Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

19 January 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख संपत्ति कार्डों का किया वितरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्डों का वितरण किया। इस कार्यक्रम में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50,000 से अधिक गांव शामिल हुए। पीएम मोदी ने बताया कि बीते पांच सालों में करीब डेढ़ करोड़ लोगों को संपत्ति कार्ड सौंपें जा चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिन ग्रामीण भारत और वहां की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है। स्वामित्व योजना जो अप्रैल 2020 में शुरू हुई थी का मुख्य उद्देश्य गांवों में रहने वाले लोगों को उनकी संपत्तियों का कानूनी अधिकार देना है। यह योजना संपत्ति के मुद्रीकरण की सुविधा प्रदान करती है और बैंक ऋण के माध्यम से संस्थागत ऋण तक लोगों की पहुंच को सुगम्‍य बनाने के साथ-साथ संपत्ति से जुडे विवादों को कम करती है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति के बेहतर मूल्यांकन और संपत्ति कर संग्रहण में भी मदद मिलती है। स्वामित्व योजना का पूरा नाम सर्वे ऑफ विलेजेस एंड मैपिंग विद इम्प्रोवाइज्ड टेक्नोलॉजी इन विलेजेस एरिया है। पीएम मोदी ने 24 अप्रैल 2020 को 9 राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस योजना की शुरुआत की थी।

जाफना के सांस्कृतिक केंद्र का नाम बदलकर ‘तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र’ रखने की घोषणा

श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा और श्रीलंका के बुद्धशासन, धार्मिक और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री हिनिदुमा सुनील सेनेवी ने जाफना के सांस्कृतिक केंद्र का नाम बदलकर ‘तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र‘ रखने की घोषणा की। यह निर्णय महान तमिल कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि तथा उनके सम्‍मान में लिया गया है। एक करोड बीस लाख डालर की भारतीय सहायता से निर्मित इस अत्याधुनिक केंद्र में एक संग्रहालय, 600 सीटों वाला सभागार और 11 मंजिला लर्निंग टॉवर शामिल हैं। इसका उद्घाटन 2022 में हुआ था और 2023 में इसे श्रीलंका के लोगों को समर्पित किया गया था। श्रीलंका के मंत्री सेनेवी ने तिरुवल्लुवर के करुणा और धर्म से संबंधित संदेश पर प्रकाश डाला और भारतीय उच्चायुक्त को महान कवि की सिंहली भाषा में अनुदित रचना तिरुक्कुरल भेंट की।

डिजिटल फोरेंसिक-मामले में सहयोग और सूचना साझा करने के लिए भारत और अमेरिका ने एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत और अमेरिका ने साइबर-ख़तरे की ख़ुफ़िया-जानकारी और आपराधिक-जांँच में डिजिटल फोरेंसिक-मामले में सहयोग और सूचना साझा करने के लिए एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग की उप सचिव क्रिस्टी कैनेगैलो ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

भारतीय नौसेना पोत मुंबई बहुराष्ट्रीय अभ्यास ला पेरोस में शामिल होगा

स्वदेशी रूप से निर्मित और निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस मुंबई बहुराष्ट्रीय अभ्यास ला पेरोस के चौथे संस्करण में भागीदारी कर रहा है। इस संस्करण में ऑस्ट्रेलिया की रॉयल नौसेना, फ्रांसीसी नौसेना, रॉयल नौसेना, संयुक्त राज्य अमरीका की नौसेना, इंडोनेशिया की नौसेना, मलेशिया की रॉयल नौसेना, सिंगापुर की नौसेना और कनाडा की रॉयल नौसेना सहित विभिन्न समुद्री भागीदारों के कर्मी/सतह और उप-सतह परिसंपत्तियों की भागीदारी का साक्ष्‍य बनेंगी। इस अभ्यास का उद्देश्य समुद्री निगरानी, ​​समुद्री अवरोधन संचालन और हवाई संचालन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाते हुए प्रगतिशील प्रशिक्षण और सूचना साझाकरण के संचालन के माध्यम से साझा समुद्री परिस्थिति जागरुकता को विकसित करना है। नौसेना अभ्यास ला पेरोस हिंद महासागर और प्रशांत महासागर के सागर मलक्का, सुंडा और लोम्बोक के बीच जलडमरूमध्य में चल रहा है।

उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बेल्जियम पहुंचे

भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को बेहतर करने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 18 से 20 जनवरी तक ब्रुसेल्‍स, बेल्जियम का दौरा करेंगे। इस बातचीत में भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA), ट्रेड और टेक्नोलॉजी काउंसिल के फ्रेमवर्क और द्विपक्षीय व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। यात्रा के दौरान, गोयल विश्व व्यापार संगठन (WTO) की महानिदेशक डॉ. नगोजी ओकोंजो-इवेला, बेल्जियम के विदेश व्यापार मंत्री बर्नार्ड क्विंटिन और बेल्जियम की प्रमुख औद्योगिक कंपनियों और भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत और EU के बीच द्विपक्षीय व्यापार 180 अरब डॉलर से अधिक अनुमानित है।

