Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

31 July 2024

जर्नी टुवर्ड्स विकसित भारत का उद्धाटन सत्र

30 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में 'जर्नी टुवर्ड्स विकसित भारत' के उद्धाटन सत्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सूर्य घर योजना में एक-एक घर को 75,000 रुपए देने की घोषणा की। कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री यानी CII ने इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। कॉन्फ्रेंस में देश के विकास के लिए सरकार के विजन और इस प्रयास में इंडस्ट्री के रोल की रूपरेखा तय की गई। इंडस्ट्री, सरकार, डिप्लोमैटिक कम्यूनिटी और थिंक टैंकों सहित अन्य सेक्टरों से 1000 से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स ने कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। CII भारत की एक गैर-सरकारी, नॉन-प्रॉफिट, इंडस्ट्री लेड एंड इंडस्ट्री मैनेज्ड ऑर्गनाइजेशन है। यह ऑर्गनाइजेशन भारत की इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट प्रोसेस में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। CII की स्थापना 1895 में हुई थी, जिसका मुख्यालय दिल्ली में है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना-नेट्स 2.0 पोर्टल लॉन्च किया

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना-नेट्स 2.0 पोर्टल लॉन्च किया और प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से प्रशिक्षण की राशि के रूप में 100 करोड़ रुपये जारी किए। इस योजना का उद्देश्य प्रशिक्षुता का लोकतंत्रीकरण करना, युवा आकांक्षाओं को पूरा करना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि यह मंच छात्रों को अपने कौशल को बढ़ाने और उद्योग निकायों के योग्य बनाएगा। उन्होंने कहा कि योजना के तहत छह महीने से 18वें महीने की प्रशिक्षुता अवधि के दौरान छात्रों को 45 सौ रुपये प्रति माह प्रदान किए जाएंगे।

विदेश मंत्री ने जापान में क्वाडरिलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग (QUAD) फाइनेंस मिनिस्टर की बैठक में हिस्सा लिया

29 जुलाई को केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जापान में क्वाडरिलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग (QUAD) फाइनेंस मिनिस्टर की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जापान के प्रधानंमत्री फुमियो किशिदा और अन्य विदेश मंत्रियों से मुलाकात की। इस बैठक में भारत-जापान संबंधों को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के विदेश मंत्री भी शामिल हुए। QUAD चार देशों के बीच होने वाली सुरक्षा बैठक के लिए एक ग्रुप है। इसमें चार सदस्य देश भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया हैं। QUAD बैठक की शुरुआत 2007 में की गई थी।

DAC की बैठक में रक्षा सौदे को मंजूरी मिली

29 जुलाई को नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक हुई। इसमें सेना के आर्मर्ड फाइटिंग व्हीकल (AFVs) के लिए एडवांस्ड लैंड नेविगेशन सिस्टम (ALNS) की खरीद के लिए मंजूरी दी। ALNS Mk-II सिस्टम अपने बेहतर एन्क्रिप्शन और स्पूफ-प्रूफ क्षमताओं के लिए जाना जाता है। यह GPS और GLONASS समेत कई सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम से जुड़ा हुआ है। ALNS की मदद से दुश्मन की सटीक लोकेशन की जानकारी मिल सकेगी। भारतीय तटरक्षक बल के लिए इंटरसेप्टर बोट्स को उथले पानी में काम करने के लिए डिजाइन किया गया। यह बोट्स तटीय निगरानी और गश्ती मिशनों के लिए जरूरी हैं। नई बोट्स बचाव मिशन और मेडिकल इमरजेंसी के दौरान इस्तेमाल की जाएंगी।

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए उप्र. डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में 3 अत्याधुनिक परीक्षण सुविधाएं होंगी स्थापित

रक्षा मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे के अंतर्गत मानव रहित हवाई प्रणाली, संचार और यांत्रिक एवं सामग्री क्षेत्रों में परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। मंगलवार (30 जुलाई ) को नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे के तहत तीन अत्याधुनिक परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत लखनऊ में एक और कानपुर में दो सुविधाएं स्थापित की जाएंगी। उल्लेखनीय है, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मई, 2020 में 400 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ डिफेन्स टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम (डीटीआईएस) शुरू की थी, जिसका उद्देश्य निजी उद्योग, केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से अत्याधुनिक परीक्षण सुविधाएं स्थापित करना, स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देना, आयात को कम करना और आत्मनिर्भरता को बढ़ाना है। उसी समय रक्षा औद्योगिक गलियारों के भीतर रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रों को गति देने के लिए तमिलनाडु में चार और उत्तर प्रदेश में तीन परीक्षण सुविधाओं को मंजूरी दी गई थी।

