Please select date to view old current affairs.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान में जयपुर स्थित एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ का उद्घाटन किया। ये समिट 3 दिनों तक चलेगा और इसमें 32 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव होगा, जबकि अंतिम दिन MSME कॉन्क्लेव की मेजबानी की जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का भी उद्घाटन किया। समिट से पहले ही राजस्थान सरकार विभिन्न कंपनियों से 35 लाख करोड़ रुपए का MOU साइन कर चुकी है। इस समिट में 32 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जिनमें 17 भागीदार देश यानी पार्टनर कंट्री हैं। इनमें डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, क्यूबा, वेनेजुएला, मोरक्को, अर्जेंटीना, ब्राजील, कोस्टा रिका, नेपाल, ओमान, पोलैंड और थाईलैंड शामिल हैं। बाकी देश जो इस इन्वेस्टमेंट समिट में भाग ले रहे हैं उनमें अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मिस्र, फिनलैंड, रूस, सेशेल्स, चाड, इक्वाडोर, घाना, इराक, मेडागास्कर, पैराग्वे और जिम्बाब्वे शामिल हैं। ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का एक प्रमुख आकर्षण राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो भी है, जिसमें राजस्थान पैवेलियन, कंट्री पैवेलियन, स्टार्टअप पैवेलियन और प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (PSEs) और कंपनियों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के पानीपत में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ‘बीमा सखी योजना’ का उद्घाटन किया। यह योजना खासतौर पर ग्रामीण महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके। इस योजना के तहत महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के साथ बीमा एजेंट के रूप में काम करने का मौका मिलेगा। बीमा सखी योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए और उन्हें कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।हालांकि , LIC एजेंटों या कर्मचारियों के रिश्तेदार, जैसे पति-पत्नी, बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन या ससुराल वाले इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते। इसके अलावा, LIC के पूर्व कर्मचारी या पूर्व एजेंट भी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। योजना के तहत महिलाओं को तीन साल तक मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। पहले साल 7,000 रुपए प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा। दूसरे साल 6,000 रुपए प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा, लेकिन इसके लिए शर्त है कि पहले साल पूरी की गई पॉलिसियों में से कम से कम 65% पॉलिसियां दूसरे साल के हर महीने के अंत तक एक्टिव बनी रहें। तीसरे साल 5,000 रुपए प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि दूसरे साल पूरी की गई पॉलिसियों में से कम से कम 65% पॉलिसियां तीसरे साल के हर महीने के अंत तक एक्टिव रहें। यानी हर साल का स्टाइपेंड पाने के लिए महिलाओं को अपनी पॉलिसियों को एक्टिव बनाए रखना अनिवार्य होगा। पीएम ने पानीपत से वर्चुअल माध्यम से करनाल के महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय परिसर में निर्माण का शिलान्यास भी किया।
संजय मल्होत्रा भारतीय रिजर्व बैंक के अगले गवर्नर होंगे। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है। उन्हें इस महीने की 11 तारीख से तीन साल की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी श्री मल्होत्रा वर्तमान में वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के पद पर कार्यरत हैं। वे शक्तिकांत दास का स्थान लेंगे। 