Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

10 September 2024

टाइम मैग्जीन ने जारी की दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट

टाइम मैगजीन की 2024 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सबसे प्रभावशाली 100 लोगों की सूची में तीन भारतीयों को जगह मिली है। इनमें केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव, अभिनेता अनिल कपूर और इनफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी शामिल हैं। तीनों को ‘शेपर्स’ श्रेणी में शामिल किया गया। केंद्रीय IT मंत्री को Artificial Intelligence के क्षेत्र में भारत के प्रयासों के नेतृत्व के लिए सूची में शामिल किया गया। टाइम मैगजीन ने लिखा कि उन्होंने AI की दिशा में देश की प्रगति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत ने जुलाई में ग्लोबल इंडिया एआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी की, जिसमें 2,000 से ज्यादा एआई विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। वैष्णव के नेतृत्व में भारत के अगले पांच साल में सेमीकंडक्टर मैन्युफैचरिंग करने वाले टॉप पांच देशों में शामिल होने के आसार हैं। यह एआई सिस्टम के लिए जरूरी कंपोनेंट है। भारत में इसकी शुरुआत हो चुकी है। मैगजीन ने अनिल कपूर के बारे में लिखा कि उन्होंने AI के अनाधिकृत इस्तेमाल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi HC) में महत्त्वपूर्ण जीत हासिल की। कोर्ट ने AI के जरिए उनके नाम, छवि या आवाज के दुरुपयोग पर रोक लगा दी थी। नंदन नीलेकणी के बारे में मैग्जीन ने लिखा कि वह AI की क्षमता को लेकर आशावादी हैं। उन्होंने ‘एक स्टेप’ स्टार्टअप के जरिए AI तकनीक के व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर ध्यान केंद्रित किया। टाइम मैग्जीन की सूची में भारतीय मूल के कुछ लोगों को भी जगह मिली है। इनमें माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च इंडिया की प्रमुख रिसर्चर कलिका बाली, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला शामिल हैं। इनके अलावा अमेजन में AI के प्रमुख वैज्ञानिक रोहित प्रसाद, पेरप्लेक्सिटी के अरविंद श्रीनिवास, एब्रिज के सह-संस्थापक शिव राव, प्रोटॉन के प्रोडक्ट लीड अनंत विजय सिंह, भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी विनोद खोसला, अंबा काक और संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रौद्योगिकी दूत अमनदीप सिंह गिल शामिल हैं।

देश में एमपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि

देश में एमपॉक्स (मंकीपॉक्स) के पहले मामले की पुष्टि हो गई है। एक दिन पहले ही संदिग्ध मरीज को अस्पताल में आइसोलेट किया गया था। उसके सैंपल की जांच में एमपॉक्स वायरस की पुष्टि हुई है। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि आइसोलेटेड मरीज में पश्चिम अफ्रीकी क्लैड 2 के एमपॉक्स वायरस की पुष्टि हुई है, जो कि वर्तमान सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल का हिस्सा नहीं है जो एमपॉक्स क्लैड 1 के बारे में है।

भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण ‘युद्ध अभ्यास-2024’ राजस्थान में शुरू

भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास का 20वां संस्करण सोमवार से राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में विदेशी प्रशिक्षण केन्द्र में शुरू हुआ। यह अभ्यास 22 सितंबर तक चलेगा। यह युद्धाभ्यास वर्ष 2004 से प्रति वर्ष भारत और अमेरिका के बीच बारी-बारी से आयोजित किया जाता रहा है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार इस संस्करण में सैन्य शक्ति और उपकरणों के संदर्भ में संयुक्त अभ्यास के दायरे में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 600 कर्मियों वाली भारतीय सेना की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व राजपूत रेजिमेंट की एक बटालियन के साथ-साथ अन्य शाखाओं और विभागों के कर्मी कर रहे हैं। इस संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय VII के तहत उप-परंपरागत परिदृश्य में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने के लिए दोनों पक्षों की संयुक्त सैन्य क्षमता को बढ़ाना है। यह अभ्यास अर्ध-रेगिस्तानी वातावरण में संचालन पर केंद्रित है।

थल सेना, नौसेना और वायु सेना के उप-प्रमुखों की ऐतिहासिक उड़ान स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के लिए बड़ी उपलब्धि

भारतीय सेना के लिए एक ऐतिहासिक घटना के तौर पर, भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के उप प्रमुखों ने स्वदेश में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में उड़ान भरकर इतिहास रच दिया। उप वायु सेना प्रमुख (वीसीएएस) एयर मार्शल ए.पी. सिंह ने प्रमुख लड़ाकू विमान उड़ाया और उप थल सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस. राजा सुब्रमणि के साथ-साथ उप नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने दो सीट वाले तेजस में उड़ान भरी। यह उड़ान जोधपुर के आसमान पर हुई, जहां भारतीय वायु सेना ने तरंग शक्ति 2024 नामक अभ्यास का आयोजन किया है। यह भारत का पहला बहुराष्ट्रीय अभ्यास है जिसका उद्देश्य इसमें भाग लेने वाले मित्र देशों (एफएफसी) के बीच अंतर-संचालन और परिचालन समन्वय को बढ़ाना है।

