Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

31 August 2024

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को महाराष्ट्र के दौरे पर गए। वे मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल हुए। इसके बाद पालघर में पीएम मोदी ने सिडको ग्राउंड में 76 हजार करोड़ के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इसमें वधावन पोर्ट प्रोजेक्ट भी शामिल है। ग्लोबल फिनटेक कार्यक्रम 28 से 30 अगस्त तक आयोजित हुआ। इसमें 800 से ज्यादा स्पीकर और 80,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और SEBI प्रमुख माधवी पुरी बुच भी कार्यक्रम में पहुंचीं। महाराष्ट्र के दौरे पर गए पीएम ने पालघर में लगभग 1,560 करोड़ रुपए की लागत से 218 फिशिंग प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया। इसका उद्देश्य फिशिंग सेक्टर में इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोडक्टिविटी को बढ़ावा देना है। इस प्रोजेक्ट की मदद से फिशिंग सेक्टर में 5 लाख से अधिक रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। वहीं, पीएम मोदी करीब 360 करोड़ रुपए की लागत से नेशनल रोल आउट ऑफ वेसल कम्युनिकेशन एंड सपोर्ट सिस्टम का शुभारंभ किया। इसके जरिए 13 तटीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मशीन और मोटर से चलने वाली मछली पकड़ने के जहाजों पर 1 लाख ट्रांसपोंडर लगाए जाएंगे।

भारत, श्रीलंका, मॉरीशस और मालदीव ने क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए घोघणा पत्र और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत, मालदीव, मॉरीशस और श्रीलंका ने हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता की चुनौतियों का समाधान करने के लिए कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव – सीएससी सचिवालय की स्थापना के लिए चार्टर और एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और मालदीव, मॉरीशस तथा श्रीलंका के प्रतिनिधियों ने चारो सदस्य देशों की ओर से कल कोलंबो में आयोजित एक समारोह में इन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।

LGBTQ समुदाय के लोग अब खोल सकते हैं जॉइंट बैंक अकाउंट

वित्त मंत्रालय ने 29 अगस्त को कहा कि LGBTQ समुदाय के लोगों के लिए जॉइंट बैंक अकाउंट खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसके अलावा मंत्रालय ने कहा समलैंगिक रिश्ते में रहने वाले व्यक्ति को नॉमिनी बनाने पर भी कोई प्रतिबंध नहीं है। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने परामर्श में कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 21 अगस्त 2024 को सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों को इस संबंध में स्पष्टीकरण भी जारी किया गया है। इससे पहले RBI ने 2015 में बैंकों को निर्देश दिया था कि वे अपने सभी फॉर्म और एप्लिकेशन में एक अलग कॉलम शामिल करें, ताकि ‘ट्रांसजेंडर' व्यक्तियों को बैंक खाते खोलने और संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने में मदद मिल सके। साल 2015 के आदेश के बाद कई बैंकों ने ‘ट्रांसजेंडर्स' के लिए सेवाएं शुरू की थीं। ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने 2022 में विशेष रूप से ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ‘रेनबो सेविंग्स अकाउंट' शुरू किया था। इसमें उच्च बचत दरों और उन्नत डेबिट कार्ड सुविधाओं सहित कई सुविधाएं प्रदान की गई थीं।

सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग केसों की संख्या बढ़कर 82,831 हुई

देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में 82,831 केस पेंडिंग हैं। यह अब तक पेंडिंग केसों की सबसे बड़ी संख्या है। अकेले 27,604 पेंडिंग केस पिछले एक साल के अंदर दर्ज हुए हैं। पिछले 10 साल में 8 बार पेंडिंग केस की संख्या बढ़ी है। 2015 और 2017 में पेंडिंग केस कम हुए। वहीं हाईकोर्ट में 2014 में कुल 41 लाख पेंडिंग केस थे जो बढ़कर अब 59 लाख पहुंच गए हैं। पिछले 10 सालों में केवल एक बार पेंडिंग केस कम हुए। ट्रायल कोर्ट में 2014 में 2.6 करोड़ केस पेंडिंग थे,जो अब 4.5 करोड़ हैं। 2009 में सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 26 से बढ़ाकर 31 की गई। हालांकि इसके बाद भी पेंडिंग केसों की संख्या में कमी नहीं आई। 2019 में CJI जस्टिस रंजन गोगोई के कार्यकाल के दौरान सरकार ने संसदीय अधिनियम के तहत जजों की संख्या बढ़ाकर 31 से 34 की। इसके बाद भी केसों की संख्या 57,000 से बढ़कर 60,000 हो गई। 2020 में कोविड महामारी का असर सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस डिलीवरी सिस्टम पर भी पड़ा।

