Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

26 August 2023

राष्ट्रपति ने दादी प्रकाशमणि की स्मृति में डाक टिकट जारी किया

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व प्रमुख दादी प्रकाशमणि की स्मृति में एक डाक टिकट जारी किया। यह डाक टिकट दादी प्रकाशमणि की 16 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर संचार मंत्रालय के डाक विभाग की 'माई स्टैम्प' पहल के अंतर्गत जारी किया गया। 25 अगस्त 2007 को दादी प्रकाशमणिजी का देहावसान हुआ था।

ग्रीस की राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से विभूषित किया

ग्रीस की राष्ट्रपति सुश्री कतेरीना सकेलारोपोलू ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से विभूषित किया। द ऑर्डर ऑफ ऑनर की स्थापना 1975 में की गई थी। सितारे के आमुख पर देवी अथेना का मुख अंकित है। इसके साथ ‘‘ओनली द राइचस् शुड बी ऑनर्ड’’ (केवल सत्यनिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान हो) इबारत उकेरी हुई है। ग्रीस के राष्ट्राध्यक्ष उन प्रधानमंत्रियों और प्रसिद्ध हस्तियों को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से विभूषित करते हैं, जिन्होंने विशिष्ट पदों पर रहते हुए ग्रीस की स्थिति में वृद्धि करने में योगदान किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत और ग्रीस वर्ष 2030 तक द्विपक्षीय व्‍यापार दोगुना करने पर सहमत

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत और ग्रीस वर्ष 2030 तक द्विपक्षीय व्‍यापार दोगुना करने पर सहमत हो गए हैं। एथेंस में ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मिट्सोटाकिस के साथ संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपसी व्‍यापार तेजी से बढ रहा है और आने वाले वर्षों में इसे और बढाया जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने भागीदारी को महत्‍वपूर्ण बनाने का निर्णय लिया है। ग्रीस के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और ग्रीस के संबंधों में काफी प्रगति हुई है और दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग की व्‍यापक संभावनाएं हैं। पिछले 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली ग्रीस यात्रा है। इससे पहले श्री मोदी दक्षिण अफ्रीका से ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंचे। दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और भारत के संबंधों को सुदृढ करने के लिए कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने यात्रा के दौरान ग्रीस के प्रधानमंत्री की पत्‍नी को मेघालय की शॉल उपहार स्‍वरूप दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने यात्रा के दौरान ग्रीस के प्रधानमंत्री की पत्‍नी को मेघालय की शॉल उपहार स्‍वरूप दी है। मेघालय की शॉल का समृद्ध इतिहास है। ये मूल रूप से खासी और जयंतिया राजशाही परिवारों के लिए बुनी जाती थी, जो इसे शक्ति और रुतबे का प्रतीक मानते थे। ये शॉल पारम्‍परिक अवसरों तथा त्‍योहारों पर ओढी जाती थी। इसकी बुनाई और रंग राजशाही परिवार की संपदा और प्रतिष्‍ठा का प्रतिबिंब हुआ करता था।

इनवॉयस प्रोत्साहन योजना ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ का शुभारंभ 1 सितंबर, 2023 से

केंद्र सरकार ग्राहकों की सभी खरीद के लिए बिल मांगने की प्रथा को प्रोत्साहित करने के लिए 'मेरा बिल मेरा अधिकार' नाम से एक इनवॉयस प्रोत्साहन योजना शुरू कर रही है। यह योजना राज्य सरकारों के साथ मिलकर संचालित की जा रही है। योजना के अंतर्गत हर तिमाही में 1-1 करोड़ रुपये के 2 बंपर पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रत्येक महीने 10 हजार रुपये के पुरस्कार मूल्य वाले 800 लकी ड्रॉ और 10 लाख रुपये के पुरस्कार वाले 10 ड्रॉ भी होंगे। न्यूनतम 200 रुपये मूल्य वाले बिल मोबाइल ऐप 'मेरा बिल मेरा अधिकार' या वेब पोर्टल 'web.merabill.gst.gov.in' पर अपलोड किए जा सकते हैं। प्रायोगिक रूप से यह योजना 1 सितंबर, 2023 को शुरू होगी। आरंभ में इसे पुद्दुचेरी, दादरा नगर हवेली, दमण-दीव और असम, गुजरात तथा हरियाणा राज्यों में शुरू किया जाएगा।