31 जनवरी से 4 अप्रैल तक चलेगा बजट सत्र

इस साल संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 4 अप्रैल, 2025 तक चलेगा। परंपरा के अनुसार, सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने से होगी। इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। इस बार बजट सत्र दो चरणों में होगा। पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक, जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा और 4 अप्रैल को समाप्त होगा। पूरे बजट सत्र के दौरान कुल 27 बैठकें होंगी। पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे और वित्त मंत्री सीतारमण बजट पर चर्चा का उत्तर देंगी। वहीं, दूसरे चरण में विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी और बजट प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

गूगल और बोस्‍टन कंसल्टिंग ग्रुप ने कहा कि भारतीय मोबिलिटी बाजार वर्ष 2030 तक दोगुना और 600 अरब अमरीकी डॉलर को पार कर जाएगा

भारतीय मोबिलिटी उद्योग के वर्ष 2030 तक दोगुना होने और 600 अरब अमरीकी डॉलर को पार करने की संभावना है। थिंक टैंक गुगल और बोस्‍टन कंसल्टिंग ग्रुप की रिपोर्ट में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक, शेयर्ड और कनेक्टेड मोबिलिटी जैसे उभरते राजस्व क्षेत्र इस उद्योग में वर्ष 2030 तक 100 अरब अमरीकी डॉलर का योगदान कर सकते हैं, जबकि अधिकांश राजस्व नए इंटरनल कम्‍बसन इंजन-आईसीई की बिक्री सहित वाहनों, वित्त और बीमा जैसे क्‍लासिक कंम्‍पोनेंट से आने की उम्‍मीद है।

भारत सेमीकंडक्टर मिशन, सीजी पावर और सीजी सेमी ने वित्तीय सहायता समझौते पर हस्ताक्षर किए

एक मजबूत सेमीकंडक्टर विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने की भारत की यात्रा में एक महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाते हुए, 17 जनवरी, 2025 को इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड और सीजी सेमी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक राजकोषीय सहायता समझौते (एफएसए) पर हस्ताक्षर किए गए। यह सीजी की ओएसएटी सुविधा के माध्यम से अपने सेमीकंडक्टर विनिर्माण को मजबूत करने के भारत के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए संशोधित कार्यक्रम के तहत अनुमोदित किया गया था। सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड , गुजरात के साणंद में अपनी सेमीकंडक्टर ओएसएटी इकाई स्थापित कर रही है। यह इकाई रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स अमेरिका इंक और स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स (थाईलैंड) पब्लिक कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी में है , जिसमें लगभग 7,600 करोड़ रुपये का कुल निवेश (परियोजना) किया जाएगा। इस परियोजना को भारत सेमीकंडक्टर मिशन से पात्र पूंजीगत व्यय के लिए समरूप आधार पर 50% राजकोषीय सहायता का लाभ मिलेगा, जो वैश्विक सेमीकंडक्टर मूल्य श्रृंखला में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

मलेशिया में दूसरा आईसीसी अंडर-19 महिला क्रिकेट ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्‍वकप शुरू

ऑस्‍ट्रेलिया और स्‍कॉटलैंड के बीच शुरूआती मुकाबले के साथ ही मलेशिया में दूसरा आईसीसी अंडर-19 महिला क्रिकेट ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्‍वकप शुरू हो गया। वर्तमान विजेता भारत का पहला मुकाबला कल वेस्‍ट इंडीज से होगा। भारत ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए फाइनल में इंग्‍लैंड को हराकर पहला अंडर-19 महिला विश्‍वकप जीता था। मलेशिया, श्रीलंका और वेस्‍ट इंडीज के साथ भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है। मेजबान मलेशिया सहित प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। इन टीमों को चार ग्रुप में रखा गया है। सोलह दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 41 मैच खेले जाएंगे। क्‍वालालाम्‍पुर में दो फरवरी को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा।

'ब्लू वेलवेट' निर्देशक डेविड लिंच का निधन हुआ

अमेरिका के मशहूर फिल्ममेकर डेविड लिंच का 16 जनवरी को निधन हो गया। लिंच को उनकी फिल्म द एलीफेंट मैन (1980), ब्लू वेलवेट (1986), और मुलहोलैंड ड्राइव (2001) के लिए बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था। इसके अलावा, उन्होंने 1990-91 में टेलीविजन शो 'ट्विन पीक्स' को भी डायरेक्ट किया था। लिंच को ऑस्कर अवार्ड 2020 में लाइफटाइम अचीवमेंट का मानद पुरस्कार मिला था।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.