भारत और सऊदी अरब ने सार्वजनिक क्षेत्र की लेखापरीक्षा में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत और सऊदी अरब सार्वजनिक क्षेत्र की लेखापरीक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढायेगें। इस आशय के एक समझौता ज्ञापन पर रियाद में हस्‍ताक्षर किये गये। भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मु और सऊदी जनरल कोर्ट ऑफ ऑडिट के अध्‍यक्ष डॉ हुसैम अल-अंगारी ने ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये। सऊदी अरब में भारत के राजदूत डॉक्‍टर सुहेल खान भी इस अवसर पर मौजूद थे। इस समझौते से दोनों देशों के शीर्ष लेखापरीक्षण संस्‍थानों के बीच पहले से घनिष्‍ठ संबंधों को और बढावा मिलेगा। यह समझौता ऐसे समय किया जा रहा है जब सऊदी अरब अगले वर्ष भारत से एशियन आर्गेनाइजेशन ऑफ सुप्रीम ऑडिट इंस्‍टीट्यूशन्‍स की अध्‍यक्षता ग्रहण करेगा।

डॉ. टी.वी. सोमनाथन ने राजीव गौबा की सेवानिवृत्ति के बाद नए कैबिनेट सचिव के रूप में पदभार संभाला

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्‍ठ अधिकारी डॉ. टी.वी. सोमनाथन ने राजीव गौबा की सेवानिवृत्ति के बाद नए कैबिनेट सचिव के रूप में पदभार संभाला। तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. सोमनाथन ने प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव सहित महत्वपूर्ण पद संभाले हैं। उन्होंने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी कार्य किया। डॉक्‍टर सोमनाथन अमरीका में विश्व बैंक में कॉर्पोरेट मामलों के निदेशक के रूप में प्रतिनियुक्त थे। कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्ति से पहले उन्होंने वित्त सचिव और व्यय विभाग के सचिव का पद संभाला था।

भारतीय सेना ने प्रोजेक्ट नमन का पहला चरण लॉन्च किया

भारतीय सेना ने प्रोजेक्ट नमन का पहला चरण लॉन्च किया। इसे रक्षा पेंशनभोगियों, जाने-माने सैनिकों और उनके परिवारों को समर्पित सहायता और सेवाएं प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कार्यक्रम में थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता द्विवेदी उपस्थित थे। इस अवसर पर थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परियोजना के महत्व पर जोर दिया कि वरिष्‍ठ सैनिकों और उनके परिवारों को वह देखभाल और समर्थन मिलना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। प्रोजेक्ट नमन के पहले चरण में, देश भर में प्रमुख स्थानों पर 14 सामान्य सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें नई दिल्ली, जालंधर, लेह, देहरादून, लखनऊ, जोधपुर, बेंगदुबी, गोरखपुर, झाँसी, सिकंदराबाद, सागर, गुंटूर, अहमदाबाद और शामिल हैं।

गुजरात में तेज बारिश का कारण बनने वाला चक्रवात असना के अगले 24 घंटे के दौरान भारतीय तट से दूर जाने की संभावना

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि चक्रवात असना अगले 24 घंटे के दौरान उत्‍तर पश्चिम अरब सागर के ऊपर पश्चिम और उत्‍तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ सकता है। अरब सागर के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके प्रभाव से पिछले 24 घंटे से गुजरात के कच्‍छ क्षेत्र में काफी तेज वर्षा हो रही है। यह 1976 के बाद अगस्त में अरब सागर में आया पहला चक्रवाती तूफान है। चक्रवात को असना नाम पाकिस्तान ने दिया है।

नेपाल पर्यटन बोर्ड को पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन को स्‍वर्ण पुरस्‍कार मिला