टेली-लॉ और न्याय बंधु एप्‍स को एकीकृत करने वाला टेली-लॉ - 2.0 लॉन्च

विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नई दिल्ली में न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए टेली-लॉ और न्याय बंधु एप्‍स को एकीकृत करने वाला टेली-लॉ - 2.0 लॉन्च किया। इस एकल प्रवेश द्वार के माध्‍यम से नागरिक, पंजीकरण, कानूनी सलाह, कानूनी सहायता और कानूनी प्रतिनिधित्व तक पहुंच प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर श्री मेघवाल ने कहा कि टेली-लॉ के लाभार्थियों की संख्या 50 लाख तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विधि विशेषज्ञों से नि:शुल्क सेवा देने का आह्वान किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी नागरिक आवश्यक कानूनी सहायता से वंचित न रह सके।

भारत का पहला कार्बन नेगेटिव गैरीसन

पुणे, महाराष्ट्र में कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग (CME) ने हाल ही में 5-मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र के कार्यान्वयन के माध्यम से भारत के पहले कार्बन-नेगेटिव गैरीसन के रूप में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, जिससे इसकी कुल सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 7 मेगावाट हो गई है। लगभग 6.5 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष की राजकोषीय बचत के अलावा CME में उत्पन्न बिजली को पुणे में विभिन्न रक्षा प्रतिष्ठानों में वितरित किया जाता है, जो 'राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम' को साकार करने और पारंपरिक थर्मल पावर प्लांटों पर निर्भरता को कम करने में योगदान देता है। वर्ष 1948 में सशस्त्र बलों के लिये एक प्रमुख संस्थान के रूप में स्थापित CME भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और विदेशी समकक्षों के कर्मियों को प्रशिक्षित करता है।

भारतीय नौसेना के लिए पांच बेडा सहायक जहाजों की खरीद के लिए हिन्‍दुस्‍तान शिपयार्ड लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्‍ताक्षर

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए पांच बेडा सहायक जहाजों की खरीद के लिए विशाखापट्टनम में हिन्‍दुस्‍तान शिपयार्ड लिमिटेड - एच.एस.एल. के साथ अनुबंध पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इस पर लगभग 19 हजार करोड रुपये की लागत आएगी। इन जहाजों का डिजाइन और निर्माण देश में ही एच.एस.एल. द्वारा किया जाएगा। इससे रक्षा निर्माण में आत्‍मनिर्भरता का लक्ष्‍य हासिल करने में मदद मिलेगी। सुरक्षा पर मंत्रिमंडल की समिति ने 16 अगस्‍त को बैठक के दौरान इन जहाजों की खरीद को स्‍वीकृति दी थी। यह बेडा सहायक जहाज समुद्र में कार्यरत भारतीय नौसेना जहाजों को ईंधन, जल और हथियारों की आपूर्ति करेंगे। इससे नौसेना के जहाज बिना बंदरगाह पहुंचे लंबी अवधि के लिए कार्य कर सकेंगे। 44 हजार टन के यह बेडा सहायक जहाज किसी भारतीय शिपयार्ड में बनने वाले अपनी तरह के पहले जहाज हैं। इस परियोजना से आठ वर्ष की अवधि के लिए एक सौ 68 लाख 80 हजार श्रम दिवसों का रोजगार सृजित होगा। इन जहाजों के निर्माण से भारतीय जहाज निर्माण उद्योग के लिए नये आयाम खुलेंगे तथा सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम सहित संबंधित उद्योगों की भागीदारी को प्रोत्‍साहन मिलेगा।

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मान्यम में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मान्यम जिले के सालुरु में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस विश्वविद्यालय से आंध्र प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में शैक्षिक मानकों में सुधार होगा। उन्‍होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीतारामाराजू की निशानी के रूप में प्रसिद्ध पार्वतीपुरम मान्यम जिले में स्थित है। इसमें 24 शैक्षणिक पाठ्यक्रम, कौशल विकास, व्यावसायिक और रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रम, जनजातीय लोगों के व्यक्तिगत, सांस्कृतिक पर्यावरण विकास को बढ़ावा देने वाले अल्पकालिक पाठ्यक्रम शामिल हैं।

इंफोसिस ने महिला टेनिस चैंपियन इगा स्वियाटेक को बनाया ब्रांड एंबेसडर

खेल और प्रौद्योगिकी की दुनिया को और आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम में, परामर्श और डिजिटल सेवाओं में वैश्विक नेता, इंफोसिस ने महिला टेनिस वर्ल्ड नंबर 1, इगा स्विएटेक के साथ बहु-वर्षीय साझेदारी की घोषणा की है। यह सहयोग स्वियाटेक को इंफोसिस के वैश्विक ब्रांड एंबेसडर के रूप में स्थापित करता है, जिसमें डिजिटल नवाचार को बढ़ावा देने और दुनिया भर में महिलाओं को प्रेरित करने पर महत्वपूर्ण ध्यान दिया गया है। यह घोषणा इंफोसिस द्वारा टेनिस दिग्गज राफेल नडाल को इसी प्रतिष्ठित भूमिका के लिए साइन करने के बाद आई है, जिससे टेनिस उत्कृष्टता और तकनीकी प्रगति दोनों के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता मजबूत हुई है।

