Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

18 September 2024

राष्ट्रपति ने 8वें भारत जल सप्ताह का उद्घाटन किया

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में 8वें भारत जल सप्ताह का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का विषय “समावेशी जल विकास और प्रबंधन के लिए भागीदारी और सहयोग” है और यह विषय ग्रामीण भारत में स्थायी जल कार्यप्रणालियों को आगे बढ़ाने की पंचायती राज मंत्रालय की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। राष्ट्रपति ने कहा कि पृथ्वी पर उपलब्ध कुल जल का मात्र 2.5 प्रतिशत ही मीठा जल है। उसमें से भी मात्र एक प्रतिशत ही मानव उपयोग के लिए उपलब्ध है। विश्व के जल संसाधनों में भारत की हिस्सेदारी चार प्रतिशत की है। हमारे देश में उपलब्ध जल का लगभग 80 प्रतिशत कृषि क्षेत्र में उपयोग किया जाता है। कृषि के अलावा बिजली उत्पादन, उद्योग और घरेलू जरूरतों के लिए जल की उपलब्धता आवश्यक है। जल संसाधन सीमित हैं। जल के कुशल उपयोग से ही सभी को जल की आपूर्ति संभव है। राष्ट्रपति ने कहा कि वर्ष 2021 में सरकार ने 'कैच द रेन - व्हेयर इट फॉल्स व्हेन इट फॉल्स' के संदेश के साथ एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन और जल प्रबंधन के अन्य महत्वपूर्ण लक्ष्यों को प्राप्त करना है। पंचायती राज मंत्रालय 8वें भारत जल सप्ताह और प्रदर्शनी में भागीदार के रूप में शामिल हो रहा है।

पीएम मोदी ने ओडिशा सरकार की ‘सुभद्रा योजना’ का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को ओडिशा सरकार की महिला-केंद्रित योजना 'सुभद्रा योजना' का शुभारंभ किया। इसके अलावा पीएम ने राज्य में 3,800 करोड़ रुपए से अधिक की रेलवे और नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का अनावरण किया। सुभ्रद्रा योजना का नाम भगवान जगन्नाथ और भगवान बलभद्र की बहन सुभद्रा के नाम पर रखा गया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार 21-60 साल की महिलाओं को 2024-25 और 2028-29 के बीच 5 साल के दौरान 50,000 रुपए देगी। हर साल 10,000 रुपए दो किस्तों में सीधे उनके खातों में जमा की जाएगी। इस योजना में 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को जोड़ने की उम्मीद है। सुभद्रा योजना के बाद PM मोदी ने 10 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में फंड ट्रांसफर किए। साथ ही देशभर के 2,800 करोड़ रुपए के रेलवे प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया। उन्होंने 1,000 करोड़ रुपए से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। मोदी ने 14 राज्यों के प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत लगभग 10 लाख लाभार्थियों को मदद राशि की पहली किस्त भी जारी की। इसके अलावा उन्होंने पीएम आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) के 26 लाख लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियां सौंपी। मोदी ने प्रधानमंत्री आवास+2024 ऐप भी लॉन्च किया। साथ ही आवास योजना-शहरी 2.0 के लिए ऑपरेशन गाइडलाइन भी लॉन्च की।

शिक्षा मंत्री आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी

केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा। इस पर विधायकों ने सहमति जताई। दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने अगले मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के नाम का ऐलान किया। इसी हफ्ते नए CM और कैबिनेट का शपथ ग्रहण भी होगा। 26 और 27 सितंबर को 2 दिन का विधानसभा सत्र बुलाया गया है। आतिशी के पास अभी शिक्षा, टूरिज्म, पीडब्ल्यूडी, संस्कृति, महिला बाल विकास जैसे अहम मंत्रालय हैं। 13 सितंबर को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2025 में खत्म हो रहा है। दिल्ली सरकार के पास चुनाव में सिर्फ 5 महीने ही बचे हैं।

IPS मनोज कुमार वर्मा कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर होंगे

