Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

18 January 2025

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्‍ट्रपति भवन में 2024 के राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार प्रदान किए

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 प्रदान किए। इस दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में विश्व शतरंज चैंपियन डी. गुकेश, पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पेरिस पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार पिछले चार वर्षों में खेल के क्षेत्र में किसी खिलाड़ी द्वारा किए गए शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।

BCCI ने SC के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अरुण मिश्रा को लोकपाल बनाया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 17 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अरुण मिश्रा को अपना लोकपाल नियुक्त किया है। जस्टिस मिश्रा को 2 जून, 2021 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वे 1 जून, 2024 तक NHRC के अध्यक्ष पद पर रहे। अरुण मिश्रा का साल 1989 और 1995 में रिकॉर्ड वोटों से मध्य प्रदेश बार काउंसिल में चयन हुआ था। वहीं, साल 1998 में वो इतिहास में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बने। उन्हें 25 अक्टूबर, 1999 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया। 26 नवंबर, 2010 को उन्हें राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। 14 दिसंबर, 2012 को कलकत्ता उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

पीएम मोदी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिया 7सी मोबिलिटी सॉल्यूशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्‍ली स्थित भारत मंडपम में छह दिवसीय ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 7सी मोबिलिटी सॉल्यूशन दिया। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि मैंने मोबिलिटी से जुड़े एक कार्यक्रम में 7सी के विजन की चर्चा की थी। हमारे मोबिलिटी सॉल्यूशंस ऐसे हों, जो कॉमन हों, कनेक्टेड हों, कन्वीनिएंट हों, कंजेशन फ्री हों, चार्ज्ड हों, क्लीन हों और कटिंग एज हों। ग्रीन मोबिलिटी पर हमारा फोकस इसी विजन का हिस्सा है। उल्लेखनीय है कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो भारत का सबसे बड़ा मोबिलिटी एक्सपो है। यह एक्सपो नई दिल्ली में भारत मंडपम और यशोभूमि के अलावा ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। ऑटो एक्सपो-2025 में पहली बार 34 ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हो रही हैं। 1986 में आयोजित ऑटो एक्सपो के पहले एडिशन के बाद से ये संख्या सबसे ज्यादा है। इस एक्सपो का ऑफिशियल नाम 'द मोटर शो' है।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बैंगलुरू में अमरीका के नए वाणिज्‍य दूतावास का उद्घाटन किया

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि बैंगलुरू में अमरीका का नया वाणिज्‍य दूतावास भारत और अमरीका के संबंधों को प्रगाढ़ करने और विस्‍तार के लिए आवश्‍यक है। बैंगलुरू में नये वाणिज्‍य दूतावास का उद्घाटन करते हुए डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों में खासतौर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अंतरिक्ष क्षेत्र, रक्षा, ड्रोन और जैव प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं हैं। इस अवसर पर भारत में अमरीकी राजदूत एरिक गारसेट्टी और कर्नाटक के उप-मुख्‍यमंत्री डी. के. शिवकुमार भी उपस्थित थे।

योगी सरकार ने जल जीवन मिशन में हासिल की बड़ी उपलब्धि, यूपी को पीएम अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य को प्रधानमंत्री पुरस्कार (पीएम अवॉर्ड) से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान जल जीवन मिशन में सौर ऊर्जा के उत्कृष्ट उपयोग और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए दिया जा रहा है। बता दें कि यह पुरस्कार अप्रैल में दिल्ली में प्रदान किया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत, योगी सरकार ने ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को सुलझाने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग किया। इस परियोजना में सोलर पैनलों की स्थापना की गई जिससे न केवल ऊर्जा की बचत हुई बल्कि पानी की आपूर्ति भी निर्बाध रूप से सुनिश्चित हुई। इस पहल से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिला है। इसके अलावा, बहराइच की जिलाधिकारी (डीएम) मोनिका रानी को भी प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने जिले में विकास और जनकल्याण योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू किया।

डिजिटल भुगतान में सबसे आगे यूपीआई, दिसंबर में 16.73 बिलियन लेनदेन का रिकॉर्ड

देश में डिजिटल भुगतान में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) है जिसने दिसंबर 2024 में यूपीआई ने 16.73 बिलियन लेनदेन का नया रिकॉर्ड बनाया जिसका कुल मूल्य 23.25 लाख करोड़ रुपये रहा। नवंबर 2024 के 21.55 लाख करोड़ रुपये की तुलना में यह एक बड़ा उछाल है। पूरे साल यूपीआई ने 172 बिलियन लेनदेन किए जो 2023 के 117.64 बिलियन लेनदेन से 46% अधिक है। यूपीआई के अलावा, तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) भी डिजिटल लेनदेन का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनी हुई है। यह सेवा 2010 में शुरू हुई थी और 24×7 उपलब्ध रहती है। दिसंबर 2024 में आईएमपीएस के जरिए 441 मिलियन लेनदेन हुए जिनका कुल मूल्य 6.01 लाख करोड़ रुपये था। यह नवंबर 2024 के 407.92 मिलियन लेनदेन और 5.58 लाख करोड़ रुपये के मूल्य से अधिक है। एनईटीसी फास्टैग भी डिजिटल भुगतान का एक अहम हिस्सा बन गया है। यह राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्यकता को समाप्त करता है। दिसंबर 2024 में फास्टैग के माध्यम से 381.98 मिलियन लेनदेन हुए जिनका कुल मूल्य 6,642 करोड़ रुपये था। यह नवंबर 2024 के 358.84 मिलियन लेनदेन और 6,070 करोड़ रुपये के मूल्य से अधिक है।

