Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

3 September 2024

राष्ट्रपति मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के ध्वज और प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 1 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में आयोजित जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के ध्वज और प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया। उन्होंने सम्मेलन के समापन सत्र को भी संबोधित किया। भारत के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अर्जुन राम मेघवाल, भारत के अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी और सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल एसोसिएशन आदि भी उपस्थित थे। जिला न्यायपालिका का राष्ट्रीय सम्मेलन 31 अगस्त और 1 सितंबर 2024 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित किया गया था। सम्मेलन में जिला न्यायपालिका के बुनियादी ढांचे और मानव संसाधन, सभी के लिए समावेशी न्यायालय, न्यायिक सुरक्षा और न्यायिक कल्याण, केस प्रबंधन और न्यायिक प्रशिक्षण जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अगस्त 2024 को किया था। पीएम मोदी ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। भारत का सर्वोच्च न्यायालय 28 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आया था । संचार मंत्रालय के तहत डाक विभाग ने सर्वोच्च न्यायालय पर स्मारक टिकट जारी किया। सर्वोच्च न्यायालय के नए अनावरण किए गए झंडे में अशोक चक्र, सर्वोच्च न्यायालय की इमारत और भारत का संविधान शामिल है। सर्वोच्च न्यायालय के ध्वज का रंग नीला है और प्रतीक चिन्ह पर देवनागरी लिपि में 'भारत का सर्वोच्च न्यायालय' और 'यतो धर्मस्ततो जयः' अंकित है।

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने आधिकारिक तौर पर आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी परिसर का किया उद्घाटन

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने आधिकारिक तौर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली-अबू धाबी परिसर का उद्घाटन किया। प्रतिष्ठित आईआईटी ब्रांड को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थापित करना अंतरराष्ट्रीय इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। इस अवसर पर कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग और ऊर्जा इंजीनियरिंग के 52 स्नातक छात्रों के उद्घाटन बैच का स्वागत किया गया। स्नातक कार्यक्रम के लिए छात्रों का चयन प्रतिष्ठित जेईई एडवांस परीक्षा और विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए डिज़ाइन किये गए संयुक्त प्रवेश प्रवेश परीक्षा (सीएईटी) के माध्यम से किया गया है। नए कैंपस से भारत, अमीरात और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाएं एक साथ आयेंगी। परिसर की स्थापना फरवरी 2022 में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान द्वारा अपनाए गए विज़न दस्तावेज़ के एक प्रमुख पहलू को पूरा करता है। यह दस्तावेज़ दोनों देशों के बीच सहयोग के लिए एक रोडमैप के रूप में कार्य करता है। आईआईटी दिल्ली अबू धाबी ने इससे पहले इस साल जनवरी में एनर्जी ट्रांजिशन एंड सस्टेनेबिलिटी में अपना पहला मास्टर्स ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.टेक) प्रोग्राम लॉन्च किया था।

जापानी फिल्म निर्देशक हयाओ मियाजाकी को मिला रेमन मैग्सेसे पुरस्कार

साल 2024 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार जापानी फिल्म निर्देशक हयाओ मियाजाकी को मिला है। मियाजाकी की फेमस फिल्म 'प्रिंसेस मोनोनोके','स्पिरिटेड अवे', 'हाउल्स मूविंग कैसल', 'माई नेबर टोटोरो' और 'द बॉय एंड द हेरॉन' हैं। रेमन मैग्सेसे पुरस्कार रेमन मैग्सेसे अवार्ड फाउंडेशन देता है। रेमन मैग्सेसे पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार कहा जाता है।

गुजरात के साणंद में 3,300 करोड़ की लागत से स्थापित होगी सेमीकंडक्टर यूनिट, कैबिनेट मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने की मंजूरी प्रदान की है। भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत 3,300 करोड़ की लागत से यह यूनिट कायन्स सेमीकॉन प्राइवेट लिमिटेड स्थापित करेगा। इस यूनिट की 60 लाख चिप्स प्रतिदिन बनाने की क्षमता होगी। यहां बनी चिप्स का उपयोग ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहनों, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम और मोबाइल क्षेत्र में किया जाएगा। भारत में सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग ईको सिस्टम के विकास के लिए कार्यक्रम 21 दिसंबर 2021 को कुल 76,000 करोड़ के परिव्यय के साथ अधिसूचित किया गया था। जून, 2023 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने के पहले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। फरवरी, 2024 में तीन और सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गई। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स धोलेरा, गुजरात में एक सेमीकंडक्टर फैब और असम के मोरीगांव में एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित कर रही है। सीजी पावर भी गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित कर रही है।

