Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

7 September 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ‘जल संचय जनभागीदारी पहल’ का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गुजरात के सूरत में ‘जल संचय जनभागीदारी पहल’ का शुभारंभ किया। गुजरात सरकार के नेतृत्व में जल संचय पहल की सफलता के आधार पर, जल शक्ति मंत्रालय राज्य सरकार के सहयोग से गुजरात में 'जल संचय जन भागीदारी' पहल शुरू कर रहा है। गुजरात सरकार ने जल से सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों, स्थानीय निकायों, उद्योगों और अन्य हितधारकों को संगठित करने का प्रयास किया है। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के तहत सामुदायिक भागीदारी से राज्यभर में लगभग 24,800 वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। ये पुनर्भरण संरचनाएं वर्षा जल संचयन को बढ़ाने और दीर्घकालिक जल स्थिरता सुनिश्चित करने में सहायक होंगी।

पंचायती राज मंत्रालय-यूनिसेफ ने सामाजिक परिवर्तन की प्रणालियों को मजबूत करने के लिए एलओआई पर किए हस्ताक्षर

पंचायती राज मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) भारत ने सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रणालियों को मजबूत बनाने और समुदायों को शामिल करने पर सहयोग करने के लिए एक आशय पत्र (LOI) पर हस्ताक्षर किए हैं। पंचायती राज मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। सरकार का यह प्रयास ग्रामीण नागरिकों को सूचित निर्णय लेने, सेवा वितरण में सुधार करने और शासन में पारदर्शिता बढ़ाने में सक्षम बनाएगा, जिससे ग्रामीण भारत को जोड़ने और अधिक समावेशी बनाने में योगदान मिलेगा। मंत्रालय ने एक बयान में बताया, पंचायती राज मंत्रालय और यूनिसेफ ने सामाजिक परिवर्तन की प्रणालियों को मजबूत बनाने के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय पदाधिकारियों तथा ग्रामीण समुदायों और मंत्रालय के बीच प्रभावी संचार के लिए एक दृढ़ व्‍यवस्‍था को स्थापित करते हुए उसे संस्थागत बनाना है। यह सहयोग नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के साथ बेहतर संचार को सक्षम बनाते हुए ग्रामीण नागरिकों को सेवाओं के वितरण में सुधार करके स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर प्रगति को गति देने में सहायता प्रदान करेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में दवा प्रतिरोधी टीबी के लिए नई छोटी और अधिक प्रभावी उपचार पद्धति शुरू करने को मंजूरी दी

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत बहु-दवा प्रतिरोधी टीबी (एमडीआर-टीबी) के लिए एक अत्यधिक प्रभावी और कम समय के उपचार विकल्प के रूप में बीपीएएलएम पद्धति शुरू करने को मंजूरी दी है। बीपीएएलएम उपचार पद्धति में चार दवाओं - बेडाक्विलाइन, प्रीटोमैनिड, लाइनजोलिड और मोक्सीफ्लोक्सासिन का संयोजन है। यह उपचार पद्धति पिछली एमडीआर-टीबी उपचार प्रक्रिया की तुलना में सुरक्षित, अधिक प्रभावी और उपचार का तेज विकल्प साबित हुई है। पारंपरिक एमडीआर-टीबी उपचार गंभीर दुष्प्रभावों के साथ 20 महीने तक चलते हैं। जबकि, बीपीएएलएम उपचार पद्धति दवा प्रतिरोधी टीबी को केवल छह महीने में ठीक कर सकती है और उपचार की सफलता दर भी उच्च है। भारत के 75,000 दवा प्रतिरोधी टीबी रोगी अब इस छोटी अवधि की उपचार पद्धति का लाभ उठा सकेंगे। अन्य लाभों के साथ, लागत में कुल मिलाकर बचत होगी। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी), जिसे पहले संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम (आरएनटीसीपी) के रूप में जाना जाता था। इसका उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों से पांच साल पहले 2025 तक भारत में टीबी के बोझ को रणनीतिक रूप से कम करना है। इस विजन को पहली बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मार्च 2018 में दिल्ली एंड टीबी समिट में व्यक्त किया था। 2020 में, आरएनटीसीपी का नाम बदलकर राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) कर दिया गया, ताकि 2025 तक भारत में टीबी को खत्म करने के भारत सरकार के उद्देश्य पर जोर दिया जा सके। 09 सितंबर, 2022 को, भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने नागरिकों से युद्ध स्तर पर जनभागीदारी की भावना से टीबी उन्मूलन की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने का आग्रह करने के लिए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) का शुभारंभ किया। निक्षय 2.0 पोर्टल (https://communitysupport.nikshay.in/) टीबी रोगियों के उपचार के परिणाम को बेहतर बनाने, 2025 तक टीबी को समाप्त करने की भारत की प्रतिबद्धता को पूरा करने में सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अवसरों का लाभ उठाने के लिए टीबी रोगियों को अतिरिक्त सहायता के संदर्भ में सुविधा प्रदान करता है। भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीबी प्रयोगशाला का नेटवर्क है।

