Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

1 December 2024

गुजराती हैंडीक्राफ्ट ‘घरचोला’ को मिला GI टैग

29 नवंबर को गुजरात की सांस्कृतिक हस्तशिल्प विरासतघरचोला’ को भारत सरकार से GI टैग मिला। GI टैग यानी भौगोलिक संकेतक किसी इलाके की खासियत वाले प्रोडक्ट्स को दिया जाता है। हैंडीक्राफ्ट सेक्टर में गुजरात को मिलने वाला यह 23वां GI टैग है। इसके अलावा दूसरे सेक्टर्स में गुजरात को अब तक सिर्फ 4 टैग मिले हैं। घरचोला का मतलब होता है- 'घर पर पहना जाने वाला कपड़ा।' यहां घर असल में दुल्हन का नया घर माना जाता है, जबकि चोला वह कपड़ा है जिसे पहनकर वह उस घर में प्रवेश करती है। घरचोला साड़ी गुजराती शादियों का बहुत खास हिस्सा है। यह कॉटन या सिल्क से बनाया जाता है। इस पर जरी का काम किया जाता है और मोर, कमल, फूल पत्तियों की आकृतियां बनाई जाती हैं। घरचोला बनाने की शुरुआत गुजरात के खंभात जिले से हुई थी। इस साड़ी की पहचान इसके ग्रिड पैटर्न से की जाती है। ‘वस्तुओं का भौगोलिक सूचक’ (पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम 1999 के तहत तहत देश में प्रोडक्ट्स के GI-टैग का रजिस्ट्रेशन होता है। GI-टैग का रजिस्ट्रेशन 10 सालों के लिए होता है। इसके बाद इसे रिन्यू किया जा सकता है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने DGP-IG के 59वें अखिल भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया

अमित शाह ने 29 नवंबर, 2024 को देश भर के पुलिस महानिदेशक (DGP) और पुलिस महानिरीक्षक (IG) के 59वें अखिल भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। तीन दिवसीय सम्मेलन 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हो रहा है। पीएम मोदी 30 नवंबर और 1 दिसंबर 2024 को इसमें हिस्सा लेंगे। पहली बार ओडिशा, DGP-IG सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। 58वां DGP-IG सम्मेलन 6 और 7 जनवरी 2024 को राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया गया था। यह सम्मेलन देश की इन्टर्नल सिक्योरिटी पर बातचीत करने के लिए एक प्लेटफॉर्म के तरह काम करता है। सम्मेलन में उग्रवाद, तटीय सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी रणनीति, साइबर क्राइम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट्स जैसी चुनौतियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होती है। सम्मेलन के अंतिम दिन पीएम मोदी बेस्ट पुलिस ऑफिसर्स को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पुरस्कार देंगे। यह सम्मेलन अब तक गुवाहाटी (असम), कच्छ के रण (गुजरात), हैदराबाद (तेलंगाना), ग्वालियर,(मध्य प्रदेश), स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (गुजरात), पुणे (महाराष्ट्र), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), नई दिल्ली और जयपुर (राजस्थान) में आयोजित किया जा चुका है।

नई दिल्ली में होगा 'अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024' का आयोजन

भारत सरकार ने 6 से 8 दिसंबर, 2024 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में 'अष्टलक्ष्मी महोत्सव' आयोजित करने का निर्णय लिया है। 29 नवंबर को केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी घोषणा की। ये महोत्सव भारत के आठ पूर्वोत्तर राज्यों पर केंद्रित होगा। इस अवसर पर सभी पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे और उद्घाटन समारोह के दौरान एक स्मारक डाक टिकट जारी किया जाएगा। असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा पूर्वोत्तर के 8 राज्य हैं। पहले पूर्वोत्तर क्षेत्र में 7 राज्य शामिल थे और इन्हें सात बहनें(सेवन सिस्टर्स) कहा जाता था। सिक्किम को 2002 में पूर्वोत्तर परिषद का सदस्य बनाया गया और पूर्वोत्तर राज्यों को संदर्भित करने के लिए सेवन सिस्टर्स शब्द का इस्तेमाल होना बंद हो गया। अष्टलक्ष्मी नाम देवी लक्ष्मी के आठ अवतारों के नाम पर रखा गया है। महोत्सव का मकसद पूर्वोत्तर भारत और देश के बाकी हिस्सों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक अंतर को कम करना है। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, हस्तशिल्प के लाइव शो, तकनीकी सेशन और इन्वेस्टमेंट जैसे इवेंट होंगे। इसमें ग्रामीण हाट बाजार भी लगाई जाएगी, जिसमें पूर्वोत्तर के 320 किसानों और कारीगरों की कलाकृतियां शामिल होंगी।

आईआईएसएफ 2024 : भारत के सबसे बड़े विज्ञान महोत्सव की आईआईटी गुवाहाटी में हुई शुरुआत

भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) के 10वें संस्करण का आगाज शनिवार को आईआईटी गुवाहाटी में हुआ और यह 4 दिसंबर तक चलेगा। इस वर्ष का थीम “भारत को विज्ञान और प्रौद्योगिकी आधारित वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब में बदलना” रखा गया है। यह महोत्सव भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों को प्रदर्शित करता है, सहयोग को बढ़ावा देता है, और युवा प्रतिभाओं को नवाचार के लिए प्रेरित करता है। गौरतलब है कि इस साल का महोत्सव वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की अगुवाई में आयोजित हो रहा है, जिसमें राष्ट्रीय अंतर्विभागीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (CSIR-NIIST) इसका समन्वय कर रहा है। IISF की शुरुआत 2015 में हुई थी, और यह विज्ञान के साथ समाज को जोड़ने के लिए एक अनोखा मंच है, जो पेशेवरों और आम जनता दोनों के लिए गतिविधियां प्रदान करता है। यह पहली बार है जब यह महोत्सव भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में आयोजित हो रहा है।

