाइडेड मिसाइल युद्धपोत INS तुशील ने 7 जनवरी को अपनी पहली पोर्ट विजिट पूरी कर ली है। INS तुशील पश्चिम अफ्रीकी देश सेनेगल के डकार बंदरगाह पर पहुंचा और 3 दिन तक डकार में रहा। शिप जब डकार पहुंचा तो वहां मौजूद 150 भारतीयों ने इसका स्वागत किया। साथ ही एक जॉइंट योग सेशन भी आयोजित किया गया। इस दौरान शिप ने सेनेगल की नेवी के जहाज PHM नियानी के साथ मिलकर पैसेज एक्सरसाइज भी की।

ट्रम्प ने कनाडा को अमेरिका में मिलाने की पेशकश की

6 जनवरी को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ट्रम्‍प ने कनाडा को USA का हिस्‍सा दिखाते हुए नक्शा जारी किया। 2015 से कनाडा के पीएम ट्रूडो की सरकार का कार्यकाल अक्टूबर 2024 तक था। उन्होंने कहा कि वह अगले चुनाव के लिए अच्छा विकल्प नहीं थे। इस बीच अमेरिका के भावी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा को अमेरिका में मिलाने की पेशकश की। इसके लिए उन्होंने कनाडा पर सैन्य कार्रवाई के बजाय आर्थिक प्रतिबंध लगाने की बात कही थी। उनके इस बयान का ट्रूडो ने विरोध किया था। अब ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर USA का नया नक्शा जारी किया है। इसमें USA के 51वें राज्य के तौर पर कनाडा को दिखाया गया है।

घाना में जॉन ड्रामानी महामा ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली

घाना में जॉन ड्रामानी महामा ने पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद राष्ट्रपति पद की शपथ ली। महामा ने अपने संबोधन में कहा कि यह शपथ ग्रहण घाना के इतिहास में एक नया अध्याय है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अच्छे वेतन वाली नौकरियाँ सृजित करने के लिए निजी क्षेत्र के साथ मजबूत साझेदारी को बढ़ावा देगी। श्री महामा इससे पहले वर्ष 2012 से 2017 तक घाना के राष्ट्रपति रहे हैं।

मराठी-भाषा को सरकारी-संकल्प जारी कर आधिकारिक तौर पर शास्त्रीय-भाषा का दर्जा दिया गया

मराठी भाषा को सरकारी संकल्प जारी कर आधिकारिक तौर पर शास्त्रीय भाषा का दर्जा दे दिया गया है। महाराष्ट्र के मराठी भाषा मंत्री उदय सामंत ने दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। श्री शेखावत ने उनको औपचारिक रूप से सरकारी संकल्‍प सौंपा। श्री सामंत ने कहा कि यह महाराष्ट्र के लोगों और विश्‍व के मराठी भाषी लोगों के लिए एक सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और केन्‍द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को इसके लिए धन्यवाद दिया। इसके अलावा, उन्होंने घोषणा की कि महाराष्ट्र सरकार जल्द ही केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव सौंपेगी। इसमें नियमों के अनुसार शास्त्रीय भाषा को मिलने वाले लाभों को रेखांकित किया जाएगा।

महाकुंभ को समर्पित आकाशवाणी और दूरदर्शन के विशेष गीतों का सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया लोकार्पण

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में महाकुंभ को समर्पित आकाशवाणी और दूरदर्शन के दो विशेष गीतों का लोकार्पण किया। आकाशवाणी की विशेष संगीत रचना और गीतात्मक प्रस्तुति महाकुंभ के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व का परिचायक है। इस गीत को रतन प्रसन्ना ने गाया है और संगीत संतोष नाहर और रतन प्रसन्ना का है। आकाशवाणी की मधुर प्रस्तुति में महाकुंभ की शाश्वत परंपराओं और पवित्रता के महात्‍म्‍य को व्‍यक्‍त किया गया है। इससे श्रोताओं में भक्ति और गर्व की भावना पैदा होती है। दूरदर्शन द्वारा निर्मित थीम गीत “महाकुंभ है” को पद्मश्री कैलाश खेर ने गाया है। इसमें भक्ति, उत्सव की भावना और महाकुंभ के जीवंत सांस्कृतिक सार समाहित है।