नेपाल पर्यटन बोर्ड को आजीविका पुनरुद्धार परियोजना (एसटीएलआरपी) के लिए सतत पर्यटन में पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (पीएटीए) गोल्ड अवार्ड मिला है। यह पुरस्‍कार जीविका सुधार परियोजना के लिए टिकाऊ पर्यटन श्रेणी में दिया गया है। नेपाल पर्यटन बोर्ड को तीसरी बार यह पुरस्‍कार मिला है। इसके अतिरिक्‍त नेपाल के सभी सात प्रांतो में टिकाऊ पर्यटन को बढावा देने तथा रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने के सिलसिले में यह पुरस्‍कार दिया जाता है। वर्ष 2022 और 2023 में भी नेपाल पर्यटन बोर्ड को यह पुरस्‍कार मिल चुका है। वर्ष 2024 में केरल पर्यटन को डिजीटल मार्केटिंग श्रेणी में पाटा गोल्‍ड अवार्ड मिल चुका है। पुरस्‍कार पाने वालो को थाईलैंड की राजधानी बैंकांक में 28 अगस्‍त को यह पुरस्‍कार प्रस्‍तुत किए गए।

सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) को नवरत्न का दर्जा प्राप्त हुआ

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) को वित्त मंत्रालय द्वारा 30 अगस्त, 2024 को नवरत्न का दर्ज़ा प्राप्त हुआ। अपने गठन के 13 वर्ष पूरे करने के बाद, एसईसीआई एक अग्रणी सीपीएस है जो भारत में अक्षय ऊर्जा क्षमता के विकास और विस्तार के लिए समर्पित है, जिसकी संचयी उत्पादन क्षमता 69.25 जीडब्ल्यू है और वार्षिक बिजली व्यापार मात्रा 42 बिलियन यूनिट से अधिक है। एसईसीआई भारत की अग्रणी अक्षय ऊर्जा कार्यान्वयन एजेंसी (आरईआईए) है जो जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने और सतत विकास के लिए प्रयासरत है। नवरत्न सीपीएसई के रूप में वर्गीकरण से एसईसीआई को वित्तीय और परिचालन मामलों में स्वायत्तता बढ़ाने में मदद मिलेगी और बेहतर चपलता, बेहतर भौगोलिक उपस्थिति और प्रौद्योगिकी फोकस के माध्यम से कंपनी के विकास पथ को गति मिलेगी। यह भारत के सतत ऊर्जा की ओर संक्रमण पर सरकार के फोकस का एक और संकेत है।

नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL) व जैविक उत्पाद परिषद, उत्तराखंड के बीच अनुबंध

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की उपस्थिति में राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL) एवं जैविक उत्पाद परिषद, उत्तराखंड के बीच एक अनुबंध पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर हुए। इस मौके पर उत्तराखंड प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि अनुबंध में जैविक खेती करने वाले किसानों को एक मंच मिलेगा। इसके साथ ही जैविक उत्पादों को बाजार उपलब्ध होने के साथ ही बाजार पहुंच का विस्तार होगा। जैविक उत्पादन और विपणन प्रयासों में सुधार और किसानों की आय में वृद्धि होगी। इसमें राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक लिमिटेड जैविक उत्पाद परिषद उत्तराखंड का पूर्ण सहयोग करेगा।

केन्‍द्रीय मंत्री अन्‍नपूर्णा देवी ने महात्‍मा मंदिर में पोषण ट्रैकर ऐप में चेहरे की पहचान अग्रणी परियोजना की शुरूआत की

महिला और बाल विकास केन्‍द्रीय मंत्री अन्‍नपूर्णा देवी ने गांधी नगर में महात्‍मा मंदिर में देश के पांच राज्‍यों में पोषण ट्रैकर ऐप में चेहरे की पहचान अग्रणी परियोजना की शुरूआत की। इसका उद्देश्‍य ”टेक होम राशन” लाभार्थियों की पहचान और उन्‍हें लाभान्वित करना है। केंद्र सरकार ने पोषण ट्रैकर ऐप में फेस प्रमाणीकरण सुविधा शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल इंडिया दृष्टिकोण को मजबूत करना और नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्‍ध कराना है। इस अवसर पर ऐप के माध्‍यम से लाभार्थियों को पोषण किट्स भी वितरित की गई।