पीएम-डिवाइन और पूर्वोत्तर विशेष अवसंरचना विकास योजनाएँ

हाल ही में पूर्वोत्तर भारत के विकास को बढ़ावा देने के लिये डिज़ाइन की गई पूर्वोत्तर क्षेत्र हेतु प्रधानमंत्री विकास पहल (Prime Minister's Development Initiative for North Eastern Region- PM-DevINE) में क्षेत्र की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं के अनुरूप महत्त्वपूर्ण संशोधन किये गए हैं। ये नए दिशा-निर्देश 12 अक्तूबर, 2022 से प्रभावी सभी पीएम-डिवाइन परियोजनाओं को नियंत्रित करते हैं। इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (Ministry of Development of the North Eastern Region- MDoNER) 15वें वित्त आयोग की शेष अवधि (2022-2026) के दौरान कैबिनेट द्वारा अनुमोदित पूर्वोत्तर विशेष अवसंरचना विकास योजना (North East Special Infrastructure Development Scheme- NESIDS) को लागू करने के लिये नए योजना दिशा-निर्देश जारी करता है।

विपुल रिखी द्वारा लिखित “द लाइफ, विजन एंड सॉन्ग्स ऑफ कबीर” नामक पुस्तक

हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित और लेखक-गायक विपुल रिखी द्वारा लिखित पुस्तक, “ड्रंक ऑन लव: द लाइफ, विजन एंड सॉन्ग्स ऑफ कबीर”, 15वीं सदी के कवि को प्रस्तुत करती है, जैसा कि लोकप्रिय कल्पना में उनका वर्णन, उद्धरण और प्यार किया गया है। एक नई पुस्तक का उद्देश्य लोकप्रिय किंवदंतियों, उनकी दृष्टि और उनकी कविता के माध्यम से रहस्यवादी कवि कबीर के जीवन को चित्रित करना है, जिन्हें बड़े पैमाने पर उद्धृत और अनुवादित किया गया है।

RBI ने ट्विन सिटीज़ को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक और क्रांति को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक के एकीकरण को दी मंजूरी

हाल के एक विकास में, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने क्रांति को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड के साथ ट्विन सिटीज़ को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड के स्वैच्छिक समामेलन को अपनी मंजूरी दे दी है। समामेलन योजना 23 अगस्त 2023 से प्रभावी होने वाली है। यह निर्णय, जैसा कि केंद्रीय बैंक की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है, सहकारी शहरी बैंकों के एकीकरण में एक महत्वपूर्ण कदम है।

HDFC बैंक ने मैरियट के साथ लॉन्च किया भारत का पहला को-ब्रांडेड होटल क्रेडिट कार्ड

भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक, HDFC बैंक ने ‘मैरियट बोनवॉय एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड’ का अनावरण करने के लिए मैरियट इंटरनेशनल द्वारा प्रशंसित यात्रा कार्यक्रम मैरियट बोनवॉय के साथ साझेदारी की है। यह अग्रणी को-ब्रांडेड होटल क्रेडिट कार्ड, भारत में अपनी तरह का पहला, प्रतिष्ठित डाइनर्स क्लब प्लेटफॉर्म पर संचालित होता है, जो डिस्कवर ग्लोबल नेटवर्क का एक हिस्सा है, और देश में यात्रा कार्ड को पुरस्कृत करने के लिए नए मानकों को स्थापित करने की इच्छा रखता है।

भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट 8.5% रहने का अनुमान: ICRA

रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) ने भारत की इकॉनमी ग्रोथ अच्छी रहने वाली है। रेटिंग एजेंसी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में जीडीपी ग्रोथ बढ़कर 8.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। रेटिंग एजेंसी ने देश के केंद्रीय बैंक (RBI) के अनुमान से अधिक ग्रोथ रहने की उम्मीद की है। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अप्रैल-जून, 2023 की तिमाही में देश की जीडीपी 8.1 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है , जबकि रेटिंग एजेंसी इक्रा ने 8.5 फीसदी का अनुमान दिया है।

विश्व मंच पर भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता हुई निलंबित

