Please select date to view old current affairs.
भारत और श्रीलंका ने आर्थिक सहयोग से जुडे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पांच समझौते किये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने नई दिल्ली में द्विपक्षीय बातचीत की। बातचीत के बाद विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि इन समझौतों में नवीकरणीय ऊर्जा पर एक समझौता ज्ञापन और श्रीलंका के त्रिंकोमाली जिले में आर्थिक विकास परियोजनाओं पर सहयोग शामिल है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा श्रीलंका में यू.पी.आई. के जरिये लेन-देन के लिए एन.आई.पी.एल. और लंका पे के बीच समझौता भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच भुगतान प्रणाली आसान बनेगी।
वाराणसी की एक अदालत ने ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए हिंदू याचिकाकर्ताओं की याचिका स्वीकार कर ली। जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण -एएसआई को मुस्लिमों द्वारा उपयोग किए जाने वाले वज़ुखाना क्षेत्र को छोड़कर परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण की संभावनाएं तलाशने का निर्देश दिया। अदालत ने एएसआई से यह स्पष्ट करने को कहा कि वैज्ञानिक सर्वेक्षण और बैरिकेड वाले क्षेत्र में कैसे सर्वेक्षण किया जायेगा ताकि याचिका पर अंतिम निर्णय लिया जा सके। अदालत ने एएसआई को चार अगस्त तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। मामले में अगली सुनवाई भी चार अगस्त को होगी।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय-डीजीसीए ने विमानन कम्पनी गो फर्स्ट की उड़ान फिर शुरु करने की योजना को सशर्त मंजूरी दे दी है। महानिदेशालय ने एयरलाईन को 15 विमानों के साथ 114 दैनिक उड़ानों का संचालन फिर शुरू करने की अनुमति दी है। गो फर्स्ट को सभी लागू नियामक आवश्यकताओं का पालन करना होगा। कम्पनी को परिचालन में शामिल सभी विमानों की फिटनेस सुनिश्चित करनी होगी। डीजीसीए ने कहा कि गो फर्स्ट के किसी भी विमान को संतोषजनक उड़ान संचालन के बिना परिचालन के लिए तैनात नहीं किया जाएगा।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर संकेतकों के प्रावधान से संबंधित नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा अनुमोदित ये नए दिशा-निर्देश चालकों को बेहतर दृश्यता व सहज मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु उत्कृष्ट कार्यप्रणालियों एवं विश्वस्तरीय मानकों को अपनाकर सड़क सुरक्षा को और बेहतर बनाने पर केन्द्रित हैं। सड़कों पर लगाए जाने वाले संकेतकों के लिए बहुभाषी दृष्टिकोण, जिसमें अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाएं शामिल हों, को अपनाना ताकि विविध सड़क उपयोगकर्ताओं के साथ प्रभावी तरीके से संप्रेषण सुनिश्चित हो और यातायात नियमों की बेहतर समझ एवं अनुपालन को बढ़ावा मिले।
दूरसंचार विभाग राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से, आपदाओं के दौरान आपातकालीन संचार को बढ़ाने और मूल्यवान नागरिकों की सुरक्षा एवं भलाई सुनिश्चित करने के लिए एक सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम परीक्षण करेगा। देश के नागरिकों और समुदायों की सुरक्षा के प्रति हमारी निरंतर प्रतिबद्धता में, प्रत्येक दूरसंचार सेवा प्रदाता पर सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का परीक्षण किया जा रहा है। विभिन्न मोबाइल ऑपरेटरों और सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम की आपातकालीन चेतावनी प्रसारण क्षमताओं की दक्षता और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए ये परीक्षण समय-समय पर देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में किए जाएंगे। सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम एक अत्याधुनिक तकनीक है, जो हमें एक निर्दिष्ट भौगोलिक क्षेत्र के भीतर सभी मोबाइल उपकरणों पर आपदा प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण और समय-संवेदनशील संदेश भेजने की अनुमति देता है, भले ही प्राप्तकर्ता स्थानीय निवासी हों या आगंतुक। यह सुनिश्चित करता है कि महत्वपूर्ण आपातकालीन जानकारी समय पर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। इसका उपयोग सरकारी एजेंसियों और आपातकालीन सेवाओं द्वारा जनता को संभावित खतरों के बारे में सूचित करने और गंभीर परिस्थितियों के दौरान उन्हें सचेत रखने के लिए किया जाता है। सेल ब्रॉडकास्ट का उपयोग आमतौर पर आपातकालीन सतर्क करने के लिए किया जाता है, जैसे कि गंभीर मौसम की चेतावनी (जैसे,सुनामी, फ्लैश फ्लड, भूकंप, सार्वजनिक सुरक्षा संदेश, निकासी नोटिस, अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आदि।
