Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

4 August 2024

पीएम मोदी ने 32वें ICAE का उद्धाटन किया

3 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट (ICAE) के 32वें एडिशन का उद्धाटन किया। यह आयोजन नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र (NASC) में हुआ। इस साल के कॉन्फ्रेंस का विषय 'ट्रांसफॉर्मेशन टुवर्ड्स सस्टेनेबल एग्री-फूड सिस्टम्स' है। इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य क्लाइमेट चेंज, नेचुरल रिसोर्स का डिग्रेडेशन, प्रोडक्शन कॉस्ट में बढ़ोतरी और ग्लोबल कॉनफ्लिक्ट जैसी समस्याओं से निपटना है। ICAE 2024 में युवा रिसर्चर्स और लीडिंग प्रोफेशनल्स को उनके काम और नेटवर्क दिखाने का मौका मिलेगा। रिसर्च इंस्टीट्यूट्स और यूनिवर्सिटीज के बीच पार्टनरशिप मजबूत करने पर फोकस किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस में लगभग 75 देशों के लगभग 1,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह कॉन्फ्रेंस दुनियाभर में खेती और उससे जुड़ी समस्याओं और उसके समाधान खोजने के लिए हर तीन साल में आयोजित की जाती है। भारत में इसका आयोजन 65 साल के बाद 2 से 7 अगस्त के बीच किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री को गिर और एशियाई शेरों पर परिमल नाथवानी की पुस्तक प्राप्त हुई

राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने 31 जुलाई को प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित एक छोटे से पारिवारिक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी नई पुस्तक ‘कॉल ऑफ द गिर’ की पहली प्रति भेंट की। नाथवानी ने यह पुस्तक प्रधानमंत्री मोदी को ‘प्रोजेक्ट लॉयन और लॉयन@2047: विजन फॉर अमृत काल’ के पीछे दूरदर्शी होने के लिए समर्पित की। पुस्तक में प्रधानमंत्री का एक संदेश भी है।

भारत और वियतनाम गुजरात के लोथल में एनएमएचसी के साथ समुद्री इतिहास को संरक्षित करने के लिए एक साथ आये

भारत और वियतनाम, दो ऐसे देश जिनका समुद्री इतिहास समृद्ध और आपस में जुड़ा हुआ है, गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (एनएमएचसी) विकसित करने के लिए एक साथ आये हैं। सदियों पुराने समुद्री संबंधों पर आधारित यह साझेदारी दोनों देशों के बीच स्थायी बंधन और साझा विरासत को संरक्षित करने की उनकी प्रतिबद्धता को उजागर करती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और वियतनाम के प्रधानमंत्री श्री फाम मिन्ह चीन्ह की उपस्थिति में नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भारत और वियतनाम के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता ज्ञापन एनएमएचसी को स्वरुप देने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा। मार्च 2022 में शुरू हुई इस परियोजना को लगभग 4500 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है और इसमें कई नवीन और अनूठी विशेषताएं शामिल होंगी। इनमें हड़प्पा वास्तुकला और जीवन शैली के अनुभव के लिए लोथल मिनी मनोरंजन, चार थीम पार्क (स्मृति थीम पार्क, समुद्री थीम पार्क, जलवायु थीम पार्क तथा साहसिक और मनोरंजन थीम पार्क) एवं हड़प्पा काल से लेकर आज तक की भारत की समुद्री विरासत को उजागर करने वाली चौदह गैलरी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की विविध समुद्री विरासत को प्रदर्शित करने वाला एक तटीय राज्य मंडप भी होगा।

विश्व व्यापार संगठन: भारत 2023 में वैश्विक कृषि निर्यात में 8वें स्थान पर

भारत ने 2023 में कृषि उत्पादों के दुनिया के आठवें सबसे बड़े निर्यातक के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखी है, जबकि 2022 में निर्यात में 55 बिलियन डॉलर से 51 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है। यह स्थिरता शीर्ष दस निर्यातक देशों में से सात में कृषि निर्यात में सामान्य कमी के बीच आई है। WTO की व्यापार सांख्यिकी 2023 रिपोर्ट में बताया गया है कि शीर्ष दस में से केवल तीन देश-ब्राजील, यूरोपीय संघ (ईयू) और थाईलैंड- ने 2023 में अपने कृषि निर्यात में वृद्धि की है। ब्राजील ने 6% की वृद्धि के साथ $157 बिलियन का निर्यात किया, जिससे उसका तीसरा स्थान बरकरार रहा, जबकि यूरोपीय संघ का निर्यात 5% बढ़कर $836 बिलियन हो गया, जिससे उसका शीर्ष स्थान बरकरार रहा। थाईलैंड के निर्यात में 0.2% की वृद्धि हुई, हालांकि यह शीर्ष तीन से बाहर रहा।