भारत के कुश्ती के शासकीय नियंत्रक संगठन, भारतीय कुश्ती फेडरेशन (WFI) को विवादों के कारण और महत्वपूर्ण चुनावों की देरी में चल रहे विवाद की वजह से यूनाइटेड वर्ल्ड व्रेस्लिंग (UWW) द्वारा निलंबित किया गया है। इस निलंबन के परिणामस्वरूप, आगामी विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय कुश्तीकारी भारतीय ध्वज के तहत प्रतियोगिता नहीं कर सकेंगे। बजाय इसके, वे ओलंपिक क्वालिफाइंग विश्व चैम्पियनशिप में ‘न्यूट्रल खिलाड़ियों’ के रूप में भाग लेंगे।

अब दृष्टिबाधित लोग भी कर सकेंगे निशानेबाजी

आधुनिक प्रौद्योगिकी की सहायता से अब दृष्टिबाधित लोग भी निशानेबाजी कर सकेंगेजर्मनी ने दृष्टिबाधित लोगों के लिए एक उपकरण विकसित किया है। इस उपकरण को पुणे में दृष्टिबाधित लोगों को दिया गया है। यह उपकरण दृष्टिबाधित निशानेबाजों के लिए लक्ष्य देखने का काम करेगा। जब दृष्टिबाधित लोग मुख्य घेरे के करीब आते हैं तो यह उपकरण उन्हें एक संकेत भेजता है। यह उपकरण अब दृष्टिबाधित एथलीटों को एक और विश्व स्तरीय खेल में भाग लेने में सहायता देगा।

भारतीय महिला दृष्टि बाधित क्रिकेट टीम ने विश्‍व खेलों के फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रचा

इंग्‍लैंड के बर्मिंघम में अंतर्राष्‍ट्रीय दृष्टिबाधित खेल संघ के विश्‍व खेलों में भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने स्‍पर्धा के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। फाइनल में भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में भारत ने 8 विकेट से मैच जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में भारत ने 185 रन से जीत दर्ज की।

विश्‍व एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में भाला फेंक खिलाडी नीरज चोपडा ने पेरिस ओलिम्पिक्‍स के लिए क्‍वालीफाई किया

हंगरी के बुडापेस्‍ट में विश्‍व एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने फाइनल राउंड के लिए क्‍वालीफाइ कर लिया है। साथ ही नीरज ने अगले वर्ष होने वाले पेरिस ओलिम्पिक्‍स के लिए भी क्‍वालीफाइ कर लिया है। नीरज ने क्वालीफाइंग राउंड में 88 दशमलव सात-सात मीटर की दूरी तक भाला फेंका। नीरज के अलावा डी. पी. मनु और किशोर जेना ने भी फाइनल राउंड के लिए क्‍वालीफाइ कर लिया है।

निशानेबाजी विश्‍व चैंपियनशिप में

अजरबेजान का बाकू में निशानेबाजी विश्‍व चैंपियनशिप में महिलाओं की 50 मीटर पिस्‍टल टीम स्‍पर्धा में टियाना, साक्षी, सूर्यवंशी और किरणदीप कौर की टीम ने स्‍वर्ण पदक जीता। स्‍पर्धा के व्‍यक्तिगत वर्ग में टियाना ने कांस्‍य पदक प्राप्‍त किया। पुरूषों की 50 मीटर पिस्‍टल टीम स्‍पर्धा में भारत को कांस्‍य पदक मिला। स्‍पर्धा के व्‍यक्तिगत वर्ग में रविन्‍द्र सिंह तीसरे स्‍थान पर रहे। चैंपियनशिप में भारत छह स्‍वर्ण और आठ कांस्‍य सहित 14 पदक जीतकर दूसरे स्‍थान पर है। 15 स्‍वर्ण पदक जीतकर चीन शीर्ष पर बना हुआ है। अमरीका तीसरे स्‍थान पर आ गया है।

कुश्ती आइकन और WWE हॉल ऑफ फेमर टेरी फंक का निधन

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के अग्रणी और WWE हॉल ऑफ फेमर टेरी फंक का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। फंक का पांच दशकों (1965 से 2017) तक एक दिलचस्प और उल्लेखनीय करियर था। वह अपनी कट्टर शैली, अपने करिश्मे और व्यवसाय के प्रति अपने जुनून के लिए जाने जाते थे। 79 वर्षीय दिवंगत को उनके लंबे समय के दोस्त और प्रतिद्वंद्वी, डस्टी रोड्स द्वारा 2009 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। 2021 में उन्हें इंटरनेशनल प्रोफेशनल रेसलिंग हॉल ऑफ फेम से भी सम्मान मिला।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.