Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

4 May 2024

सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय सूर्य दिवस मनाने के लिए नई दिल्ली में 'रन फॉर सन' मैराथन की मेजबानी की

भारत सरकार हरित और स्वस्थ ग्रह (पृथ्वी) को बढ़ावा देने में सौर ऊर्जा के महत्वपूर्ण लाभों के वार्षिक अनुस्मारक के रूप में 3 मई, 2024 को अंतर्राष्ट्रीय सूर्य दिवस (इंटरनेशनल सन डे) मनाने के लिए वैश्विक समुदाय के साथ जुड़ गई है। इस दिन, भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'रन फॉर सन' मैराथन का आयोजन किया। 3 किमी और 5 किमी की दौड़ वाली 'रन फॉर सन' मैराथन को जलवायु परिवर्तन में कमी लाने और सभी के लिए स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य को बढ़ावा देने में सौर ऊर्जा की अहम भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।

भारत और न्यूजीलैंड फार्मा, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों सहित अन्य क्षेत्रों में गहन द्विपक्षीय सहयोग करेंगे

वाणिज्य सचिव श्री सुनील बर्थवाल के नेतृत्व में 26-27 अप्रैल 2024 न्यूजीलैंड में 11वीं भारत-न्यूजीलैंड संयुक्त व्यापार समिति (जेटीसी) की बैठक द्विपक्षीय आयोजित की गई। बैठक में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया। न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व वहां के व्यापार मंत्री टॉड मैक्ले ने किया। इस दौरान कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी और न्यूजीलैंड के विदेश मामलों और व्यापार सचिव श्री ब्रुक बैरिंगटन भी मौजूद थे। भारत और न्यूजीलैंड ने दोनों अर्थव्यवस्थाओं और द्विपक्षीय व्यापार और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने की पर्याप्त संभावनाओं पर चर्चा की। इन बैठकों में द्विपक्षीय व्यापार और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रमुख क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया गया। इनमें आर्थिक संबंधों को सुदृढ़ करने और दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और मौजूदा घनिष्ठ संबंधों तथा व्यावसायिक संपर्कों को सुदृढ़ करने की संभावनाओं पर विचार किया गया।

पूर्णिमा देवी बर्मन को 'ग्रीन ऑस्कर' व्हिटली गोल्ड अवार्ड 2024 मिला

असम की वन्यजीव जीवविज्ञानी डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को दूसरी बार व्हिटली गोल्ड पुरस्कार, जिसे ग्रीन ऑस्कर भी कहा जाता है,मिला है। उन्हें लुप्तप्राय पक्षी, ग्रेटर एडजुटेंट स्टॉर्क जिसे असमिया भाषा में हरगिला कहा जाता है के संरक्षणऔर उसके आर्द्रभूमि आवास के संरक्षण प्रयास के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें 2017 में भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। डॉ. बर्मन ने लंदन, यूनाइटेड किंगडम में रॉयल ज्योग्राफिकल सोसाइटी पुरस्कार समारोह में चैरिटी संरक्षक राजकुमारी ऐनी जो यूनाइटेड किंगडम के सम्राट चार्ल्स III की बहन हैं ,से ट्रॉफी प्राप्त की।

राजस्थान की नीरू यादव यूएनएफपीए की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र के "एसडीजी का स्थानीयकरण: भारत में स्थानीय प्रशासन में महिला नेतृत्व" कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तीन निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों नीरू यादव, सुप्रिया दास दत्ता और कुनुकु हेमा कुमारी का चयन किया है। यह कार्यक्रम 3 मई 2024 को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। न्यूयॉर्क में "एसडीजी का स्थानीयकरण: भारत में स्थानीय प्रशासन में महिला नेतृत्व ” कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन, केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के सहयोग से किया जा रहा है। भारत द्वारा आयोजित कार्यक्रम जनसंख्या और विकास आयोग (सीपीडी57) के 57वें सत्र के दौरान आयोजित किया जाएगा, जो 29 अप्रैल - 3 मई 2024 तक न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित किया जाएगा।