सरकार ने विश्वस्य-ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी स्टैक का लोकार्पण किया

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई), भारत सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में एमईआईटीवाई के सचिव एस कृष्णन ने भौगोलिक रूप से वितरित अवसंरचना के साथ विभिन्न अनुमति प्राप्त ब्लॉकचैन आधारित अनुप्रयोगों का समर्थन करने के लिए डिज़ाइन किए गए ब्लॉकचेन-एज़-ए-सर्विस की पेशकश करने के लिए विश्वस्य-ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी स्टैक का लोकार्पण किया। इसके अलावा एमईआईटीवाई के सचिव ने एनबीएफलाइट-लाइटवेट ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म, प्रमाणिक – मोबाइल ऐप की उत्पत्ति की पुष्टि के लिए एक अभिनव ब्लॉकचेन-सक्षम समाधान और राष्ट्रीय ब्लॉकचेन पोर्टल का भी अनावरण किया। एमईआईटीवाई ने विश्वसनीय डिजिटल प्लेटफॉर्म का निर्माण करने के दृष्टिकोण के साथ अनुसंधान एवं अनुप्रयोग विकास को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय ब्लॉकचेन फ्रेमवर्क (एनबीएफ) की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य लोगों को अत्याधुनिक, पारदर्शी, सुरक्षित एवं विश्वसनीय डिजिटल सेवा प्रदान करना है।

भारत ने अग्नि 4 बैलिस्टिक मिसाइल का ओडिशा में एकीकृत परीक्षण रेंज से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया

ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल प्रक्षेपण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि प्रक्षेपण के दौरान सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया। यह प्रक्षेपण रणनीतिक बल कमान के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। यह प्रक्षेपण भारत की रक्षा क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक और मील का पत्‍थर है। इस वर्ष अप्रैल में भारत में ओडिशा तट के नजदीक अब्‍दुल कलाम द्वीप से नई पीढ़ी की परमाणु क्षमता से लैस अग्नि-प्रा‍इम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। रणनीतिक बल कमान ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ के साथ मिलकर इस परीक्षण का सफलतापूर्वक संचालन किया। भारत द्वारा विकसित अग्नि मिसाइल लंबी दूरी, परमाणु क्षमता से लैस, सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है। ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से दागी गई अग्नि-4 मिसाइल 1,000 किलोग्राम से लेकर 4,000 किलोमीटर तक पेलोड ले जा सकती है और इसे रोड-मोबाइल लॉन्चर से दागा जा सकता है। 2012 में अग्नि-4 ने 20 मिनट में 3,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की थी। अग्नि-4 मिसाइल को पहले अग्नि-2 प्राइम कहा जाता था। अग्नि मिसाइलों को डीआरडीओ ने डिजाइन और विकसित किया है। अग्नि-5 के साथ भारत की स्वदेशी रूप से विकसित मिसाइलों ने एक लंबा सफर तय किया है।