भारतीय नौसेना का P8I विमान वरुण अभ्यास के लिए पहुंचा फ्रांस

भारतीय नौसेना का पी-8 आई विमान फ्रांसीसी नौसेना के साथ अभ्यास वरुण के 22वें संस्करण में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंच चुका है। भारतीय नौसेना द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक भारतीय नौसेना के एलीज विमान तैनाती 63 साल बाद हुई है। भारत-फ्रांस के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास वरुण 2 से 4 सितंबर तक भूमध्य सागर में आयोजित की जाएगी। सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि भारत-फ्रांस नौसेना अभ्यास में भारतीय नौसेना का P-8I विमान एयर बेस 125 इस्ट्रेस-ले ट्यूब पर उतरा, जो फ्रांसीसी नौसेना के साथ अभ्यास वरुण के 22वें संस्करण के लिए यूरोप में इसकी पहली तैनाती होगी।

केंद्र ने 23वें विधि आयोग के गठन को किया अधिसूचित

केंद्र ने 23वें विधि आयोग के गठन को अधिसूचित कर दिया। आयोग का कार्यकाल 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2027 तक तीन साल की अवधि के लिए होगा। आयोग में एक पूर्णकालिक अध्यक्ष और सदस्य-सचिव सहित चार पूर्णकालिक सदस्य होंगे। कानूनी मामलों के विभाग के सचिव और विधायी विभाग के सचिव पैनल के पदेन सदस्य होंगे। आयोग में पाँच अंशकालिक सदस्य हो सकते हैं। सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के सेवारत न्यायाधीश विधि आयोग के अध्यक्ष और सदस्य होंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय से सेवानिवृत्ति की तारीख तक या आयोग का कार्यकाल समाप्त होने तक, जो भी पहले हो, पूर्णकालिक आधार पर अपना कार्य करते रहेंगे। भारत में पहला विधि आयोग साल 1955 में तैयार किया गया था। तब से अब तक 22 लॉ कमीशन आयोग अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। 22वें लॉ पैनल का कार्यकाल 31 अगस्त को 2024 को समाप्‍त हुआ है। सरकार ने 22वें कमीशन का गठन 21 फरवरी 2020 को किया था। जस्टिस अवस्थी ने 9 नवंबर 2022 को अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था।

दिल्ली हाट में 14 दिवसीय प्रदर्शनी ‘छाप’ का हुआ शुभारंभ

वस्‍त्र मंत्रालय के सहयोग से राष्‍ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्‍थान द्वारा आयोजित 14 दिवसीय प्रदर्शनी छाप दिल्ली हाट में शुरू हुई। मंत्रालय ने कहा है कि यह प्रदर्शनी संस्‍थान के विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों और कारीगरों के बीच रचनात्मक सहयोग को दर्शाती है। इस प्रदर्शनी में देश भर से आये कारीगरों, हथकरघा बुनकरों और डिजाइनरों ने 160 से अधिक स्टॉल लगाए हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 14,235 करोड़ रुपए की लागत वाली 7 परियोजनाओं को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किसानों के जीवन को बेहतर बनाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए 14,235 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली सात परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल ने दो हजार आठ सौ 17 करोड़ रुपये की लागत वाले डिजिटल कृषि मिशन को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य एवंम पोषण सुरक्षा के लिए तीन हजार नौ सौ 79 करोड़ रुपये के लागत वाली योजना को मंजूरी दी है। यह पहल किसानों को जलवायु परिवर्तन के लिए तैयार करेगी और 2047 तक खाद्य सुरक्षा प्रदान करेगी। सरकार ने दो हजार दो सौ 91 करोड़ रुपये की लागत से कृषि शिक्षा और प्रबंधन को भी मजबूत करने का निर्णय लिया है। इससे कृषि छात्रों और शोधकर्ताओं को वर्तमान चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी। मंत्रिमंडल की बैठक में एक हजार सात सौ दो करोड रुपये की लागत से पशुधन स्वास्थ्य और उसकी जनसंख्‍या बढाने की योजना को भी मंजूरी दी गई। इस निर्णय का उद्देश्य पशुधन और डेयरी से किसानों की आय बढ़ाना है। इसके अलावा एक हजार एक सौ 29 करोड़ रुपये की लागत से बागवानी के सतत विकास कार्यक्रम को भी मंजूरी दी गई। एक हजार दो सौ दो करोड रुपये की लागत से कृषि विज्ञान केंद्रों और एक हजार एक सौ 15 करोड़ रुपये की लागत से प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया है। मंत्रिमंडल की इस बैठक में 18 हजार 36 करोड़ रुपये की लागत से मुंबई और इंदौर के बीच तीन सौ नौ किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन परियोजना को भी मंजूरी दी गई है। यह रेल लाइन इंदौर और मनमाड के बीच बिछाई जायेगी। यह परियोजना 2028-29 तक पूरी हो जाएगी।