गैरकानूनी धर्म परिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन विधेयक)- 2024 उत्तर प्रदेश विधानसभा ने पारित किया

उत्तर प्रदेश विधानसभा ने गैरकानूनी धर्म परिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन विधेयक)- 2024 पारित कर दिया है। संशोधनों का उद्देश्य सजा को बढ़ाकर इस अधिनियम को और अधिक कठोर बनाना है। पहले इस कानून के तहत अधिकतम सजा 10 वर्ष और 50 हजार रुपये तक का जुर्माना था। इस विधेयक के तहत राज्य में अवैध धर्म परिवर्तन पर 3 से 10 वर्ष की सजा का प्रावधान किया गया है। वहीं, सामूहिक धर्म परिवर्तन और विदेशी फंड से धर्म परिवर्तन कराने पर 7 से 14 वर्ष की सजा तय की गई है। विधेयक में यह भी कहा गया है कि अगर धर्म परिवर्तन के लिए किसी व्यक्ति के जीवन अथवा संपत्ति को खतरे में डाला जाता है, या बल प्रयोग किया जाता है या धर्म परिवर्तन के लिए विवाह किया जाता है या विवाह का वादा किया जाता है, तो ऐसे मामले में कारावास की अवधि 20 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक हो सकती है। विधेयक में कहा गया है कि अगर किसी नाबालिग, महिला या व्यक्ति को बहला-फुसलाकर मानव तस्करी की जाती है तो ऐसे मामले में 20 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 में गैरकानूनी धर्म परिवर्तन के विरूद्ध पहला कानून बनाया था।

ईरान: राष्ट्रपति डॉक्टर मसूद पेज़ेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल ईरान की राजधानी तेहरान में ईरानी राष्ट्रपति डॉक्टर मसूद पेज़ेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। श्री गडकरी ने राष्ट्रपति पेज़ेशकियान को पदभार ग्रहण करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दी।

56वें अंतर्राष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड में भारतीय टीम ने एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता

56वें अंतर्राष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड में भारतीय टीम ने एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता है। यह प्रतियोगिता इस महीने की 21 से 30 तारीख के दौरान सऊदी अरब के रियाद में आयोजित की गई। महाराष्ट्र के जलगांव के देवेश भैया ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि मुंबई के अवनीश बंसल और हैदराबाद के हर्षिन पोसिना ने रजत पदक जीते। मुंबई के कश्यप खंडेलवाल ने कांस्य पदक जीता। प्रोफेसर गुलशनारा शेख और डॉ. श्रद्धा तिवारी भारतीय दल के मार्गदर्शक के रूप में मौजूद रहे। 56वें अंतर्राष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड में 94 देशों के 327 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

वियतनाम के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत पहुंचे

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह अपने तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। उनके साथ कई मंत्रियों, उप-मंत्रियों और व्यापार जगत के नेताओं सहित एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर विदेश राज्यमंत्री पबित्र मार्गेरिटा ने उनका स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और वियतनाम के दीर्घकालिक ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंध 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वियतनाम यात्रा के दौरान एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ गए। मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि भारत वियतनाम को अपनी एक्ट ईस्ट नीति के प्रमुख स्तंभ और अपने हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में देखता है।

भारत और श्रीलंका के बीच सबसे पुरानी खेल प्रतियोगिता के 83वें संस्करण की मेजबानी करेगा श्रीलंका

श्रीलंका तीन अगस्त को प्रतिष्ठित मद्रास-कोलंबो रेगाटा के 83वें संस्करण की मेजबानी करेगा। भारत और श्रीलंका के बीच यह सबसे पुरानी खेल प्रतियोगिता है। इसमें मद्रास बोट क्लब और कोलंबो रोइंग क्लब के प्रतिभागी अपनी रोइंग कौशल का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन में गणमान्य व्यक्तियों, खेल प्रेमियों और क्लब के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में दर्शक भाग लेंगे। रेगाटा में 12 रोमांचक कार्यक्रम होंगे, जिनमें आठ पुरुषों और चार महिलाओं की प्रतियोगिताएं शामिल हैं। पुरुष वर्ग के विजेताओं को प्रतिष्ठित दीपम ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि अडयार ट्रॉफी महिला चैंपियन को दी जाएगी। रेगाटा का मुख्य आकर्षण, बोट रेस ट्रॉफी पुरुषों के सीनियर चार के विजेताओं को प्रदान की जाएगी। 2023 में द रेगाटा को चेन्नई के मद्रास बोट क्लब में आयोजित किया गया था।

