Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

11 January 2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए भारतीय वंशियों के विशिष्ट सदस्यों को प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भुवनेश्वर के जनता मैदान में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 27 लोगों को 'प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025' प्रदान किए। विदेश मंत्रालय ने 3 जनवरी को साल 2025 के पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की थी। पुरस्कार पाने वालों में त्रिनिदाद-टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू (सार्वजनिक कैटेगरी में), ब्रिटेन से बी ऊषा कुमारी पराशर (राजनीति के क्षेत्र में) और अमेरिका से डॉ. शर्मिला फोर्ड (सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में) शामिल हैं। प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रवासी भारतीयों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 जनवरी को इस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया था।

रक्षा मंत्री ने राजदूतों की बैठक की अध्यक्षता की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 10 जनवरी को ‘एयरो इंडिया-2025’ से पहले नई दिल्ली में राजदूतों की बैठक की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 150 से अधिक मित्र देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों को आमंत्रित किया गया है। एशिया के सबसे बड़े एयर शो 'एयरो इंडिया' का 15वां संस्करण 10 से 14 फरवरी तक बेंगलुरु में येलहंका वायु सेना स्टेशन में आयोजित किया जाएगा। इसमें रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन, सीईओ राउंड-टेबल, आईडीईएक्स स्टार्ट-अप समारोह, हवाई प्रदर्शन और वैमानिकी कंपनियों का एक व्यापार मेला सहिक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस साल कार्यक्रम की थीम है- रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज।

मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट पी-75 की छठी स्कॉर्पीन पनडुब्बी वाघशीर नौसेना को सौंपी

मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट पी-75 की छठी स्कॉर्पीन पनडुब्बी वाघशीर नौसेना को सौंप दी है। आईएनएस वाग्शीर (एस 26) भारतीय नौसेना के लिए छह कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियों के पहले बैच की छठी और अंतिम पनडुब्बी है। यह स्कॉर्पीन श्रेणी पर आधारित एक डीजल-इलेक्ट्रिक अटैक पनडुब्बी है, जिसे फ्रांसीसी नौसेना रक्षा और ऊर्जा समूह नेवल ग्रुप ने डिजाइन और मुंबई के शिपयार्ड मझगांव डॉक लिमिटेड ने निर्मित किया है। स्वदेशी रूप से निर्मित पनडुब्बी की डिलीवरी के साथ एमडीएल ने पी75 परियोजना को पूरा करके देश में एकमात्र शिपयार्ड के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है, जिसके पास पारंपरिक पनडुब्बी का निर्माण करने की सिद्ध क्षमता है। इसमें दुश्मन के रडार से बचने, क्षेत्र की निगरानी, खुफिया जानकारी जुटाने, पानी के अंदर या सतह पर एक ही समय में 18 टारपीडो और ट्यूब-लॉन्च एंटी-शिप मिसाइलों के साथ सटीक निर्देशित हथियारों का उपयोग करके दुश्मन पर विनाशकारी हमला करने की क्षमता है। छह पनडुब्बियों में कलवरी, खंडेरी, करंज, वेला, वागीर और वाघशीर शामिल है।

भारत की पासपोर्ट रैंकिंग पांच पायदान फिसली

भारत का पासपोर्ट 2025 के द हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में 85वें स्थान पर पहुंच गया है। इस साल भारत की रैंकिंग पांच पायदान नीचे खिसक गई है, जो पहले 80वें स्थान पर थी। इंडेक्स के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट धारक अब 57 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं। भारत इस रैंकिंग को इक्वेटोरियल गिनी और नाइजर के साथ साझा कर रहा है। वहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की रैंकिंग 103वीं है। सिंगापुर ने लगातार दूसरे साल भी दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया है। 2025 के हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, सिंगापुर का पासपोर्ट धारक 195 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकता है। इस सूची में जापान दूसरे स्थान पर है, जिसके पासपोर्ट धारक 193 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं।

श्रीलंका: भारत-श्रीलंका हिंदी सम्मेलन में मुक्त शिक्षा के माध्यम से हिंदी भाषा में देश का पहला सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू

श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित हुए पहले भारत-श्रीलंका हिंदी सम्मेलन में मुक्त शिक्षा के माध्यम से हिंदी भाषा में देश का पहला सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। श्रीलंका में यह हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पाठ्यक्रम का अनावरण श्रीलंका की उच्च शिक्षा उप-मंत्री डॉ. मधुरा सेनेविरत्ने और श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने किया।

वेनेजुएला: निकोलस मादुरो ने तीसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली

वेनेजुएला में, निकोलस मादुरो ने तीसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली है। श्री मादुरो पिछले वर्ष के विवादास्पद चुनाव में विजेता रहे थे। उनके शपथ-ग्रहण के दौरान देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है की श्री मादुरो सत्ता पर जबरन काबिज हुए हैं। श्री मादुरो ने अपनी जीत को वैध बताया है लेकिन मतों का वास्तविक आंकड़ा सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है। अमरीका, स्पेन और यूरोपीय संसद ने वेनेजुएला में निकोलस मादुरो के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने को अवैध घोषित कर दिया है और निर्वासित नेता एडमंडो गोंजालेज़ उरुतिया को वास्तविक राष्ट्रपति माना है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को समर्पित आकाशवाणी के कुंभवाणी चैनल का शुभारंभ किया