रेल मंत्री ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का मॉडल दिखाया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के पहले मॉडल की झलक दिखाई। इसे बेंगलुरु के भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) की फैक्ट्री में बनाया गया है। दिसंबर से शुरू होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मेन्युफैक्चरिंग का काम पूरा हुआ। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 800 से 1200 किमी दूरी की यात्रा तय करेगी। मिडिल क्लास के लिए बनाई गई ट्रेन का किराया राजधानी के जितना ही होगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में हैं 16 कोच। जिसमें 11 (3एसी) 4 (2-एसी) और 1 (1-एसी) कोच हैं।

राजस्थान के बाड़मेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ भारतीय वायु सेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान

भारतीय वायु सेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान राजस्थान के बाड़मेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना ने कहा कि लड़ाकू विमान में रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान तकनीकी खराबी आयी जिसके बाद पायलट को विमान से निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित है और जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है। इस मामले में वायुसेना की ओर से कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज आई.सी.-814 से संबंधित सामग्री पर ओटीटी प्‍लेटफार्म नेटफ्लिक्‍स के कंटेंट प्रमुख से स्‍पष्‍टीकरण मांगा

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज आई.सी.-814 से संबंधित सामग्री पर ओटीटी प्‍लेटफार्म नेटफ्लिक्‍स के कंटेंट प्रमुख से स्‍पष्‍टीकरण मांगा है। कंटेंट प्रमुख वेब सीरीज के कथित विवादास्‍पद मुद्दों पर सफ़ाई देने के लिए निजी तौर पर मंत्रालय के समक्ष प्रस्‍तुत होंगे। यह मामला वेब सीरीज में कुछ चरित्रों को लेकर कथित विवाद की पृष्‍ठभूमि में सामने आया है। 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई IC 814 सीरिज कंधार विमान हाईजैक पर बेस्ड है। विमान को हाईजैक करने वाले आंतकियों के नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे जिसे वेबसीरीज में बदल दिया गया। IC 814 सीरिज में इन आतंकियों के हिंदू नाम भोला और शंकर रखे गए हैं।

पेरिस पैरालंपिक-2024: पांचवे दिन पदक तालिका में 15वें स्‍थान पर पहुंचा भारत , सुमित अंतिल ने भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में बरकरार रखा अपना स्वर्ण पदक

पेरिस पैरालंपिक 2024 के पांचवे दिन भारत पदक तालिका में 15वें स्‍थान पर पहुंच गया है। सुमित अंतिल ने भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में अपना स्वर्ण पदक बरकरार रखा है। अंतिल ने अपने दूसरे प्रयास में 70.59 मीटर भाला फेंक कर नया रिकार्ड भी बनाया। इसी के साथ भारत के पास अब तक कुल 10 मेडल हो चुके हैं। पैरालिंपिक में भारत अब तक 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।

पैरालिंपिक गेम्स में भारत का 9वां मेडल : नितेश कुमार ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता

2 सितंबर पैरालिंपिक गेम्स में भारत के नितेश कुमार ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता है। बैडमिंटन मेंस सिंगल्स की SL3 कैटेगरी में नितेश कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। योगेश कथुनिया ने मेंस डिस्कस थ्रो F-56 के फाइनल में 42.22 मीटर स्कोर करके सिल्वर मेडल जीता।  अवनी लेखरा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है। निषाद कुमार ने मेंस हाई जंप की टी-47 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है। प्रीति पाल ने 100 मीटर और 200 मीटर की रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। शूटिंग में मनीष नरवाल ने सिल्वर दिलाया, मोना अग्रवाल और रुबिना फ्रांसिस ने एक-एक ब्रॉन्ज जीता।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने एमबीएसजी को हराकर अपना पहला डूरंड कप जीता

गुवाहाटी स्थित नॉर्थईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने फाइनल में एक पेनल्टी शूटआउट में गत विजेता टीम मोहन बागान सुपर जायंट (एमबीएसजी) को 4-3 से हराकर अपना पहला डूरंड कप खिताब जीता। एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट के 133 वें संस्करण का फाइनल 31 अगस्त 2024 को विवेकानन्द युवा भारती क्रीड़ांगन, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में खेला गया।। डूरंड कप का 133वां संस्करण 27 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक कोलकाता, कोकराझार (असम), जमशेदपुर (झारखंड) और शिलांग (मेघालय) में आयोजित किया गया था। जमशेदपुर पहली बार डूरंड कप के मैचों की मेजबानी कर रहा था।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.