Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

16 December 2023

भाजपा के वरिष्ठ नेता भजन लाल शर्मा ने आज जयपुर में राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री का पदभार संभाला

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भजन लाल शर्मा ने जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला। राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल के समक्ष आयोजित समारोह में मुख्‍यमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भाजपा नेता दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने उप-मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समारोह में शामिल हुए। कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्‍यमंत्री तथा उप-मुख्‍यमंत्री भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

सेंट लूसिया का ‘सीमा विहीन कर निरीक्षक (टीआईडब्‍ल्‍यूबी)’ कार्यक्रम भारत के साथ साझेदारी में शुरू किया गया

सीमा विहीन कर निरीक्षक (टीआईडब्‍ल्‍यूबी), जो कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) की एक संयुक्त पहल है, ने 14 दिसंबर, 2023 को सेंट लूसिया में एक कार्यक्रम शुरू किया। भारत को ‘साझेदार प्रशासन’ के रूप में चुना गया है और वह इस कार्यक्रम के लिए कर विशेषज्ञ उपलब्ध कराएगा। यह कार्यक्रम 12-18 माह की अवधि का होने की उम्मीद है जिसमें टीआईडब्ल्यूबी सचिवालय के सहयोग से और यूएनडीपी देश कार्यालय, बारबाडोस और पूर्वी कैरेबियाई की सहायता से भारत का उद्देश्‍य सेंट लूसिया के कर प्रशासन को तकनीकी ज्ञान एवं कौशल स्थानांतरित करके और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करके इसके कर प्रशासन को मजबूत करने में सहायता करना है। इस कार्यक्रम में फोकस सामान्य रिपोर्टिंग मानक (सीआरएस) रूपरेखा के तहत सूचना के स्वत: आदान-प्रदान के प्रभावकारी उपयोग पर होगा। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की सदस्य (विधान) श्रीमती प्रज्ञा सहाय सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस लॉन्च कार्यक्रम में भाग लिया।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने स्वदेशी रूप से विकसित उच्च गति वाले मानव रहित विमान फ्लाइंग-विंग, ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर का सफल उड़ान परीक्षण किया

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कर्नाटक में चित्रदुर्ग एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज से स्वदेशी रूप से विकसित उच्च गति वाले मानव रहित विमान फ्लाइंग-विंग, ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर का सफल उड़ान परीक्षण किया है। इस ऑटोनॉमस रडार से बचने में सक्षम गोपनीय मानव रहित विमान का सफल उड़ान परीक्षण भारत में प्रौद्योगिकी तत्परता के स्तर में परिपक्वता का प्रमाण है। इस सफलता के साथ ही भारत टेललेस कॉन्फिगरेशन में फ्लाइंग विंग तकनीक के नियंत्रण में महारत हासिल करने वाले देशों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गया है। इस मानव रहित विमान को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान द्वारा तैयार और विकसित किया गया है। इस विमान की पहली सफल उड़ान जुलाई 2022 में की गई थी और इसके बाद दो आंतरिक रूप से निर्मित प्रोटोटाइप का उपयोग करके विभिन्न विकासात्मक विन्यासों में छह उड़ान परीक्षण किए गए।

