Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

12 January 2025

प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस दौरा, एआई शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 11 फरवरी तक फ्रांस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट में भाग लेंगे। शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि फ्रांस 10-11 फरवरी को एआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। यह शिखर सम्मेलन एआई पर बातचीत का अवसर प्रदान करेगा। यह कार्यक्रम पांच प्रमुख विषयों पर केंद्रित होगा: एआई में सार्वजनिक रुचि, कार्य का भविष्य, नवाचार और संस्कृति, एआई में विश्वास और वैश्विक एआई शासन। फ्रांसीसी प्रेसीडेंसी ने गलत सूचना और एआई के दुरुपयोग से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने के महत्व पर प्रकाश डाला, जो शिखर सम्मेलन की चर्चाओं के लिए केंद्रीय विषय हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में उद्यमी निखिल कामथ से बातचीत की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में उद्यमी और निवेशक निखिल कामथ से विभिन्न विषयों पर बातचीत की। बचपन के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने अपने शुरुआती जीवन के अनुभवों को साझा किया और उत्तर गुजरात के मेहसाणा जिले के छोटे से शहर वडनगर में अपनी जड़ों के बारे में बताया। राजनीति में सेवा, समर्पण और लोगों से जुड़ाव को उन्होंने सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने महात्मा गांधी की प्रेरणा और निस्वार्थ सेवा के महत्व को भी रेखांकित किया।

भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025

राष्ट्रीय युवा दिवसप्रत्‍येक वर्ष 12 जनवरी को महान आध्यात्मिक नेता, दार्शनिक और विचारक स्वामी विवेकानंद की स्मृति में मनाया जाता है, जिनका युवाओं की क्षमता में अटूट विश्वास देश के युवा नागरिकों के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। उनका प्रेरक जीवन और सशक्त संदेश युवाओं से अपने सपनों को संजोने, अपनी ऊर्जा को उजागर करने और उनके कल्पित आदर्शों के अनुरूप भविष्य को आकार देने का आग्रह करता है। युवाओं को15-29 वर्ष के आयु वर्ग के रूप में परिभाषित किया गया है, वे भारत की कुल जनसंख्या का लगभग 40%हैं। स्वामी विवेकानन्द की 162वीं जयंती के उपलक्ष्य में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025, 11-12 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपममें आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने 11 जनवरी 2025 को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का औपचारिक उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी12 जनवरी 2025 को 30 लाख से अधिक प्रतिभागियों में से योग्यता-आधारित, बहु-स्तरीय प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए पूरे भारत के 3,000 गतिशील युवा नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे।

भारत ने 2024 में 24.5 गीगावाट सोलर और 3.4 गीगावाट विंड कैपेसिटी जोड़ी, बनाया नया रिकॉर्ड : जेएमके रिसर्च

भारत ने सोलर और विंड कैपेसिटी को लेकर 2024 में नया रिकॉर्ड बनाया है। जेएमके रिसर्च के अनुसार, भारत ने कैलेंडर ईयर 2024 (जनवरी से दिसंबर) में लगभग 24.5 गीगावाट सोलर कैपेसिटी और 3.4 गीगावाट विंड कैपेसिटी जोड़ी है। यह 2023 की तुलना में सोलर इंस्टॉलेशन में दोगुने से अधिक और विंड इंस्टॉलेशन में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। 2024 में जोड़ी गई सोलर कैपेसिटी अब तक किसी भी एक वर्ष में दर्ज की गई सबसे अधिक है। भारत ने 2024 में 4.59 गीगावाट की नई रूफटॉप सोलर कैपेसिटी इंस्टॉल की, जो 2023 की तुलना में 53 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। इस वृद्धि का श्रेय मुख्य रूप से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को जाता है, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस योजना ने देश भर में केवल 10 महीनों में 7 लाख रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन की सुविधा प्रदान की। विंड सेक्टर में 2024 में 3.4 गीगावाट की नई कैपेसिटी वृद्धि देखी गई, जो 2023 की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है। 2024 में इंस्टॉल्ड विंड एनर्जी कैपेसिटी का 98 प्रतिशत हिस्सा गुजरात (1,250 मेगावाट), कर्नाटक (1,135 मेगावाट) और तमिलनाडु (980 मेगावाट) तीन राज्यों से था। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भारत ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान लगभग 15 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी जोड़ी है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान जोड़े गए 7.54 गीगावाट से लगभग दोगुना है।

भारत, आधिकारिक सांख्यिकी के लिए बिग डेटा और डेटा साइंस पर संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की समिति में हुआ शामिल