आईबीडी- इंडिया एआई ने भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता को अपनाने और विकसित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ सहमति पत्र पर किए हस्ताक्षर

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के अंतर्गत स्वतंत्र व्यापार प्रभाग- आईबीडी- इंडिया एआई ने भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता को अपनाने और विकसित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस बारे में हुए समझौतों के अंतर्गत माइक्रोसॉफ्ट और इंडिया एआई 2026 तक छात्रों, शिक्षकों, निर्माण संस्‍थानों, सरकारी अधिकारियों और महिला उद्यमियों सहित पांच लाख व्यक्तियों को प्रशिक्षण देंगे। वे ग्रामीण एआई नवाचार को बढ़ावा देने तथा हैकथॉन, समुदाय-निर्माण समाधानों और एआई बाज़ार के माध्यम से एक लाख एआई इनोवेटर्स और डेवलपर्स के सहयोग के लिए एआई कैटालिस्ट नामक एक विशेष एआई केंद्र भी स्थापित करेंगे। वे 20 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए 10 राज्यों में 20 राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों में एआई उत्पादकता प्रयोगशालाओं का निर्माण करेंगे। इसके अंतर्गत 200 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में मूलभूत एआई पाठ्यक्रमों के साथ एक लाख छात्रों को सशक्त बनाने के लिए सहयोग मिलेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने अगले दो वर्षों में भारत में क्लाउड और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर में 3 सौ करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की थी जिसमें नए डेटा सेंटर की स्थापना भी शामिल है। माइक्रोसाफ्ट ने 2030 तक एक करोड़़ लोगों को एआई में कुशल बनाने की भी घोषणा की।

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कांडला में दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण में कई परियोजनाओं का किया शुभारंभ

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ने कांडला में दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण में कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। श्री सोनोवाल ने दीनदयाल बंदरगाह पर ग्रीन हाइड्रोजन उत्कृष्टता केंद्र की आधारशिला रखी और अपशिष्ट रीसाइक्लिंग संयंत्र और केंद्रीय विद्यालय के नये भवन सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कांडला बंदरगाह पर 57 हजार करोड़ रुपये की दो नई परियोजनाओं के निर्माण की घोषणा की। इसमें 27 हजार करोड़ रुपये की खाड़ी के बाहर नया मेगा टर्मिनल बंदरगाह और 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से जहाज निर्माण परियोजना शामिल है।

निफ्ट ने भारत का पहला एआई और ईआई संचालित फैशन पूर्वानुमान मंच ‘विज़नेक्स्ट’ का किया उद्घाटन

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान-निफ्ट ने कपड़ा आयुक्त रूप राशि और निफ्ट निदेशक डॉ. शर्मिला राव की उपस्थिति में भारत का पहला एआई और ईआई संचालित फैशन पूर्वानुमान मंच ‘विज़नेक्स्ट’ का उद्घाटन किया। मंत्रालय के अंतर्गत ‘विज़नेक्स्ट प्रयोगशाला’ भारत के फैशन और खुदरा बाजार के लिए अनुसंधान और ट्रेंड का पुर्वानुमान लगायेंगे। कृत्रिम बुद्धिमत्ता-एआई और भावनात्मक बुद्धिमत्ता -ईआई को मिलाकर विज़नेक्स्ट ने भारतीय बाजार को ध्‍यान में रखकर विशेष रूप से तैयार एक स्वदेशी पूर्वानुमान प्रणाली विकसित की है।

अंजू बॉबी जॉर्ज एएफआई एथलीट आयोग की अध्यक्ष नियुक्त, नीरज चोपड़ा सबसे प्रमुख पुरुष सदस्य