भारतीय नौसेना और आईआईटी कानपुर के बीच समझौता ज्ञापन

भारतीय नौसेना और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने नई दिल्ली स्थित नौसेना मुख्यालय में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता ज्ञापन प्रौद्योगिकी विकास, नवीन समाधान और संयुक्त अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मटेरियल (डॉकयार्ड एंड रिफिट्स) के सहायक प्रमुख रियर एडमिरल के. श्रीनिवास और आईआईटी कानपुर के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर सुब्रमण्यम गणेश ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता ज्ञापन एक व्यापक ढांचे के रूप में काम करेगा और दोनों पक्षों को क्षमता निर्माण को बढ़ाने, क्षेत्र स्तर के मुद्दों का समाधान प्रदान करने और संकाय/अतिथि व्याख्यानों के आदान-प्रदान के माध्यम से प्रशिक्षण संबंधी प्रभावशीलता को बढ़ाने में समर्थ करेगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सूरत हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय विमान पत्तन घोषित करने को स्वीकृति प्रदान की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सूरत हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय विमान पत्तन घोषित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित होने पर सूरत विमान पत्तन न केवल अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार बनेगा, बल्कि यह राज्य के समृद्ध हीरा एवं वस्त्र उद्योगों को भी निर्बाध निर्यात-आयात संचालन की उच्चस्तरीय सुविधा प्रदान करेगा। यह रणनीतिक रूप से एक ऐसी विशेष पहल है, जो अभूतपूर्व आर्थिक क्षमता को उजागर करने का सामर्थ्य प्रदान करती है। इससे सूरत शहर का विमान पत्तन अंतर्राष्ट्रीय विमानन परिदृश्य में एक प्रमुख हवाई अड्डा बन जाएगा और इस क्षेत्र में समृद्धि के एक नए युग का सूत्रपात भी होगा।

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए इलेक्ट्रॉनिक फ़्यूज़ खरीदने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड पुणे के साथ पांच हजार तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए इलेक्‍ट्रॉनिक फ्यूज़ खरीदे जाने के लिए भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड, पुणे के साथ अनुबंध पर हस्‍ताक्षर किया है। पांच हजार, तीन सौ 36 करोड रूपये से अधिक का यह अनुबंध दस वर्ष की अवधि के लिए है। मंत्रालय ने बताया कि केन्‍द्र सरकार की पहल भारतीय सेना के लिए भारतीय उद्योगों से आयुध विनिर्माण पहल के तहत यह अनुबंध किया गया है। इसका उद्देश्‍य आयात पर निर्भरता कम करना, आयुध विनिर्माण में आत्‍मनिर्भरता प्राप्‍त करना, महत्‍वपूर्ण प्रौदयोगिकी हासिल करना और आपूर्ति श्रृंखला में बाधा से प्रभावित होने वाले स्‍टॉक की उपलब्‍धता सुनिश्चित करना है। मंत्रालय ने बताया कि भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड अपने पुणे और आगामी नागपुर संयंत्र में इलेक्‍ट्रॉनिक फ्यूज़ का निर्माण करेगा। इस परियोजना से एक लाख 50 हजार मानव दिवस का रोजगार सृजित होगा और भारतीय उद्योगों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।

श्रीलंका में राष्‍ट्रपति रॉनिल विक्रमसिंघे ने स्नातक समारोह में तीन भारतीय अधिकारियों को दिए प्रतिष्ठित गोल्डन ओल पुरस्कार

श्रीलंका में राष्‍ट्रपति रॉनिल विक्रमसिंघे ने स्नातक समारोह में तीन भारतीय अधिकारियों को प्रतिष्ठित गोल्‍डन ओल पुरस्‍कार प्रदान किए। ये अधिकारी कोलंबो में रक्षा सेवाएं कमान और स्टाफ कॉलेज में कमान और स्‍टाफ पाठ्यक्रम की शिक्षा ले रहे थे। इन अधिकारियों - विंग कमांडर सुमित महाजन, मेजर रोहित और लेफ्टिनेंट कमांडर सन्‍नी शर्मा ने प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त किए।

ईरान ने भारत सहित 33 अन्य देशों के पर्यटकों के लिए वीजा की आवश्‍यकता समाप्त की

ईरान ने भारत सहित 33 अन्य देशों के पर्यटकों के लिए वीजा की आवश्‍यकता समाप्त कर दी है। इस सूची में रूस, सऊदी अरब, कतर, जापान और संयुक्‍त अरब अमीरात भी शामिल हैं। इसका उद्देश्‍य ईरान आने वाले पर्यटकों की संख्या बढाना है। इसके साथ ही ऐसे देशों या क्षेत्रों की संख्या 45 हो गई है जहां के लोगों को ईरान यात्रा के लिए वीजा की आवश्‍यकता नहीं होगी।