जयंत सिंह चौधरी ने सोलर मोबाइल वैन ट्रेनिंग यूनिट्स का शुभारंभ किया, ग्रामीण विकास को बढ़ावा

केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह चौधरी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में सोलर मोबाइल वैन ट्रेनिंग यूनिट्स का शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NSDC), लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन, डेल टेक्नोलॉजीज और स्थानीय साझेदारों के सहयोग से शुरू की गई है। इस मौके पर जयंत सिंह चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम पिछले चार वर्षों से चल रहा है और इसने कई लोगों को सशक्त बनाया है। उन्होंने बताया कि दो नई बसों को हरी झंडी दिखाई गई है जो सोलर एनर्जी से संचालित होती हैं और आधुनिक तकनीकों से लैस हैं। ये बसें सिक्किम, आंध्र प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर प्रशिक्षण देंगी। पिछले वर्ष में यह कार्यक्रम 11 जिलों में चलाया गया था और इस साल इसे 7 और जिलों में विस्तारित किया जाएगा।

आईएमएफ ने अगले दो वित्‍त-वर्षों 2025-26 और 2026-27 में भारत की विकास-दर साढ़े 6 प्रतिशत रहने का अनुमान बरकरार रखा

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष-आईएमएफ ने अगले दो वित्‍त वर्षों 2025-26 और 2026-27 में भारत की विकास दर साढ़े 6 प्रतिशत रहने का अनुमान बरकरार रखा है। यह अनुमान भारत की संभावनाओं के अनुरूप है। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने यह जानकारी अपने ताजा विश्‍व आर्थिक सर्वेक्षण में दी। आईएमएफ के अनुसार भारत ने विश्‍व की बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं के बीच अपनी सबसे तेज वृद्धि दर बरकरार रखी है। इस बीच आईएमएफ के अनुसार वर्ष 2025 और 2026 में वैश्‍विक वृद्धि दर तीन दशमलव तीन प्रतिशत रहने का अनुमान है। कोरोना महामारी के बाद वैश्‍विक विकास दर में कमी देखी गई है। पिछले वर्ष अक्‍टूबर में जारी विश्‍व आर्थिक सर्वेक्षण में 2025 के अनुमान में कोई बदलाव नहीं आया है।

जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ने न्यू ग्लेन रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर और अरबपति जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने 16 जनवरी को न्यू ग्लेन रॉकेट की सफल टेस्टिंग की है। रॉकेट ने पहले ही प्रयास में ये सफलता हासिल की है, हालांकि इससे पहले इसकी लॉन्चिंग टाली गई थी। रॉकेट से एक प्रोटोटाइप उपग्रह को कक्षा में स्थापित किया गया। लॉन्च होने के 13 मिनट बाद ही इसने अपना मिशन पूरा किया। इस विशाल रॉकेट की लंबाई 98 मीटर है। इसे चंद्रमा तक अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। रॉकेट को उसी लॉन्च पैड से लॉन्च किया गया है, जहां से 50 साल पहले मेरिनर और पायनियर अंतरिक्ष यान को लॉन्च किया था।

विश्‍व बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की अर्थव्‍यवस्‍था 6.7% की दर से बढ़ने का अनुमान व्‍यक्‍त किया

विश्‍व बैंक ने अप्रैल में शुरू हो रहे अगले वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्‍यवस्‍था 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। यह चालू वित्त वर्ष की वृद्धि दर से मामूली अधिक है। वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था की वृद्धि दर के अनुमान संबंधी विश्‍व बैंक की यह रिपोर्ट जारी की गई। इसमें चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। यह पिछले वर्ष के 8.2 प्रतिशत से कम है। भारत का सेवा क्षेत्र स्थिर रूप से बढ़ने की संभावना है। सरकारी समर्थन से विनिर्माण क्षेत्र में सुधार होगा। वर्ष 2023 से वैश्‍विक सकल घरेलू उत्‍पाद की वृद्धि दर 2.7 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है। विश्‍व बैंक के अनुसार, इसके 2026 तक इसी स्‍तर पर रहने की संभावना है। भारत विश्‍व में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍था बना रहेगा। इसके बाद चीन का स्‍थान है, जिसकी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। अगले वर्ष यह घटकर चार प्रतिशत रह जाएगी।

इमरान खान को भ्रष्टाचार केस में 14 साल की जेल

पाकिस्तान के एक कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अल कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दोनों पर सजा का एलान किया। दोनों पर राष्ट्रीय खजाने को 50 अरब पाकिस्तानी रूपए के नुकसान पहुंचाने का आरोप है। अल-कादिर ट्रस्ट एक गैर-सरकारी कल्याण संगठन है, जिसे खान की तीसरी पत्नी बुशरा वट्टो और खान ने 2018 में स्थापित किया था। ये ट्रस्ट आध्यात्मिकता और इस्लामी शिक्षाओं को समर्पित एक विश्वविद्यालय चलाता है। इमरान खान अगस्त तोशाखाना से जुड़े केस में अगस्त 2023 से अडियाला जेल में बंद हैं। नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने दिसंबर 2023 में इमरान खान, बुशरा बीबी और अन्य 6 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया था।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.