Please select date to view old current affairs.
भारत "बैंकिंग ऑन वर्ल्ड हेरिटेज" प्रदर्शनी की मेज़बानी कर रहा है, जिसमें यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों की विशेषता वाले G-20 देशों के मुद्रा नोटों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में आयोजित प्रदर्शनी मुद्रा के सांस्कृतिक महत्त्व पर प्रकाश डालती है। इसमें भारतीय मुद्रा नोट शामिल हैं, जिनमें सूर्य मंदिर वाला ₹10 का नोट, एलोरा गुफाओं वाला ₹20 का नोट, लाल किला वाला ₹500 का नोट और कंचनजंगा पर्वत तथा गुजरात की "रानी की वाव" को दर्शाने वाले दो ₹100 के नोट शामिल हैं। यह आयोजन इस बात पर ज़ोर देता है कि प्रत्येक मुद्रा नोट में देश की सांस्कृतिक विरासत होती है। G-20 में 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं, प्रत्येक सदस्य अपने मुद्रा नोटों पर अपने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों को दर्शाते हैं।
हाल ही में विश्व का सर्वाधिक सामान्य कृत्रिम मधुरक, एस्पार्टेम जाँच के दायरे में आ गया है क्योंकि इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की कैंसर अनुसंधान शाखा, इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) द्वारा संभावित कैंसर कारक पदार्थ घोषित किया गया है। IARC को वर्ष 1965 में विश्व स्वास्थ्य सभा के एक प्रस्ताव द्वारा WHO की कैंसर के लिये विशेष एजेंसी के रूप में बनाया गया था। IARC का उद्देश्य कैंसर अनुसंधान में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है। वर्तमान में 27 सदस्य देश सम्मिलित हैं। एस्पार्टेम का व्यापक रूप से उपयोग शीतल पेय, जिलेटिन, कन्फेक्शनरी, डेज़र्ट और शर्करा मुक्त खाँसी की दवाओं सहित विभिन्न उत्पादों में किया जाता है।
विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा को न्यूयॉर्क के कार्नेगी कॉरपोरेशन द्वारा तैयार की गई वार्षिक "ग्रेट इमिग्रेंट्स" की सूची में शामिल किया गया है। वह जून 2023 में विश्व बैंक के प्रमुख बने और इस संस्था का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय अमेरिकी हैं। "ग्रेट इमिग्रेंट्स" पहल एंड्रयू कार्नेगी (एक स्कॉटिश आप्रवासी) की विरासत को श्रद्धांजलि है, जो उन असाधारण व्यक्तियों की पहचान करती है जिन्होंने अमेरिका में सफलता हासिल की है और दूसरों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करते हुए एक जीवंत एवं लचीले लोकतंत्र को बढ़ावा दिया है।
पाकिस्तान सरकार और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बीच तीन अरब डॉलर बेलआउट को लेकर कर्मचारी स्तर पर सहमति बन गई है। हालांकि, यह समझौता जुलाई में आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड की सहमति पर निर्भर करेगा। तीन अरब डॉलर का यह समझौता पाकिस्तान की उम्मीद से अधिक है। दरअसल, आईएमएफ ने पाकिस्तान के साथ स्टैंडबाय एग्रीमेंट किया है। पाकिस्तान मुद्रा कोष की ओर से जारी होने वाली 2.5 अरब डॉलर की राशि के लिए प्रयासरत था। यह वर्ष 2019 में 6.5 अरब डालर बेलआउट पैकेज का हिस्सा है। कर्मचारी स्तर के इस समझौते को पूरा करने लिए पाकिस्तान के बैंक की ओर से सोमवार को ब्याज दर भी बढ़ाई गई थी। इसके लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से भी लगातार प्रयास किए जा रहे थे। पाकिस्तानी पीएम ने आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जार्जिवा से कई बार मुलाकात की थी।