महा लक्ष्मी योजना तेलंगाना सरकार द्वारा शुरू की गई

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने महा लक्ष्मी योजना शुरू की, जिसके तहत सभी उम्र की लड़कियां, महिलाएं और ट्रांसजेंडर व्यक्ति शामिल हैं। तेलंगाना के निवासी, टीएसआरटीसी बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकते हैं। 9 दिसंबर, 2023 को हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी द्वारा महा लक्ष्मी योजना के शुभारंभ के बाद शीर्ष भारतीय मुक्केबाज निकथ ज़रीन सहित कई महिलाओं ने टीएसआरटीसी बस में यात्रा की।

अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने डोरस्टेप सेवाओं के लिए ‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार’ योजना शुरू की

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लुधियाना से ‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार’ योजना की शुरुआत की। दोनों नेताओं ने डोरस्टेप ऑपरेटर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस योजना के तहत प्रदेशभर में करीब 4000 ऑपरेटर्स की भर्ती की गई है। इस योजना के तहत पंजाब की जनता को 43 प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे मिलेगा। लोगों को सिर्फ 1076 नंबर पर कॉल करना होगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और इटली के बीच औद्योगिक संपत्ति अधिकार के क्षेत्र में सहयोग के बारे में समझौता ज्ञापन को स्वीकृति दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग उद्यम मंत्रालय के औद्योगिक संपत्ति का संरक्षण महानिदेशालय-इटली पेटेंट एवं ट्रेडमार्क कार्यालय और इटली में निर्मित औद्योगिक संपत्ति अधिकारों के क्षेत्र में सहयोग पर इटली गणराज्य के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को अपनी स्वीकृति दे दी है। समझौता ज्ञापन प्रतिभागियों के बीच एक व्यवस्था की स्थापना को प्रोत्साहन देगा जो उन्हें औद्योगिक संपत्ति और इस क्षेत्र से संबंधित सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग गतिविधियों को विकसित करने में मदद करेगा।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने डिजिटलीकरण और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और सऊदी अरब के बीच हस्ताक्षरित सहयोग ज्ञापन को मंजूरी दी

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और सऊदी अरब के संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बीच 18 अगस्त, 2023 को डिजिटलीकरण और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र में सहभागिता पर हस्ताक्षरित सहयोग ज्ञापन (एमओसी) को मंजूरी दी है। इस सहयोग ज्ञापन का उद्देश्य डिजिटलीकरण, इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण, ई-शासन, स्मार्ट बुनियादी ढांचे, ई-स्वास्थ्य व ई-शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करना, डिजिटल नवाचार में अनुसंधान में साझेदारी को बढ़ावा देना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), रोबोट, क्लाउड कंप्यूटिंग और ब्लॉकचेन आदि जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग को बढ़ावा देना है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत गणराज्य के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इनोवेशन हैंडशेक के माध्यम से नवाचार इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत गणराज्य के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) के मसौदे को मंजूरी दे दी। अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो की 8-10 मार्च के बीच यात्रा के दौरान 10 मार्च 2023 को 5वीं भारत-अमेरिका वाणिज्य वार्ता आयोजित की गई थी। बैठक में आपूर्ति श्रृंखला सहनीयता, जलवायु और स्वच्छ प्रौद्योगिकी सहयोग, समावेशी डिजिटल अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने तथा विशेष रूप से एसएमई और स्टार्ट-अप के सन्दर्भ में महामारी के बाद आर्थिक सुधार के लिए सुविधा प्रदान करने पर रणनीतिक फोकस के साथ वाणिज्यिक वार्ता फिर से शुरू की गयी। जून 2023 में राष्ट्रपति बिडेन और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जारी संयुक्त वक्तव्य में "इनोवेशन हैंडशेक" स्थापित करने के प्रयासों का स्वागत किया गया, जो दोनों पक्षों के ऊर्जावान स्टार्टअप इकोसिस्टम को जोड़ेगा, सहयोग के लिए विशिष्ट नियामक बाधाओं का समाधान करेगा और विशेष रूप से महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों (सीईटी) के क्षेत्र में नवाचार और रोजगार के अवसरों में वृद्धि को बढ़ावा देगा। सहयोग के दायरे में भारत-अमेरिका इनोवेशन हैंडशेक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला, निजी क्षेत्र के साथ गोलमेज सम्मेलन, हैकथॉन और "ओपन इनोवेशन" कार्यक्रम, सूचना साझाकरण और अन्य गतिविधियां शामिल होंगी।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने डिजिटल बदलावों के लिए आबादी के पैमाने पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग संबंधी भारत और तंजानिया के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दी