IMA सर्वे- 35% डॉक्टर नाइट शिफ्ट करने से डरती हैं

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 29 अगस्त को एक ऑनलाइन सर्वे करवाया। इसमें हिस्सा लेने वाली करीब 35% महिला डॉक्टर्स ने माना कि नाइट शिफ्ट में उन्हें सेफ फील नहीं होता है। एक डॉक्टर ने यह भी बताया कि वह हमेशा अपने हैंडबैग में एक फोल्डेबल चाकू और काली मिर्च स्प्रे रखती थी क्योंकि ड्यूटी रूम एक अंधेरे और सुनसान गलियारे में था। वहीं कुछ डॉक्टर्स ने इमरजेंसी रूम में गलत व्यवहार की शिकायत की। एक डॉक्टर ने बताया कि उसे कई बार भीड़ वाले इमरजेंसी रूम में बैड टच का सामना करना पड़ा। यह सर्वे केरल स्टेट यूनिट की रिसर्च सेल ने ऑर्गेनाइज करवाया। इसके चेयरमैन डॉ. राजीव जयदेवन ने बताया कि सर्वे में करीब 22 राज्यों के डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया। सर्वे से पता चला कि 45% डॉक्टर्स को नाइट शिफ्ट के दौरान ड्यूटी रूम नहीं मिला।

हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 में बॉलीवुड के 5 सेलेब्स

29 अगस्त को हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी हुई। इस लिस्ट में बॉलीवुड से शाहरुख खान और जूही चावला समेत 5 सेलेब्स के नाम शामिल हैं। लिस्ट में दूसरे नंबर पर 4 हजार 600 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ जूही चावला का नाम है। जूही इस लिस्ट में सबसे ज्यादा नेटवर्थ वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। जूही और उनके पति जय मेहता, शाहरुख खान के साथ IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं। इसके अलावा जूही, शाहरुख की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में भी पार्टनर हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऋतिक रोशन (2000 करोड़), चौथे पर अमिताभ बच्चन (1600 करोड़) और पांचवे नंबर पर करण जौहर (1400 करोड़) का नाम है। ऋतिक अपनी फिल्मों के अलावा HRX कंपनी से भी कमाई करते हैं। अमिताभ भी फिल्मों के अलावा कई इन्वेस्टमेंट करते हैं। करण जौहर बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर में से एक हैं।

वीजा ने भारत के तेजी से बढ़ते पर्यटन उद्योग के लिए 20,000 युवाओं को कुशल बनाने हेतु स्किल इंडिया के साथ साझेदारी की

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तत्वावधान में पर्यटन एवं आतिथ्य कौशल परिषद (टीएचएससी) ने डिजिटल भुगतान में वैश्विक अग्रणी वीज़ा (एनवाईएसई: वी) के साथ तीन साल की साझेदारी के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका मूल्य 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक है। पर्यटन से संबंधित कौशल में कम से कम 20,000 भारतीय युवाओं को कुशल बनाने के लिए डिज़ाइन की गई इस पहल को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी की उपस्थिति में औपचारिक रूप दिया गया। पर्यटन मंत्रालय के साथ वीज़ा के चल रहे सहयोग पर आधारित इस साझेदारी का उद्देश्य असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित 10 राज्यों में युवाओं को प्रशिक्षित करना है ताकि पर्यटकों के लिए पर्यटन सेवा अनुभव को बेहतर बनाया जा सके। यह कार्यक्रम घरेलू पर्यटन उद्योग में आवश्यक भूमिकाओं पर ध्यान केंद्रित करेगा, जैसे टूर गाइड, ग्राहक सेवा अधिकारी, प्रकृतिवादी और पैराग्लाइडिंग टेंडम पायलट।

भारत और मलेशिया ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग सुदृढ़ करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत और मलेशिया के बीच गहन राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक संबंध हैं। भारत और मलेशिया ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को सुदृढ़ करने के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और मलेशिया सरकार के पर्यटन, कला और संस्कृति मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत के पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मलेशिया के पर्यटन, कला और संस्कृति मंत्री श्री वाई बी दातो श्री तिओंग किंग सिंग के बीच 20 अगस्त, 2024 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

जापान में इस साल के सबसे शक्तिशाली तूफान ‘शानशान’ ने दी दस्तक

जापान में इस साल के सबसे शक्तिशाली तूफान ‘शानशान’ ने दस्तक दे दी है। इस तूफ़ान से देश के ज़्यादातर हिस्सों में तेज़ हवाएँ, ऊँची लहरें और भारी बारिश होने की आशंका है। 28 अगस्त, 2024 को, मौसम अधिकारियों ने दक्षिणी क्यूशू के पास तूफ़ान के आने पर उच्चतम स्तर की चेतावनी जारी की, जिसमें 24 घंटों के भीतर 60 सेंटीमीटर (23.6 इंच) तक बारिश होने का अनुमान है। इस स्थिति ने संभावित व्यापक क्षति को लेकर काफ़ी चिंता पैदा कर दी है।