केंद्र की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) में किसानों को और अधिक सुविधा देते हुए सटीक उपज अनुमान एवं पंजीकरण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने तीन महत्वपूर्ण पहलों- येस्टेक (प्रौद्योगिकी पर आधारित उपज अनुमान प्रणाली), विंड्स (मौसम सूचना डेटा सूचना प्रणाली) और एआईडीई (मध्यस्थ नामांकन के लिए ऐप) को किसानों को समर्पित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री श्री किरेन रिजिजू विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय के तहत, राज्यांश लंबित होने से किसानों को क्लेम मिलने में होने वाली कठिनाइयों से राहत प्रदान करते हुए 8 राज्यों के लगभग 5.60 लाख लाभार्थी किसानों को अपने स्तर पर 258 करोड़ रु. बतौर क्लेम जारी किए। इनमें गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम, ओडिशा व आंध्र प्रदेश के किसान शामिल हैं।
संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान और यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के महानिदेशक (डीजी यूपीयू) श्री मासाहिको मेतोकी ने यूपीयू के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। यह क्षेत्रीय कार्यालय भारत के डाक विभाग के साथ एक मेजबान देश समझौता करते हुए दक्षिण एशियाई क्षेत्र में यूपीयू की तकनीकी सहायता गतिविधियों का संचालन करेगा। भारत में यूपीयू का यह क्षेत्रीय कार्यालय आइडिया, अनुभव और विशेषज्ञता के आदान-प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेगा जिससे डाक क्षेत्र के आधुनिकीकरण और बदलाव में तेजी आएगी। यह एशिया प्रशांत क्षेत्र में यूपीयू सदस्य देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने, नवाचार को प्रोत्साहित करने और डाक सेवाओं को बेहतर करने के लिए ज्ञान के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करने के एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करेगा। भारत ने एशिया पैसेफिक पोस्टल यूनियन के जरिये यूपीयू की विकास और तकनीकी सहायता गतिविधियों के लिए चार वर्षों के दौरान 2,00,000 डॉलर के योगदान की भी घोषणा की है। इस वित्तीय योगदान का उद्देश्य इस क्षेत्र में डाक सेवाओं को मजबूत करने के लिए क्षमता निर्माण, बुनियादी ढांचे के विकास और अन्य आवश्यक गतिविधियों के लिए मदद करना है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को देखते हुए, दिल्ली पुलिस ने पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग-ग्लाइडर, मानव-रहित विमानों और माइक्रोलाइट विमानों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त द्वारा जारी यह आदेश 16 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। यह आदेश आपराधिक और असामाजिक तत्वों तथा भारत-विरोधी आतंकी गतिविधियों को नियंत्रित करने के प्रयोजन से जारी किया गया है ताकि समारोह के दौरान आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को कोई खतरा पैदा न हो।
यूरोपीय संघ ने अफगानिस्तान के लिए 76 लाख यूरो की मानवीय सहायता की घोषणा की है। देश भर के छह प्रांतों में खाद्य असुरक्षा और आर्थिक संकट से निपटने और असिंचित भूमि में सिंचाई बहाल करने के लिए इस सहायता की घोषणा की गई है। अफगानिस्तान में खाद्य असुरक्षा की गंभीर समस्या है जिससे महिलाएं, युवा और विकलांगजनों पर विशेष रूप से दुष्प्रभाव पडा हैं।
जहाज निर्माण की 2000 साल पुरानी तकनीक, जिसे ‘जहाज निर्माण की सिलाई वाली विधि’ के रूप में जाना जाता है, को पुनर्जीवित और उसे संरक्षित करने की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल करते हुए, संस्कृति मंत्रालय और भारतीय नौसेना ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। भारतीय नौसेना इस संपूर्ण परियोजना के कार्यान्वयन एवं निष्पादन की निगरानी करेगी। समुद्री सुरक्षा के संरक्षक और इस क्षेत्र के विशेषज्ञ के रूप में, भारतीय नौसेना की भागीदारी निर्बाध परियोजना प्रबंधन और सुरक्षा एवं सटीकता के उच्चतम मानकों का पालन सुनिश्चित करेगी। उनका अमूल्य अनुभव एवं तकनीकी ज्ञान प्राचीन टंकाई विधि के सफल पुनरुद्धार और सिलाई वाले जहाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सिलाई वाले जहाज के ऐतिहासिक महत्व और पारंपरिक शिल्प कौशल के संरक्षण की दृष्टि से, इस जहाज का भारत में एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक मूल्य है। संपूर्ण इतिहास में, भारत की एक मजबूत समुद्री परंपरा रही है और सिलाई वाले जहाजों के उपयोग ने व्यापार, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और अन्वेषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कीलों का उपयोग करने के बजाय लकड़ी के तख्तों की एक साथ सिलाई करके बनाए गए इन जहाजों ने लचीलापन और स्थायित्व प्रदान किया, जिससे उनमें उथले और रेत की पट्टियों से होने वाली क्षति की संभावना कम हुई। भले ही यूरोपीय जहाजों के आगमन से जहाज निर्माण की तकनीकों में बदलाव आया, लेकिन भारत के कुछ तटीय क्षेत्रों में, मुख्य रूप से छोटी स्थानीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं के संदर्भ में, जहाजों की सिलाई की यह कला बची हुई है।
सरकार ने अगले वर्ष मार्च तक दस हजार प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र -पीएमबीजेके खोलने का लक्ष्य रखा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि इस वर्ष जून के अंत तक देशभर में नौ हजार पांच सौ बारह पीएमबीजेके खोले गए हैं। एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए, श्री मांडविया ने कहा कि पूरे देश में जन औषधि केंद्रों से औसतन प्रतिदिन लगभग दस से बारह लाख लोग दवाएं खरीदते हैं।
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में जानकारी दी कि 2014 से जून 2023 तक 13 लाख 75 हजार से अधिक भारतीय नागरिकों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी है। दिए गए आंकड़ों के अनुसार इस साल जून तक 87 हजार से अधिक लोगों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी है। भारतीय नागरिकों द्वारा वैश्विक कार्यस्थल की खोज करना पिछले दो दशकों में महत्वपूर्ण रहा है। कई नागरिकों ने व्यक्तिगत सुविधा के कारण विदेशी नागरिकता लेने का विकल्प चुना है। यह बताते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ने के लिए मेक इन इंडिया ने कई पहल की हैं और प्रवासी भारतीयों की प्रतिष्ठा का उपयोग राष्ट्रीय लाभ के लिए किया गया है।
त्रिपुरा भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में एक अद्वितीय अर्ध-पहाड़ी राज्य है, जो तीन तरफ से अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से घिरा हुआ है, और जनजातीय संस्कृतियों, प्राकृतिक संसाधनों और धार्मिक समूहों के विविध मिश्रण का घर है। त्रिपुरा को 'गो-टू' बिजनेस डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देने के लिए, त्रिपुरा सरकार ने शुक्रवार को "वाराणसी में त्रिपुरा का प्रदर्शन" नामक एक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस अवसर पर जीआई टैग, जैविक त्रिपुरा क्वीन पाइनएप्पल सहित अपने समृद्ध हथकरघा और हस्तशिल्प उद्योग, पर्यटन, रबर और बांस की उपज के साथ-साथ अन्य कृषि बागवानी उत्पादों का प्रदर्शन किया। उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई), उत्तर-पूर्वी क्षेत्रीय कृषि विपणन निगम (एनईआरएएमएसी) के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम त्रिपुरा राज्य के सात विभागों द्वारा आयोजित किया गया। इसमें कृषि एवं किसान कल्याण, उद्यानिकी एवं मृदा संरक्षण, जनजातीय जाति कल्याण विभाग, वन विभाग, उद्योग विभाग, हथकरघा एवं हस्तशिल्प तथा पर्यटन विभाग शामिल रहे।
भारतीय वायु सेना 08 अक्टूबर 2023 को अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाएगी। देश के विभिन्न भागों में वायु सेना दिवस समारोह की मेजबानी की नई परंपरा को ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष की वायु सेना दिवस परेड और वायु प्रदर्शन का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किया जाएगा। औपचारिक परेड वायु सेना स्टेशन बमरौली में आयोजित की जाएगी और वायु प्रदर्शन प्रयागराज में आयुध डिपो किले के करीब संगम क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। वायु सेना दिवस समारोह का वास्तव में 30 सितंबर 2023 को मध्य प्रदेश के भोपाल में भोजताल झील के निकट एक वायु प्रदर्शनी के साथ एक सप्ताह से अधिक समय पूर्व शुभारंभ होगा। भारतीय वायु सेना प्रयागराज और भोपाल दोनों स्थलों पर अपने रोमांचक एरोबेटिक प्रदर्शनों के साथ स्थानीय लोगों का स्वागत करने और उन्हें रोमांचित करने के प्रति आशान्वित है। वायु सेना दिवस परेड का पिछला संस्करण चंडीगढ़ में आयोजित किया गया था, जिसमें फ्लाईपास्ट यहां की सुखना झील के ऊपर आयोजित किया गया था।