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल को 09 अक्टूबर, 2023 को भारत गणराज्य के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा तंजानिया संयुक्त गणराज्य के सूचना, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बीच हस्ताक्षरित डिजिटल बदलावों के लिए आबादी के पैमाने पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग संबंधी एक समझौता ज्ञापन से अवगत कराया गया। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य दोनों देशों की डिजिटल परिवर्तनकारी पहल के कार्यान्वयन में निकट सहयोग व अनुभवों के आदान-प्रदान तथा डिजिटल प्रौद्योगिकी-आधारित समाधानों को बढ़ावा देना है।

चार भारतीय उत्पादों पर प्रतिकारी शुल्क

संयुक्त राज्य अमेरिका तथा यूरोपीय संघ ने अब जनवरी 2021 में आउटबाउंड शिपमेंट के हेतु पेश किये गए निर्यात उत्पादों पर शुल्क और करों की छूट (RODTEP) योजना के खिलाफ प्रतिशोध के रूप में चार भारतीय उत्पादों पर प्रतिकारी शुल्क (CVDs) को लागू किया है। पेपर फॉइल फोल्डर, सामान्य मिश्र धातु एल्यूमीनियम शीट और U.S. द्वारा जाली स्टील फ्लुइड एंड ब्लॉक जैसी वस्तुओं के लिये CVD निर्धारण के साथ प्रतिकारी जाँच का समापन किया गया, जबकि यूरोपीय आयोग द्वारा विशिष्ट ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड सिस्टम की जाँच की गई। CVD निर्यात देश में इन सामानों के उत्पादकों को दी गई सब्सिडी के लिये आयातित सामानों पर लगाए गए टैरिफ हैं।

बारहसिंघा की स्थिति को देखते हुए उन्हें गंभीर रूप से संकटग्रस्त से निकट संकटग्रस्त में पुनर्वर्गीकृत

अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) की रेड लिस्ट में हाल ही में सैगा बारहसिंघा (सैगा टैटरिका) की स्थिति को देखते हुए उन्हें गंभीर रूप से संकटग्रस्त से निकट संकटग्रस्त में पुनर्वर्गीकृत किया है। यह महत्त्वपूर्ण अद्यतन सकारात्मक संरक्षण प्रयासों को दर्शाता है तथा सैगा बारहसिंघा प्रजाति के अस्तित्व के लिये एक आशावादी दृष्टिकोण प्रदान करता है। सैगा बारहसिंघा एक बड़ा, घुमंतू, प्रवासी शाकाहारी (शाकभक्षी) प्राणी है जो यूरेशिया के स्टेपीज़ में निवास करता है। यह कज़ाकिस्तान, मंगोलिया, रूसी संघ, तुर्कमेनिस्तान एवं उज़्बेकिस्तान में पाया जाता है। यह बोविडे (ऑर्डर आर्टियोडैक्टाइला) परिवार से संबंधित है। सैगा की दो उप-प्रजातियाँ हैं: सैगा टाटारिका टाटरिका (अधिकांश रेंज (range) में पाई जाती हैं) और सैगा टाटरिका मोंगोलिका (केवल मंगोलिया में पाई जाती हैं)। संरक्षण प्रयासों से सैगा बारहसिंघा की वैश्विक रेड लिस्ट स्थिति में सकारात्मक बदलाव आया है।

श्रीलंका को फिर मिली IMF से सहायता, अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए देगा 33.7 करोड़ डॉलर

आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने श्रीलंका के साथ 48 महीने की विस्तारित कोष सुविधा के तहत पहली समीक्षा पूरी कर ली है। साथ ही फैसला लिया है कि नकदी संकट से जूझ रहे देश को व्यापक आर्थिक व ऋण स्थिरता बहाल करने के लिए करीब 33.7 करोड़ डॉलर की सहायता दी जाएगी।