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अफसर मनोज कुमार वर्मा कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। कोलकाता केस में डॉक्टरों के आंदोलन के बीच ममता सरकार ने 17 सितंबर को यह फैसला लिया है। सरकार ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर के पद से विनीत कुमार गोयल की छुट्टी कर दी है। विनीत गोयल का तबादला कर उन्हें एसटीएफ का एडीजी बनाया गया है। कोलकाता पुलिस के नए कमिश्नर मनोज वर्मा 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मनोज को तेजतर्रार पुलिस अफसर माना जाता है। उन्हें सीएम ममता बनर्जी के पसंदीदा पुलिस अफसरों में गिना जाता है। इससे पहले मनोज एडीजी और आईजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) के पद पर थे। अब ये जिम्मेदारी जावेद शमीम को दी गई है, जो 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं, कोलकाता पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए विनीत गोयल 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

केंद्र सरकार की बड़ी पहल, दिव्यांगों के लिए सिनेमा देखना होगा और आसान, ई-सिनेप्रमाण मॉड्यूल किया गया शुरू

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सिनेमा देखने को अधिक समावेशी और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब श्रवण बाधित और दृष्टिबाधित लोगों के लिए फिल्म थियेटरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों के सबटाइटल देना होगा। इस दिशा में कदम उठाते हुए ई-सिनेप्रमाण मॉड्यूल जारी किया है। आवेदक अब दिशा-निर्देशों में निर्दिष्ट अनुसार श्रवण और दृष्टिबाधित लोगों के लिए आवश्यक एक्सेसिबिलिटी सुविधाओं के साथ अपनी फिल्में लागू एवं जमा कर सकते हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन दिशा-निर्देशों के कार्यान्वयन के लिए प्रभावी तिथि 15 सितंबर 2024 निर्धारित की थी। यह दिशा-निर्देश व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए सिनेमा हॉल, मूवी थिएटरों में सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा प्रमाणित उन फीचर फिल्मों पर लागू होते हैं जिन्हें एक से अधिक भाषाओं में प्रमाणित किया जाना है।

कूनो नेशनल पार्क में चीता परियोजना के 2 साल पूरे

भारत के मध्य प्रदेश में श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में चीता परियोजना (Project Cheetah) को शुरू हुए 2 साल पूरे हो गए। देश की धरती पर विलुप्त हो चुके चीतों को एक बार फिर से बसाने की शुरुआत 17 सितंबर, 2022 की गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को नेशनल पार्क में छोड़ा था। इनमें 5 मादा और 3 नर चीते शामिल थे। इसके बाद फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीतों को लाया गया था। कुल 20 चीते में से आठ वयस्क चीते (तीन मादा और पांच नर) मर गए थे। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कुनो नेशनल पार्क में जंगली चीतों को छोड़े जाने का कदम भारत के वन्य जीवन एवं प्राकृतिक वास को पुनर्जीवित करने व उनमें विविधता लाने के उनके प्रयासों का हिस्सा है, चीता को 1952 में भारत से विलुप्त घोषित कर दिया गया था। गौरतलब हो आज चीतों की संख्या 24 हो गई है।

ऐश्वर्या राय ने SIIMA 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता

16 सितंबर को दुबई में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स यानी SIIMA 2024 आयोजित हुआ। इस दौरान ऐश्वर्या राय ने SIIMA 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का क्रिटिक्स अवॉर्ड जीता। ऐश्वर्या राय को 'पोन्नियन सेल्वन: II' में शानदार भूमिका के लिए अवॉर्ड दिया गया है। मणि रत्नम ने पोन्नियन सेल्वन: II फिल्म को डायरेक्ट किया है। ऐश्वर्या राय बच्चन ने ‘पोन्नियन सेल्वन: II’ में दोहरी भूमिकाएँ निभाईं, जिसमें उन्होंने नंदिनी और मंदाकिनी देवी दोनों का किरदार निभाया। मणिरत्नम द्वारा निर्देशित दो-भाग वाली यह फिल्म, कल्कि कृष्णमूर्ति के प्रसिद्ध तमिल उपन्यास ‘पोन्नियन सेल्वन’ का रूपांतरण है।