भारत, आधिकारिक सांख्यिकी के लिए बिग डेटा और डेटा साइंस पर संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की समिति में शामिल हो गया है। भारत अब आधिकारिक सांख्यिकीय उद्देश्यों के लिए बिग डेटा और डेटा साइंस का उपयोग करने में वैश्विक मानकों और प्रथाओं को आकार देने में योगदान देगा। सांख्यिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि विशेषज्ञों की इस समिति में भारत का शामिल होना देश के सांख्यिकीय पारिस्थितिकी तंत्र के लिए महत्वपूर्ण कदम है। संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की यह समिति बिग डेटा के लाभों और चुनौतियों की जांच के लिए बनाई गई थी, जिसमें सतत विकास लक्ष्यों पर निगरानी और रिपोर्टिंग की क्षमता शामिल है।

ट्रम्प सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी इतिहास में सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रम्प को न्यूयॉर्क की मैनहट्टन कोर्ट ने 10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने के मामले से जुड़े 34 आरोपों में सजा सुनाई। फिलहाल, कोर्ट ने ट्रम्प को जेल न भेजकर बिना किसी शर्त बरी कर दिया है। ट्रम्प को मिली ये सजा सिर्फ सांकेतिक है। मतलब, उन्हें न तो जेल होगी और न ही उन्हें कोई जुर्माना भरना पड़ेगा। हालांकि, वे एक अपराधी साबित हो चुके शख्स के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ लेंगे।

अमेरिका-जापान ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाए

अमेरिका और जापान ने 10 जनवरी को रूस के खिलाफ यूक्रेन युद्ध की वजह से नए प्रतिबंधों का ऐलान किया। इसके अलावा अमेरिका ने दो भारतीय कंपनियों, स्काईहार्ट मैनेजमेंट सर्विसेज और एविजन मैनेजमेंट सर्विसेज पर भी बैन लगाया गया है। इन भारतीय कंपनियों ने रूस से लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) का ट्रांसपोर्ट किया था, जो अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन है। वहीं, जापान ने 11 व्यक्तियों, 29 संगठनों और रूस के 3 बैंकों पर प्रतिबंध लगाए हैं। इसके अलावा, रूस की मदद करने की वजह से नॉर्थ कोरिया और जॉर्जिया के एक बैंक के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है। अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से क्रूड ऑयल की कीमतें 3% तक का बढ़ गई और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई।

जोसेफ औन को लेबनान का नया राष्ट्रपति चुना गया

लेबनान में आर्मी कमांडर जोसेफ औन को नया राष्ट्रपति चुना गया है। 9 जनवरी को संसद में हुई दो राउंड की वोटिंग के बाद 60 साल के औन को नई जिम्मेदारी मिली है। राष्ट्रपति चुने गए जोसेफ औन पांचवें सेना कमांडर थे और मार्च 2017 में वे सेना प्रमुख चुने गए थे। सामान्य तौर पर लेबनान में आर्मी कमांडर या पब्लिक सर्वेंट अपने इस्तीफे के 2 साल तक राष्ट्रपति नहीं बन सकते हैं। हालांकि औन के केस में ऐसा नहीं हुआ और राष्ट्रपति बनने तक आर्मी चीफ थे। लेबनान में प्रेसिडेंट ईसाई, प्रधानमंत्री सुन्नी मुस्लिम और संसद का अध्यक्ष शिया समुदाय का प्रत्याशी होता है। वहां प्रेसिडेंट के पास ही प्रधानमंत्री और कैबिनेट को चुनने या हटाने का अधिकार है।

भारत के पहले रोबोटिक सिस्टम ने 286 किलोमीटर की दूरी से की टेलीसर्जरी

मेड-इन-इंडिया सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम एसएसआई मंत्र ने टेलीसर्जरी के जरिए 286 किलोमीटर की दूरी से दो ‘रोबोटिक कार्डियक सर्जरी’ सफलतापूर्वक पूरी की है। डॉ. सुधीर श्रीवास्तव ने गुरुग्राम से मणिपाल अस्पताल जयपुर तक एसएसआई मंत्र 3 सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम का इस्तेमाल कर इस सर्जरी को पूरा किया। टेलीरोबोटिक-असिस्टेंट इंटरनल मैमरी आर्टरी हार्वेस्टिंग प्रक्रिया को दूर से ही सफलतापूर्वक केवल 58 मिनट में पूरा किया गया। सर्जरी ने केवल 35-40 मिली सेकंड (एक सेकंड का 20वां हिस्सा) की कम देरी के साथ असाधारण सटीकता का प्रदर्शन किया। इस ग्राउंड ब्रेकिंग प्रक्रिया के बाद एक दूसरी वर्ल्ड-फर्स्ट, रोबोटिक बीटिंग हार्ट टोटली एंडोस्कोपिक कोरोनरी आर्टरी बाइपास (टीईसीएबी) प्रक्रिया पूरी की गई। टीईसीएबी को सबसे मुश्किल कार्डियक सर्जिकल प्रक्रिया के रूप में जाना जाता है। इस प्रक्रिया को भी मात्र 40 मिली सेकंड में गुरुग्राम से जयपुर में टेलीसर्जरी के जरिए पूरा किया गया था। एसएस इनोवेशन द्वारा विकसित, एसएसआई मंत्र 3 सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम दुनिया का एकमात्र रोबोटिक सिस्टम है जिसे टेलीसर्जरी और टेली-प्रॉक्टोरिंग के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल प्राप्त हुआ है।केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा एसएसआई मंत्र 3 को हाल ही में दी गई मंजूरी ने रिमोट सर्जरी और मेडिकल एजुकेशन के द्वार खोल दिए हैं, जिससे हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स दूर बैठकर भी इलाज करने में सक्षम होंगे।