केंद्र सरकार ने टोमैटो ग्रैंड चैलेंज हैकेथॉन की घोषणा की है। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं के लिए सस्ता टमाटर उपलब्ध कराना और टमाटर उत्पादकों को उचित मूल्य दिलाना है। इस चुनौती के तहत टमाटर की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला के लिए नए विचारों को आमंत्रित किया गया है। उत्कृष्ट विचारों को बड़े पैमाने पर कार्यरूप दिया जाएगा। हैकेथॉन का उद्देश्य मौसम परिवर्तन के समय टमाटर की कीमतों में अस्थिरता को रोकना, मूल्य श्रृंखला की दिक्कतों को दूर करना तथा प्रतिकूल परिस्थितियों और स्थानीय स्तर पर अधिक उत्पादन की समस्या से निपटना है। इच्छुक प्रतिभागी उपभोक्ता कार्य विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
रक्षा मंत्रालय ने पनडुब्बी आईएनएस शंकुश के मीडियम रिफिट विद लाइफ सर्टिफिकेशन- एमआरएलसी के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के साथ दो हजार 725 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। शंकुश समुद्री सतह से नीचे मार करने वाली पनडुब्बी है जिसे मुंबई में दोबारा फिट किया जाएगा। मंत्रालय ने बताया है कि अनुबंध के अनुसार एमआरएलसी के बाद यह पनडुब्बी 2026 में उपलब्ध कराई जायेगी। एमआरएलसी के पूरा होने के बाद आईएनएस शंकुश युद्ध के लिए तैयार होगा और भारतीय नौसेना के सक्रिय बेड़े में शामिल हो जाएगा। यह परियोजना मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस परियोजना में 30 से अधिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र शामिल होंगे। मंत्रालय ने बताया कि यह परियोजना सरकार की मेक-इन-इंडिया पहल के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत का गौरवशाली ध्वजवाहक होगी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपने नेटवर्क पर यात्रियों की सुविधा के लिए डीएमआरसी ट्रैवल नाम से मोबाइल ऐप लांच किया है। यह ऐप मोबाइल क्यूआर टिकट बनाएगा जो सुविधाजनक और परेशानी मुक्त होगा। ऐप को औपचारिक रूप से डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने मेट्रो भवन स्थित मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में लॉन्च किया। इस नए मोबाइल ऐप के साथ, यात्री अब सीधे अपने स्मार्टफ़ोन से टिकट खरीद सकते हैं, जिससे टिकट काउंटरों और वेंडिंग मशीनों पर जाने या कतारों में खड़े होने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। यात्री अब त्वरित और कुशल टिकटिंग प्रक्रिया का अनुभव कर सकते हैं, जिससे उनके यात्रा के दौरान समय की बचत होगी। इस ऐप में ट्रैवल प्लानर, किराया कैलकुलेटर, स्टेशन की जानकारी और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज जैसी अन्य यात्री सुविधाएं भी हैं। ऐप इंटरचेंज स्टेशनों सहित मूल स्थान से गंतव्य तक मार्ग की जानकारी भी दिखाता है।
वायुसेना के लिए हल्के लड़ाकू विमान-तेजस के उन्नत संस्करण एमके-वन ए की आपूर्ति अगले वर्ष फरवरी से शुरू होने की संभावना है। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि तेजस का यह उन्नत संस्करण अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित होगा और लंबी दूरी तक हथियारों को दागने में सक्षम होगा। स्वदेशी तकनीक से निर्मित तेजस 1 जुलाई को भारतीय वायुसेना में अपनी सेवा के सात वर्ष पूरे कर लेगा। ये अपनी श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों में से एक हैं। तेजस को वायु सेना में शामिल करने वाला पहला स्क्वाड्रन, स्क्वाड्रन नंबर-45 ‘फ्लाइंग डैगर्स’ था।