उत्तर प्रदेश सरकार वाराणसी में बनाएगी वैदिक-3डी संग्रहालय

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में वैदिक-3डी संग्रहालय के निर्माण की घोषणा की है। यह अत्याधुनिक संग्रहालय भारतीय ज्योतिष, खगोल विज्ञान और वैदिक साहित्य पर केंद्रित होगा। इसमें 16 संस्कारों, 64 कलाओं और 18 विद्याओं को विस्तृत रूप दिया जाएगा। ऋषि तुल्य आचार्यों के शोध एवं भारतीय नक्षत्र विद्या के दर्शन भी म्यूजियम में होंगे। संग्रहालय ऐतिहासिक सरस्वती भवन में संरक्षित दुर्लभ पांडुलिपियों को प्रदर्शित करेगा, जैसे कि “रास पंचाध्यायी”, श्रीमद्भागवत गीता और दुर्गासप्तशती, सभी पर जटिल रूप से उत्कीर्णन किया गया है और उन्हें स्वर्ण कलाकृति से सजाया गया है। इसका उद्देश्य ‘शास्त्रार्थ’ (आध्यात्मिक प्रवचन) की परंपरा को पुनर्जीवित करना और वैदिक साहित्य में ज्ञान को गहरा करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करना है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस में हुए शामिल

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्हें पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और दीपक बावरिया की मौजूदगी में पार्टी में शामिल किया गया। विनेश फोगाट हाल ही हुए पेरिस ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर है। वहीं बजरंग पूनिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को 2 गोल्ड मेडल दिलाए हैं। 2020 टोक्यो ओलिंपिक के बाद विनेश को बैन कर दिया गया था। WFI चुनाव के विवाद को लेकर विनेश फोगाट ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार लौटा दिया था। इसी साल पेरिस ओलिंपिक में फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाने की वजह से रेसलिंग छोड़ी। कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी। बजरंग पूनिया पद्मश्री पुरस्कार, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है। WFI चुनाव में विवाद को लेकर लौटाया था पद्मश्री पुरस्कार। इसी साल नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने बजरंग पूनिया को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है।

इमर्जिंग मार्केट्स इन्वेस्टेबल मार्केट सूचकांक में भारत ने चीन को पीछे छोड़ा

भारत ने मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल के इमर्जिंग मार्केट्स इन्वेस्टेबल मार्केट सूचकांक में चीन को पीछे छोड़ दिया है। सूचकांक में भारत का वेटेज 22 दशमलव दो-सात प्रतिशत रहा, जबकि चीन का वेटेज 21 दशमलव पांच-आठ प्रतिशत रहा। इसकी घोषणा मॉर्गन स्टेनली ने की। भारत के बाजारों को अनुकूल व्यापक आर्थिक स्थितियों से लाभ हुआ है। हाल के दिनों में, देश ने भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत व्यापक आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों के साथ-साथ कॉरपोरेट्स के शानदार प्रदर्शन के कारण अधिक निवेश प्राप्‍त हुआ है। इसके अलावा, भारतीय इक्विटी बाजार में व्यापक आधार पर लाभ हुआ है। यह लाभ लार्ज कैप के साथ-साथ मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में भी प्रदशर्शित होता है। इस सकारात्मक प्रवृत्ति में योगदान देने वाले प्रमुख कारकों में इस वर्ष की शुरुआत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 47 प्रतिशत की वृद्धि, कच्‍चे तेल की कीमतों में कमी और भारतीय ऋण बाजारों में पर्याप्त विदेशी निवेश शामिल हैं। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, सूचकांक में इस बदलाव के बाद भारत में लगभग साढे चार अरब डॉलर के निवेश की संभावना है।

आयुष मंत्रालय देशभर में शुरू करेगा प्रकृति परीक्षण अभियान, एक करोड़ नागरिकों की होगी प्रकृति की जांच

