Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

15 January 2025

राष्ट्रपति मुर्मू ने ओडिशा में प्रमुख डेयरी और पशुधन पहल का उद्घाटन किया

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन से राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की, ओडिशा राज्य सहकारी दूध उत्पादक संघ (ओएमएफईडी) की पहलों के लिए काउ इंडक्शन, गिफ्टमिल्क और मार्केट सपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन/शुभारंभ किया। इन कार्यक्रमों का मकसद ग्रामीण आजीविका को बढ़ाना, पशुधन उत्पादकता में सुधार करना और क्षेत्र में पोषण संबंधी चुनौतियों का समाधान करना है। इन पहलों को 'मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय' के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग के नेतृत्व में शुरू किया गया। इससे ओडिशा दूध खरीद क्षमता को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख लीटर प्रतिदिन करेगा। कार्यक्रम के दौरान, राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मयूरभंज में मवेशी प्रेरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस पहल में ओडिशा के मयूरभंज जिले में चिन्हित लाभार्थियों को 3,000 हाई-जेनेटिक-मेरिट वाले मवेशियों का डिस्ट्रिब्यूशन शामिल है।

पीएम मोदी ने आईएमडी के 150वें स्थापना दिवस पर ‘मिशन मौसम’ किया लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के 150वें स्थापना दिवस के मौके पर ‘मिशन मौसम’ लॉन्च किया। मिशन मौसम का मकसद अत्याधुनिक मौसम निगरानी तकनीक और प्रणाली विकसित करना है। पीएम ने मौसम विभाग के 150 वर्ष पूरे होने पर एक सिक्का भी जारी किया। साथ ही, उन्होंने 'IMD विजन-2047' डॉक्युमेंट भी जारी किया, जिसमें मौसम पूर्वानुमान, मौसम प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने की प्लानिंग का ब्लू प्रिंट है। 1875 में, IMD की स्थापना 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर की गई थी।

सिंगापुर के राष्ट्रपति पांच दिवसीय भारत की राजकीय यात्रा पर पहुंचे

सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम 14-18 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। उनके साथ मंत्रियों,संसद सदस्यों और अधिकारियों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में यह थर्मन शानमुगरत्नम की पहली भारत यात्रा है। भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ का विशेष अवसर पर सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। हवाई अड्डे पर राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे पहले, पीएम मोदी ने सितंबर 2024 में सिंगापुर की यात्रा की थी और इस दौरान सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात की थी।

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने निजामाबाद में राष्‍ट्रीय हल्‍दी बोर्ड का उद्धाटन किया

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड अगले पांच साल में हल्दी का उत्पादन दोगुना कर 20 लाख टन तक पहुंचाने में मदद करेगा। साथ ही, हल्दी के निर्यात को बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में नए अवसर तलाशने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। पीयूष गोयल ने पल्ले गंगा रेड्डी को बोर्ड का पहला अध्यक्ष नियुक्त करने की भी जानकारी दी। राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का मुख्यालय निजामाबाद (तेलंगाना) में स्थापित किया गया है। उन्होंने इसे एक शुभ दिन बताते हुए कहा कि यह बोर्ड हल्दी किसानों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेगा। भारत दुनिया का सबसे बड़ा हल्दी उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक है। भारत की वैश्विक व्यापार में हिस्सेदारी 62% से ज्यादा है।

ओडिशा सरकार आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को देगी 20,000 रुपये मासिक पेंशन

ओडिशा सरकार ने सोमवार को 1975-77 में आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों के लिए 20,000 रुपये मासिक पेंशन और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा को मंजूरी दी। राज्य गृह विभाग द्वारा जारी नवीनतम अधिसूचना के अनुसार यह पेंशन 26 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 तक मीसा (आंतरिक सुरक्षा अधिनियम, 1971) या डीआईआर (भारत रक्षा नियम) या डीआईएसआईआर (भारत रक्षा और आंतरिक सुरक्षा नियम) के तहत जेल में बंद व्यक्तियों को प्रदान की जाएगी। इसमें कहा गया है कि पेंशन जीवित व्यक्तियों (अर्थात जो 1 जनवरी, 2025 तक जीवित थे) के पक्ष में स्वीकृत की जाएगी, भले ही वे जेल में कितने भी समय तक रहे हों। गृह विभाग ने कहा कि वे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रावधानों के अनुसार मुफ्त चिकित्सा उपचार का लाभ उठा सकते हैं। ये लाभ 1 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाली अवधि के लिए प्रदान किए जाएंगे। 1 जनवरी, 2025 से पहले की अवधि के लिए कोई लाभ नहीं दिया जाएगा। स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन दोगुनी करने के अलावा मुख्यमंत्री मोहन माझी ने 2 जनवरी को घोषणा की कि आपातकाल के दौरान मीसा के तहत गिरफ्तार किए गए लोगों को 20,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। देश के तीन राज्यों ने आपातकाल के दौरान मीसा या डीआईआर बंदियों के लिए पेंशन योजना शुरू की है। मध्य प्रदेश जहां आपातकाल पीड़ितों को 15,000 से 25,000 रुपये प्रति वर्ष दे रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ 5,000 से 25,000 रुपये प्रति माह और राजस्थान 20,000 रुपये प्रति माह दे रहा है ।