वीपीएस कौशिक एडजुटेंट जनरल बने

2 अगस्त को वीरेश प्रताप सिंह कौशिक ने भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वे त्रिशक्ति कोर में नरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) के रूप में कार्यरत थे। वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं। कौशिक को जून 1988 में 3 कुमाउं (राइफल्स) में कमीशन मिला था। एडजुटेंट जनरल, यूनिट प्रशासन में कमांडिंग अधिकारी की मदद और आर्मी में ह्यूमन रिसोर्सेस का मैनेजमेंट करता है। यह सेना या वायु सेना का वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होता है जो सेना प्रमुख को रिपोर्ट करता है। वे सैन्य पुलिस कोर का कर्नल और जज एडवोकेट जनरल भी होता है।

केंद्र सरकार ने BSF चीफ और डिप्टी चीफ को पद से हटाया

2 अगस्त को केंद्र सरकार ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के डायरेक्टर जनरल (DG) नितिन अग्रवाल और डिप्टी स्पेशल डायरेक्टर जनरल योगेश बहादुर खुरानिया को पद से हटा दिया। दोनों अधिकारियों को अपने-अपने होम कैडर (नितिन अग्रवाल को केरल और खुरानिया को ओडिशा) रिपोर्ट करने के लिए कहा गया। SSB के DG दलजीत सिंह चौधरी को BSF के DG का अतिरिक्त प्रभार दिया। नितिन अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर के IPS ऑफिसर हैं। वे BSF के पहले DG हैं, जिन्हें अपना कार्यकाल बीच में ही छोड़ना पड़ा। अग्रवाल ने जून 2023 में पदभार ग्रहण किया था और उनका कार्यकाल 2026 में पूरा होना था।

शुभांशु शुक्ला ISS के लिए प्राइम एस्ट्रोनॉट चुने गए

2 अगस्त को भारत ने इंडो यूएस स्पेस मिशन के लिए अपना प्राइम एस्ट्रोनॉट का सिलेक्शन किया। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने इस मिशन के लिए शुभांशु शुक्ला को मुख्य अंतरिक्ष यात्री बनाए जाने की घोषणा की। कैप्टन प्रशांत नायर को इस मिशन के लिए बैकअप के तौर पर चुना गया। मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (HSFC) ने एक्सिओम-4 मिशन के लिए अमेरिका स्थित एक्सिओम स्पेस के साथ अंतरिक्ष उड़ान समझौता (SFA) किया है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु और ग्रुप कैप्टन प्रशांत दोनों को अगस्त के पहले हफ्ते से अमेरिका में मिशन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। स्पेस मिशन के दौरान चयनित गगनयात्री साइंटिफिक रिसर्च और तकनीकों का परीक्षण करेंगे और स्पेस में आउटरीच एक्टिविटी में भी शामिल होंगे। 38 वर्षीय शुभांशु फाइटर पायलट और कॉम्बैट लीडर हैं। शुभांशु के पास 2000 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव है। उन्होंने अब तक सुखोई-30MKI, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डॉर्नियर और एएन-32 जैसे विमानों को उड़ाया है।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित विशेष लोक अदालत

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित विशेष लोक अदालत संपन्‍न हो गई। यह लोक अदालत नई दिल्‍ली में 29 जुलाई से 3 अगस्‍त तक आयोजित की गई थी। इसका उद्देश्य नागरिकों को यथासंभव सरल और त्वरित न्याय प्रदान करना है। सर्वोच्च न्यायालय ने अपनी 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह पहल की है। लोक अदालतें सुलभ और कुशल न्याय प्रदान करती हैं, जो त्वरित और किफायती होती हैं।

वेनेजुएला के निकोलस मादुरो तीसरी बार राष्ट्रपति बने

वेनेजुएला की राष्ट्रीय चुनाव परिषद (CNE) ने 29 जुलाई को घोषणा की कि निकोलस मादुरो ने एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है और वह 2025 से 2031 तक देश पर शासन करेंगे। उल्लेखनीय है कि निकोलस मादुरो का वेनेजुएला के राष्ट्रपति के रूप में यह तीसरा मौका होगा।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा में ‘गोएम विनामूल्य विज येवजन’ की शुरुआत की

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा में ‘गोएम विनामूल्य विज येवजन’ की शुरुआत की। ‘गोएम विनामूल्य विज येवजन’ योजना प्रधानमंत्री की सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के अनुरूप है। इसका लक्ष्य सौर छत क्षमता को बढ़ाना और आवासीय घरों को अपनी बिजली खुद बनाने के लिए सशक्त बनाना है।

एडीबी ने भारत में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 200 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान किया

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत के आठ राज्यों के 100 शहरों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता में सुधार के लिए 200 मिलियन डॉलर (लगभग 1,700 करोड़ रुपये) का ऋण देने की प्रतिबद्धता जताई है। यह वित्तपोषण स्वच्छ भारत मिशन 2.0 – भारतीय शहरों में व्यापक नगरपालिका अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का हिस्सा है।