इनग्राम माइक्रो ने संजीब साहू को ग्लोबल प्लेटफॉर्म ग्रुप का अध्यक्ष नियुक्त किया

ग्लोबल टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम की लीडिंग बिजनेस-टु- बिजनेस (B2B) कंपनी इनग्राम माइक्रो होल्डिंग कॉर्पोरेशन (NYSE: INGM) ने संजीव साहू को कंपनी के ग्लोबल प्लेटफॉर्म ग्रुप का अध्यक्ष नियुक्त किया। साहू डिजिटल प्लेटफॉर्म इनोवेशन और बिजनेस डेवलपमेंट के लिए और ट्रांसफॉर्मेशनल अप्रोच के लिए जाना जाता है। इन्हें ग्लोबल टेक्नोलॉजी आइकॉन के रूप में सम्मानित किया गया है। इन्हें 'DigiGOAT' करार दिया गया है। 2024 और 2023 में, उन्हें CRN की वार्षिक शीर्ष 25 विघटनकर्ताओं (Disruptors) की लिस्ट में टॉप 5 'इनोवेटर्स' में नामित किया गया था। इनग्राम माइक्रो होल्डिंग कॉर्पोरेशन एक पेटेंट-पेंडिंग B2B टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है।

वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया

भारतीय पेसर वरुण एरोन ने 10 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2011 में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े में खेला था। वरुण ने भारत के लिए 9 टेस्ट (18 विकेट) और 9 वनडे (11 विकेट) खेले। एरोन ने फर्स्ट क्लास करियर के 66 मैचों में 33.27 की औसत से 173 विकेट लिए। वरुण ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने भारत स्‍वच्‍छ प्रौद्योगिकी विनिर्माण प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में भारत जलवायु फोरम 2025 में भारत क्लीनटेक विनिर्माण प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया। यह पहल सौर, पवन, हाइड्रोजन और बैटरी भंडारण क्षेत्रों में भारत की स्वच्छ प्रौद्योगिकी मूल्य श्रृंखलाओं को बढ़ाने के लिए तैयार की गई है। श्री गोयल ने अपने संबोधन के दौरान इस बात पर प्रकाश डाला कि उत्पाद से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) और सब्सिडी स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र के दीर्घकालिक विकास और वृद्धि के लिए हानिकारक हैं। उन्होंने कहा कि पीएलआई योजना केवल इस क्षेत्र को गति देने में मदद कर सकती है, लेकिन स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र को आत्म-निर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए। श्री गोयल ने आगे कहा कि स्वच्छ प्रौद्योगिकी क्षेत्र को सरकार से स्वतंत्र होना चाहिए।

Swiggy ने लॉन्च किया 15 मिनट डिलीवरी वाला SNACC ऐप

स्विगी ने ‘Snacc’ नामक एक स्वतंत्र एप्लिकेशन लॉन्च किया है, जो 15 मिनट के भीतर स्नैक्स, पेय पदार्थ और भोजन की डिलीवरी का वादा करता है। यह पहल उद्योग में तेज़ खाद्य डिलीवरी सेवाओं की ओर बढ़ते रुझान के अनुरूप है। स्विगी ने 7 जनवरी 2025 को बेंगलुरु के चुनिंदा क्षेत्रों में Snacc को लॉन्च किया। यह ऐप विविध मेनू प्रदान करता है, जिसमें चॉकलेट कुकीज़, भारतीय नाश्ता, कॉफी, चाय, अंडे, रोल, सैंडविच, भोजन और ठंडे पेय शामिल हैं। Snacc ने Blue Tokai और The Whole Truth जैसे ब्रांडों के साथ-साथ तृतीय-पक्ष फूड प्रोवाइडर्स के साथ भागीदारी की है। स्विगी के मुख्य ऐप में मौजूद फीचर Bolt के विपरीत, Snacc स्वतंत्र रूप से संचालित होता है और सेंट्रलाइज्ड लोकेशन्स से स्टॉक किए गए प्रोडक्ट्स का उपयोग करता है, जिससे निरंतर और तेज़ सेवा सुनिश्चित होती है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Home

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.