ई-कॉमर्स निर्यात को सुविधाजनक बनाने के लिए भारत और कनाडा के बीच इंटरनेशनल ट्रैक्ड पैकेट सर्विस (आईटीपीएस) शुरू की जा रही है। इसके लिए इंडिया पोस्ट ने हाल ही में कनाडा पोस्ट के साथ एक समझौता किया है। 28 जून 2023 के राजपत्र में डाक विभाग की अधिसूचना के अनुसार, यह सेवा 01 जुलाई 2023 से लागू होगी। आईटीपीएस उत्पादों के वितरण और डिलिवरी के लिए लाई गई एक प्रतिस्पर्धी सेवा है। इसे स्थानीय डाकघरों के माध्यम से एमएसएमई और छोटे व्यवसाय उद्यमों को अपने उत्पादों को विदेशों में निर्यात करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इंडिया पोस्ट पहले से ही 38 भागीदार देशों को यह सेवा प्रदान करता है, कनाडा 39वां देश है। इंडिया पोस्ट ने 01 जून 2023 से ब्रिटेन, फ्रांस, यूएई, मिस्र और ओमान सहित 22 देशों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
सुरक्षित साइबरस्पेस के लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए, भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन सहायता दल (सीईआरटी-इन) ने सूचना सुरक्षा प्रथाओं पर दिशानिर्देश जारी किए हैं। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 (2000 का 21) की धारा 70 बी की उप-धारा (4) के खंड ई द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत जारी किए गए ये दिशानिर्देश, पहली अनुसूची में निर्दिष्ट सभी मंत्रालयों, विभागों, सचिवालयों और कार्यालयों पर भारत सरकार (व्यवसाय का आवंटन) नियम, 1961, उनके संलग्न और अधीनस्थ कार्यालयों के साथ लागू होते हैं। इसके अंतर्गत प्रशासनिक दायरे में सभी सरकारी संस्थान, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और अन्य सरकारी एजेंसियां भी शामिल हैं।
भारत और रूस चेन्नई-व्लादिवोस्तोक समुद्री मार्ग को शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। व्लादिवोस्तोक-चेन्नई मार्ग जापान सागर, दक्षिण चीन सागर और मलक्का जलसंधि से होकर गुज़रता है। वर्ष 2019 की यात्रा के दौरान भारत के प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति के साथ 'व्लादिवोस्तोक बंदरगाह और चेन्नई बंदरगाह के बीच समुद्री संचार के विकास' पर एक आशय पत्र (MoI) पर हस्ताक्षर किये। इस मार्ग की खासियत है कि यह परिवहन समय को घटाकर 10-12 दिन कर देगा जो कि सेंट पीटर्सबर्ग से मुंबई तक के मौजूदा मार्ग में लगने वाले परिवहन समय का यह लगभग एक-तिहाई है। वहीं, इस मार्ग की सहायता से परिवहन की लागत में 30% की उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है। यह भारत को मंगोलिया जैसे देशों सहित सुदूर पूर्व तक पहुँच और दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में मुख्य उपस्थिति भी प्रदान करेगा।
ओडिशा के बरगढ़ ज़िले में स्थित डेब्रीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य को आसपास रहने वाली मानव बस्ती से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है। राज्य वन और पर्यावरण विभाग के अनुसार, डेब्रीगढ़ अभयारण्य, जिसे एक बाघ अभयारण्य बनाने का प्रस्ताव है, में बड़े एवं मांसाहारी पशुओं के लिये उच्च शिकार पाए जाने की बहुत संभावना है। यह अभयारण्य भारतीय बाइसन, जंगली सूअर, सांभर और मोर जैसे जानवरों का निवास स्थान है। इस अभयारण्य में चार सींग वाला मृग (चौसिंघा), जो IUCN की रेड लिस्ट में असुरक्षित के रूप में सूचीबद्ध है, भी पाया जाता है। हीराकुंड जलाशय एक रामसर स्थल और अंतर्राष्ट्रीय पक्षी क्षेत्र भी इस अभयारण्य के निकट में ही स्थित है। इस अभयारण्य की प्रसिद्धि का एक अन्य कारण प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेंद्र साई हैं, जिन्होंने अंग्रेज़ों के खिलाफ विद्रोह के दौरान इसी अभयारण्य के भीतर स्थित 'बारापथारा' में अपना ठिकाना बनाया था।
