Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

10 January 2025

जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट पूरा संक्रामक रोग उपचार में मिलेगी मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जीनोम इंडिया परियोजना के पूरा होने की घोषणा करते हुए 10 हजार भारतीय नागरिकों का जीनोम अनुक्रमण डेटा जारी किया। प्रधानमंत्री ने इसे जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान के क्षेत्र में मील का पत्थर करार दिया। राष्ट्रीय डेटाबेस में देश के असाधारण आनुवंशिक परिदृश्य को समाहित किया गया है। यह आनुवांशिक और संक्रामक रोगों के उपचार में प्रगति की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही नई दवाओं और सटीक चिकित्सा तकनीक के विकास को बढ़ावा देगा और विविध समुदायों की जीवनशैली तथा आदतों में अनुसंधान को सक्षम करेगा। यह परियोजना जनवरी 2020 में शुरू की गई थी। जीनोम इंडिया डेटा देश में आनुवंशिक विविधता का प्रतिनिधित्व करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आईआईटी, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान एवं नवाचार केंद्र (ब्रिक) जैसे 20 से भी ज्यादा प्रसिद्ध अनुसंधान संस्थानों ने इस शोध में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह डेटा अब भारतीय जैविक डेटा केंद्र (आईबीडीसी) के शोधकर्ताओं को उपलब्ध होगा।

2025 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान: संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख आर्थिक रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख आर्थिक रिपोर्ट में वर्ष 2024 में 6.9 प्रतिशत के अनुमानित वृद्धि दर के बाद 2025 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है जो मुख्यत: निजी खपत और निवेश से संचालित है। संयुक्त राष्ट्र की विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं 2025 रिपोर्ट में भारत के सेवा क्षेत्र और कुछ विशेष निर्मित वस्तुओं में निर्यात वृद्धि को उसकी आर्थिक गतिविधियों का प्रमुख कारण बताया गया है। इसके विपरीत चीन की अर्थव्यवस्था में वर्ष 2025 में 4.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का अनुमान है जबकि 2024 में अनुमानित वृद्धि 4.9 प्रतिशत थी। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में वर्ष 2025 में वैश्विक वृद्धि दर 2.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो 2024 से अपरिवर्तित है। रिपोर्ट की प्रस्तावना में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने 2025 के लिए वैश्विक सहयोग का आह्ववान करते हुए समृद्ध और संवहनीय भविष्य की दिशा में बढ़ने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

कनाडा: भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की

कनाडा में, भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। वे ओटावा से लिबरल पार्टी के सांसद है। श्री आर्य ने वादा किया है कि प्रधानमंत्री बनने पर वे उपभोक्ता कार्बन कर को खत्म करेंगे और कनाडा को गणतंत्र राष्‍ट्र बनाने की पहल करेंगे। श्री आर्य कर्नाटक के तुमकुर जिले के द्वारलू गांव से हैं। वे 2006 से कनाडा में बस गए थे। उन्‍हें 2015 के कनाडाई संघीय चुनावों में नेपियन के लिए सांसद चुना गया। वहीं 2019 और 2021 के चुनावों में उन्‍होंने फिर से जीत हासिल की। वे वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर स्थायी समिति के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं।

मध्यप्रेदश सरकार ने पार्थ योजना लॉन्च की

राज्य में बेरोजगारी कम करने के लिए मध्यप्रेदश सरकार ने 8 जनवरी को पुलिस, आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर (पार्थ) योजना लॉन्च की। मुख्यमंत्री ने टीटी नगर स्टेडियम में राज्य युवा उत्सव-2025 के समापन कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत, राज्य सरकार खेल और युवा कल्याण विभाग के माध्यम से प्रदेश में संभागवार 10 स्थानों पर पार्थ सेंटर खोलने जा रही है। इन सेंटर्स पर केंद्रीय पुलिस बल, केंद्रीय अर्धसैनिक बल और भारतीय सेना में जाने के इच्छुक युवाओं को फिजिकल व मेंटल ट्रेनिंग दिलाएगी जाएगी। यह पार्थ सेंटर विभाग के उन परिसरों में स्थापित किए जाएंगे, जहां एथलेटिक्स ट्रैक हैं। अभी सिर्फ 3 माह का एक कोर्स तैयार किया गया है। इसके लिए प्रशिक्षु युवा को एक से डेढ़ हजार रुपए के बीच शुल्क चुकाना होगा। इसके बाद में शार्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म कोर्स भी तैयार किए जाएंगे।

केन्‍द्रीय कोयला एवं खान मंत्री ने रांची के सीएमपीडीआई में ‘5जी यूज केस टेस्ट लैब’ का उद्घाटन किया

केन्‍द्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने रांची में केन्‍द्रीय खान नियोजन एवं डिजाइन संस्थान (सीएमपीडीआई) में ‘5जी यूज केस टेस्ट लैब’ का उद्घाटन किया। इस अत्याधुनिक सुविधा का उद्देश्य कोयला क्षेत्र के डिजिटल परिवर्तन और तकनीकी परिदृश्य को आगे बढ़ाना है। 5जी यूज केस टेस्ट लैब कोयला उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए विभिन्न 5जी-आधारित एप्‍लीकेशनों के विकास, परीक्षण और संयोजन के लिए एक परीक्षण केन्‍द्र के रूप में कार्य करता है। कोयला मंत्रालय ने 5जी तकनीक का प्रभावी ढंग से लाभ उठाने के लिए कोयला उद्योग के लिए 5जी यूज केस टेस्ट लैब की स्थापना के उद्देश्‍य से सीएमपीडीआई को उत्कृष्टता केन्‍द्र (सीओई) के रूप में मनोनीत किया है।

भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) और एनएएलएसएआर विश्वविद्यालय ने पशु कल्याण प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने के लिए हैदराबाद में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन और डेयरी विभाग के एक सांविधिक निकाय भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) ने हैदराबाद में एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन ने एक रणनीतिक साझेदारी को औपचारिक रूप दिया, जिसका उद्देश्य पशुओं की सहायता के लिए जिला पशु क्रूरता निवारण सोसायटी (एसपीसीए) और राज्य पशु कल्याण बोर्डों का सहयोग करने वाले सिविल सोसाइटी के सदस्यों को उच्च-गुणवत्ता वाला पेशेवर कानूनी प्रशिक्षण प्रदान करना है। एडब्ल्यूबीआई और एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद के बीच यह सहयोग एडब्ल्यूबीआई के साथ मानद पशु कल्याण प्रतिनिधियों (एचएडब्ल्यूआर) के आवेदकों को विशेष प्रशिक्षण और शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगा, जिसमें प्रतिभागियों को पशु कल्याण कानूनों, प्रक्रियाओं, जांच तकनीकों और संबंधित विषयों में आवश्यक ज्ञान से लैस किया जाएगा।

ऑस्कर-2025 की रेस में वीर सावरकर समेत भारत की 5 फिल्में

द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंस ने 8 जनवरी को ऑस्कर 2025 के लिए योग्य पाई गईं फिल्मों की लिस्ट जारी की। 5 फिल्मों में 'ऑस्कर 2025' की रेस में पृथ्वीराज सुकुमारन की 'आदूजीविथमः द गोट लाइफ', सूर्या की 'कंगूवा', रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर', पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' और अली फजल व ऋचा चड्डा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' शामिल है। योग्य पाई गईं सभी 232 फिल्मों के बीच वोटिंग की जाएगी, जिसके बाद इन्हें ऑस्कर 2025 में फाइनल नॉमिनेशन मिलेगा। वोटिंग 12 जनवरी तक चलेगी, फिर 17 जनवरी को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर नॉमिनेट हुईं फिल्मों की फाइनल लिस्ट जारी करेगी।

प्रसिद्ध पत्रकार, लेखक, फिल्‍म-निर्माता और राज्‍यसभा के पूर्व सांसद प्रीतीश नन्‍दी का निधन

प्रसिद्ध पत्रकार, लेखक, फिल्‍म-निर्माता और राज्‍यसभा के पूर्व सांसद प्रीतीश नन्‍दी का मुम्‍बई में उनके आवास पर हृदयघात से निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। प्रीतीश नन्‍दी को अंग्रेजी लेखन के लिए जाना जाता है। उन्‍होंने बंगाली, उर्दू कविताओं का अंग्रेजी भाषा में अनुवाद भी किया। उन्‍हें साहित्‍य में योगदान के लिए वर्ष 1977 में पद्मश्री सम्‍मान दिया गया। वर्ष 1990 में उन्‍होंने दूरदर्शन पर द प्रीतीश नन्‍दी शो किया, जिसमें कई नामचीन लोगों का साक्षात्‍कार किया गया। उन्होंने 'चमेली', 'सुर' और 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' जैसी 24 फिल्में प्रोड्यूस की थीं। वे 'द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया' के संपादक रहे।

प्रसिद्ध पार्श्‍व गायक पी0 जयचन्‍द्रन का त्रिशुर में निधन

प्रसिद्ध पार्श्‍व गायक पी0 जयचन्‍द्रन का त्रिशुर के एक अस्‍पताल में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। उन्‍होंने अपने छह दशक से अधिक लंबे करियर में तमिल, मलयालम, तेलुगु, हिन्‍दी और कन्‍नड भाषा में 16 हजार से अधिक गाने गाये। पी. जयचन्‍द्रन को राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार, केरल राज्‍य फिल्‍म पुरस्‍कार, तमिलनाडु का कलईममानी पुरस्‍कार और जेसी डेनियल पुरस्‍कार समेत कई सम्‍मान प्रदान किये गये।

चार युद्ध लड़ चुके पूर्व सैनिक बलदेव सिंह का निधन

पाकिस्तान और चीन के साथ चार युद्ध लड़ने वाले पूर्व सैनिक हवलदार बलदेव सिंह का मंगलवार को राजौरी जिला में उनके निवास पर निधन हो गया। उन्होंने ब्रिगेडियर उस्मान के नेतृत्व में बाल सैनिक के तौर पर कार्य करते हुए 1947-48 में पाकिस्तानी सेना व कबाइलियों के दांत खट्टे करने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद वह सेना में भर्ती हो गए और उन्होंने चीन के साथ 1962, पाकिस्तान के खिलाफ 1965 और सेवानिवृत्त होने के बाद भी 1971 के युद्ध में अपनी सेवाएं दीं। अपने पूरे जीवन में देश की सेवा व बहादुरी के लिए उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित देश के कई बड़े नेताओं की ओर से सम्मानित किया जा चुका है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Home

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.