मनु-सरबजोत ने पिस्टल मिक्स्ड में ब्रॉन्ज जीता

30 जुलाई को मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया को 16-10 से हरा दिया। मनु एक ही ओलिंपिक गेम्स में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। मनु भाकर ने 2 दिन पहले पहला मेडल ब्रॉन्ज दिलाया था। वे 10 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट में तीसरे स्थान पर रहीं थीं। ओलिंपिक गेम्स में भारत को 12 साल के बाद शूटिंग में डबल मेडल मिले हैं। इससे पहले लंदन ओलिंपिक 2012 में गगन नारंग और विजय कुमार ने मेडल दिलाए थे। मनु से पहले एक अंग्रेज एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड ने एक ओलिंपिक गेम्स में 2 मेडल जीते थे। उन्होंने 1900 के पेरिस ओलिंपिक में 200 मीटर हर्डल्स और 200 मीटर रेस में सिल्वर जीते थे। यह ओलिंपिक में भारत का पहला ओलिंपिक मेडल था।

भारत में खेला जाएगा एशिया कप 2025

29 जुलाई को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मेंस एशिया कप के अगले संस्करण की मेजबानी दी। मेंस एशिया कप 2025 का आयोजन भारत में किया जाएगा। 2025 में यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारत को 34 साल बाद एशिया कप की मेजबानी मिली है। मेंस एशिया कप 2024 में 13 मैच खेले जाएंगे। इसमें 6 टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान खेलेंगीं। भारत में आखिरी बार 1990-91 में एशिया कप टूर्नामेंट खेला गया था, जो चौथा संस्करण था। एशिया कप 2023 श्रीलंका में खेला गया था, जिसमें भारत ने खिताब जीता था। 2027 में एशिया कप की मेजबानी बांग्लादेश को दी गई है। बांग्लादेश में एशिया कप 2027 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

जिया ने इंग्लिश चैनल पार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

29 जुलाई को जिया रॉय इंग्लिश चैनल पार करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की और सबसे तेज पैरा स्विमर बन गईं। उन्होंने 28 से 29 जुलाई के बीच 17 घंटे 25 मिनट के समय में इंग्लिश चैनल पार किया। 16 वर्षीय जिया ने 34 किलोमीटर की दूरी तय की। वे मुंबई से गोवा तक 6 सदस्यीय रिले टीम का हिस्सा थीं। उन्होंने श्रीलंका में स्थित तलाईमन्नार भारत के धनुषकोडी तक पाक जलडमरूमध्य को तैरकर पार किया था। उन्होंने 13 घंटे 10 मिनट में 29 किलोमीटर की दूरी तय कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। जिया पाक जलडमरूमध्य को तैरकर पार करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की सबसे तेज महिला एथलीट बन चुकी हैं। जिया रॉय राष्ट्रीय और राज्य ओपन वॉटर सी-स्विमिंग चैंपियनशिप में भी मेडल जीत चुकीं हैं।

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024

29 जुलाई को दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने दिल्ली प्रीमियर लीग की घोषणा की। लीग का पहला सीजन अगस्त 2024 के सेकेंड हाफ में शुरू होगा। टी-20 लीग में कुल 40 क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। इनमें पुरुष वर्ग में 33 और महिला वर्ग में 7 सात मैच होंगे। 28 जुलाई को फ्रैंचाइजी नीलामी में 6 पुरुष टीमों की 49.65 करोड़ रुपए में बिक्री हुई। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली हैं।

मप्र के पूर्व मंत्री आरिफ अकील का निधन

29 जुलाई को मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री आरिफ अकील का निधन हो गया। 72 वर्षीय आरिफ लंबी बीमारी के चलते बीते दिनों से भोपाल के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। आरिफ अकील भोपाल की उत्तर विधानसभा क्षेत्र से 6 बार के विधायक थे। 1990 में आरिफ पहली बार निर्दलीय विधायक के रूप में जीते और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वे 1998, 2003, 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में लगातार जीते। वे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (1996-2003) की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे। 2018-20 में पूर्व सीएम कमलनाथ की कांग्रेस सरकार में भी मंत्री बने थे।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.