रियाद में आरंभ हुआ फ्यूचर मिनरल्‍स फोरमः 2025

फ्यूचर मिनरल्‍स फोरमः 2025 रियाद में आरंभ हुआ। इसमें खनिज क्षेत्र की चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए 85 से अधिक देशों के खनन उद्योग प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। केन्‍द्रीय कोयला और खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी भी 50 से अधिक देशों के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन सऊदी अरब का उद्योग और खनिज संसाधन मंत्रालय कर रहा है। इसका उद्देश्‍य अफ्रीका, पश्चिम और मध्‍य एशिया में खजिन आपूर्ति बढ़ाने में निवेश को बढ़ावा देना है।

ओडिशा में आयुष्मान जन आरोग्य योजना लागू

ओडिशा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPM-JAY) लागू करने वाला 34वां राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। अब केवल दिल्ली और पश्चिम बंगाल में ही भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू नहीं है। भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार की एक प्रमुख स्वास्थ्य योजना है, जिसे सितंबर 2018 में शुरू किया गया। इसमें प्रत्येक पात्र परिवार को हर साल 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) द्वारा संचालित की जाती है। ये योजना 'सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (Universal Health Coverage)' की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जोधपुर झाल वेटलैंड पर पहली बार दिखे प्रवासी पक्षी रोजी पेलिकन के दो समूह

मथुरा के जोधपुर झाल वेटलैंड पर पहली बार प्रवासी पक्षियों की एक दुर्लभ प्रजाति रोजी पेलिकन (ग्रेट व्हाइट पेलिकन) देखी गई है। इन पक्षियों के दो समूह कुल 38 की संख्या में वेटलैंड पर पहुंचे हैं। इनकी उपस्थिति ने इस क्षेत्र को और आकर्षक बना दिया है। इसे उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के संरक्षण प्रयासों की बड़ी सफलता मानी जा रही है। जोधपुर झाल वेटलैंड आगरा और मथुरा के बीच स्थित है। पहले, पेलिकन की यह प्रजाति केवल भरतपुर और आगरा के सूरसरोवर जैसी जगहों पर देखी जाती थी, लेकिन अब यह जोधपुर झाल वेटलैंड पर भी पहुंच गई है। पक्षी विशेषज्ञ डॉ. केपी सिंह के अनुसार, भारत में पेलिकन की तीन प्रमुख प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें डालमेशन पेलिकन और रोजी पेलिकन प्रवासी पक्षी हैं। ये पक्षी सर्दियों में भारत आते हैं। रोजी पेलिकन अपने बड़े आकार और मछलियां पकड़ने के अनोखे तरीके के लिए प्रसिद्ध है। इनके लिए स्वच्छ पानी की झीलें आदर्श आवास होती हैं।

भारत-नेपाल के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्यकिरण का सफलतापूर्वक समापन

भारत और नेपाल की सेना बीच 31 दिसंबर से चल रहा संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्यकिरण’ 13 जनवरी को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इसका आयोजन रूपन्देही जिले के सलझंडी में किया गया। संयुक्त सैन्य अभ्यास के समापन समारोह में चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप जंग केसी ने सैन्य अभ्यास को सफलतापूर्वक पूरा करने में समर्थन के लिए सभी संबंधित एजेंसियों का आभार व्यक्त किया। संयुक्त अभ्यास के निदेशक ब्रिगेडियर जनरल सूरज गुरुंग ने संयुक्त अभ्यास के बारे में जानकारी दी। दोनों देशों के कुल 668 सैन्य कर्मियों ने अभ्यास में हिस्सा लिया जिसमें नेपाली टोली का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन कटवाल ने किया जबकि भारतीय सेना का नेतृत्व कर्नल जपेंद्र पाल सिंह ने किया।

भारत की GDP वृद्धि 6.7 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना: क्रिसिल

भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार को लेकर 2026 में भी दुनियाभर की रेटिंग एजेंसियां सकारात्मक नजर आ रही हैं। क्रिसिल इंटेलिजेंस की सोमवार को आई रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले वित्त वर्ष (वित्तीय वर्ष 26) में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर सुधरकर 6.7 प्रतिशत पर पहुंच सकती है। साथ ही, खाद्य मुद्रास्फीति में निरंतर गिरावट और गैर-खाद्य मुद्रास्फीति में नरमी से आने वाले महीनों में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बनेगी। खाद्य मुद्रास्फीति में लगातार दूसरे महीने कमी आने और गैर-खाद्य मुद्रास्फीति में स्थिरता आने के साथ ही मुख्य मुद्रास्फीति केंद्रीय बैंक के 4 प्रतिशत मुद्रास्फीति लक्ष्य की ओर बढ़ती रही। नवंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति 5.5 प्रतिशत से घटकर 5.2 प्रतिशत पर आ गई और खाद्य मुद्रास्फीति 9 प्रतिशत से घटकर 8.4 प्रतिशत पर आ गई, जबकि गैर-खाद्य मुद्रास्फीति 3.1 प्रतिशत पर रही।

पहले खो खो विश्व कप की शुरुआत हुई

13 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में पहले खो खो विश्व कप की शुरुआत हुई। भारत ने पहले खो-खो विश्व कप के पहले मुकाबले में नेपाल को 42-37 से हराया। ये विश्व कप भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के तहत आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में 6 महाद्वीपों के 24 देशों की 21 पुरुष और 20 महिला टीमें हिस्सा लेंगी। 1996 में पहली बार खो-खो की एशियाई चैंपियनशिप हुई थी, जबकि 2010 से इसे इनडोर मैट पर खेला जा रहा है। अब तक कुल 15 खो-खो खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Home

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.