सीएजी और नेपाल के महालेखा परीक्षक ने लेखापरीक्षा में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) गिरीश चंद्र मुर्मू ने दोनों संस्थानों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए नेपाल के महालेखा परीक्षक तोयम राया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। नेपाल की अपनी आधिकारिक यात्रा पर गए गिरीश चंद्र मुर्मू ने नेपाल के राजधानी काठमांडू में दोनों देशों के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में इस समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन का उद्देश्य दो सर्वोच्च लेखापरीक्षा संस्थानों (एसएआई) के बीच सहयोग बढ़ाना और लेखापरीक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञता का आदान-प्रदान करना है। सीएजी भारत में सर्वोच्च लेखापरीक्षा संस्था है जबकि नेपाल में नेपाल का ऑडिटर जनरल सर्वोच्च लेखापरीक्षा संस्था है।

भारत नाइजीरिया स्थानीय मुद्रा निपटान प्रणाली समझौते को जल्द ही अंतिम रूप देगा

भारत और नाइजीरिया, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय मुद्रा निपटान प्रणाली समझौते के शीघ्र निष्कर्ष पर सहमत हुए हैं। स्थानीय मुद्रा निपटान प्रणाली के तहत, व्यापार का निपटान भारत की स्थानीय मुद्रा और नाइजीरियाई स्थानीय मुद्रा, नाइजीरियाई नायरा में किया जाएगा। नाइजीरिया के अबुजा में आयोजित भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति के दूसरे सत्र में यह निर्णय लिया गया। भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति का दूसरा सत्र नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में आयोजित किया गया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव अमरदीप सिंह भाटिया ने किया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), भारतीय एक्जिम बैंक और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के अधिकारी भी थे।

बाल विवाह रोकने के लिए सरपंच जिम्मेदार: राजस्थान उच्च न्यायालय

राजस्थान में बाल विवाह को रोकने के लिए कदम उठाते हुए, राजस्थान उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने एक आदेश पारित कर राज्य सरकार को राज्य में बाल विवाह को रोकने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है। हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि जिस गांव में बाल विवाह होगा, उस गांव के सरपंच और पंचायत सदस्य को जिम्मेदार माना जाएगा। हाई कोर्ट का आदेश अक्षय तृतीया त्योहार की पूर्व संध्या पर आया है, जो इस साल 10 मई को मनाया जा रहा है।राज्य में अधिकांश बाल विवाह अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर किये जाते हैं। उच्च न्यायालय की खंडपीठ राज्य में बाल विवाह पर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई कर रही थी। याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को एक सूची सौंपी गई थी, जहां अक्षय तृतीया के दौरान राज्य में होने वाले बाल विवाह के निर्धारित स्थानों का बारे में बताया गया था।

चीन समर्थक जेरेमिया मानेले सोलोमन द्वीप के प्रधान मंत्री चुने गए

सोलोमन द्वीप की राष्ट्रीय संसद के विधायकों ने पूर्व विदेश मंत्री जेरेमिया मानेले को देश का नया प्रधान मंत्री चुना है। वह चीन समर्थक प्रधानमंत्री मनश्शे सोगावारे का स्थान लेंगे, जिन्होंने प्रधानमंत्री पद के चुनाव में खड़े नहीं होने का फैसला किया है। चीन समर्थक माने जाने वाले जेरेमिया मानेले ने सोलोमन द्वीप की 50 सदस्यीय राष्ट्रीय संसद में 31 वोट हासिल किए। उनके प्रतिद्वंद्वी, मैथ्यू वाले, जो मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व करते हैं, ने गुप्त मतदान में 18 वोट हासिल किए। 17 अप्रैल 2024 को देश में हुए आम चुनाव किसी भी राजनीतिक दल को निर्णायक जनादेश नहीं मिला था । दोनों पक्षों ने सरकार बनाने के लिए निर्दलीय विधायकों से समर्थन जुटाने की भरपूर कोशिश की। मानेले तीन दलों के एक गठबंधन ,राष्ट्रीय एकता और परिवर्तन सरकार के प्रमुख हैं। उनकी राजनीतिक दल का नाम अवर पार्टी है।

गुजरात: मुख्‍य चुनाव अधिकारी पी भारती ने वर्चुअल रियलिटी आधारित इलेक्शन मेटावर्स का किया अनावरण

गुजरात में मुख्‍य चुनाव अधिकारी पी भारती ने वर्चुअल रियलिटी आधारित इलेक्शन मेटावर्स का अनावरण किया। यह पहल राज्‍य में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को चुनाव की जानकारी देने और उन्‍हें इससे जोड़ने से प्रेरित है। मेटावर्स आम चुनावों और विधानसभा उपचुनावों में भागीदारी करने वाले 1 करोड़ 30 लाख पहली बार के मतदाताओं के लिए भी है। इस अद्भुत पहल को लेकर मुख्‍य चुनाव अधिकारी भारती ने बताया कि प्रौद्योगिकी का नवीन उपयोग चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की भागीदारी को बढ़ाएगा।