आयुष मंत्रालय एक अक्टूबर से देश में प्रकृति परीक्षण अभियान चलाएगा। इस अभियान को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग पर रहेगी। इस अभियान के तहत देशभर के एक करोड़ से ज्यादा नागरिकों का प्रकृति परीक्षण देश के आयुर्वेद महाविद्यालयों के 1,35,000 विद्यार्थी 20,000 स्नातकोत्तर शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी 18,000 अध्यापक तथा तीन लाख चिकित्सक, ऐसे कुल मिलाकर साढ़े चार लाख लोगों के माध्यम से किया जाएगा, जिन्हें प्रकृति परीक्षण स्वयंसेवक कहा जाएगा। इस अभियान के तहत प्रकृति परीक्षण स्वयंसेवक घर घर जा कर लोगों की प्रकृति का परीक्षण करेंगे। इस अभियान के कारण आयुर्वेद के प्रति जन सामान्य का रुझान बढ़ेगा और आयुर्वेद की अर्थव्यवस्था को भी गतिमानता से विकास पथ पर आगे बढ़ाने में मदद होगी।

मनीष कुमार गुप्ता अरुणाचल प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी बनाए गए

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मनीष कुमार गुप्ता को अरुणाचल प्रदेश का नया चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया है। इससे पहले वो दिल्ली के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर थे। जहां वो एडिशनल सीएस के तौर पर दिल्ली सरकार के 7 विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

HDFC बैंक ने गिग वर्कर्स के लिए लॉन्च की नए सेविंग अकाउंट

भारत के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक, HDFC बैंक ने GIGA लॉन्च किया है, जो खासकरके, गिग वर्कर्स और फ्रीलांसरों के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक नए तरह का फाइनेंशियल सूट है। यह डिजिटल-फर्स्ट प्रोग्राम तेजी से बढ़ते वर्कफोर्स की अनूठी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की एक सिरीज प्रदान करता है। गिग इकॉनमी में मैनेजमेंट कन्सल्टैंट्स और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स से लेकर डिलीवरी पार्टनर और देखभाल करने वालों तक कई तरह के प्रोफेशनल्स शामिल हैं।

हरतालिका तीज 2024

हरतालिका तीज भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस साल तृतीया तिथि 5 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से लेकर 6 सितंबर की दोपहर 3 बजकर मिनट तक है। उदयातिथि के अनुसार, इस साल हरतालिका तीज 6 सितंबर, दिन शुक्रवार को मनाई गई। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन के लिए व्रत रखती हैं और कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर की प्रप्ति के लिए यह व्रत रखती हैं।

अजय रात्रा भारतीय क्रिकेट चयन समिति में शामिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसने भारतीय क्रिकेट की चयन प्रक्रिया के परिदृश्य को नया रूप दिया। पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा को पुरुष क्रिकेट टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया गया है, जिससे राष्ट्रीय टीम की चयन समिति में एक नए युग की शुरुआत हुई है। बीसीसीआई एक परंपरा का पालन करता है, जहां सभी पांच चयनकर्ता भारत भर में विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभाओं के विविध दृष्टिकोण और व्यापक प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करता है। इस परंपरा के अनुसार, अजय रात्रा चयन समिति में उत्तरी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह नियुक्ति क्षेत्रीय संतुलन को पुनः स्थापित करती है जो समिति के कामकाज के लिए महत्वपूर्ण है। चयन समिति का नेतृत्व वर्तमान में अजीत अगरकर कर रहे हैं, जिन्हें पिछले साल मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया था।

शरत कमल आईटीटीएफ फाउंडेशन का राजदूत नियुक्त

जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) सीजन पांच के 11वें दिन टेबल टेनिस समुदाय में एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई। भारत के शीर्ष पैडलर शरत कमल को अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) फाउंडेशन का पहला भारतीय राजदूत नामित किया गया।

