Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

16 September 2024

पीएम मोदी ने झारखंड के टाटानगर में छह वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, 660 करोड़ लागत की कई रेल परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के टाटानगर में कनेक्टिविटी और विकास को बढ़ावा देने के लिए छह वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही पीएम ने 660 करोड़ से अधिक की लागत की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये उद्घाटन भी किया। जिसमें देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन भी शामिल है, जो हावड़ा-दिल्ली मेनलाइन पर भीड़भाड़ को कम करेगी और गिरिडीह और जसीडीह के बीच यात्रा के समय को कम करेगी। एक अन्य महत्वपूर्ण परियोजना हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो है, जो कोचिंग स्टॉक के रखरखाव की सुविधा प्रदान करेगी और क्षेत्र में समग्र रेल संचालन में सुधार करेगी। कुरकुरा-कनारोन रेल लाइन का दोहरीकरण भी झारखंड के इस्पात उद्योगों से कनेक्टिविटी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे राज्य का औद्योगिक आधार और मजबूत होगा।

आईजीआई दुनिया का 24वां सबसे बेहतर कनेक्टेड एयरपोर्ट

ऑफिसियल एयरलाइन गाइड (OAG) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) ने 24वाँ स्थान (विश्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट कनेक्टेड शीर्ष 50 हवाई अड्डों में से एक) हासिल किया है, जो वैश्विक विमानन केंद्र के रूप में इसके बढ़ते महत्त्व को दर्शाता है। OAG वैश्विक यात्रा उद्योग के लिये विश्व का अग्रणी डेटा प्लेटफॉर्म है। रिपोर्ट के अनुसार, लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे (LHR) को पहले तथा मलेशिया के कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (KUL) को दूसरे स्थान पर रखा गया है। IGI हवाई अड्डे को भारत में पहला शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन (Net-Zero Carbon Emission) कम्प्लायंट हवाई अड्डे का दर्ज़ा दिया गया है। यह देश का एकमात्र हवाई अड्डा है जिसमें चार रनवे हैं। इसने वर्ष 2023 में देश के पहले एलिवेटेड क्रॉस टैक्सी-वे का भी उद्घाटन किया। भारत, अमेरिका और चीन के बाद विश्व में तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाज़ार बनकर उभरा है।

भारत ने तूफान यागी से प्रभावित देशों में मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए ऑपरेशन सद्भाव शुरु किया

भारत ने तूफान यागी से प्रभावित देशों – म्‍यामां, लाओस और वियतनाम में मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए ऑपरेशन सद्भाव शुरु किया है। भारत सरकार ने तूफान के असर से निपटने का प्रयास कर रहे इन देशों में तत्‍काल राहत सामग्री भेजी है। ये देश इस वर्ष एशिया में आए सबसे शक्तिशाली तूफान के बाद भीषण बाढ़ का सामना कर रहे हैं। विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि खाद्य सामग्री, कपड़े और दवाईयों की दस टन सहायता सामग्री भारतीय नौसेना के जहाज-आईएनएस सतपुड़ा से म्‍यामां भेजी गई है। वहीं भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान से 35 टन राहत सामग्री वियतनाम और दस टन सामान लाओस भेजे गए। इनमें जनरेटर सेट, पानी साफ करने की सामग्री, सफाई में काम आने वाले सामान, मच्‍छरदानी, कम्‍बल और स्लीपिंग बैग शामिल हैं।

ओमान और भारत के बीच पूर्वी ब्रिज सैन्य अभ्यास

भारतीय वायु सेना (IAF)और रॉयल ओमान वायु सेना के बीच द्विपक्षीय अभ्यास ‘ईस्टर्न ब्रिज’ का 7 वाँ संस्करण ओमान के मसीरा एयर बेस में आयोजित हो रहा है। इसमें जटिल हवाई युद्धाभ्यास, हवा-से-हवा और हवा-से-ज़मीन पर होने वाले ऑपरेशन एवं लॉजिस्टिक समन्वय शामिल होंगे। इसका पहला संस्करण वर्ष 2009 में ओमान के थुमरैत में दोनों वायु सेनाओं के बीच आयोजित किया गया था।
ओमान के साथ भारत के अन्य सैन्य अभ्यास:
नसीम अल-बहर : भारतीय नौसेना और रॉयल ओमान एयर फोर्स के बीच।
अल नजाह : भारतीय सेना और ओमान रॉयल फोर्स के बीच।