रक्षा मंत्रालय ने सुखोई-30एमकेआई विमान के लिए 240 एएल-31एफपी हवाई इंजन के लिए एचएएल के साथ 26,000 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सुखोई-30एमकेआई विमान के लिए 240 एएल-31एफपी एयरो इंजन खरीदने हेतु हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। 09 सितंबर, 2024 को नई दिल्ली में रक्षा सचिव श्री गिरिधर अरामने और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की उपस्थिति में रक्षा मंत्रालय और एचएएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इन हवाई इंजनों का निर्माण एचएएल के कोरापुट डिवीजन में किया जाएगा और उम्मीद है कि ये देश की रक्षा तैयारियों के लिए सुखोई-30 बेड़े की परिचालन क्षमता को बनाए रखने के लिए भारतीय वायुसेना की ज़रूरतों को पूरा करेंगे। एचएएल अनुबंधित डिलीवरी शेड्यूल के अनुसार प्रति वर्ष 30 हवाई इंजन की आपूर्ति करेगा। सभी 240 इंजनों की आपूर्ति अगले आठ वर्षों की अवधि में पूरी हो जाएगी।

भारतीय सेना एवं भारतीय वायुसेना ने लॉजिस्टिक संचालन के क्षेत्र में कर्मियों के कौशल को उन्नत करने हेतु रक्षा मंत्री और रेल मंत्री की उपस्थिति में गतिशक्ति विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

अपने कर्मियों के कौशल और क्षमता निर्माण को उन्नत करने हेतु, भारतीय सेना एवं भारतीय वायुसेना ने 09 सितंबर, 2024 को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में वडोदरा स्थित गतिशक्ति विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता ज्ञापन दोनों सेनाओं को लॉजिस्टिक्स के संबंध में बेहतर विशेषज्ञता हासिल करने में सक्षम बनाएगा। यह समझौता ज्ञापन लॉजिस्टिक्स संचालन के विभिन्न पहलुओं में इन-हाउस विशेषज्ञता का विकास सुनिश्चित करेगा और राष्ट्रीय विकास योजनाओं - पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान 2021 और राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति 2022 - में प्रभावी ढंग से योगदान देगा।

HQ IDS तीनों सेनाओं के अधिकारियों के लिए पहले कोर कार्यक्रम का आयोजन सोमवार से करेगा आरंभ

एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय (HQ IDS) 9 से 13 सितंबर 2024 तक नई दिल्ली के यूएसआई में तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए एक संयुक्त परिचालन समीक्षा और मूल्यांकन (CORE) कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। पांच दिनों तक चलने वाला यह विकास सह परिचय कार्यक्रम तीनों सेनाओं के मेजर जनरल और समकक्ष अधिकारियों के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के लिए बनाया किया गया है। कोर कार्यक्रम का उद्देश्य तीनों सेनाओं के बीच एकीकरण को बढ़ावा देना और युद्ध परिचालन वातावरण की विस्तृत समझ बनाने के लिए विभिन्न सेनाओं के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ाना है। इसमें प्रति दिन अलग-अलग विषयों पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा पैनल चर्चा और व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।

जीएसटी परिषद ने कैंसर की दवाओं पर जीएसटी दर 12% से घटाकर 5% करने का निर्णय लिया

वस्‍तु और सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने कैंसर की दवाओं पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। नई दिल्ली में जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक में यह निर्णय किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन की अध्यक्षता में हुई बैठक में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हुए। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि कैंसर की दवाओं पर जीएसटी दर कम करने का उद्देश्य इस रोग के उपचार में आने वाले खर्च को कम करना है। उन्होंने कहा कि नाश्ते की चुनिंदा सामग्री पर भी जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि जीएसटी परिषद ने दो प्रमुख मंत्रिसमूहों का गठन करने का निर्णय किया है। इनमें से एक समूह चिकित्सा और जीवन बीमा संबंधी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर काम करेगा और दूसरा मुआवजा उपकर के लिए रूपरेखा तैयार करेगा।

अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का पूर्ण सदस्य बनने वाला 101वां देश बना नेपाल