भारतीय नौसेना जहाज तबर ने स्पेनिश नौसेना जहाज अटालया के साथ समुद्री साझेदारी एक्सरसाइज का आयोजन किया

भारतीय नौसेना का फ्रंटलाइन फ्रिगेट, आईएनएस तबर 25 अगस्त 2024 को मलागा, स्पेन में दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचा था और 27 अगस्त 2024 को प्रस्थान के बाद भूमध्य सागर में स्पेनिश नौसेना जहाज अटालया के साथ समुद्री साझेदारी एक्सरसाइज (एमपीएक्स) का आयोजन किया था। भारत और स्पेन समुद्री क्षेत्र सहित मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने की दिशा में कई क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। भूमध्य सागर में भारतीय नौसेना और स्पेनिश नौसेना के बीच एमपीएक्स का संचालन भारतीय नौसेना की पहुंच और सस्टीनेंस का प्रतीक है, जो भारत और स्पेन के बीच समुद्री सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी है।

अनुभव पुरस्कार 2024

'अनुभव' पोर्टल को सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों के अथक योगदान को दर्शाने और पहचानने के लिए एक मंच के रूप में मार्च 2015 में शुरू किया गया था। यह अभिनव परियोजना सेवानिवृत्त सिविल सेवकों को उनकी सेवा के वर्षों के दौरान प्राप्त अनुभवों और अंतर्दृष्टि का दस्तावेजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य ज्ञान और बुद्धिमत्ता का एक समृद्ध भंडार बनाना है जो भविष्य के प्रशासनिक सुधारों एवं सुशासन कार्यप्रणालियों के लिए आधारशिला के रूप में काम कर सकेगी। यह उन्हें विभिन्न सरकारी नीतियों की प्रभावशीलता बढ़ाने में उनके योगदान से संबंधित जानकारी भी प्रदान करेगा। सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को अपने अनुभव साझा करने की दिशा में प्रेरित करने के लिए, वर्ष 2016 में एक वार्षिक पुरस्कार शुरू किया गया था। अनुभव पुरस्कार 2024 ने सबसे प्रभावशाली और व्यावहारिक प्रस्तुतियां स्वीकार करके उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित किया। 7वां अनुभव पुरस्कार समारोह 28 अगस्त, 2024 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया था। इस समारोह में 33 प्रतिशत महिला पुरस्कार विजेताओं का उच्चतम प्रतिनिधित्व देखने को मिला, जो शासन में उनकी बढ़ती भूमिका को प्रदर्शित करता है। 5 अनुभव पुरस्कार और 10 निर्णायक मंडल प्रमाणपत्रों वाले पुरस्कारों ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता दी है। इसकी श्रेणियों में प्रशासनिक कार्य, सुशासन, अनुसंधान, प्रक्रियाओं का सरलीकरण, लेखा, क्षेत्र कार्य योगदान और कार्य सुधार के लिए रचनात्मक प्रतिक्रिया शामिल हैं।

भारतीय तटरक्षक बल का पहला स्वदेशी रूप से विकसित प्रदूषण नियंत्रक पोत ‘समुद्र प्रताप’ का गोवा में रक्षा राज्य मंत्री की उपस्थिति में जलावतरण किया गया

रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ 29 अगस्त, 2024 को गोवा में पहले स्वदेश में निर्मित प्रदूषण नियंत्रण पोत (समुद्र प्रताप) के जलावतरण में उपस्थिति थे। इस जहाज का निर्माण गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) ने भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के लिए किया है। यह पोत देश के समुद्री तटों पर तेल रिसाव की घटनाओं का पता लगाने और उन्हें रोकने में सहायता करेगा। रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ की उपस्थिति में श्रीमती नीता सेठ ने इस पोत का जलावतरण किया और इसका नाम 'समुद्र प्रताप' रखा गया। गोवा शिपयार्ड लिमिटेड भारत का एक प्रमुख शिपयार्ड है और उसने भारतीय तटरक्षक बल के उपयोग हेतु 583 करोड़ रुपये की लागत से दो प्रदूषण नियंत्रक जहाजों के निर्माण के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि इन जहाजों को स्वदेशी रूप से विकसित और निर्मित किया जा रहा है।