Paris Paralympic: प्रवीण कुमार ने जीता भारत के लिए छठा स्वर्ण पदक

भारतीय पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद टी64 के फाइनल में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। मेडल राउंड में प्रवीण ने 2.08 मीटर की रिकॉर्ड तोड़ छलांग लगाकर नया एशियाई रिकॉर्ड बनाया। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी प्रवीण को बधाई दी है। वहीं रजत और कांस्य पदक क्रमशः यूएसए के डेरेक लोकिडेंट ने 2.06 मीटर की छलांग लगाकर और उज्बेकिस्तान के टेमुरबेक गियाज़ोव ने 2.03 मीटर की छलांग लगाकर हासिल किए।डेरेक ने 2021 में जापान के टोरू सुजुकी द्वारा बनाए गए पहले पैरालंपिक रिकॉर्ड (1.88 मीटर) को भी तोड़ दिया, जबकि गियाज़ोव ने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बनाया। इस पदक के साथ, चल रहे पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या 26 हो गई है, जिसमें छह स्वर्ण, नौ रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं। यह पैरालंपिक खेलों में भारत का सर्वाधिक स्वर्ण पदक है, जो टोक्यो 2020 में जीते गए पांच स्वर्ण पदकों से अधिक है।

अंडर-20 कुश्‍ती विश्व चैंपियनशिप: ज्योति बरवाल ने 76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में जीता स्वर्ण पदक

ज्योति बरवाल ने स्पेन के पोंटेवेद्रा में अंडर 20 कुश्‍ती विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं के 76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। ज्योति ने फाइनल में यूक्रेन की मारिया ऑर्लिविच को हराया। 2023 में प्रिया मलिक के दावे के बाद महिलाओं 76 किलोग्राम वर्ग में भारत का ये लगातार दूसरा विश्‍व खिताब है। भारतीय पहलवानों ने इसी वर्ग में दो और मेडल जीते हैं। कोमल ने 59 किलोग्राम और सृष्टि ने 68 किलोग्राम वर्ग में कांस्‍य पदक जीता। महिलाओं के फ्रीस्‍टाइल वर्ग में होने वाले कुछ और मेडल मैचों में, भारत की नितिका 62 किलोग्राम वर्ग में स्‍वर्ण पदक के लिए यूक्रेन की आइरिना बोन्‍डर से मुकाबला करेंगी।

पेरिस पैरालंपिक: कपिल परमार ने पुरुषों की जे-1 जूडो स्‍पर्धा में जीता कांस्य पदक

पेरिस पैरालंपिक 2024 में कपिल परमार ने पुरुषों की जे-1 जूडो स्‍पर्धा के 60 किलोग्राम वर्ग में ब्राजील के एलील्टन डी ओलिवेरा को हराकर कांस्य पदक जीता। यह जूडो में भारत का पहला पदक है।

विक्रम राठौर नोएडा टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड से जुड़े

9 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ शुरु होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टॉफ में शामिल हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है। विक्रम राठौर भारतीय टीम के बैटिंग कोच रह चुके हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ इनका कार्यकाल खत्म हो गया। राठौर की कोचिंग में भारतीय टीम ने 29 जून को बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप जीता। इससे पहले टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची और एशिया कप का खिताब भी जीता। टीम ने लगातार दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाई। विक्रम राठौर ने 1996 से 1997 के बीच भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले।

मशहूर फिल्म क्रिटिक और राइटर अरुणा वासुदेव का निधन

5 सितंबर को मशहूर फिल्म क्रिटिक और राइटर अरुणा वासुदेव का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारी और अल्जाइमर था। वो लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। 2021 में सत्यजीत रे मेमोरियल ऑवार्ड से सम्मानित किया गया। अरुणा वासुदेव की शादी दिवंगत राजनयिक सुनील रॉय चौधरी से हुई थी। उनकी बेटी यामिनी रॉय चौधरी हैं जो राजनेता वरुण गांधी की पत्नी हैं। इन्होंने लगभग 20 डाक्यूमेंट्ररी का निर्देशन या निर्माण किया था।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.