इंडिया चैंबर ऑफ बिजनेस एंड कॉमर्स जिसे इंडिया चैंबर कहा जाता है, और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च जिसे आईसीएमआर कहा जाता है, दोनों ने भारत को स्वास्थ्य देखभाल विनिर्माण और वितरण में ग्लोबल हब के रूप में बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई मंत्री श्री नारायण राणे की उपस्थिति में यहां सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय में एक एमओए पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एमओयू देश में स्वास्थ्य क्षमताओं के भविष्य को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में निवेश निर्माण को बढ़ावा देने वाले मजबूत स्वास्थ्य देखभाल ईकोसिस्टम के निर्माण के लिए एक वैश्विक हितधारक मंच बनाने के लिए साइन किया गया है।
कोयला मंत्रालय ने ई-प्रोक्योरमेंट इको-सिस्टम में सफलतापूर्वक नए मानक स्थापित किए हैं, हितधारकों के लिए समान अवसर तैयार किए हैं और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया है। मंत्रालय ने लगातार दो वित्तीय वर्षों में जीईएम प्लेटफॉर्म पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। कोयला मंत्रालय को हाल ही में वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जीईएम के माध्यम से ई-प्रोक्योरमेंट पर उसकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कोयला मंत्रालय को "बेस्ट एंगेजमेंट" श्रेणी में, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) को "राइजिंग स्टार" और एनएलसी इंडिया लिमिटेड को "टाइमली पेमेंट्स" श्रेणी में सम्मानित किया गया है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के तहत एक पहल, एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम ने नई दिल्ली में गुजरात सरकार के साथ अपने पहले सहयोग का शुभारंभ किया। इस सहयोग का उद्देश्य राज्य के स्वदेशी शिल्प और कारीगरों को बढ़ावा देना है। डीपीआईआईटी की संयुक्त सचिव श्रीमती मनमीत नंदा और रेजिडेंट कमिश्नर तथा गुजरात सरकार के वित्त विभाग की सचिव (आर्थिक कार्य) श्रीमती आरती कंवर ने गरवी गुजरात भवन में संयुक्त रूप से ओडीओपी वॉल का उद्घाटन किया। गुजरात अपने 33 जिलों के साथ, राज्य के विविध उत्पादों के लिए विशाल भौगोलिक क्षेत्र और क्षमता का उदाहरण प्रस्तुत करता है। ओडीओपी-गुजरात में 68 विशिष्ट उत्पादों का एक समृद्ध संग्रह है, जिसमें गमथी ब्लॉक प्रिंट और माता-नी-पछेड़ी जैसे पारंपरिक शिल्प से लेकर मूंगफली और जीरा जैसे कृषि उत्पाद तक शामिल हैं।
वेस्टइंडीज़ ने त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे क्रिकेट टैस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी के 438 रन के जवाब में खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज पहली पारी के आधार पर अब भी भारत से 352 रन पीछे है। भारत के लिए विराट कोहली ने 121 रन बनाकर महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन के 29 टैस्ट शतको के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कप्तान रोहित शर्मा के 80, रविन्द्र जडेजा के 61 रन और रविचंद्रन अश्विन की 56 रन की पारी की मदद से भारत पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा। वेस्टइंडीज की ओर से केमर रोच और शैनन गेब्रियल ने तीन-तीन विकेट लिए।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टैस्ट क्रिकेट में छह सौ विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज श्रृंखला के चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर ट्रेविस हेड को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले जेम्स एंडर्सन ने यह सफलता हासिल की थी। स्टुअर्ट ब्रॉड पांचवें ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छह सौ विकेट प्राप्त किये हैं। उनसे पहले स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और अनिल कुंबले तथा तेज गेंदबाज जेम्स एंडर्सन ने यह उपलब्धि हासिल की है। 36 वर्षीय स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2007 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।
© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.