ग्लोबल बायो-इंडिया का सफलतापूर्वक समापन, भारतीय बायोटेक स्टार्टअप्स ने किया 11 नए उत्पादों को लाॅन्च

ग्लोबल बायो-इंडिया का चौथा संस्करण प्रगति मैदान,नई दिल्ली में 14 सितम्बर को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, कार्यक्रम के दौरान भारत की बढ़ती बायोटेक क्षमताओं को प्रदर्शित किया गया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) द्वारा जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (BIRAC) के साथ साझेदारी में यह कार्यक्रम 12 से 14 सितंबर तक आयोजित किया गया। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसमें देश की जैव अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने वाले प्रमुख क्षेत्रों, जैव प्रौद्योगिकी नवाचार और जैव-विनिर्माण में भारत की ताकत पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में भारत और दुनिया भर से बायोटेक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ग्लोबल बायो-इंडिया का मुख्य विषय “बायोटेक इनोवेशन” और “बायो-मैन्युफैक्चरिंग” था।

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने ओणम के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी

केरल में तिरूओणम का त्‍योहार मनाया जा रहा है। यह राज्‍य का सबसे बड़ा सांस्कृतिक त्योहार है जिसे केरलवासी हर्षोल्लास से मनाते हैं। यह त्योहार राजा महाबली के नगर आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। त्योहार के दौरान लोग विशेष परिधान और व्यंजनों का उपयोग करते हैं।

प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग को मिला राजभाषा कीर्ति पुरस्कार

14 सितंबर, 2024 को हिंदी दिवस के अवसर पर भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित हिंदी दिवस समारोह एवं अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के दौरान प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत सचिव श्री वी. श्रीनिवास जी को माननीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की ओर से राजभाषा कीर्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से वर्ष 2023-2024 के लिए, 300 से कम कर्मियों वाले मंत्रालयों/विभागों की श्रेणी में राजभाषा हिंदी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग को यह पुरस्कार दिया गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने मनुष्यों पर नैदानिक परीक्षणों के पहले चरण को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग और शैक्षणिक भागीदारों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत के नैदानिक ​​अनुसंधान इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारतीय चिकित्सा अनुसन्धान परिषद (आईसीएमआर) ने अपने नैदानिक ​​परीक्षणों के नेटवर्क के पहले चरण के तहत कई प्रायोजकों के साथ समझौता ज्ञापन को औपचारिक रूप दिया है। ये समझौते आशाजनक अणुओं के मनुष्यों पर नैदानिक ​​परीक्षणों की शुरुआत का पहला कदम है। इनमे ऑरिजेन ऑन्कोलॉजी लिमिटेड के साथ मल्टीपल मायलोमा के लिए एक छोटे अणु पर सहयोगात्मक अनुसंधान, इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड के साथ जीका वैक्सीन के विकास के लिए साझेदारी, मायनवैक्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मौसमी इन्फ्लूएंजा वायरस वैक्सीन परीक्षण का समन्वय और इम्यूनोएक्ट के साथ क्रोनिक लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया के एक नए संकेत के लिए सीएआर-टी सेल थेरेपी उन्नति अध्ययन शामिल हैं। यह पहल भारत को फार्मास्युटिकल एजेंटों के नैदानिक ​​विकास में अग्रणी रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