नेपाल अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का पूर्ण सदस्य बनने वाला 101वां देश हो गया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नई दिल्ली में नेपाल की ओर से इसके अनुमोदन संबंधी दस्तावेज दिए गए। नेपाली दूतावास के प्रभारी अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र थापा और विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव अभिषेक सिंह की बैठक के दौरान इस सिलसिले में दस्तावेज का आदान-प्रदान किया गया। अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ संधि-आधारित एक अंतर-सरकारी संगठन है, जिसका प्राथमिक कार्य वित्तपोषण एवं प्रौद्योगिकी की लागत को कम करके सौर विकास को उत्प्रेरित करना है। ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’, ‘वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड’ (OSOWOG) को लागू करने हेतु नोडल एजेंसी है, जिसका उद्देश्य एक विशिष्ट क्षेत्र में उत्पन्न सौर ऊर्जा को किसी दूसरे क्षेत्र की बिजली की मांग को पूरा करने के लिये स्थानांतरित करना है। यह एक भारतीय पहल है जिसे भारत के प्रधानमंत्री और फ्राँस के राष्ट्रपति द्वारा 30 नवंबर, 2015 को फ्राँस (पेरिस) में यूएनएफसीसीसी के पक्षकारों के सम्मेलन (COP-21) में 121 सौर संसाधन समृद्ध राष्ट्रों के साथ शुरू किया गया था जो पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से कर्क और मकर रेखा के बीच स्थित हैं। आईएसए का अंतरिम सचिवालय राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (NISE), ग्वालपहाड़ी, गुड़गांव में स्थापित किया गया है।

कामकाजी महिलाओं के हॉस्टल्स के लिए रैंकिंग प्रणाली शुरू करेगी भारत सरकार

भारत सरकार ने 8 सितंबर को कामकाजी महिलाओं के हॉस्टल्स के लिए रैंकिंग प्रणाली शुरू करने की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य उन महिलाओं की बढ़ती संख्या के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं प्रदान करना है, जो अपनी शिक्षा और करियर को एक साथ आगे बढ़ा रही हैं। इस कदम से कामकाजी महिला छात्रों के समग्र कल्याण और आराम को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इससे उन्हें अपनी शैक्षणिक और व्यावसायिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। रैंकिंग एक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी जो देश के सभी कामकाजी महिला हॉस्टल्स का वन-स्टॉप पोर्टल होगा। इस कदम का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में बेहतर महिला वर्कफोर्स की भागीदारी सुनिश्चित करना भी है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) के साथ बैठकें की हैं ताकि कुछ निश्चित मापदंड विकसित किए जा सकें, जिनके आधार पर रैंकिंग की जाएगी। QCI ने इससे पहले ही एक प्रस्ताव भेजा है, जिस पर राज्य सरकारों के साथ भी चर्चा की गई है। भारत की वर्तमान महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी हैं। साल 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वो राजद छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं।

भारत 25 से 30 नवंबर तक नई दिल्‍ली में वैश्विक सहकारी सम्‍मेलन का आयोजन करेगा

भारत 25 से 30 नवंबर तक नई दिल्‍ली में वैश्विक सहकारी सम्‍मेलन का आयोजन करेगा। सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. अशीष कुमार भूटानी ने नई दिल्‍ली में मीडिया को इसकी जानकारी दी। डॉ. कुमार ने कहा कि पांच दिवसीय यह सम्‍मेलन सहकारी आंदोलन के लिए नये समाधानों, तकनीकी और सर्वोत्‍तम प्रयासों की खोज पर केंद्रित है। उन्‍होंने कहा कि यह गर्व का क्षण है कि वैश्विक सहकारी गठबंधन के 130 वर्षों के इतिहास में भारत पहली बार यह सम्‍मेलन आयोजित करेगा। वैश्विक सहकारी गठबंधन के महानिदेशक जेरोन डगलस ने कहा कि विश्‍व भर में 30 लाख सहकारी समितियां हैं, जिसमें भारत की सर्वाधिक समितियां शामिल हैं।

अब्देलमदजीद तेब्बौने दोबारा अल्जीरिया के राष्ट्रपति बने

8 सितंबर को अल्जीरिया के 78 वर्षीय निवर्तमान राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने को भारी बहुमत से फिर से चुना गया। अल्जीरिया की नेशनल इंडिपेंडेंट अथॉरिटी फॉर इलेक्शन के प्रमुख मोहम्मद चार्फी के अनुसार राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने ने वैध मतों में से 94.65 प्रतिशत मत हासिल किया। राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने को दूसरे पांच साल के कार्यकाल के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने को पहली बार 2019 में अल्जीरिया के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था, जिसका विपक्ष ने बहिष्कार किया था। इन्हें अल्जीरियाई सैन्य समर्थित उम्मीदवार के रूप में देखा जाता है। इन्होंने 3 प्रतिशत मत पाने वाले रूढ़िवादी अब्देलअली हसनी चेरीफ और 2.1 प्रतिशत मत पाने वाले समाजवादी यूसेफ औचिचे को हराया। आजादी के बाद से अल्जीरियाई राजनीति पर अल्जीरियाई सेना या सेना द्वारा समर्थित राजनेताओं का वर्चस्व रहा है। अल्जीरिया उत्तरी अफ्रीका में स्थित एक मुस्लिम बहुल अरब देश है। यह देश फ्रांस का उपनिवेश था और 5 जुलाई, 1962 को इसे आजादी मिली। क्षेत्रफल की दृष्टि से अल्जीरिया अफ्रीका का सबसे बड़ा देश है। अल्जीरिया तेल और गैस में समृद्ध है और अफ्रीका का प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा निर्यातक देश है। इसकी राजधानी अल्जीयर्स और करेंसी अल्जीरियाई दीनार है।