हाल ही में भारत और तंज़ानिया के बीच संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (JDCC) की बैठक का दूसरा संस्करण अरुषा, तंज़ानिया में हुआ। यह बैठक हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिये सहयोगात्मक अवसरों पर केंद्रित थी। दोनों पक्ष रक्षा सहयोग के लिये पाँच वर्ष के रोडमैप पर सहमत हुए जिसमें अनुकूलित प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण, समुद्री सहयोग, बुनियादी ढाँचे के विकास और रक्षा उपकरण एवं प्रौद्योगिकी में सहयोग जैसी विभिन्न पहल शामिल हैं। तंज़ानिया पूर्वी अफ्रीका का सबसे बड़ा देश है तथा इसमें ज़ांज़ीबार, पेम्बा और माफिया द्वीप शामिल हैं। मासाई एक खानाबदोश जनजाति है जो तंज़ानिया और केन्या के कुछ हिस्सों में रहती है। अफ्रीका का सबसे ऊँचा स्थान माउंट किलिमंजारो तंज़ानिया में स्थित है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विभिन्न उल्लंघनों के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, चार क्रेडिट ब्यूरो और सात सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर केवाईसी निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एक्सपीरियन, ट्रांसयूनियन सिबिल, इक्विफैक्स और सीआरआईएफ हाई मार्क सहित क्रेडिट ब्यूरो को सटीक क्रेडिट जानकारी के अपर्याप्त रखरखाव के लिए कुल 1 करोड़ रुपये के दंड का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त, आरबीआई ने कुछ प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए यूपी को-ऑपरेटिव बैंक सहित सात सहकारी बैंकों को दंडित किया।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल ही में राज्य में अपराधियों और संगठित अपराध का मुकाबला करने के लिए ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ नामक एक व्यापक कार्यक्रम शुरू किया है। इस रणनीतिक पहल का उद्देश्य दोषसिद्धि की प्रक्रिया में तेजी लाना है, विशेष रूप से बलात्कार, हत्या, गोहत्या, धर्म परिवर्तन जैसे जघन्य अपराधों और पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में। तत्काल गिरफ्तारी, मजबूत सबूत संग्रह, सावधानीपूर्वक जांच और अदालतों में प्रभावी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करके, अधिकारी अपराधियों को न्याय का सामना करने में लगने वाले समय को कम करना चाहते हैं।
पूंजी बाजार नियामक SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO के लिए मंजूरी दे दी है। जुलाई 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के बाद टाटा समूह की ओर से यह पहला सार्वजनिक निर्गम है। टाटा टेक्नोलॉजीज, एसबीएफसी फाइनेंस और गांधार ऑयल रिफाइनरी BSE और NSE पर अपने शेयरों को सूचीबद्ध करने के लिए तैयार हैं।
लुसाने डायमंड लीग में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 87.66 मीटर की दूरी हासिल गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा का यह 8वां इंटरनेशनल गोल्ड है। इससे पहले उन्होंने एशियन गेम्स, साउथ एशियन गेम्स और ओलिपिंक जैसी प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। वहीं इस साल नीरज चोपड़ा के खाते में यह दूसरा गोल्ड मेडल आया है। इससे पहले नीरज ने दोहा डायमंड लीग में भी गोल्ड का तमगा अपने नाम किया था। जर्मनी के जूलियन वीबर ने 87.03 मीटर का थ्रो फेंका और सिल्वर मेडल से उन्हें संतोष करना पड़ा। वहीं चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे ब्रॉन्ज मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