ESAF Small Finance Bank ने इनोरी रुपे प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ मिलकर इनोरी रुपे प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड पेश किया है। यह प्रीमियम वित्तीय उत्पाद कार्डधारकों को विशेष लाभ और विशेषाधिकार प्रदान करता है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) RuPay कार्ड को बढ़ावा देने के लिए छोटे वित्त बैंकों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ रहा है।

भारती एयरटेल ने एप्पल के साथ कंटेंट साझेदारी की घोषणा की

भारती एयरटेल और एप्पल ने भारत में ग्राहकों के लिए एप्पल टीवी और एप्पल म्यूजिक के विशेष ऑफर लाने के लिए साझेदारी की है। इसके साथ, एप्पल ने भारती एयरटेल के साथ मिलकर भारत में अपनी ओटीटी वीडियो और म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवाओं, एप्पल टीवी+ और एप्पल म्यूजिक के लिए विशेष ऑफर पेश किए हैं। एयरटेल एक्सस्ट्रीम ग्राहक प्रीमियम एयरटेल वाईफाई और पोस्टपेड प्लान के साथ एप्पल टीवी पर हॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ और पुरस्कार विजेता सामग्री का आनंद ले सकते हैं।

सिंगापुर एयरलाइंस को विलय के लिए केंद्र सरकार से मिली FDI की मंजूरी

टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच संयुक्त उद्यम विस्तारा का एयर इंडिया में विलय हो रहा है। इसके लिए सिंगापुर एयरलाइंस को भारत सरकार से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की मंजूरी मिल गई है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सिंगापुर एयरलाइंस विलय समझौते के तहत एयर इंडिया में 25.1 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी। विमानन कंपनी सिंगापुर एयरलाइंस ने शुक्रवार (30, अगस्त) को रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसे प्रस्तावित विलय के हिस्से के रूप में एयर इंडिया में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिल गई है। कंपनी के मुताबिक इस मंजूरी मिलने के साथ ही यह विलय समझौता इस साल के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। इस सौदे से दुनिया के सबसे बड़े एयरलाइन समूहों में से एक का गठन होने की उम्मीद है।

अवनी लेखरा ने पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता

30 अगस्त को अवनी लेखरा ने पैरालिंपिक गेम्स में भारत को पहला मेडल दिला दिया है। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी में पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 249.7 स्कोर किया। वहीं, कोरिया की युनरी ली को सिल्वर मिला, उनका स्कोर 246.8 रहा। भारत की ही मोना अग्रवाल ने 228.7 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। क्वालिफाइंग राउंड में अवनी दूसरे और मोना पांचवें नंबर पर थीं। वहीं, मनीष नरवाल ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल की SH1 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। शूटिंग में SH1 कैटेगरी में वो शूटर शामिल होते हैं, जिनके हाथ, शरीर के निचले हिस्से या पैर प्रभावित होते हैं या जिनके कोई अंग नहीं होते।

प्रीति पाल ने रचा इतिहास, भारत को पैरालंपिक में पहली बार एथलेटिक्स के ट्रैक इवेंट में मिला मेडल

भारत को पेरिस पैरालंपिक में तीसरा मेडल एथलेटिक्स इवेंट में प्रीति पाल ने दिलाया। मेडल जीतने के साथ ही प्रीति ने इतिहास भी रच दिया है। उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर टी35 स्पर्धा में 14.21 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। प्रीति पाल ने 14.21 सेकंड का अपना पर्सनल बेस्ट समय देकर रेस को पूरा किया। चीन की जिया झोउ और कियानकियान गुओ से पीछे रहा। पैरा खेलों में ट्रैक इवेंट में यह भारत का पहला पदक है। अभी तक भारत ने कुल चार पदक जीते।

इंग्लैंड के डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। जोस बटलर के अलावा मलान इंग्लैंड के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में शतक बनाए हैं।डेविड मलान पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप के बाद से टीम का हिस्सा नहीं हैं। हाल ही में इसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम का एलान किया था। इसमें भी मलान को जगह नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने संन्यास का फैसला किया।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.