SBI का Q1FY25 में मुनाफा ₹17,035 करोड़ रहा

3 अगस्त को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने Q1FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। SBI का अप्रैल-जून तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 1% बढ़कर ₹17,035.16 करोड़ रहा। Q1FY24 में ये ₹16,884 करोड़ रहा था। तिमाही आधार पर भी बैंक का नेट प्रॉफिट 17.69% गिरा है। पिछली तिमाही (Q4FY24) में बैंक का मुनाफा 20,698 करोड़ रुपए रहा था। जून तिमाही में बैंक की टोटल इनकम यानी आय सालाना आधार पर 13.55% बढ़कर 1,22,687 करोड़ रुपए रही। यह पिछले साल की समान तिमाही में 1,08,038 करोड़ रुपए रही थी। जून तिमाही में SBI की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 5.71% बढ़कर 41,125 करोड़ रुपए रही। कंपनियों के रिजल्ट स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड पार्ट्स में आते हैं। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

11 सार्वजनिक बैंकों ने न्यूनतम शेष राशि न रखने पर 2,331 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को छोड़कर ग्यारह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने वित्त वर्ष 2024 में बचत बैंकों में न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने में विफल रहने के लिए खाताधारकों से 2,331 करोड़ रुपये वसूले हैं। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इन बैंकों ने पिछले तीन वर्षों में न्यूनतम शेष राशि न बनाए रखने के लिए खाताधारकों से 5,614 करोड़ रुपये वसूले हैं। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों से सबसे ज़्यादा 633.4 करोड़ रुपये एकत्र किए, उसके बाद बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 386.51 करोड़ रुपये और इंडियन बैंक ने 369.16 करोड़ रुपये एकत्र किए, वित्त मंत्रालय ने संसद में उठाए गए एक सवाल के जवाब में कहा।

UGRO कैपिटल और सिडबी ने सह-ऋण साझेदारी की स्थापना की

डेटा-टेक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) यूजीआरओ कैपिटल ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को समय पर और किफायती ऋण प्रदान करने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के साथ सह-ऋण समझौता किया है। यह पहल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सह-ऋण ढांचे के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य बैंकों और एनबीएफसी की ताकत को मिलाकर प्राथमिकता-क्षेत्र ऋण को बढ़ाना है।

भारतीय टेनिस के दिग्गज रोहन बोपन्ना ने पेरिस 2024 ओलंपिक से बाहर होने के बाद संन्यास लिया

भारत के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ियों में से एक रोहन बोपन्ना ने पेरिस 2024 ओलंपिक से बाहर होने के बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने से संन्यास लेने की घोषणा की है। यह भारतीय टेनिस के लिए एक युग का अंत है, क्योंकि बोपन्ना दो दशकों से अधिक समय से देश के लिए एक दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। बोपन्ना का ओलंपिक सफर पुरुष युगल के पहले दौर में समाप्त हो गया, जहां उन्होंने एन. श्रीराम बालाजी के साथ जोड़ी बनाई। भारतीय जोड़ी का सामना फ्रांस की मजबूत जोड़ी गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर-वेसलिन से हुआ, जहां उन्हें अंततः 7-5, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा। फ्रेंच ओपन 2017 में बोपन्ना ने मिश्रित युगल स्पर्धा में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया। बोपन्ना ने हांग्जो एशियाई खेलों 2022 में मिश्रित युगल स्पर्धा में रुतुजा भोसले के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता। इस जीत ने उनके पहले से ही प्रभावशाली संग्रह में एक और प्रतिष्ठित उपलब्धि जोड़ दी। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने पुरुष युगल का खिताब अपने नाम किया। बोपन्ना ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।

राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस 2024: 1 अगस्त

हर साल 1 गस्त को राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस (National Climbing Day) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को माउंटेन क्लाइम्बिंग के लिए मोटिवेट करना है और इस एडवेंचर के बारे में बताना है। पर्वतारोहण महज एक एडवेंचर एक्टिविटी नहीं, बल्कि यह फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके अलावा इससे टीमवर्क, पेशेंस, डिटरमीनेशन जैसे गुण भी विकसित होते हैं।

वर्ल्ड वाइड वेब दिवस 2024

हर साल 1 अगस्त को दुनियाभर में वर्ल्ड वाइड वेब दिवस (World Wide Web Day in Hindi) मनाया जाता है। यह दिवस हमारे जीवन में वेब की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है। वर्ल्ड वाइड वेब (WWW), जिसे वेब के नाम से भी जाना जाता है, इंटरनेट पर जानकारी का एक विशाल संग्रह है। दूसरे शब्दों में कहे तो वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) ऑनलाइन पेजों का एक नेटवर्क है, जो हाइपरलिंक्स के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े होते हैं। इन पेजों का समूह मिलकर वेबसाइट बनाता है। वेब पेज को देखने के लिए, ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में यूआरएल (Uniform Resource Locator) डालना पड़ता है। इसके बाद, हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (HTTP) का उपयोग करके उस पेज को एक्सेस किया जाता है और यह सारी प्रक्रिया वर्ल्ड वाइड वेब के जरिये ही पूरी होती है। वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) की शुरुआत 1989 में ब्रिटिश कंप्यूटर वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-ली द्वारा की गई थी।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.