दिल्ली सरकार ने एक जनवरी तक पटाखों पर प्रतिबंध लगाया

दिल्ली सरकार ने 9 अगस्त को वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 1 जनवरी तक पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसके निर्देश दिए हैं। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, DPCC और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी। सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 21 फोकस बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान बना रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था।

अमरीकी ओपन: जेनिक सिनर ने टेलर फ्रिज को हराकर जीता अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब

अमरीकी ओपन टेनिस में जेनिक सिनर ने टेलर फ्रिज को 6-3, 6-4, 7-5 से हराकर अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। इससे पहले उन्होंने इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता था। वे अमरीकी ओपन खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी हैं।

पैरालंपिक्स खेलों का भव्य समारोह के साथ हुआ समापन, 7 स्वर्ण सहित कुल 29 पदकों पर भारत ने जमाया कब्जा

फ्रांस के पेरिस में पैरालंपिक्स खेलों का भव्य समारोह के साथ समापन हुआ। पेरिस पैरालंपिक में पूरे विश्व के 168 पैरालंपिक डेलीगेशन के 4 हजार 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंतर्राष्ट्रीय पैरालिंपिक समिति के अध्यक्ष ऐंड्रयू पार्सन ने कहा कि फ्रांस ने भविष्य के पैरालिंपिक खेलों के लिये एक मानक स्थापित किया है। पेरिस के मेयर ने पैरालंपिक ध्वज श्री पार्सन को सौंपा जिन्होंने इसे लॉस एंजिल्स के मेयर को हस्तांतरित कर दिया। अगले पैरालंपिक खेलों का आयोजन 2028 में लॉस एंजिल्स में होना है। भारतीय दल ने इस वर्ष पैरालंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य सहित कुल 29 पदकों पर कब्जा किया। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को पहला पदक स्टार शूटर अवनि लेखरा ने दिलाया, जो स्वर्ण पदक के रूप में आया। इसके बाद नितेश कुमार (पैरा बैडमिंटन), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), हरविंदर सिंह (पैरा तीरंदाजी), धर्मबीर (पैरा एथलेटिक्स), प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स) और नवदीप सिंह ने (पैरा एथलेटिक्स) भी स्वर्ण पदक जीता है। भारतीय खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य पदक समेत कुल 29 पदक हासिल किए। 29वां पदक पैरा एथलीट नवदीप सिंह ने मेन्स जैवलिन थ्रो एफ41 में दिलाया, जो स्वर्ण के रूप में रहा। इस तरह भारत का पहला और आखिरी पदक स्वर्ण पदक के रूप में रहा। पहली बार भारत ने पैरालंपिक गेम्स में इतने ज्यादा स्वर्ण पदक जीते हैं। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरालंपिक में 5 स्वर्ण पदक जीते थे।

भारतीय मुक्केबाज़ दीपाली थापा ने संयुक्त अरब अमीरात में पहली एशियाई स्कूल गर्ल्‍स चैंपियनशिप जीती

भारतीय मुक्केबाज़ दीपाली थापा ने संयुक्त अरब अमीरात में पहली एशियाई स्कूल गर्ल्‍स चैंपियनशिप जीत ली है। इस जीत के साथ भारत ने इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अपना सातवां खिताब सुरक्षित कर लिया है। 33 किलोग्राम भार वर्ग में दीपाली ने यूक्रेन की ल्यूडम्यला वेस्लच्येनको को हराया। वहीं, 35 किलोग्राम भार वर्ग में भूमि ने कजाख़्तान की एसेल ज़ालिमबेकोवा को फाइनल में हराकर भारत के लिए दूसरा खिताब जीता। निश्चल शर्मा ने भी 37 किलोग्राम भार वर्ग में यूक्रेन की मारिया मात्सयूरा को हराया। 43 किलोग्राम भार वर्ग में राखी ने यूक्रेन की वेरोनिका होलूब को हराया। 52 किलोग्राम भार वर्ग में नैतिक कजाकिस्‍तान के अरीना ओराज़िम्बेट को पराजित किया। 67 किलो भारवर्ग में भारत की त्रुसाना विनायक मोहिते ने भी जीत हासिल की। वहीं, गुरसि‍रत कौर ने भी जीत अपने नाम की।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.