लंबी कूद की महान खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज को बुधवार को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के नौ सदस्यीय एथलीट आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जिसमें छह महिलाएं हैं और भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा सबसे प्रमुख पुरुष सदस्य हैं। नए पैनल में अन्य महिलाएं धावक ज्योतिर्मयी सिकदर, डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पूनिया, बाधा दौड़ खिलाड़ी एमडी वलसम्मा, स्टीपलचेज़र सुधा सिंह और धावक सुनीता रानी हैं। 2003 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अंजू एएफआई में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं। ये सभी महिलाएं सेवानिवृत्त हैं और उनका शामिल होना एएफआई की अपनी व्यवस्था में लैंगिक समानता की खोज में एक उल्लेखनीय मील का पत्थर है। पिछले आयोग में चार महिलाएँ थीं।

केंद्र ने एआई-संचालित 5-G आरएएन प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए एआई टच के वित्त पोषण को मंजूरी दी

केंद्र सरकार ने एआई-संचालित 5-G आरएएन प्लेटफॉर्म को विकसित करने के लिए एआई टच को वित्त पोषण की मंजूरी दे दी है। यह परियोजना 5-G नेटवर्क में परिचालन दक्षता लाएगी। इसमें आरएएन इंटेलिजेंट कंट्रोलर (आरआईसी), सर्विस मैनेजमेंट एंड ऑर्केस्ट्रेशन (एसएमओ) और नेटवर्क डेटा एनालिटिक्स फंक्शन (एनडब्ल्यूडीएएफ) मॉड्यूल शामिल हैं। इसके कार्यान्वयन की देख-रेख सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) करेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टच एलएलपी को 5-जी आरएएन (रेडियो एक्सेस नेटवर्क) के घटकों को विकसित करने के लिए दूरसंचार विभाग की योजना के तहत वित्त पोषण प्रदान किया गया है।

असम के ​उमरंगसो​ क्षेत्र की कोयला खदान में पानी भरने के कारण अनेक मजदूर फंसे

भारतीय ​नौसेना ने असम के दीमा हसाओ जिले के एक दूरदराज के औद्योगिक शहर ​उमरंगसो में फंसे खनिकों को बचाने में सहायता के लिए एक विशेष टीम को तैनात किया है। इस टीम में एक अधिकारी और 11 नाविक हैं, जिसमें ​अत्यधिक प्रशिक्षित क्लीयरेंस डाइवर्स शामिल हैं​।​ यह टीम गहरे पानी में गोता लगाने और बचाव कार्यों में कुशल है​। बता दें कि असम के ​उमरंगसो​ क्षेत्र की कोयला खदान में ​6 जनवरी को पानी भरने के कारण अनेक मजदूर फंस गए। प्रशासन ने घटना के तुरंत बाद राहत कार्य तेज कर दिए। खदान से 10 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया, ​लेकिन कम से कम 12 मजदूर के अभी तक फंसे होने की सूचना है।​

लखनऊ और बड़ौदा में होगी विमेंस प्रीमियर लीग

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन के लिए BCCI ने 2 वेन्यू फाइनल कर लिए हैं। बड़ौदा और लखनऊ में 5 टीमों के बीच सभी मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 6 या 7 फरवरी से शुरू हो सकता है। बड़ौदा में सेकेंड फेज के मैच होंगे, जिनमें क्वालिफायर और फाइनल भी शामिल हैं। BCCI ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) को उनके ग्राउंड पर मैच कराने की जानकारी दे दी है।

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल ने 38 साल की उम्र में की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल ने 38 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। गुप्टिल का करियर करीब 14 साल का रहा। इस दौरान उन्होंने 367 मैचों में 23 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ 14 हजार से ज्यादा रन बनाए। गुप्टिल ने अपने कैरियर में 198 एकदिवसीय, 122 टी-20 और 47 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती मुकाबला खेला था। अपने रिटायरमेंट पर गुप्टिल ने कहा कि न्यूजीलैंड के लिए खेलना हमेशा से मेरा सपना रहा है और मैं अपने देश के लिए खेलकर बेहद भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस करता हूं। गुप्टिल के नाम वनडे विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है। 2015 विश्व कप में उन्होंने 163 गेंदों पर नाबाद 237 रनों की पारी खेली थी। टेस्ट में उन्होंने 2 हजार 586 रन बनाए।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Home

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.