33 वर्षों से अधिक के करियर में उन्होंने बिजली, वित्त और कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी और खान सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता के साथ कार्य किया है। उन्हें राज्य और केंद्र सरकार में वित्त और कराधान का व्यापक अनुभव है। वर्तमान में वह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के संबंध में कर नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में आज रूस में भारतीय नौसेना में नवीनतम मल्टी रोल स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस तुशील को शामिल किया गया। आईएनएस तुशील को नौसेना युद्ध के सभी चार आयामों – हवा, सतह, पानी के नीचे और विद्युत चुम्बकीय में संचालन के लिए तैयार किया गया है। यह विभिन्न उन्नत हथियारों से लैस है जिसमें संयुक्त रूप से विकसित ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल और उन्नत रेंज वाली सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें शामिल हैं। आईएनएस तुशिल परियोजना 1135.6 के अंतर्गत उन्नत क्रिवाक III श्रेणी का युद्धपोत है, जिसमें से छह पहले से ही सेवा में हैं - तीन तलवार श्रेणी के जहाज हैं, जो सेंट पीटर्सबर्ग के बाल्टिस्की शिपयार्ड में निर्मित हैं और तीन अनुवर्ती टेग श्रेणी के जहाज हैं, जो कलिनिनग्राद के यंतर शिपयार्ड में बने हुए हैं। आईएनएस तुशिल इस श्रृंखला का सातवां पोत है, जो दो उन्नत अतिरिक्त अनुवर्ती पोतों में से पहला है, जिसके लिए अनुबंध पर अक्टूबर, 2016 में जेएससी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट, भारतीय नौसेना तथा भारत सरकार के बीच हस्ताक्षर किए गए थे।
जेवर स्थित नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया, इससे अगले वर्ष हवाई अड्डे के पूर्णरूप से संचालन की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस अवसर पर नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु मौजूद रहे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल) ने अप्रैल 2025 में हवाई अड्डे के वाणिज्यिक उद्घाटन से पहले, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए पहला उड़ान सत्यापन परीक्षण आयोजित किया। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन का एक परीक्षण विमान तकनीकी मूल्यांकन के लिए नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। यह हवाई अड्डा दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को देश-विदेश के अन्य शहरों से जोड़ेगा।
देश में श्री अन्न यानि मोटे अनाज को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार ने बताया कि खाद्य उत्पादों में मोटे अनाज के उपयोग को बढ़ावा देने और उनके वैल्यू एडिशन को प्रोत्साहित करने के लिए वित्त वर्ष 2022-2023 से वित्त वर्ष 2026-2027 की अवधि के लिए 800 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ मोटा अनाज आधारित उत्पादों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआईएसएमबीपी) शुरू की। इस योजना में निवेश की आरंभिक सीमा हटा दी गई है जिससे यह अधिक आवेदकों के लिए सुलभ है। प्रोत्साहन राशि हेतु अर्हता प्राप्त करने के लिए इस योजना के तहत चयनित कंपनियों को आधार वर्ष की तुलना में कम से कम 10 प्रतिशत की साल-दर-साल बिक्री वृद्धि हासिल करनी होगी। यह योजना उपभोक्ता पैक में ब्रांडेड रेडी-टू-ईट और रेडी-टू-कुक उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहित करती है जिसमें वजन या मात्रा के हिसाब से 15 प्रतिशत से अधिक मोटा अनाज होता है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने 9 दिसंबर को नई दिल्ली में इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (IIGF) के चौथे संस्करण का शुभारंभ किया। ये कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा। IIGF की थीम “इनोवेटिंग इंटरनेट गवर्नेंस फॉर इंडिया (Innovating Internet Governance for India)” है। IIGF संयुक्त राष्ट्र इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (UN IGF) के तर्ज पर शुरू किया गया है। यह इंटरनेट से संबंधित नीतियों पर डायलॉग को प्रमोट करने वाला एक ग्लोबल मल्टी-स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म है। इसकी स्थापना 2021 में हुई थी। IIGF के पिछले 3 संस्करण (2021, 2022 और 2023) हाइब्रिड मोड में आयोजित किए गए थे। IIGF का मकसद इंटरनेट से जुड़े चुनौतियों और जोखिमों का समाधान करना है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री आज यानी 9 दिसंबर को ढाका पहुंचे। उनका स्वागत बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय में डायरेक्टर जनरल (दक्षिण एशिया) इशरत जहां ने किया। बतौर विदेश सचिव, यह मिस्री की पहली बांग्लादेश यात्रा है। अगस्त, 2024 में शेख हसीना की सरकार के गिरने के बाद यह ढाका में दोनों देशों के बीच पहली उच्च स्तरीय बैठक भी है। आधिकारिक बातचीत के बाद मिस्री बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेशी मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन और मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से भी मिलेंगे। मिस्री सोमवार रात ही नई दिल्ली लौट जाएंगे। विक्रम मिस्री अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा उठा सकते हैं। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में भारतीय घरेलू ई-कॉमर्स बाजार फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी की है और पूरे देश में तकनीकी स्टार्टअप को समर्थन प्रदान करने एवं उसे सशक्त बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य अन्वेषकों और उद्यमियों के विकास को प्रोत्साहित करना है, यह साझेदारी 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर निधि के साथ फ्लिपकार्ट लीप एंड वेंचर्स पहल के अंतर्गत मौजूदा प्रयासों को आगे बढ़ाती है। अब तक कंपनी ने 20 कंपनियों में निवेश किया है और उच्च विकास क्षमता वाले स्टार्टअप की पहचान कर रहा है। यह सहयोग स्टार्टअप को बाजार अनुसंधान के लिए सरकारी अधिकारियों द्वारा प्रकाशित उद्योग रिपोर्ट, शोध पत्र, डेटासेट और अन्य अध्ययनों तक पहुंच प्रदान करेगा और अवसरों के लिए स्टार्टअप द्वारा दायर फास्ट-ट्रैक पेटेंट आवेदनों तक पहुंच प्रदान करेगा।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शासन प्रशिक्षण को मजबूत करने के लिए “अमृत ज्ञान कोष” पोर्टल लॉन्च किया। मंत्री ने स्टैनफोर्ड लीडरशिप एकेडमी फॉर डेवलपमेंट और एशियाई विकास बैंक के साथ साझेदारी में क्षमता निर्माण आयोग के तत्वावधान में आयोजित "उन्नत केस लेखन और शिक्षण कार्यशाला" का भी उद्घाटन किया। यह कार्यशाला भारत में लोक प्रशासकों के लिए शासन प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण को मजबूत करने की एक ऐतिहासिक पहल है।
भारतीय डाक ने अंटार्कटिका के पेंगुइन की तस्वीर वाले पोस्टकार्ड का एक विशेष सेट जारी किया। ये पोस्टकार्ड 44वें अंटार्कटिका अभियान के तहत भारतीय शाखा डाकघर और मैत्री डाकघर से संचार मंत्रालय की सचिव (डाक) वंदिता कौल के हाथों मुंबई तक पहुँचाए जाएँगे। अंटार्कटिका मैत्री डाकघर और भारती डाकघर से राष्ट्रीय ध्रुवीय और महासागर अनुसंधान केंद्र-एनसीपीओआर के निदेशक वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार मेंस अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। टीम ने 8 दिसंबर को दुबई में खेले गए फाइनल में भारत को 59 रन से हराया। भारत की टीम 9वीं बार एशिया कप ट्रॉफी जीतने से चूक गई। बांग्लादेश के इकबाल हुसैन इमोन और कप्तान अजिजुल हकीम ने 3-3 विकेट लिए। अल फहाद को 2 विकेट मिले। टीम से बैटिंग में रिजान हुसैन ने 47 और शिहाब जेम्स ने 40 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान अमान ने बनाए। उन्होंने 65 गेंदों में 1 चौके के साथ 26 रन की पारी खेली। 1989 में एशियाई क्रिकेट परिषद ने अंडर-19 एशिया कप की स्थापना की थी। इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 11 संस्करण हुए हैं, जिनमें से भारत ने 8 टूर्नामेंट जीते हैं। भारत केवल दो मौकों पर यानी 2017 और 2023 में फाइनल में पहुंचने से चूका है। बांग्लादेश ने पिछले साल दुबई में हुए फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को हराकर अपना पहला खिताब जीता था।
7 दिसंबर को BCCI के जॉइंट सेक्रेटरी देवजीत सैकिया बोर्ड के इंटरिम सेक्रेटरी बनाए गए हैं। वे जय शाह की जगह लेंगे, जिन्होंने 1 दिसंबर को ICC चेयरमैन का पद संभाला है। सैकिया एक वकील हैं और असम के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। सैकिया परमानेंट सचिव नहीं बने हैं। इस पद के लिए चुनाव होना बाकी है, हालांकि, सैकिया सितंबर तक पद पर बने रह सकते हैं। देवजीत असम के गुवाहाटी के रहने वाले हैं, उनका जन्म 1969 में हुआ। 1984 में उन्हें असम टीम से सीके नायडु ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। 1989 तक वह असम अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रहे।
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.