Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

1 September 2024

PM मोदी ने 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें चेन्नई से नागरकोइल, मदुरै से बेंगलुरु और मेरठ से लखनऊ के बीच चलेंगी। PM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस इवेंट में शामिल हुए। रेल मंत्रालय ने कहा कि इन ट्रेनों में कवच टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री घूमने वाली कुर्सियां, दिव्यांगजनों की जरूरत के अनुकूल शौचालय और इंटीग्रेटेड ब्रेल साइनेज लगे हैं। चेन्नई-नागरकोइल वंदे भारत ट्रेन बुधवार छोड़कर हर दिन चलेगी। मदुरई-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन मंगलवार छोड़कर हर दिन चलेगी। लखनऊ से मेरठ जाने वाली वंदे भारत ट्रेन रोजाना चलेगी। इवेंट के दौरान PM मोदी ने कहा कि जल्द वंदे भारत का स्लीपर वर्जन और वंदे मेट्रो भी आएगी। PM मोदी ने बताया कि देशभर में अब 102 वंदे भारत ट्रेने चल रही हैं जिनमें 3 करोड़ से ज्यादा लोग यात्रा कर चुके हैं। वंदे भारत ट्रेनों का रूट देश के 280 से अधिक जिलों को आपस में जोड़ रहा है। वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत 15 फरवरी 2019 को मेक इन इंडिया स्कीम के तहत की गई थी।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सर्वोच्च न्यायालय के 75 वर्ष पूरे होने पर स्मारक डाक टिकट जारी किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित जिला न्यायाधीशों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान इस डाक टिकट का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़, केन्द्रीय विधि एवं न्याय तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यह स्मारक टिकट, भारत की न्यायिक प्रणाली में सर्वोच्च न्यायालय के अमूल्य योगदान तथा राष्ट्र के कानूनी परिदृश्य को स्वरुप प्रदान करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका का प्रतीक है। 28 जनवरी, 1950 को स्थापित सर्वोच्च न्यायालय कानून के शासन को बनाए रखने, नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने तथा पूरे देश में न्याय प्रशासन सुनिश्चित करने में अग्रणी रहा है।

केंद्र ने अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार संबंधी जैव-प्रौद्योगिकी नीति ‘बायो ई-3’ जारी की

केंद्र ने अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार संबंधी जैव-प्रौद्योगिकी नीति- बायो ई-3 जारी कर दी है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्‍टर जितेंद्र सिंह ने नई दिल्‍ली में कहा कि इस नीति से देश में जैव विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा और खाद्य, ऊर्जा तथा स्वास्थ्य क्षेत्र पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। यह नीति निजी भागीदारी से लागू की जाएगी और इससे रोजगार सृजन भी होगा। डॉक्टर सिंह ने कहा कि जैव विनिर्माण और जैव-फाउंड्री से देश की भावी जैव-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक वृद्धि पर्यावरण के अनुकूल हो सकेगी। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बायो ई-3 नीति को इस वर्ष 24 अगस्त को मंजूरी दी थी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव तारीख में बदलाव, 1 अक्टूबर के बजाय अब पांच को वोटिंग, नतीजे 8 अक्टूबर को

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख चुनाव आयोग ने बदल दी है। 90 सीटों पर चुनाव 1 अक्टूबर की जगह अब 5 अक्टूबर को होंगे। इसके अलावा परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे। आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के भी नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित करने का ऐलान किया है। पहले दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आने वाले थे। चुनाव आयोग ने कहा कि राजस्थान की ऑल इंडिया बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमसे तारीख बदलने की मांग की थी। उनका कहना था कि कई पीढ़ियों से पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के कई परिवार गुरु जम्भेश्वर की याद में बीकानेर जिले में ‘असोज’ महीने की अमावस्या के दौरान पैतृक गांव मुकाम में सालाना उत्सव में भाग लेते हैं। इस साल यह उत्सव 2 अक्टूबर को पड़ रहा है। इसके चलते सिरसा, फतेहाबाद और हिसार के हजारों बिश्नोई परिवार मतदान के दिन राजस्थान की यात्रा करेंगे, जिससे वे 1 अक्टूबर को वोट नहीं डाल पाएंगे। आपको बता दें कि बिश्नोई समाज का करीब 11 विधानसभा क्षेत्रों में असर है जिसमें भिवानी, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद जिलों में बिश्नोई बाहुल्य गांव हैं। जिनमें करीब डेढ़ लाख वोट है। इसमें आदमपुर, उकलाना, नलवा, हिसार, बरवाला, फतेहाबाद, टोहाना, सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद, लोहारू विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग में महानिदेशक का पदभार संभाला

भारतीय सूचना सेवा की वरिष्ठ अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने नई दिल्‍ली में आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग में महानिदेशक का पदभार संभाला। उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत अपने 33 वर्ष के कार्यकाल के दौरान विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं।

एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने भारतीय वायु सेना के उप-प्रमुख का पदभार संभाला

एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने नई दिल्‍ली में भारतीय वायु सेना के उप-प्रमुख का पदभार संभाल लिया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने राष्‍ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीरों को पुष्पांजलि अर्पित की।

झारखंड में पहली बार ट्रांसजेंडर CHO बने

29 अगस्त को ट्रांसजेंडर अमीर महतो को झारखंड के पहले कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर यानी CHO के तौर पर नियुक्ति मिली। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वेस्ट सिंहोम जिले के अमीर महतो को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस इवेंट में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत अमीर महतो सहित 365 कैंडिडेट्स को नियुक्तियां दी गई हैं। महतो की मां नर्स बनना चाहती थीं लेकिन पारिवारिक कारणों से ऐसा नहीं कर पाई। तब से उनकी मां उन्हें पढ़ाई के लिए हमेशा प्रोत्साहित करती रहीं। अमीर महतो ने ओडिशा के संबलपुर नर्सिंग कॉलेज से पढ़ाई की है। सितंबर 2023 में झारखंड कैबिनेट ने सरकारी नौकरियों और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में ट्रांसजेंडर्स के लिए सीट्स रीजर्व करने को मंजूरी दी थी।

अब एक UPI अकाउंट से 5 लोग पेमेंट कर सकेंगे

30 अगस्त को सरकार ने UPI ऐप में एक नया फीचर 'UPI सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस' लॉन्च किया है। इस फैसिलिटी को एक्टिवेट करके आप अपने UPI ऐप में एक या उससे ज्यादा व्यक्तियों को ऐड कर पाएंगे। ऐड किए गए सभी लोग आपके बैंक अकाउंट से UPI पेमेंट कर सकेंगे। इसके जरिए एक महीने में अधिकतम 15 हजार तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकेगा। आप अपने UPI सर्किल के जरिए अपने बैंक अकाउंट का एक लिमिट तक एक्सेस दे सकते हैं। ऐसे में आप जिसे अपने UPI सर्किल में जोड़ेंगे, वो सेकेंडरी यूजर होगा और आप प्राइमरी यूजर होंगे। जिन लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं है, उन्हें भी सेकेंडरी यूजर के तौर पर UPI सर्किल में जोड़ा जा सकता है। इसमें सर्विस को दो तरह से यूज किया जा सकता है- फुल डेलिगेशन और पार्शियल डेलिगेशन के जरिए। फुल डेलीगेशन के तहत प्राइमरी यूजर अपने सभी सेकेंडरी यूजर्स को एक लिमिट तक ट्रांजेक्शन करने की परमिशन देता है। सेकेंडरी यूजर एक बार में मैक्सिमम 5000 रुपए तक का ट्रांजेक्शन कर सकेगा। पार्शियल डेलिगेशन में प्राइमरी यूजर अपने सेकेंडरी यूजर्स को पेमेंट प्रोसेस शुरू करने की परमिशन देता है। ऐसे में पेमेंट तभी होगा जब प्राइमरी यूजर UPI PIN डालेगा।

नेशनल अवार्ड टू टीचर्स 2024 की लिस्ट जारी

28 अगस्त को शिक्षा मंत्रालय ने हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स और पॉलिटेक्निक्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टीचर्स को मिलने वाले ‘नेशनल अवार्ड टू टीचर्स 2024’ के लिए सिलेक्टेड टीचर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इसके लिए देशभर से 16 टीचर्स का चयन किया गया है। अवार्ड पाने वाले सभी टीचर्स को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट, 50 हजार रुपए का कैश रिवार्ड और एक सिल्वर मेडल दिया जाएगा। अवार्ड के लिए सिलेक्ट किए गए 16 में से 2 टीचर्स मध्य प्रदेश, 2 कर्नाटक, 2 महाराष्ट्र, 2 उत्तर प्रदेश और 2 तमिलनाडु के हैं। वहीं, गुजरात, दिल्ली, पुडुचेरी, उत्तराखंड, तेलंगाना और चंडीगढ़ से 1-1 टीचर का चयन अवार्ड के लिए किया गया है। मध्य प्रदेश से सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी भोपाल कैंपस के प्रोफेसर निलाभ तिवारी और IIT इंदौर के प्रोफेसर कपिल अहूजा को चुना गया है। उत्तर प्रदेश से बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर शहनाज आयूब और BHU के प्रोफेसर बिरिंची कुमार सर्मा को अवार्ड के लिए चुना गया है।

फ्रांस के लियोन में विश्व कौशल प्रतियोगिता में 61 प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे 60 भारतीय प्रतिभागी