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को समर्पित आकाशवाणी का कुंभवाणी चैनल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि कुम्‍भवाणी चैनल न सिर्फ लोकप्रियता की नई ऊंचाई तक पहुंचेगा, बल्कि दूरदराज के गांवों तक महाकुम्‍भ की आध्‍यात्मिक संदेश को प्रसारित भी करेगा। इन दूरदराज के गांवों के बहुत से लोगों की यहां आने की इच्‍छा होने के बावजूद इस आयोजन में पहुंचने में असमर्थ हैं।

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने मध्य प्रदेश में किया देश की पहली हाइड्रोजन-सीएनजी वाहन का अनावरण

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के प्रवास के दौरान जिले में स्थित औद्योगिक नगरी पीथमपुर में देश की पहली हाइड्रोजन-सीएनजी बाजा व्हीकल का अनावरण किया। एटीवी व्हीकल की टेक्नोलॉजी वोल्वो आयशर की ओर से उपलब्ध कराई गई है। यह पांच फीसदी हाइड्रोजन और सीएनजी के मिश्रण से चलती है। इसका इंजन ग्रीव्स कॉटन का बाइ-फ्यूल इंजेक्शन है, जो स्थिर गतिशीलता की दिशा में बड़ा कदम है। वोल्वो ग्रुप इंडिया की उपाध्यक्ष मारिया एबेसन ने बताया कि 2025 में सीएनजी में पांच फीसदी हाइड्रोजन मिश्रण का इस्तेमाल किया जाएगा। वर्ष 2026 में इसे बढ़ाकर 18 फीसदी किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री गडकरी इंदौर पहुंचेंगे और वे वहां ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में चल रही नेशनल हाईवे परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

‘थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल’ शुरू

थर्ड आई एशियन फिल्म महोत्सव 10 जनवरी से मुंबई में शुरू हो गया है। फिल्म ‘द ब्लैक डॉग’ ने कान्‍स फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता था। इस अवसर पर प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर को ‘एशियाई सिनेमा संस्कृति पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, पत्रकार रफीक बगदादी को 'सत्यजीत रे स्मृति पुरस्कार' दिया जाएगा। 16 जनवरी तक चलने वाले इस फेस्टिवल के लिए कुल 61 फिल्मों का चयन किया गया है, जिसे दिखाया जाएगा। ये फिल्में महाराष्ट्र के अंधेरी, सायन और ठाणे में दिखाई जाएंगी।

भारत अगले साल आयोजित करेगा सीएसपीओसी का 28वां सम्मेलन

भारत अगले साल 2026 में कॉमनवेल्थ देशों की संसदों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों का 28वां सम्मेलन (CSPOC) आयोजित करेगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह घोषणा ग्वेर्नसे में आयोजित सीएसपीओसी की स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान की। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य संसदों को अधिक प्रभावी,पारदर्शी और समावेशी बनाना होगा। वहीं सम्मेलन में बुद्धिमत्ता (AI) और सोशल मीडिया के उचित उपयोग पर प्रमुख जोर होगा।

महाकुंभ में अदाणी ग्रुप और इस्कॉन की ‘महाप्रसाद सेवा’, लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगा नि:शुल्क भोजन

अदाणी ग्रुप और धार्मिक संस्थान इस्कॉन ने मिलकर प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के दौरान ‘महाप्रसाद सेवा’ शुरू करने का फैसला किया है। यह सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगी जिसमें महाकुंभ में आने वाले 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस सेवा के तहत मेला क्षेत्र और उसके आसपास दो बड़े किचन बनाए गए हैं और भोजन वितरण के लिए 40 स्थान निर्धारित किए गए हैं। इस आयोजन में 2,500 वालंटियर अपनी सेवाएं देंगे। इस्कॉन ने इस महाप्रसाद सेवा के अलावा महाकुंभ के दौरान गीता सार की 5 लाख प्रतियां श्रद्धालुओं के बीच बांटने की योजना बनाई है।

बांग्लादेश के खब्बू बल्लेबाज़ तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

बांग्लादेश के खब्बू बल्लेबाज़ तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। तमीम ने सोशल मीडिया पोस्ट में तमीम ने कहा कि वे लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं और इसलिए उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया है। तमीम इकबाल ने 70 टेस्ट मैच में 5 हज़ार 134 रन और 243 एकदिवसीय मैचों में 8 हज़ार 357 रन बनाए। 78 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 1 हज़ार 758 रन बनाए। तमीम ने अपना आखिरी मैच सितंबर 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था।

विश्व हिंदी दिवस 2025

विश्व हिंदी दिवस हर वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है, इसका दिवस का मकसद विश्व में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना और हिन्दी को अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है। भारत सरकार ने 10 जनवरी 2006 को प्रति वर्ष विश्व हिंदी दिवस के रूप मनाए जाने की घोषणा की थी। विश्‍वभर में करोड़ों की संख्‍या में भारतीय समुदाय के लोग एक संपर्क भाषा के रूप में हिन्‍दी का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। इससे अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर हिन्‍दी को एक नई पहचान मिली है। हिंदी पहले से ही यूनेस्को की 9 कामकाजी भाषाओं में से एक है। सरकार द्वारा विश्व हिंदी दिवस मनाने के लिए मिशनों और केंद्रों को वित्तीय अनुदान दिया जाता है। आपको बता दें विश्व में हिन्दी का विकास करने और एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई और प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था। विश्व हिंदी दिवस 2025 की थीम 'हिंदी एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज' है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Home

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.