  1. बेस्ट फिल्म: जेलर
  2. बेस्ट एक्टर: चियान विक्रम, पोन्नियन सेल्वन II
  3. बेस्ट एक्ट्रेस: नयनतारा, अन्नपूर्णानी
  4. बेस्ट निर्देशक: नेल्सन दिलीपकुमार, जेलर

तेलंगाना के सुदूर वन क्षेत्र में पहला कंटेनर स्कूल खुला

तेलंगाना के मुलुगु जिले में 17 सितंबर को एक कंटेनर स्कूल का उद्घाटन किया गया। इस पहले कंटेनर स्कूल का उद्घाटन पंचायत राज और ग्रामीण विकास मंत्री दानसारी अनसूया (सीथक्का) ने किया। यह राज्य में कंटेनर में स्थापित किए जा रहे सरकारी स्कूल का पहला उदाहरण है। इसका उद्देश्य वन क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थानों के सामने आने वाली बुनियादी ढांचे संबंधी चुनौतियों का समाधान करना है। कंथानापल्ली जंगल में एक आदिवासी बस्ती बंगारुपल्ली में वर्तमान में एक झोपड़ी में एक स्कूल चल रहा है। वन क्षेत्रों में स्थायी इमारतों के निर्माण पर प्रतिबंध के कारण अधिकारी पारंपरिक स्कूल बनाने की अनुमति प्राप्त नहीं कर सके। इन चुनौतियों से निपटने के लिए मुलुगु विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री सीथक्का ने इस क्षेत्र में बच्चों की शिक्षा के लिए एक टिकाऊ और व्यावहारिक समाधान प्रदान करते हुए कंटेनर स्कूल स्थापित करने की पहल की। ​​कंटेनर स्कूल की स्थापना तकरीबन 3 लाख रुपए की लागत से की गई है।

भारत-रोमानिया के बीच राजनयिक-संबंधों के 75 साल पूरे होने के अवसर पर जारी किया गया संयुक्त स्मारक-टिकट

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भारत में रोमानिया की राजदूत डेनिएला-मारियाना सेजोनोव के साथ भारत-रोमानिया संयुक्त स्मारक टिकट जारी किया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि ये टिकट भारत और रोमानिया के बीच दोस्ती और सहयोग के गहरे संबंधों को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि ये टिकट दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के अवसर पर जारी किये गये हैं।

देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 शुरू

स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान शुरू हो रहा है। यह दो अक्‍तूबर तक चलेगा। इस वर्ष की थीम है स्‍वभाव स्‍वच्‍छता- संस्‍कार स्‍वच्‍छता। इस दौरान पर्यटन स्‍थलों, सार्वजनिक भवनों, व्‍यवसायिक क्षेत्रों, जल निकायों, चिडियाघरों, अभयारण्‍यों तथा सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों जैसे विभिन्‍न स्‍थलों पर श्रमदान और सामूहिक सहयोग से स्‍वच्‍छता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय और विभिन्‍न राज्‍य देशभर में अनेक गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं। इस वर्ष स्‍वच्‍छता अभियान तीन प्रमुख स्‍तंभो- स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान गतिविधि, स्‍वच्‍छता में जनभागीदारी और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर पर आधारित होगा। अभियान में नागरिकों के अलावा उद्योगों, गैर-सरकारी संगठनों, विकास संगठनों, शहरी स्‍थानीय निकायों, पंचायतों और विभिन्‍न हितधारकों को शामिल किया जाएगा। सभी राज्‍य, केंद्र शासित प्रदेश, मुख्‍य मंत्री, केंद्रीय मंत्रालय और स्‍थानीय निकाय राष्‍ट्रव्‍यापी स्‍वच्‍छता अभियान सुनिश्चित करने में भागीदारी करेंगे।