भारत की राष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल टीम ने हाल ही में जारी फीफा विश्व रैंकिंग में अपनी स्थिति में उल्लेखनीय सुधार किया है। इसके बाद भारतीय टीम 101वें से 100वें स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने लेबनान और न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ कर यह स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि ने भारत को एशिया और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) में 18वीं रैंक वाली टीम बनाया है। जून महीने में भारत को सात मैचों में 4.24 रैंकिंग प्वाइंट का फायदा हुआ है। भारतीय पुरूष फुटबॉल टीम की इस सफलता का आगामी 2026 विश्व कप क्वालीफायर ड्रा पर भारी प्रभाव होगा। इंटरकांटिनेंटल कप फाइनल में भारत से हार के बाद लेबनान की एक अंक की कमी के कारण, एएफसी स्टैंडिंग में दोनों देशों की स्थिति बदल गई है। फीफा विश्व कप 2022 के विजेता अर्जेंटीना ने फ्रांस से ऊपर शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि अमरीका शीर्ष 10 के करीब पहुंच गया है। अमरीका अब 13वें से 11वें स्थान पर पहुंच गया है।
दक्षिण कोरिया के बुसान में आयोजित एशियाई कबड्डी प्रतियोगिता 2023 के फाइनल में भारत ने ईरान को 42-32 से हरा दिया। एशियाई कबड्डी प्रतियोगिता के नौ आयोजनों में से भारत का यह आठवां खिताब है। भारत के कप्तान पवन सहरावत ने अग्रिम पंक्ति में सुपर-10 का नेतृत्व किया। रक्षा पंक्ति के कुछ प्रयासों और पवन सहरावत तथा असलम ईनामदार के सफल प्रयासों ने दसवें मिनट में ईरान को धराशायी कर दिया। इससे पहले दिन में भारत ने हांगकांग को 64-20 से पराजित किया। प्रतियोगिता में भारत, ईरान, जापान, कोरिया, चीनी ताइपे और हांगकांग ने भाग लिया। भारत ने लीग मुकाबलों में सभी पांच मैच जीते और पदक तालिका पर शीर्ष पर रहा। भारत की सबसे बड़ी जीत लीग मुकाबलों के पहले दिन कोरिया पर 76-13 से दर्ज की गई। भारतीय कबड्डी टीम के लिए अगली बड़ी चुनौती चीन के हांगझाउ में 23 सितम्बर से 8 अक्तूबर के बीच आयोजित एशियाई खेलों में होगी। जकार्ता में 2018 में सेमीफाइनल में भारत को पराजित करने वाली ईरान की टीम एशियाई खेलों में दोबारा चैम्पियन बनने की कोशिश करेगी।
देश के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप के 132वें संस्करण के "ट्रॉफी टूर" की शुरूआत नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर, दिल्ली कैंट से हुई। थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने ट्रॉफी को झंड़ी दिखाकर रवाना किया। यह टूर्नामेंट तीन अगस्त से तीन सितंबर तक कोलकाता में आयोजित किया जाएगा। डूरंड कप एशिया का सबसे पुराना और दुनिया का तीसरा सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है, जिसमें देश भर के शीर्ष भारतीय फुटबॉल क्लब भाग लेते हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण 1888 में शिमला में हुआ था, तब इसकी शुरुआत एक आर्मी कप के रूप में हुई थी, जो केवल भारत में ब्रिटिश भारतीय सेना के सैनिकों के लिए हुआ करता था, लेकिन बाद में इसे नागरिक टीमों के लिए भी खोल दिया गया। डूरंड कप टूर्नामेंट में विजेता टीम तीन ट्रॉफियां लेकर जाती है, जिनमें डूरंड कप, शिमला ट्रॉफी और प्रेसिडेंट्स कप शामिल है। टर्नामेंट के 132वें संस्करण में नेपाल, भूटान और बांग्लादेश की टीमों सहित कुल 24 टीमें भाग लेंगी। इस बार टूर्नामेंट में विदेशी टीमें 27 साल के अंतराल के बाद हिस्सा ले रही हैं।
दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल संधू ने हांग्जो में एशियाई मिक्स्ड डबल्स स्क्वॉश टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीत लिया है। तीसरी वरीयता प्राप्त दीपिका और हरिंदर ने दूसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया के इवान यूएन और राचेल अर्नोल्ड को 2-0 से हराया। अनाहत सिंह और अभय सिंह की जोड़ी ने भी शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर कांस्य पदक जीता।