विशाखापत्तनम में सबमरीन एस्केप ट्रेनिंग फैसिलिटी- विनेत्र नौसेना में शामिल

कलवरी सबमरीन एस्केप ट्रेनिंग फैसिलिटी (विनेत्र) को 13 सितंबर, 2024 को पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर द्वारा आईएनएस सातवाहन, विशाखापत्तनम में शामिल किया गया। इसका उद्देश्य संकटग्रस्त कलवरी-श्रेणी की पनडुब्बी से चालक दल की भागने की क्षमताओं को बढ़ाना है। इसे स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है, जो 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के अनुरूप है। यह रक्षा क्षमताओं में आत्मनिर्भरता पर भारत की प्रतिबद्धता को उजागर करता है। इसका निर्माण टर्नकी परियोजना के रूप में मैसर्स एलएंडटी डिफेंस ने किया है। कलवरी सबमरीन एस्केप ट्रेनिंग फैसिलिटी पांच मीटर के एस्केप टॉवर से सुसज्जित है। इस अत्याधुनिक ट्रेनिंग फैसिलिटी का उपयोग कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियों के चालक दल को बेसिक और रिफ्रेशर दोनों प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पनडुब्बी संकट की स्थिति में वे बच निकलने की कला में कुशल हो जाएं।

राजभाषा हिंदी के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव – हिंदी दिवस पर केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने स्मारक डाक टिकट जारी किया

राष्ट्र 14 सितंबर, 2024 को भारत हिंदी दिवस मना रहा है, जो हिंदी भाषा को देश की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाए जाने की 75वीं वर्षगांठ का प्रतीक है। राजभाषा की हीरक जयंती के रूप में मनाए जाने वाला यह अवसर, 1949 में 14 सितंबर को संविधान सभा द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय की याद दिलाता है, जब देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा को भारत संघ की आधिकारिक भाषा के रूप में नामित किया गया था। गृह मंत्रालय के तहत राजभाषा विभाग ने 1975 में अपनी स्थापना के बाद से आधिकारिक मामलों में हिंदी के उपयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर का सम्मान करते हुए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 14 सितंबर, 2024 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित एक भव्य समारोह में हिंदी के आधिकारिक भाषा के रूप में 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।

बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल खरब ने बेल्जियम इंटरनेशनल 2024 में जीता अपना पहला सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिताब

बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल खरब ने बेल्जियम इंटरनेशनल 2024 में महिला सिंगल्‍स मुकाबला जीतकर अपना पहला सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिताब हासिल किया। भारत की उभरती बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल खरब ने ल्यूवेन में बेल्जियम इंटरनेशनल 2024 में महिला सिंगल्‍स मुकाबला जीतकर अपना पहला सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिताब हासिल किया। 17 वर्षीय अनमोल खरब ने फाइनल में डेनमार्क की अमाली शुल्ज को 24-22, 12-21, 21-10 से हराया। विशेष बात यह है कि उन्होंने क्वालीफायर के माध्यम से मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया और उन्हें कोई वरीयता नहीं मिली थी।

अभियन्ता दिवस (इंजीनियर्स डे)

भारत में प्रतिवर्ष 15 सितंबर को अभियन्ता दिवस (इंजीनियर्स डे) के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन भारत के महान अभियन्ता एवं भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन है। 15 सितंबर को ही साल 1861 में कर्नाटक में उनका जन्म हुआ था। उन्हें फादर ऑफ इंजीनियरिंग भी कहा जाता है। एम. विश्वेश्वरैया के प्रसिद्ध योगदानों में से एक है कावेरी नदी पर बना कृष्णा राजा सागर बांध (KRS)। यह बांध उस समय के सबसे बड़े जलाशयों में से एक था और दक्षिण भारत के विकास में इसकी बड़ी भूमिका रही। ये परियोजना आज भी क्षेत्र में कृषि और जल आपूर्ति के लिए महत्वपूर्ण है।इसके अलावा, सर एम. विश्वेश्वरैया ने सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के क्षेत्र में भी खूब काम किया। उन्होंने कई बांधों, पुलों और वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स का डिजाइन तैयार किया, जिससे भारत में एग्रीकल्चर और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट तेज हुआ। उन्होंने मुंबई के बंदरगाह क्षेत्र में बाढ़ से निपटने के लिए ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.