बुकर पुरस्कार 2024 के संभावित विजेताओं की घोषणा की गई

बुकर पुरस्कार 2024 के लिए संभावित विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। 55 साल के इतिहास में पहली बार महिलाओं की सबसे अधिक दावेदारी देखने को मिली है। कुल छह नामित लेखकों में से पांच नाम महिलाओं के हैं। संभावित लोगों की सूची में पूर्व बुकर फाइनलिस्ट मिस्टर एवरेट को “जेम्स” के लिए और राचेल कुशनर को “क्रिएशन लेक” नामित किया गया है। 50 हजार पाउंड के पुरस्कार के लिए अन्य फाइनलिस्ट में “ऑर्बिटल” के लिए ब्रिटेन की सामंथा हार्वे, “हेल्ड” के लिए कनाडा की ऐनी माइकल्स और “स्टोन यार्ड डिवोशनल” के लिए ऑस्ट्रेलिया की चार्लोट वुड शामिल हैं। अपनी पहली किताब “द सेफकीप” के लिए येल वैन डेर वूडेन को भी इस पुरस्कार के लिए चुना गया है, बुकर के लिए चुने जाने वाली ये पहली डच लेखिका हैं।

पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने ओलिंपिक पदक विजेता मनु भाकर को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने घोषणा की है कि निशानेबाजी में दो ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। हाल ही में पेरिस में संपन्न ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में निशानेबाजी में पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर एक मरीन इंजीनियर की बेटी हैं।

गति शक्ति विश्वविद्यालय और मोनाश विश्वविद्यालय ने रेलवे इंजीनियरिंग अनुसंधान और शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) ने नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते का उद्देश्य मोनाश रेलवे प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआरटी) के माध्यम से रेलवे इंजीनियरिंग में संयुक्त अनुसंधान, शिक्षा और कार्यकारी प्रशिक्षण में सहयोग की सुविधा प्रदान करना है। उन्नत तकनीकी रेलवे इंजीनियरिंग पर केंद्रित एक संयुक्त अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना के साथ-साथ भविष्य की औद्योगिक परियोजनाओं पर सहयोग के अवसरों का पता लगाया जाएगा जो दोनों पक्षों को पारस्परिक लाभ प्रदान करेगा और ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय रेलवे प्रणालियों को आगे बढ़ाएगा। संयुक्त शैक्षिक कार्यक्रम और कार्यकारी प्रशिक्षण एक अन्य महत्वपूर्ण सहयोग क्षेत्र होगा।

भारतीय हॉकी टीम ने 5वीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता

17 सितंबर को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल में भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 1-0 से हरा दिया है। इस मैच की शुरुआत में दोनों टीमों की तरफ से कोई भी गोल नहीं कर पाया था। फिर मैच खत्म होने के कुछ मिनट पहले ही भारत के लिए डिफेंडर जुगराज सिंह ने गोल किया। इसी गोल की वजह से भारतीय हॉकी टीम खिताब जीतने में सफल रही। यह फाइनल मुकाबला चीन के हुलुनबुइर में हुआ। इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। दूसरी ओर चीन की हॉकी टीम पहली बार एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी, मगर वो खिताब जीतने से चूक गई। भारतीय टीम ने इतिहास में सबसे ज्यादा 5 बार (मौजूदा सीजन मिलाकर) एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीते हैं। पुरुष हॉकी एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला सीजन 2011 में खेला गया था। तब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। इसके बाद भारतीय टीम ने 2013, 2018 और 2023 सीजन भी जीता है। 2018 में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता रही थी। एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में अब तक 8 सीजन (मौजूदा मिलाकर) हो चुके जिसमें 4 बार भारत, 3 बार पाकिस्तान और एक बार साउथ कोरिया ने खिताब जीता है।

भारत ने फ्रांस में विश्व कौशल प्रतियोगिता में 16 पदक अपने नाम किए

भारत ने फ्रांस के लियॉन में विश्व कौशल प्रतियोगिता में 16 पदक जीते हैं। असाधारण कौशल और विभिन्न ट्रेडों में अच्‍छे प्रदर्शन से भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्कृष्टता के 12 पदक हासिल किये हैं। पैटिसरी और कन्फेक्शनरी, उद्योग 4.0, होटल रिसेप्शन और नवीकरणीय ऊर्जा में भारत ने चार कांस्य पदक जीते हैं। इस आयोजन में 70 से अधिक देशों के 1400 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न कौशल श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा की।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.