दुबई: विश्‍व व्‍यापार केन्‍द्र में वर्ल्ड आर्ट मेले की हुई शुरुआत

दुबई के विश्‍व व्‍यापार केन्‍द्र में वर्ल्ड आर्ट दुबई मेले की शुरुआत हुई। पांच मई तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित मेले में 60 से अधिक देशों की 400 से अधिक कला दीर्घाएं और कलाकार भाग ले रहे हैं। इसमें भारतीय शिल्पियों और कला संगठनों की कलाकृतियां प्रमुख रूप से दर्शायी गई हैं। उभरते कलाकारों ने भारतीय पारम्परिक कला को आधुनिक संदर्भ में प्रस्तुत किया है। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से पेंटिंग, डिजिटल आर्ट और मूर्तिकला अभिव्यक्ति का आनन्द उठाया जा सकता है। चीन, तुर्किए, ईरान, अमरीका, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, यूरोप, ब्रिटेन और अरब देश भी प्रदर्शनी में शामिल हैं।

रिजर्व बैंक के अनुसार 30 अप्रैल, 2024 तक कुल सात हजार 961 करोड रुपए मूल्‍य के दो हजार के नोट परिचालन में थे

रिजर्व बैंक के अनुसार 30 अप्रैल, 2024 तक कुल सात हजार 961 करोड रुपए मूल्‍य के दो हजार के नोट परिचालन में थे। बैंक ने बताया कि मई 2023 तक तीन लाख 56 हजार करोड रूपए मूल्‍य के दो हजार रूपए के नोट प्रचलन में थे, जिसमें से 97 दशमलव आठ प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं। रिजर्व बैंक ने 19 मई, 2023 को दो हजार रुपए के नोट की वापसी की घोषणा की थी और नागरिकों से आग्रह किया था कि वे सात अक्‍टूबर, 2023 तक की समय-सीमा में दो हजार रूपए के नोट को बैंकों में जमा करवा दें अथवा बदलवा लें। रिजर्व बैंक ने यह भी स्‍पष्‍ट किया था कि इस समय-सीमा के बाद भी दो हजार रूपए के नोट वैध रहेंगे और रिजर्व बैंक की 19 शाखाओं में जमा अ‍थवा बदलवाए जा सकेंगे।

रिजर्व बैंक ने तीन सहकारी बैंकों पर नियमों के पालन न करने के कारण आर्थिक दंड लगाया है

रिजर्व बैंक ने तीन सहकारी बैंकों पर नियमों के पालन न करने के कारण आर्थिक दंड लगाया है। रिजर्व बैंक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोलापुर स्थि‍त लोक मंगल कोऑपरेटिव बैंक पर उपभोक्ताओं के केवाईसी नियमों का पालन न करने के कारण पांच लाख रुपए का दंड लगाया गया है। मुम्‍बई स्थि‍त सतारा सहकारी बैंक लिमिटेड पर पूंजी पर्याप्‍तता मानदंडों को पूरा न करने के लिए दो लाख रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। उदगिर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर वैधानिक नियमों के उल्‍लंघन के कारण एक लाख रुपए का दंड लगाया गया है। रिजर्व बैंक ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि वैधानिक नियमों के अनुपालन में कमी के कारण इन बैकों पर यह कार्रवाई की गई है।

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस

3 मई को हर साल विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day 2024) मनाया जाता है।। इस वर्ष की थीम है- ‘वैश्विक पर्यावरणीय संकट के दौर में प्रेस और पत्रकारिता का दायित्‍व।’ इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने कहा कि विश्व की पर्यावरणीय और जलवायु आपात स्थिति के बारे में लोगों को जागरूक करना पत्रकारों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि इस धरती के निवासियों को यह मालूम होना चाहिए कि इस चुनौती से निपटने के लिए बड़ा बदलाव कैसे लाया जाए। विश्व प्रेस दिवस की घोषणा 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में की गई थी। 1991 में नामीबिया की राजधानी विंडहोक में आयोजित यूनेस्को संगोष्ठी के दौरान स्वतंत्र प्रेस सिद्धांतों की घोषणा की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.