Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

5 December 2024

बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 लोकसभा में पेश

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 दिसंबर को लोकसभा में बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक पेश किया। इस बिल को मंजूरी भी मिल गई। इस बिल के तहत बैंक अकाउंट में नॉमिनी बढ़ाने का प्रस्ताव है। मौजूदा नियमों के तहत बैंक अकाउंट में डिपॉजिट या लॉकर में रखे सामान के लिए केवल एक व्यक्ति को नॉमिनी बनाने की अनुमति थी, लेकिन अब लोगों के पास अपने बैंक अकाउंट में 4 नॉमिनी जोड़ने का ऑप्शन होगा। डिपॉजिटर्स के पास अब क्रमिक नामांकन की भी सुविधा उपलब्ध होगी, यानी वह अलग-अलग समय पर एक के बाद एक नॉमिनी जोड़ सकेंगे। इस नए विधेयक में बैंकिंग सर्विसेज देने वाली वाली मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटीज और बैंक ऑडिटिंग वगैरह के लिए 5 मौजूदा कानूनों में 19 संशोधनों का भी प्रस्ताव है। जिन 5 मौजूदा कानूनों में बदलाव किए जा रहे हैं, वह हैं- भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम-1934, बैंकिंग विनियमन अधिनियम-1949, भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम-1955, बैंकिंग कंपनियां (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम-1970 और बैंकिंग कंपनियां (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम, 1980।

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक अपनी पत्‍नी रानी जेत्सुन पेमा वांगचुक के साथ दो दिवसीय भारत दौरे पर

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक अपनी पत्‍नी रानी जेत्सुन पेमा वांगचुक के साथ दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर और सरकार के अन्‍य वरिष्ठ अधिकारियों का भूटान नरेश से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। भारत और भूटान के बीच मित्रता और सहयोग के अनूठे संबंध हैं, जिनकी विशेषता आपसी समझ और विश्वास है। उनकी यह यात्रा दोनों देशों को द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने और साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।

असम सरकार ने रेस्तरां, होटलों, सार्वजनिक समारोहों और अन्य सामुदायिक स्थानों पर गोमांस परोसने और खाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया

असम सरकार ने रेस्तरां, होटलों, सार्वजनिक समारोहों और अन्य सामुदायिक स्थानों पर गोमांस परोसने और खाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसकी घोषणा की।

रातापानी को मध्य प्रदेश का आठवां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया

केन्‍द्र सरकार की मंजूरी के बाद रातापानी मध्‍य प्रदेश का आठवां टाइगर रिजर्व क्षेत्र घोषित किया गया है। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव ने कहा कि यह मध्‍य प्रदेश के लिए एक बड़ा उपहार है और अब राज्‍य वास्तविक अर्थों में बाघ प्रदेश बन गया है।

कौशल विकास मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन केंद्र को आधिकारिक निकाय के रूप में मान्यता दी

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद ने भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र को आधिकारिक रूप से एक निकाय के रूप में मान्यता दे दी है। इसका उद्देश्य अंतरिक्ष क्षेत्र में व्यवसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण को सशक्त बनाना है। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय सचिव की उपस्थिति में इस सहमति पर हस्ताक्षर किए गए। राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र अंतरिक्ष विभाग के तहत एक स्वायत्त एजेंसी के रूप में कार्यरत है। एक आधिकारिक निकाय के रूप में संस्थान की यह मान्यता विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अधिकृत मान्यता देने में सहायक होगी। इससे ये प्रशिक्षण कार्यक्रम कौशल भारत मिशन जैसी मुख्य राष्ट्रीय पहलों के साथ मजबूत से जुड़ सकेंगे। यह सहयोग संस्थान को उपग्रह विनिर्माण, कृषि में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और प्रक्षेपण यान के मिशन डिजाइन जैसे क्षेत्रों में उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करने में सक्षम बनायेगा।

गूगल एलएलसी ने हैदराबाद में गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर स्‍थापित करने की घोषणा की

प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एक महत्‍वपूर्ण घटनाक्रम में गूगल एल.एल.सी. ने हैदराबाद में गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर (जी.एस.ई.सी.) स्‍थापित करने की घोषणा की है। टोक्‍यो के बाहर एशिया-प्रशांत क्षेत्र में यह अपनी तरह की पहली और विश्‍व की पांचवी उन्‍नत सुविधा होगी। इसके साथ ही यह सेंटर उन्‍नत अनुसंधान, आर्टिफिशियल इंटेलि‍जेंस संचालित सुरक्षा समाधान और ऑनलाइन नवाचारी सुरक्षा उत्‍पादों पर आधारित साइबर सुरक्षा का एक वैश्विक केन्‍द्र बनेगा। इसके भारत की साइबर सुरक्षा क्षमताओं में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभाने की अपेक्षा है।

चीन ने बनाया सबसे तेज दौड़ने वाला रोबोट

चीन की रोबोटिक्स कंपनी रोबोट ईरा ने 3 दिसंबर को स्टार 1 (STAR1) नाम का रोबोट बनाया है। ये दुनिया का सबसे तेज रोबोट है, जो 12.96 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है। यह टेस्ला के ह्यूमेनॉयड ऑप्टिक्स और बोस्टन डायनैमिक्स के एटलस की स्पीड यानी 11.88 किमी प्रति घंटे से भी तेज है। STAR1 ने चीनी कंपनी यूनिट्री के H1 रोबोट को पछाड़ दिया है। H1 रोबोट ने मार्च 2024 में करीब 12 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ कर रिकॉर्ड बनाया था।

पुरुष जूनियर हॉकी एशिया कप: पाकिस्तान को हराकर पांचवी बार चैंपियन बना भारत

भारत ने पुरुष जूनियर हॉकी एशिया कप जीत लिया है। ओमान के मस्कत में फाइनल में उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3 के मुकाबले 5 गोल से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले भारत ने 2004, 2008, 2015 और 2023 में यह चैम्पियनशिप जीती थी। भारत की ओर से अरीजीत सिंह हुंदल ने चार गोल किए और जीत के नायक रहे, जबकि दिलराज सिंह ने एक गोल दागा।

भारतीय नौसेना

भारतीय नौसेना की भूमिका और उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए प्रत्येक वर्ष 4 दिसम्बर को नौसेना दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1971 में आज ही के दिन ऑपरेशन ट्राइडेंट के दौरान भारतीय नौसेना ने पीएनएस खैबर सहित पाकिस्तान के चार पोत डुबो दिये थे। इस अभियान में सैकड़ों पाकिस्तानी नौसेना कर्मी मारे गए थे।

छह राष्ट्रीय खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी राज मनचंदा का निधन

छह बार के भारतीय स्क्वैश चैंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता रिटायर्ड ब्रिगेडियर राज मनचंदा के निधन पर प्रधानमंत्री रेंद्र मोदी ने शोक जताया। अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित राज मनचंदा भारतीय स्क्वैश जगत के सबसे चर्चित चेहरे थे। वह 1977 से 1982 के बीच लगातार छह बार राष्ट्रीय चैंपियन रहे। उन्होंने सेना के लिए अभूतपूर्व 11 खिताब भी जीते। इस दौरान मनचंदा ने एशियाई चैंपियनशिप और विश्व स्तरीय टूर्नामेंटों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया और उन्हें 1983 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। राज मनचंदा ने भारतीय स्क्वैश टीम को 1981 में कराची में आयोजित एशियाई टीम चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल और 1984 में जॉर्डन में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.