ट्रम्प ने भारतवंशी काश पटेल को FBI का डायरेक्टर बनाया

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतवंशी कश्यप काश पटेल को जांच एजेंसी ‘फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (FBI) का अगला डायरेक्टर नियुक्त किया है। ट्रम्प ने इसकी घोषणा शनिवार को उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए की। इससे पहले काश पटेल ट्रम्प के पहले कार्यकाल के दौरान रक्षा मंत्रालय में चीफ ऑफ स्टाफ, नेशनल इंटेलीजेंस में डिप्टी डायरेक्टर और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में आतंकवाद विरोधी कार्यक्रमों के सीनियर डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। काश पटेल भारतीय प्रवासी के बेटे हैं।

अभ्यास अग्नि योद्धा 2024: भारत और सिंगापुर सशस्त्र बलों का संयुक्त सैन्य अभ्यास महाराष्ट्र के देवलाली में सम्पन्न

भारतीय सशस्त्र बलों और सिंगापुर के सशस्त्र बलों का संयुक्त सैन्य अभ्यास अग्नि योद्धा 2024 महाराष्ट्र के देवलाली में संपन्न हो गया। तीन दिन का यह अभ्‍यास 28 नवंबर को शुरू हुआ था। द्विपक्षीय अभ्यास के 13वें संस्करण में सिंगापुर आर्टिलरी के 182 कार्मिकों और भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट के 114 कार्मिकों ने भाग लिया। अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत एक बहुराष्ट्रीय बल के रूप में एकजुटता का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के लिए अभ्यास और प्रक्रियाओं की आपसी समझ को अधिकतम स्‍तर तक पहुंचाना था।

रक्षा मंत्रालय ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किये

रक्षा मंत्रालय ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किये। इसके अनुसार एक हजार दो सौ करोड रुपये की अधिक की लागत से आईएनएस विक्रमादित्‍य की मरम्‍मत की जायेगी। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह परियोजना कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को रख रखाव तथा मरम्‍मत का केन्‍द्र बनाने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है। आईएनएस विक्रमादित्‍य को भारतीय विमान वाहक पोत के रूप में नवम्‍बर 2013 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। मरम्‍मत के बाद यह पोत फिर से उन्‍नत क्षमता के साथ भारतीय नौसेना में शामिल हो जायेगा।

स्वच्छ ऊर्जा नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए एनएचपीसी की जीजीजीआई के साथ साझेदारी

सतत विकास को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के अहम कदम के तौर पर राष्ट्रीय जल विद्युत निगम लिमिटेड (एनएचपीसी) ने 28 नवंबर, 2024 को अपने कॉर्पोरेट कार्यालय फरीदाबाद में ग्लोबल ग्रीन ग्रोथ इंस्टीट्यूट (जीजीजीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। दोनों संगठनों में सहयोग का उद्देश्य कृषि और सौर ऊर्जा उत्पादन में समान भूमि उपयोग- कृषि-वोल्टाइक,हरित हाइड्रोजन और वहनीय वित्तीय व्यय पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देना है। ये पहल भारतीय अर्थव्यवस्था में अल्प कार्बन उत्सर्जन परिवर्तन तथा जलवायु चुनौतियों के समाधान में एनएचपीसी के अनुसंधान एवं विकास प्रयासों का हिस्सा है।

हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का आधिकारिक प्रसारण भागीदार बना दूरदर्शन

भारतीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रसिद्ध, दूरदर्शन देश भर के लाखों दर्शकों के लिए हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) का रोमांचक एक्शन लेकर आएगा। दूरदर्शन ने हॉकी इंडिया लीग के साथ साझेदारी किया है, ताकि हॉकी खेल को घर-घर पहुंचाया जा सके। गौरतलब है कि एचआईएल 28 दिसंबर 2024 से शुरू हो रहा है। इस लीग में 8 पुरुष टीमें और 4 महिला टीमें भाग लेंगी जो राउरकेला और रांची में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें भारत और दुनिया भर से शीर्ष स्तर की प्रतिभाएं दिखाई देंगी। महिला लीग का जुड़ना हॉकी इंडिया की खेलों में लैंगिक समावेशिता को आगे बढ़ाने और एक बड़े मंच पर महिला हॉकी को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

BCCI ने टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च की

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 29 नवंबर को टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च की। यह जर्सी मशहूर जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी एडिडास ने बनाई है। टीम इंडिया की पिछली जर्सी पूरी तरह नीली थी और कंधे पर एडिडास की तीन पट्टियां थीं। इस बार शोल्डर पर एडिडास की तीन पट्टियों को तिरंगे का शेड दिया गया है। इस जर्सी का नीला रंग पिछली जर्सी की तुलना में थोड़ा हल्का है लेकिन दोनों साइड्स में इसे गहरा रंग दिया गया है। विमेंस टीम पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ नई जर्सी पहनेगी। वेस्टइंडीज की टीम दिसंबर में भारत दौरे पर आएगी। भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वहीं, भारतीय पुरुष टीम सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 2025 में इस जर्सी में दिखेगी। शुरुआत में भारत और इंग्लैंड के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया इसी जर्सी में ही नजर आएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एडिडास के साथ 2028 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.