बायोगैस पहल के लिए रिलायंस ने डीबीएस बैंक के साथ साझेदारी की

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किसानों और एग्रीगेटर्स को लक्षित एक वित्तपोषण कार्यक्रम स्थापित करने के लिए डीबीएस बैंक इंडिया के साथ एक रणनीतिक साझेदारी बनाई है। इस सहयोग का प्राथमिक उद्देश्य फसल अवशेषों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करना, इसका उपयोग संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) के उत्पादन में करना है। गैर-जीवाश्म ईंधन में अवसरों का आक्रामक तरीके से पीछा करने में सबसे आगे रहने वाला समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज सक्रिय रूप से सीबीजी के उत्पादन में लगा हुआ है। यह अभिनव दृष्टिकोण सीबीजी को संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) और अन्य जीवाश्म ईंधन जैसे पारंपरिक ईंधन के व्यवहार्य विकल्प के रूप में स्थापित करता है।

लंदन में सेंटर फॉर इनोवेशन में टाटा स्टील करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश

टाटा स्टील, एक वैश्विक इस्पात अग्रणी, ने लंदन में सतत डिजाइन और विनिर्माण में नवाचार केंद्र की स्थापना के लिए इंपीरियल कॉलेज लंदन के साथ एक अभूतपूर्व सहयोग शुरू किया है। इस समझौता ज्ञापन का अर्थ एक रणनीतिक साझेदारी है जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी विकास और तैनाती में तेजी लाना, प्रतिभा को आकर्षित करना और एक मजबूत उद्योग-अकादमिक सहयोगात्मक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है। इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए, टाटा स्टील ने अगले चार वर्षों में 104 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

पीएफआरडीए बोर्ड के अंशकालिक सदस्य के रूप में परम सेन की नियुक्ति

वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग में अतिरिक्त सचिव परम सेन को पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के अंशकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पीएफआरडीए बोर्ड में अंशकालिक सदस्यों की तिकड़ी (ट्रायो) को पूरा करती है। 1994 बैच के भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा (आईएएएस) अधिकारी परम सेन ने ऐनी जॉर्ज मैथ्यू का स्तान लिया है, जिन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में पद छोड़ दिया था। पीएफआरडीए बोर्ड में एक अध्यक्ष, तीन पूर्णकालिक सदस्य और तीन अंशकालिक सदस्य होते हैं। पिछले वर्ष मई से रिक्त सदस्य (कानून) का पद अभी भी रिक्त है। पिछली नियुक्तियों में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से राहुल सिंह और वित्तीय सेवा विभाग से पंकज शर्मा शामिल हैं, दोनों को पिछले वर्ष नियुक्त किया गया था।

आरबीआई ने बंधन बैंक को सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को पेंशन वितरित करने के लिए किया अधिकृत

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शहर स्थित बंधन बैंक को सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए अधिकृत किया है। निजी ऋणदाता बंधन बैंक की ओर से जारी बयान के अनुसार, पेंशन संवितरण प्रक्रिया को संचालित करने के लिए बैंक जल्द ही अपनी प्रणाली को रेल मंत्रालय के साथ एकीकृत करेगा। आरबीआई की यह मंजूरी बैंक को देश भर में रेलवे के 17 क्षेत्रीय कार्यालयों तथा आठ उत्पादन इकाइयों में हर साल करीब 50,000 सेवानिवृत्त लोगों तक पहुंच प्रदान करेगा।

2023 में विश्व के अग्रणी अफीम स्रोत के रूप में म्यांमार, अफगानिस्तान से आगे: संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार 2023 में अफगानिस्तान को पछाड़कर दुनिया में अफीम का सबसे बड़ा स्रोत बनकर उभरा है। इस परिवर्तन का श्रेय म्यांमार के गृहयुद्ध के कारण लगातार तीसरे वर्ष बढ़ती खेती और अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ीम की खेती में उल्लेखनीय गिरावट को दिया जाता है। म्यांमार के 2021 तख्तापलट से उत्पन्न राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक अस्थिरता ने लोगों को वैकल्पिक आजीविका के रूप में पोस्त की खेती की ओर प्रेरित किया। 2022 में तालिबान के नशीली दवाओं पर प्रतिबंध के बाद, अफगानिस्तान में अफीम की खेती में 95% की गिरावट आई, जिससे म्यांमार को अफीम की आपूर्ति में वैश्विक परिवर्तन आया।