भारतीय महिला टीम की दिग्गज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को MCC वर्ल्ड कमेटी में शामिल किया गया है। उनके अलावा इंग्लैंड के दो खिलाड़ी हीथर नाइट और पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को भी इस बैठक का हिस्सा बनाया है। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने अपने खेल करियर पर ध्यान देने के लिए समिति से इस्तीफा दे दिया है। इन नए परिवर्धन के साथ, डब्ल्यूसीसी में अब 14 सदस्य शामिल हैं, जिसमें वर्तमान और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी, अंपायर और दुनिया भर के अधिकारी शामिल हैं।डब्ल्यूसीसी स्वायत्त रूप से काम करता है और क्रिकेट समुदाय के भीतर एक प्रभावशाली संगठन के रूप में कार्य करता है। महिला क्रिकेट में तेज गेंदबाज के रूप में अपने कौशल के लिए प्रसिद्ध झूलन गोस्वामी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
देश भर में 30 जून को हूल क्रांति दिवस (Hul Kranti Diwas 2022) मनाया जाता है। सिदो-कान्हु, चांद-भैरव व फूलो-झानो छह भाई बहन थे। उनका जन्म बरहेट के छोटे से गांव भोगनाडीह में हुआ था। अंग्रेजों के शोषण व महाजनों के अत्याचार से तंग आकर सिदो-कान्हु के नेतृत्व में 30 जून, 1855 को लोगों ने तत्कालीन अंग्रेजी सत्ता के खिलाफ विद्रोह (हूल) किया था। इसमें संताल परगना के दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड़ पश्चिम बंगाल, भागलपुर समेत अन्य क्षेत्रों के 50 हजार से अधिक लोग शामिल हुए थे। आंदोलन ने अंग्रेजी शासन की नींव हिला दी थी। इसके बाद अंग्रेजों ने आंदोलनकारियों का दमन शुरू किया। कहा जाता है कि 20 हजार आदिवासियों को मौत के घाट उतार दिया गया। सिदो-कान्हु को बरहेट के ही पंचकठिया में फांसी की सजा दे दी गई। विद्रोह की याद में हूल दिवस मनाया जाता है।
हर साल 30 जून को अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस (International Asteroid Day) के रूप में मनाया जाता है। इसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस 30 जून, 1908 को हुई साइबेरियन तुंगुस्का घटना (Siberian Tunguska Event) की वर्षगांठ पर आयोजित किया जाता है। यह इवेंट मानव इतिहास में दर्ज सबसे बड़ा ज्ञात विस्फोट है। 30 जून, 1908 को, बैकाल झील में रूसी लोगों ने नीले प्रकाश का एक स्तंभ देखा, जो सूरज के समान आकाश में घूम रहा था। दस मिनट बाद उन्हें तोपखाने की आग जैसी आवाजें सुनाई दीं। इस घटना में तीन स्थानीय लोगों की मौत हो गई और लगभग 80 मिलियन पेड़ गिर गए। इस दिन को चिह्नित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस मनाया जाता है।
लिथियम-आयन बैटरी के सह-आविष्कारक और रसायन विज्ञान में 2019 के नोबेल पुरस्कार के सह-विजेता प्रसिद्ध अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन बैनिस्टर गुडइनफ का निधन हो गया है। लिथियम-आयन बैटरी पर अपने ग्राउंडब्रेकिंग काम के अलावा, जॉन गुडइनफ ने कंप्यूटर के लिए रैंडम एक्सेस मेमोरी (रैम) के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कंप्यूटर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके योगदान ने एक अग्रणी वैज्ञानिक के रूप में उनकी विरासत को और मजबूत किया। 2008 में, जॉन गुडइनफ ने अपनी आत्मकथा लिखी, जिसका शीर्षक था “विटनेस टू ग्रेस”, जो उनके व्यक्तिगत इतिहास में उतरता है।
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.