फ्रांस के लियोन में होने जा रही विश्व कौशल प्रतियोगिता में 60 भारतीय प्रतिभागी 61 प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी 6 सितंबर को भारतीय दल को रवाना करेंगे। मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि भारतीय दल में शामिल प्रतिभागियों को विशेषज्ञों से प्रशिक्षण प्राप्त है। इस कार्यक्रम के लिए प्रतियोगियों का चयन इस वर्ष मई में नई दिल्ली में आयोजित भारत कौशल राष्ट्रीय प्रतियोगिता से किया गया है।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने 7वें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का शुभारंभ किया

गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर से 7वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। देश भर में पोषण संबंधी जागरूकता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने पर केंद्रित इस कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल, गुजरात सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भानुबेन बाबरिया, भारत सरकार और गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को 'न्‍यूट्री बास्‍केट' प्रदान की गईं तथा शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार किया गया। गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वहली डिक्री योजना, विधवा पेंशन योजना, विधवा पुनर्विवाह सहायता योजना और महिला स्वालंबन योजना आदि सहित विभिन्न योजनाओं की लाभार्थियों को उनकी संबंधित योजना के तहत विशेष लाभ प्रदान किए गए। 7वां राष्ट्रीय पोषण माह 2024 - एनीमिया, विकास निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर शासन के लिए प्रौद्योगिकी और एक पेड़ मां के नाम विषयों पर केंद्रित होगा।

एसजेवीएन को भारत सरकार की ओर से प्रतिष्ठित नवरत्न का दर्जा प्रदान किया गया है

एसजेवीएन को भारत सरकार के सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा प्रतिष्ठित नवरत्न का दर्जा प्रदान किया गया है। इस प्रतिष्ठित उपलब्धि के साथ कंपनी भारत की 25वीं नवरत्न कंपनी बन गई है, जो एसजेवीएन की 36 साल की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। कंपनी अब बिना किसी वित्तीय सीमा के अपनी परियोजनाओं पर निवेश कर सकती है, जिससे कंपनी के विकास में तेजी आएगी। इसके अतिरिक्त कंपनी सालाना अपनी नेटवर्थ का 30% तक निवेश कर सकती है, जिससे उसकी महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं को और बढ़ावा मिलेगा। यह बढ़ी हुई स्वायत्तता एसजेवीएन को संयुक्त उद्यम बनाने, विदेशी सहायक कंपनियों की स्थापना करने और अपने संचालन को अनुकूलित करने के लिए संगठनात्मक पुनर्गठन करने की भी अनुमति देती है। 2008 में एसजेवीएन को प्रतिष्ठित मिनीरत्न का दर्जा दिया गया था।

एनएचपीसी लिमिटेड को ‘नवरत्न’ कंपनी का दर्जा मिला

राष्ट्रीय जल विद्युत निगम लिमिटेड (एनएचपीसी) को भारत सरकार द्वारा ‘नवरत्न’ कंपनी का प्रतिष्ठित दर्जा प्रदान किया गया है। सार्वजनिक उद्यम विभाग (वित्त मंत्रालय) द्वारा 30 अगस्त, 2024 को जारी किए गए एक आदेश के अनुसार, एनएचपीसी को ‘नवरत्न’ कंपनी घोषित किया गया है, जिससे इसे ज्यादा परिचालनीय और वित्तीय स्वायत्तता मिल गई है।

पेरिस पैरालंपिक में भारत को पांचवां मेडल, शूटर रुबीना फ्रांसिस ने जीता ब्रॉन्ज

पेरिस पैरालंपिक में महिला निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। रुबीना फ्रांसिस ने फाइनल मुकाबले में 211.1 अंक हासिल किए। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या अब पांच हो गई है। भारत ने अब तक एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित चार पदक जीते

जर्मनी के हनोवर में डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल चार पदक जीते हैं। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अनुया प्रसाद ने स्वर्ण जीता। अभिनव देशवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्‍पर्धा में रजत जीता। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अभिनव देशवाल, शुभम वशिष्ठ और चेतन सपकाल की तिकड़ी ने रजत पदक हासिल किया। शुभम वशिष्ठ ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य जीता। इस प्रतियोगिता में 16 देशों के 69 एथलीट भाग ले रहे हैं।

आरती ने विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर पैदल चाल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता

भारत की आरती ने पेरू की राजधानी लीमा में विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 हजार मीटर पैदल चाल स्पर्धा का कांस्य पदक जीत लिया है। उन्‍होंने में राष्ट्रीय अंडर-20 रिकॉर्ड समय के साथ यह पदक जीता। आरती 44 मिनट 39.39 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। आरती ने 47 मिनट 21.04 सेकंड का अपना पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़। चीन की झुओमा बैमा ने स्वर्ण और मेइलिंग चेन ने रजत पदक जीता।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.