वित्त वर्ष 2023 में भारतीय बैंकों की विदेशी उपस्थिति बढ़कर हुई 417: आरबीआई सर्वेक्षण

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, भारतीय बैंकों ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में अपनी विदेशी उपस्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि की, जो पिछले वर्ष के 399 से बढ़कर 417 सहायक कंपनियों तक पहुंच गई। सर्वेक्षण में विदेशी शाखाओं या सहायक कंपनियों वाले 14 भारतीय बैंकों और भारत में उपस्थिति वाले 44 विदेशी बैंकों को शामिल किया गया है।

भारत ने सतत प्रबंधन के लिए वन प्रमाणन योजना शुरू की

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने भारतीय वन और लकड़ी प्रमाणन योजना शुरू की है। यह राष्ट्रीय वन प्रमाणन योजना देश में स्थायी वन प्रबंधन और कृषि वानिकी को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए स्वैच्छिक तृतीय-पक्ष प्रमाणीकरण प्रदान करती है। इस योजना में वन प्रबंधन प्रमाणीकरण, वन प्रबंधन प्रमाणन के बाहर आने वाले पेड़ और निगरानी प्रमाणीकरण की श्रृंखला सम्मिलित है। भारतीय वन और लकड़ी प्रमाणन योजना उन विभिन्न संस्थाओं को बाजार प्रोत्साहन प्रदान कर सकती है जो अपने संचालन में उत्तरदाई वन प्रबंधन और कृषि वानिकी प्रथाओं का पालन करते हैं। इसमें राज्य वन विभाग, व्यक्तिगत किसान, या कृषि वानिकी और कृषि वानिकी में लगे किसान उत्पादक संगठन, साथ ही मूल्य श्रृंखला में अन्य लकड़ी-आधारित उद्योग सम्मिलित हैं। वन प्रबंधन प्रमाणन भारतीय वन प्रबंधन मानक पर आधारित है, जिसमें 8 मानदंड, 69 संकेतक और 254 सत्यापनकर्ता सम्मिलित हैं, जो इस वर्ष के आरंभ में शुरू किए गए राष्ट्रीय कार्य योजना कोड 2023 का एक अभिन्न अंग है। वनों के बाहर एक अलग पेड़ मानक, अब नई शुरू की गई भारतीय वन और लकड़ी प्रमाणन योजना के एक भाग के रूप में पेश किया गया है।

भारत में, जीवन की गुणवत्ता के मामले में पुणे, हैदराबाद के बाद दूसरे स्थान पर: मर्सर सर्वे

मर्सर के 2023 गुणवत्तापूर्ण जीवन सूचकांक के अनुसार, भारत में पुणे, हैदराबाद के बाद जीवन की दूसरी सबसे अच्छी गुणवत्ता का दावा करता है। मर्सर द्वारा लिविंग सिटी की गुणवत्ता सूचकांक में पुणे को 154वें स्थान पर रखा गया है, हैदराबाद थोड़ा आगे 153वें स्थान पर है, और बेंगलुरु 156वें ​​स्थान पर है। 2023 सूचकांक के अनुसार, वियना (ऑस्ट्रिया), ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड), और वैंकूवर (कनाडा) ने उस क्रम में वैश्विक स्तर पर शीर्ष तीन स्थान हासिल किए।

मलेशिया में पुरुष हॉकी जूनियर विश्वकप के सेमीफाइनल में जर्मनी ने भारत को 4-1 से हराया

कुआलालंपुर में एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के सेमीफाइनल में जर्मनी ने भारत को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। भारत की ओर से एकमात्र गोल सुदीप ने किया। इससे पहले क्वॉर्टर फाइनल में भारत ने नीदरलैंड्स को 4-3 से हराया था।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.